बठिंडा. जिले के नजदीकी गांव भाईबख्तौर में मंगलवार की सुबह पति ने पत्नी का कस्सी के साथ गले में वार कर बेरहमी से कत्ल कर दिया। जानकारी अनुसार गुरमीत सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी भाईबखतौर मजदूरी का काम करता था और लंबे समय से शराब पीने का आदी था। जिस कारण पति-पत्नी में अक्सर ही झगड़ा होता रहता था। प्रतिदिन के के कलेश से तंग आकर पत्नी विन्दर कौर करीब 20 दिन पहले रूठकर अपने मायके गांव सिविया चली गई थी। करीब 4 दिन पहले पंचायती तौर पर पति-पत्नी में सहमति होने के बाद विन्दर कौर को फिर गांव भाईबख्तौर आ गई थी। सोमवार की रात को करीब ढाई बजे इनके घर चोर-चोर का शोर पड़ा। जिसके बाद पड़ोसी भी इनकी मदद के लिए इनके घर आए, परंतु वहां कुछ भी नहीं था। जब सब कुछ ठीक हो गया, तो विन्दर कौर फिर सो गई और पति ने सो रही पत्नी के गले में कस्सी का बार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और आप घर के दरवाज़े को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया। जब यह घटना घटी है, तो उस समय मृतक की 17 साल की लड़की अपने चाचा के घर सो रही थी। सुबह के समय जब घर के बाहर ताला लगा देखा तो किसी अनहोनी की आशंका से परिजनों व आसपास के लोगों ने दीवार फांद कर अंदर देखा तो बिस्तर में महिला का खून से लथपथ शव पड़ा था। उधर घटना का पता चलते ही थाना कोटफत्ता की पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मृतक की लाश को कब्ज़े में ले कि आगे वाली कार्यवाही शुरू कर दी।
मंगलवार, 8 जून 2021
बठिंडा में कोरोना के कारण बिछड़ने वालों के पारिवारिक सदस्यों के साथ वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने किया दुख सांझा
बठिंडा. पिछले दिनों कोरोना में जान गवाने वाले लोगों के घरों में जा कर वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने दुख सांझा किया। उन मृतकों के पारिवारिक सदस्यों को हौसला दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बिछड़ जाने वाले परिवार के साथ उनकी संवेदना है। पंजाब सरकार लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए हर संभव यत्न कर रही है। बठिंडा शहर के कोरोना पीडतों के लिए समाज सेवीं संस्था के साथ मिलकर बठिंडा कोविड सैंटर चलाया गया है। जिसका लोगों को काफी फ़ायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले इस सैंटर में स्तर एक और स्तर दो के मरीजों का ही इलाज होता था परन्तु अब यहां स्तर तीन के कोरोना पीडितों का इलाज भी शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में वह हमेशा बठिंडा शहर के लोगों के साथ ठहरे हैं। वित्त मंत्री आज सारा दिन शहर के अलग अलग वार्डों में लोगों के घरों में गए और उन का दुख प्रकट किया।
फोटो -बठिंडा में कोविड से मृत लोगों के परिजनों से संवेदना व्यक्त करते वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल। फोटो-सुनील
बठिंडा की जिप इंटरप्राइजेंस कंपनी के साथ 8 लोगों ने मारी 74.76 लाख की ठगी, -बिल्डिंग, सड़क निर्माण के साथ ट्रांसपोर्ट का काम करती है कंपनी, ठगी मारने वाले सभी लोग कंपनी के पार्टनर
बठिंडा. तीन महिलाओं सहित 8 लोगों ने बठिंडा के एक ट्रांसपोर्टर के साथ कंपनी बनाकर उसमें मिलने वाले करीब 74 लाख 76 हजार 782 रुपए की राशि हड़प कर ली। इस मामले में जिप इंटरप्राइजेंस लिमिटेंड कंपनी बीबी वाला रोड के डायरेक्टर की शिकायत कर पुलिस ने 11 लोगों पर ठगी, जालसाजी व कंपनी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। सिविल लाइन पुलिस के पास जसपिंदर सिंह वासी बीबी वाला रोड बठिंडा ने शिकायत दी कि बीबी वाला रोड बठिंडा में जिप एंटरप्राइजेज लिमिटेड रेडीमिक्स कंक्रीट मैन्युफैक्चरर्स की श्रेणी में काम करती है। वह बठिंडा के इलावा देश के दूसरे हिस्सों में बिल्डिंग निर्माण, सड़क निर्माण, रेलवे ट्रैक के काम करने, बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर, क्लोज बॉडी कंटेनर फैब्रिकेशन सर्विसेज, रेडी मिक्स कंक्रीट मैन्युफैक्चरर्स, रेडीमिक्स कंक्रीट मैन्युफैक्चरर्स, रेडीमिक्स कंक्रीट मैन्युफैक्चरर्स-औलिया, कंक्रीट