गुरुवार, 10 जून 2021

बठिंडा रेडक्रास सोसायटी की तरफ से फस्ट एड ट्रेनर नरेश पठानिया ने सिविल अस्पताल को दिए 400 आइसोलेशन गाउन


बठिंडा.
कोरोना से बचाव के लिए मैडीकल स्टाफ को रेडक्रास सोसायटी बठिंडा के सचिव दर्शन कुमार बांसल की रहनुमायी में स्थानिय सिविल अस्पताल को 400 आईसोलेशन गाउन दिए गए। सिविल अस्पताल बठिंडा के सीनियर मैडीकल अफ़सर डा.मनिन्दर पाल सिंह ने यह सामान रेडक्रास सोसायटी के फस्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया ने सुपुर्द किया। एसएमओ डा.मनिन्दर पाल सिंह ने रेडक्रास सोसायटी का धन्यवाद करते कहा कि समय-समय पर रेडक्रास सोसायटी की तरफ से कोविड की रोकथाम सम्बन्धित रिलीफ मैटीरियल देकर योगदान दिया जा रहा है। फस्ट एड ट्रेनर नरेश पठानिया ने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी की तरफ से भेजी जाती राहत सामग्री पंजाब रेडक्रास शाखा चंडीगढ़ के द्वारा जिला रेडक्रास सोसायटी को भेजी जाती है। यह राहत सामग्री आगे जरुरतमंद को बाँट दी जाती है। इस मुहिम से कई कीमती जाने बचाने में मदद मिलती है वही कोरोना को रोकने में काफी सहायक सिद्ध होती है। एसएमओं डा.मनिन्दर पाल सिंह और फस्ट एंड ट्रेनर नरेश पठानिया ने लोगों को अपील की कि कोरोना की रोकथाम के लिए हमे अभी भी हाथों की सफाई, सोशल डिस्टैंसिंग और फेस मास्क लगाने जैसे नियमों की पालना करनी चाहिए और टीकाकरण के लिए अगे आना चाहिए।


फोटो सहित-बीटीडी-3-रेडक्रास सोसायटी के ट्रेनर नरेश पठानिया सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. मनिंदर को आइसोलेशन गाउन देते। 

शिअद के पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला ने