क्रशिंग सर्विसेज, रेलवे कार्गो एजेंट, फुल ट्रक लोड के लिए ट्रांसपोर्टर का काम कर रहे हैं। इस कंपनी का विस्तार करने के लिए उन्होंने पंकज कुमार वासी नई दिल्ली, सुनील कुमार वासी लालगंज अजहारा प्रतापगढ़, मनोज कुमार वासी बदसैमन जिला हिसार, अंकित शर्मा वासी मोदी नगर जिला गाजियाबाद, नेकीराम वासी रामसरा जिला हनुमानगढ़, कविता वासी रामसरा जिला हनुमानगढ़, करुणा वासी गाडियाबाद, नीशा वासी बालसमन जिला हिसार के साथ एग्रीमेट कर कंपनी बनाई थी। इसमें पोलो ट्रांसपोर्ट कंपनी अहमदाबाद के कार्यकारी डायरेक्टर नेकी राम भी शामिल था। कंपनी ने देश के विभिन्न हिस्सों में काम किया व इस दौरान कंपनी को होने वाले लाभ व दिए गए भुगतान का करीब 74 लाख 76 हजार 782 रुपए का भुगतान उक्त लोगों ने करना था लेकिन उन्होंने यह राशि उसे देने की बजाय आपस में हड़प कर ली व उसके साथ ठगी मारी। मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी गई थी। इसमें ईओ विंग की तरफ से जांच करने के बाद दस्तावेजों के आधार पर लगाए गए आरोप सही पाए गए व उक्त सभी लोगों के खिलाफ जालसाजी व ठगी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
लाहन, शराब और नशीली गोलियों के साथ चार नामजद, तीन गिरफ्तारी
बठिंडा. जिला पुलिस ने लाहन, अवैध शराब, नशीली गोलियों सहित चार लोगों को नामजद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार कौर सिंह ने बताया कि सतनाम सिंह वासी बीड़ तलाब से बस्ती नंबर 2 में 100 लीटर लाहन बरामद कर गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि बीड़ तलाब में 10 लीटर अवैध शराब के साथ एक महिला इशरो कौर को सरहिंद नहर के पास से गिरफ्तार किया गया है। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार राजबीर सिंह ने बताया कि अभीजीत सिंह वासी कदोपत्ती जैतो को एक स्कूटी में पांच हजार नशीली गोलियों की तस्करी करते बस स्टेंड गोनियाना के पास से गिरफ्तार किया गया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार गुरजंट सिंह ने बताया कि भोला सिंह वासी कोठा गुरुका से गांव में 40 लीटर लाहन बरामद की गई लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा।
गांव रायके में पानी विवाद को लेकर चार लोगों ने एक के साथ की मारपीट
बठिंडा. गांव रायके कला में पानी के विवाद को लेकर चार लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को रास्ते में घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया। नंदगढ़ पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। नंदगढ़ पुलिस के पास तलविंदर सिंह वासी रायके कला ने शिकायत दी कि बलजीत सिंह, शिवराज सिंह के साथ पिछले दिनों गली में पानी की सप्लाई को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में उक्त दोनों ने दो अन्य अज्ञात लोगों को साथ लेकर उसे रास्ते में घेर लिया व मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।
ਐਫ.ਏੰਡ ਸੀ.ਸੀ. ਨੂੰ ਇੱਕ ਕਰੋੜ ਖਰਚਣ ਦਾ ਅਧਿਕਾਰ, ਲੋਕਤੰਤਰ ਦੀ ਹੱਤਿਆ - ਨੀਲ ਗਰਗ
ਬਠਿੰਡਾ। ਬਠਿੰਡਾ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਚ ਐਫ.ਏੰਡ ਸੀ.ਸੀ. ਨੂੰ ਇੱਕ ਕਰੋੜ ਖਰਚਣ ਦਾ ਅਧਿਕਾਰ ਦੇਣ ਤੇ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਨੀਲ ਗਰਗ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਹ ਲੋਕਤੰਤਰ ਦੀ ਹੱਤਿਆ ਹੈ।
ਇਕ ਪਾਸੇ ਕਾਂਗਰਸ ਪੰਚਾਇਤੀ ਰਾਜ ਐਕਟ ਲੈ ਕੇ ਆਈ ਸੀ ਤਾਂ ਜੋ ਸਥਾਨਕ ਲੋਕਾਂ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਵਿਚ ਹਿੱਸਾ ਲੈ ਸਕਣ। ਜਦਕਿ ਮੁਹੱਲਾ ਕਮੇਟੀਆਂ ਅਤੇ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਹੋਣੀ ਚਾਹੀਦੀ ਸੀ, ਇਥੇ ਉਲਟ ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦੇ ਅਧਿਕਾਰ ਵੀ ਖੋਹ ਲਏ ਗਏ ਹਨ।
ਨੀਲ ਗਰਗ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸ਼ਹਿਰ ਦੀਆਂ ਚੰਗੀਆਂ ਸੜਕਾਂ ਨੂੰ ਉਜਾੜ ਕੇ ਲੋਕਾਂ ਦਾ ਪੈਸਾ ਬਰਬਾਦ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਬਹੁਤ ਜ਼ਿਆਦਾ ਬਰਬਾਦੀ ਹੋ ਰਹੀ ਸੀ ਅਤੇ ਇਸ ਕਮੇਟੀ ਨੂੰ ਇੰਨੇ ਪੈਸੇ ਖਰਚਣ ਦਾ ਅਧਿਕਾਰ ਦੇ ਕੇ, ਜਨਤਾ ਦੇ ਪੈਸੇ ਦੀ ਬਰਬਾਦੀ ਹੋਰ ਵੀ ਵਧੇਗੀ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਹ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਦੇ ਵਿਰੁੱਧ ਨਹੀਂ ਹਨ, ਪਰ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ‘ਤੇ ਖਰਚੇ ਗਏ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਪੈਸੇ ਵਿੱਚ ਪਾਰਦਰਸ਼ਤਾ ਹੋਣਾ ਬਹੁਤ ਜ਼ਰੂਰੀ ਹੈ। ਜੇ ਤੁਸੀਂ ਸਹੀ ਅਰਥਾਂ ਵਿਚ ਵਿਕਾਸ ਕਰਨਾ ਚਾਹੁੰਦੇ ਹੋ, ਤਾਂ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਅਤੇ ਮੁਹੱਲਾ ਵਿਕਾਸ ਕਮੇਟੀਆਂ ਨੂੰ ਪੁੱਛਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ, ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ 'ਤੇ ਪੈਸਾ ਖਰਚ ਕਰਨਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਵੀ ਇਸ ਮੁੱਦੇ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਇੱਕ ਮੁਜ਼ਾਹਰਾ ਕਰੇਗੀ ਅਤੇ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਮੰਤਰੀ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਉੱਚ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਵੀ ਮਿਲੇਗੀ।ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਹ ਇਨ੍ਹਾਂ ਅਧਿਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਖਤਮ ਕਰਕੇ ਹੀ ਰੁਕਣਗੇ।
ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਨੀਲ ਗਰਗ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕੋਰੋਨਾ ਦੀ ਆੜ ਵਿਚ ਐੱਫ ਐਂਡ ਸੀ ਸੀ ਨੂੰ ਦੱਸ ਲੱਖ ਤੋਂ ਵਧਾ ਕੇ ਇਕ ਕਰੋੜ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਦੋਸ਼ ਲਾਓਂਦਿਆਂ ਨੀਲ ਗਰਗ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਿਰਫ ਕੋਰੋਨਾ ਦੇ ਸਹਾਰਾ ਲਿਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਪਾਰ ਇਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਨੀਅਤ ਤਾਂ ਕੁਝ ਹੋਰ ਹੀ ਹੈ। ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੇ ਪੰਜਾਹ ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦੀ ਥਾਂ ਸਿਰਫ ਪੰਜ-ਸੱਤ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਇੰਨੀ ਵੱਡੀ ਰਕਮ ਦੇਣ ਨਾਲ ਜਨਤਕ ਪੈਸੇ ਦੀ ਬਰਬਾਦੀ ਵਧੇਗੀ ਅਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਪੁੱਛਣ ਵਾਲਾ ਕੋਈ ਨਹੀਂ ਰਹੇਗਾ।
ਨੀਲ ਗਰਗ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਮਾਮਲੇ ਨੂੰ ਉਹ ਵਿਰੋਧੀ ਧਿਰ ਦੇ ਨੇਤਾ ਹਰਪਾਲ ਚੀਮਾ ਦੇ ਧਿਆਨ ਵਿੱਚ ਲਿਆ ਚੁੱਕੇ ਹਨ। ਉਹ ਇਸ ਮਾਮਲੇ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਗੰਭੀਰ ਹਨ। ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਦਿਨਾਂ ਵਿਚ ਇਸ ਵਿਰੁੱਧ ਸੰਘਰਸ਼ ਆਰੰਭਿਆ ਜਾਵੇਗਾ।
रविवार, 6 जून 2021
मौका परस्त लोग पंजाब का माहौल खराब करने की कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे-शिव सेना पंजाब
बठिंडा। आज शिवसेना पंजाब के कार्यालय अमरीक सिंह रोड़ पर शिव सेना पंजाब द्वारा 6 जून को शहीदी दिवस मनाया गया। इस मौके पर योगेश बातिश राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि 1984 में पंजाब में आतंकवाद के दौरान शहीद हुए सैनिकों व पुलिस अफसर आमजन की आत्मा की शांति के लिए बठिंडा कार्यालय में शहीदों को पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दे रहे है और शहीद हुए सैनिकों व पुलिसकर्मियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
साथ ही पार्टी सलाहकार सतिंदर कुमार ने कहा ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि आज भी मौका परस्त लोग पंजाब का माहौल खराब करने की कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे । किसी ना किसी बहाने आज भी हिंदू प्रताड़ित हो रहा है। पंजाब सरकार जो इस समय की मौजूदा है वह आतंकवादियों के आगे हथियार डाल चुकी है। क्योंकि आज भी हिंदू नेताओं को धमकियां मिल रही हैं। खालिस्तान जिंदाबाद के नारे जगह-जगह लगाए जा रहे हैं। सरकार चाहे तो क्या नहीं कर सकती इन पर नकेल कसी जाए।
वह विदेशों में बैठे हुए खालिस्तानी आतंकियों को भारत लाकर सजा दी जाए ताकि उन शहीद परिवारों को शांति मिले जिन्होंने अपने अपनों को उस दौरान खोया है। इस मौके पर पंजाब प्रभारी रविंद्र थापर , पंजाब सीनियर उपप्रधान सुशील जिंदल, महिला विंग से शीतल शर्मा एवम पार्टी के अन्य नेता गण मौजूद थे। साथ ही पार्टी सलाहकार सतिंदर कुमार ने कहा की आज भी दरबार साहिब की पवित्र धरती पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए जो की बहुत ही शर्म की बात है। हम उन लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं जो कहते है खालिस्तान बनेगा तो कान खोलकर सुन लो खालिस्तान न कभी बना था न कभी बनेगा।
बठिंडा के परसराम नगर में भाजपा युवा मोर्चा व आशा किरण सोसायटी ने लगाया कोविड टीकाकरण कैम्प
बठिंडा। कोविड महामारी से निपटने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत से केंद्र सरकार द्वारा तैयार की गई वेक्सीन का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से भाजपा युवा मोर्चा व आशा किरण सोसायटी एवं जीवन ज्योती वेल्फेयर क्लब ने परसराम नगर में कोविड का निःशुल्क टीकाकरण कैम्प लगाया गया।
भाजपा के जिला सचिव पंकज भट्ट ने बताया कि इस कैम्प में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल विशेष रूप से समिल्लित हुए व लोगो ने बढ़चढ़ कर टीकाकरण करवाया। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा की कोविड महामारी से बचने के लिए सभी नागरिकों को टीकाकरण लाजमी रूप से करवाना चाहिए, ताकि हम खुद के साथ आस पड़ोस को भी सुरक्षित रख सके।
अग्रवाल ने कहा कि राजनीतिक दलों व कुछ लोगो द्वारा कोविड टीकाकरण के खिलाफ चलाये गए दुष्प्रचार से लोगो मे अभी भी डर है, हम सब को मिलकर जन चेतना के लिए काम करना होगा व सुनिश्चित करना होगा कि हर किसी का टीकाकरण लाजमी हो। टीकाकरण के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर लोगो को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। आशा किरण सोसायटी के प्रधान भूषण सिंगला व कृष्ण सिंगल ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर से बचने के लिए कोविड टीकाकरन सहायक होगा, व स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया। युवा मोर्चा के महामंत्री गगन गोपालिया ने कहा कि भविष्य में भी टीकाकरण के लिए भाजपा युवा मोर्चा स्वास्थ विभाग का सहयोग करेगी व लोगो को टीके के लिए प्रेरित करेगी। इस मौके पर डॉक्टर किरन, इंद्रजीत, सन्दीप कुमार, अमन गोयल,अभिषेक,आशा वर्कर कुलविंदर कौर, रणजीत कौर, ए एन एम सतिंदर कौर, सुखदेव कौर व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर शिव सेना हिंदुस्तान ने मनाया शहीदी दिवस, सैनिक व लोगों को दी श्रद्धांजलि
बठिंडा. आपरेशन ब्लू स्टार में शहीद हुए जवानों व लोगों को बरसी पर श्रद्धांजलि देने के लिए शिव सेना बाल ठाकरे ने बठिंडा में शहीदी दिवस मनाया। इस दौरान शिव सैनिकों ने दो मिनट का मौन भी रखा। शिव सेना बाल ठाकरे के ओमकरण ने कहा कि आपरेशन ब्लू स्टार पंजाब में खालिस्तानियों के खिलाफ बड़ा अभियान था। इसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जो फैसला लिया व देश हित में था। इसका शिव सेवा समर्थक करती है व करती रहेगी। वर्तमान में खालिस्तानी फिर से पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिशे कर रही है। विदेश में बैठा आतंकी पन्नू नौजवानों को भड़का रहा है लेकिन उसके मनसूबों को पंजाब के लोग कभी भी सफल नहीं होने देंगे। रेफरडैम 2020 चलाने वाले पन्नू को पंजाबियों ने मुंहतोड़ जबाब दिया व वर्तमान में बौखलाहट में आया पन्नू सोशल मिडिया में लोगों को भड़काने की नाकाम कोशिश कर रहा है जिसे शिव सेवा किसी भी हालत में सफल नहीं होने देंगे व किसी भी कुर्बानी के लिए हमेशा तैयार है। शिवसेना के शहीदी दिवस मनाने की घोषणा के चलते उनके दफ्तर में सुबह से ही पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी ताकि आपरेशन ब्लू स्टार का समर्थन व विरोध करने वालों के बीच किसी तरह का तनाव पैदा न हो सके।
फोटो सहित-बीटीडी-13-शिव सेना बाल ठाकरे के नेता ओमकरण की घेराबंदी करती पुलिस।
निरंकारी मिशन ने लिया पर्यावरण संरक्षण का प्रण, संपूर्ण भारतवर्ष में 1 लाख से अधिक वृक्ष लगायें
बठिंडा. जब हमारे दूरदर्शी संतों के द्वारा दो अमूल्य वचन ‘वासुदेव कुटुम्बकम’ के साथ एक सकारात्मक दृष्टिकोण का सुझाव दिया गया तो उन्होंने निश्चित रूप से मानव जाति के साथ प्रकृति की एक संयुक्त ईकाई की ओर संकेत दिया जो हमारे अस्तित्व का आधार बनाता है। सृष्टिकत्र्ता द्वारा रचित संपूर्ण सृष्टि का ध्यान रखना हमारा फर्ज है। यह अनमोल वचन संत निरंकारी मिशन की आध्यात्मिक प्रमुख सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा दिया संदेश है, निर्माता द्वारा बनाई गई पूरी सृष्टि की देखभाल करना हमारा कर्तव्य है, जो हमारे दृष्टिकोण में एक स्थायी परिवर्तन लाने में सहायक रहा है। मिशन ने अपनी सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के माध्यम द्वारा पिछले कई दशकों में वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और जल संरक्षण जैसे कई अभियानों द्वारा दुनियां भर में अपनी मजबूत छवि बनाई है। इस वर्ष 23 फरवरी को ‘बाबा हरदेव सिंह जी की 67वीं जयंती के उपलक्ष्य पर संत निरंकारी मिशन ने टाईम्स आफ इंडिया समूह के साथ मिलकर संपूर्ण भारतवर्ष में 1 लाख से अधिक वृक्ष लगायें हैं। इस अभियान द्वारा प्रतिभागियों को तीन साल तक पौधे का पोषण करने के लिए प्रेरित किया, जब तक कि यह आत्मनिर्भर न हो जाए।.
मिशन और उनके सेवादारों ने इस अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन, अस्पतालों, नदियों, पार्को की स्वच्छता के साथ-साथ वृक्षारोपण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसके परिणामस्वरूप भारत सरकार द्वारा मिशन को अपने स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चयनित करके समर्थन किया। जल संचयन, सौर ऊर्जा उपयोग, ग्रीन बिल्डिंग मानदंडों को अपनाना और मिशन द्वारा इसी तरह के कई और प्रयास, हमारे पर्यावरण को जीवित रखने की की प्रेरणा देते है।
इस वर्ष, विश्व पर्यावरण दिवस पर, देशभर में जहां लॉकडाउन के कारण सीमाएं हैं, और जिसके कारण नियमित रूप में अखिल भारतीय अभियान संभव नहीं है। किंतु इस वर्ष ‘पारिस्थितिकी संतुलन के पुनःस्थापन’ का संदेश, जो 2021 में संयुक्त राष्ट्र का विषय है, को एक ‘आभासी विश्व मंडली’ के माध्यम द्वारा सभी भक्तों के साथ साझा किया गया है, जो सभी को अपने स्थानीय ‘पारिस्थितिकी तंत्र’ के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित करता है। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने अपने पवित्र प्रवचन में सभी से ‘पर्यावरण संतुलन’ के प्रति जागरूक होने की अपील भी की। उन्होंने बाबा हरदेव सिंह जी की पंक्तियों को भी दोहराया, जो हमें बाहरी प्रदूषण हटाने की याद दिलाते हैं। इसके साथ ही हमारे मन के अंदर उत्पन्न होने वाले घृणा, लालच, अहंकार और अज्ञानता रूपी प्रदूषण को भी दूर करने के लिए प्रेरित करते है। जिससे उपरांत संपूर्ण विश्व में शांतिपूर्ण, प्यार भरा वातावरण स्थापित हो जायेगा।
इसके अतिरिक्त संत निरंकारी मिशन रक्तदान, शिक्षा, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, प्राकृतिक आपदा प्रभावित परिवारों को राहत और पुनर्वास, गांवों को गोद लेने, युवा और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आदि कल्याणकारी गतिविधियों के माध्यम से समाज को सुविधा प्रदान कर रहा है। विश्व आपदा कोविड-19 के समय में मिशन द्वारा हजारों जरूरतमंद परिवारों की सेवा की जा रही है। इसके अतिरिक्त वर्तमान समय में समूचे भारतवर्ष में निरंकारी सत्संग भवनों को टीकाकरण कैम्प के रूप में प्रदान किया गया है। साथ ही कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए संत निरंकारी मिशन की ओर से सत्गुरू माता जी के आशीर्वाद एवं दिल्ली सरकार के सहयोग से कोविड 19 सेंटर के रूप में 1000 बेडों के अस्पताल का निर्माण किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों में भी वहां की सरकारों के सहयोग से भवनों को अस्पतालों के रूप में निर्मित किया जा रहा है।
13 दिन से नौजवान वेलफेयर सोसाइटी फ्री कोविड सेंटर में दाखिल बुजुर्ग महिला पूरी तरह से स्वस्थ हुई
बठिंडा। नौजवान वेलफेयर सोसाइटी फ्री कोविड सेंटर, किशोरी राम अस्पताल, बठिंडा में पिछले 13 दिनों से दाखिल महिला मरीज स्वस्थ होने पर संस्था द्वारा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर माता जी को घर वापिसी भेजा गया। बाबा फरीद नगर निवासी माता जी जब अस्पताल आए थे तो ऑक्सजिन लेवल काफी कम था, इंफेक्शन बहुत थी। हाईफ्लो ओक्सिजन तथा लगातार दवाइयों के साथ डॉक्टरों, नर्सिंग तथा स्टाफ के प्यार भरे व्यवहार से माता जी बिल्कुल स्वस्थ हो गए। खुशी तब हुई जब अस्पताल में अंडर ऑब्जर्वेशन लास्ट दिन बिना ओक्सिजन के माता जी साथ वाले मरीजों के साथ नॉर्मल बातचीत करते हुए मिले। घर वापिसी के समय स्वस्थ हुए माता जी ने अस्पताल के सीनियर डॉक्टर वितुल गुप्ता, डाक्टर सोनिया गुप्ता के साथ, डॉक्टर कुलकर्ण, डॉक्टर शिवम गर्ग, डॉक्टर अरशद मोहम्मद, डॉक्टर जसप्रीत सिंह, स्टाफ तथा संस्था की समूह टीम का तहे दिल से आभार प्रकट किया। गौरतलब है कि नौजवान वेलफेयर सोसायटी बठिंडा की तरफ से डा. किशोरी राम अस्पताल में निशुल्क कोविड सेंटर बनाया गया है जिसे बतायदा सेहत विभाग व जिला प्रशासन की तरफ से ं मंजूरी मिली हुई है। इस अस्पताल में जरूरतमंद ऐसे लोगों का आधुनिक तकनीक से उपचार किया जा रहा है जो बड़े अस्पतालों का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं। इस अस्पताल की शहर भर में भरपूर प्रशंसा की गई ।
आओ बनाएं शहर को हरा-भरा/ पूर्व विधायक सरुप सिंगला ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे और ट्री गार्ड संस्था के माध्यम से मुहैया करवाने का ऐलान
बठिंडा। पर्यावरण दिवस की समूह देश निवासियों को बधाई देते हुए शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा अनोखी पहल करते हुए अपने निवास स्थान के पास स्थित पार्क में पौधारोपण करके ऑक्सीजन की जरूरत पूरी करने, प्रदूषण रहित समाज की सृजना करने में अहम योगदान देने की अपील की गई। पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण करते हुए ऐलान किया कि उनकी डीपीएल सिंगला फाउंडेशन द्वारा महानगर बठिंडा को हरा भरा बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं और प्रत्येक घर, प्रत्येक सड़क, मोहल्ले में पौधे लगाए जाएंगे, जिनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाऐ जाएंगेे, ताकि महानगर को हरा भरा बनाया जा सके। उन्होंने समूह शहर निवासियों और देश निवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह इस मुहिम का हिस्सा बनें और अपने घर, बाजार, पार्क, खेत, सड़क, मोहल्लों में पौधे और ट्री गार्ड लगाएं। उन्होंने कहा कि पौधे व ट्री गार्ड संस्था की तरफ से मुहैया करवाए जाएंगे, परंतु पौधों व ट्री गार्ड की देखभाल उक्त परिवार की तरफ से जायेगी, यदि पौधा जलता या खराब होता है तो उसे फिर लगाने में संस्था पूर्ण सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी के दौर में यह साबित हुआ है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण कई कीमती जानें चली गईं, क्योंकि आज अपना समाज प्रदूषण रहित नहीं रहा। जिस कारण ऑक्सीजन की कमी आई। जिसे पूरा करने के लिए आज हर परिवार द्वारा पौधे लगाने अति जरूरी हैं। पूर्व विधायक की तरफ से शुरू किए गए उक्त प्रयासों की यूथ अकाली दल और शिरोमणी अकाली दल के वर्करों के अलावा इस मुहिम का शहर निवासियों की तरफ से भी स्वागत करते हुए पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है
600 बोरियां गेहूं की बठिंडा से डबवाली भेजी, ट्रक चालक ने रास्ते में कर दी खुर्द-बुर्द, मामला दर्ज
बठिंडा. थाना कोतवाली पुलिस ने 600 बोरियां गेहूं की खुर्द-बुर्द करने के आरोप में एक ट्रक चालक पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर दीप रत्न निवासी अमरीक सिंह रोड बठिंडा ने बताया कि 9 अप्रैल 2021 को उसने 600 बोरी गेहूं की ट्रक नंबर पीबी-03बीसी-5824 के जरिए राजस्थान से मंगवाई थी। 9 अप्रैल को बठिंडा की थाना कोतवाली पुलिस ने दाना मंडी से दूसरे राज्यों से गेहूं मंगवाकर उसे पंजाब में बेचने के आरोप में कई ट्रक पकड़े, जिसमें एक ट्रक उसकी गेहूं का भी शामिल था। उस समय में पुलिस ने गेहूं मंगवाने वाले बठिंडा के एक आढ़ती समेत कुछ लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था, जबकि मंगवाई गई गेहूं को बतौर केस प्रापर्टी अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। मामला दर्ज करने के बाद अदालत में चले जाने पर आढ़ती ने पुलिस द्वारा पकड़ी गई गेहूं को अदालम से सात मई 2021 को सुपुर्दी करवा ली। जिसके बाद शिकायतकर्ता दीप रत्न ने आरोपित मक्खन सिंह निवासी मानसा के ट्रक के जरिए उक्त 600 बोरी लोड कर उसे डबवाली भेज दी, लेकिन आरोपित ने गेहूं की बोरिया बठिंडा से उठाकर उसे डबवाली नहीं पहुंचाया और उसे बीच रास्ते में गायब कर दी। इसके चलते मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक मक्खन सिंह पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
बठिंडा क्राइम - पुरानी रंजिश में मारपीट करने के तीन मामलों में मां-बेटे समेत आठ लोगों पर पुलिस थानों में किया मामला दर्ज
बठिंडा. जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न तीन मामलों में मां-बेटे समेत आठ लोगों पर मामला दर्ज किया है। सभी मामलों में झगड़े की वजह पुरानी रंजिश है। फिलहाल पुलिस ने किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन मामले की जांच जारी है। पहले मामले में थाना कोटफत्ता पुलिस को शिकायत देकर सर्बजीत कौर निवासी गांव गहरी देवी नगर ने बताया कि उसका अपनी सास और जेठ के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। जिसकी रंजिश में बीती चार जून को उसकी सास परमजीत कौर और जेठ राजिंदर सिंह निवासी गांव गहरी देवी नगर ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसी तरह दूसरे मामले में थाना संगत पुलिस को शिकायत देकर पलविंदर सिंह निवासी गांव पक्का कलां ने बताया कि उसका आरोपित रणदीप सिंह व धर्मेद्र सिंह निवासी गांव पक्का कलां के साथ कुछ पुराना विवाद चल रहा है, जिसकी रंजिश में बीती पांच जून को दाेनों आरोपितों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। इसके अलावा तीसरे मामले में थाना संगत पुलिस को शिकायत देकर जगतार सिंह निवासी गांव मलवाला ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते बीती 16 मई को आरोपित सेमी सिंह, उसके भाई प्रेम सिंह निवासी गांव मलवाला और हरविंदर सिंह, रंजीत सिंह निवासी गांव फलड़ ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने सभी मामलों में आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
जमीन पर कब्जा करने की कोशिश में फसल पर चलाया ट्रैक्टर, बाप-बेटे समेत आठ पर मामला दर्ज
बठिंडा. गांव हरकृष्णपुरा में स्थित 72 कनाला 7 मरले जमीन पर कब्जा करने की नीयत गांव रामनिवास बाप-बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने जमीन पर खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया, जिसके कारण फसल का नुकसान हो गया। थाना बालियांवाली पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर अमनदीप सिंह निवासी गांव झंडूके ने बताया कि गांव हरकृष्णपुरा में उसकी जमीन है, जिस पर उसने खेती करता है। बीती चार जून को आरोपित गुरमेल सिंह, उसके पिता सरदूल सिंह, लवप्रीत सिंह, चमकाैर सिंह, काला सिंह निवासी गांव रामनिवास व तीन अज्ञात लोगों ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से उसपर पर ट्रैक्टर से चला रहे थे। जब उसे पता चला और मौके पर पहुंचा, तो आरोपित माैके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
बठिंडा. थाना दयालपुरा पुलिस ने अदालत से गैर हाजिर रहने वाले एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। एएसआइ अमृतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को दलीप कुमार जेएमआईसी की अदालत द्वारा उन्हें लिखित शिकायत मिली कि आरोपित रंजीत सिंह निवासी गांव जलाल पर उनकी अदालत में कोई केस चल रहा है। जिसमें आरोपित को कई बार समन भेजकर अदालत में पेश होने के आदेश दिए गए है, लेकिन आरोपित लगातार गैरहाजिर चल रहा था। जिसके चलते अदालत ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
20 ग्राम हेरोइन व 200 नशीली गोलियां समेत दो काबू
बठिंडा. जिला पुलिस ने बीती शनिवार को विभिन्न जगहों से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 ग्राम हेरोइन और 200 नशीली गोलियां बरामद की। पकड़े गए दोनों आरोपितों पर थाना सदर व दयालपुरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सदर के एसआइ जसपाल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बीड़ तलाब निवासी अवतार सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 200 नशीली गोलियां बरामद की गई। इसी तरह थाना दयालपुरा के एसआइ हरजीवन सिंह ने गश्त के दौरान स्थानीय भगता भाईका से 20 ग्राम हेरोइन समेत आरोपित चमकौर सिंह निवासी गांव दयालपुरा भाईका को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
दहेज प्रताड़ना के आरोप में फरीदकोट निवासी एक पति पर मामला दर्ज
बठिंडा. महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में फरीदकोट निवासी एक पति पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को शिकायत देकर बसंत बिहार निवासी मनदीप कौर ने बताया कि कुछ माह पहले उसकी शादी भूपिंदर सिंह निवासी गांव मता जिला फरीदकोट के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही उसके पति ने उसे ओर दहेज लेकर आने लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके चलते उसका पति उसे मानसिक के साथ-साथ शरीरिक तौर पर भी परेशान करने लगा। जिसे तंग आकर उसने अपने पति के खिलाफ बठिंडा पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने महिला की शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित पति पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी हाेनी बाकी है।
जुआ एक्ट में पकड़ी 3.96 लाख रुपये की नकदी सरकारी माल खाने से गायब, 14 साल बाद तत्कालीन एसआइ पर लाापरवाही का केस दर्ज
बठिंडा. 14 साल पहले साल 2007 में बठिंडा पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेलने वाले कुछ लोगों को पकड़ा और उनके पास से 3 लाख 95 हजार 890 रुपये की नकदी बरामद की गई। पुलिस की गई नकदी को पुलिस के मालखाने में जमा करवाने की वजह उसे खुर्द-बुर्द कर दिया गया। जुआ खेलने के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति ने अदालत से जमानत लेने के बाद पुलिस द्वारा पकड़ी गई नकदी को सुपुदी के लिए अदालत में एप्लीकेशन दायर की गई। जब अदालत ने नकदी की सुपुदी के एप्लीकेशन पर सुनवाई करते हुए पुलिस के मालखाना के अधिकारियों को उक्त मामले में बरामद नकदी अदालत में पेश कर उसे वापस करने के लिए कहां गया, तो माल खाने के मुंशी ने अदालत को जबाव दिया कि उनके पास इस मामले में कोई भी नकदी माल खाने में जमा नहीं करवाई गई है। इसके बाद अदालत ने उस समय समय मामले के जांच अधिकारी व मौजूदा समय में रिटायर्ड एसआइ अमृतपाल सिंह को अदालत को बुलाकर पूछा कि उनके द्वारा पकड़ी गई जुए की नकदी उन्हें मालखाने में जमा क्यों नहीं करवाई, तो उसने अदालत को बताया कि उसने साल 2007 में माल खाने के मुंशी जाेगिंदर सिंह को उक्त रकम जमा करवाई थी, लेकिन अब उसकी मौत हो गई है, इसलिए उसे उक्त पैसे के बारे में कोई जानकारी नहीं है। रिटायर्ड एसआइ का कहना है कि उसने अपनी तरफ से पैसे मालखान में जमा करवा दिए थे, लेकिन अदालत ने पूरे मामले में रिटायर्ड एसआइ अमृतपाल सिंह की लापरवाही को मानते हुए मामले में बरामद करीब 3.96 लाख रुपये की नकदी गायब होने का आरोपित मानते हुए थाना कोतवाली पुलिस को उसके खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए। पुलिस ने अदालत के आदेशों पर कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड एसआइ अमृतपाल सिंह निवासी गांव कणकवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
खबर एक नजर में देखे
लेबल
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
फ़ॉलोअर
संपर्क करे-
Popular Posts
-
शिवसेना विधायक शिरसाट बोले- शिंदे बड़ा फैसला लेंगे:कल मुंबई में महायुति की बैठक संभव, CM का नाम आ सकता है; भाजपा के 2 ऑब्जर्वर्स पहुंचेंगे - महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आए एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन नई सरकार को लेकर पेंच फंस अभी भी फंसा हुआ है। मुंबई में शुक्रवार को होने वाली महायुति की अहम बैठक ...38 मिनट पहले
-
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 वर्ष पहले
-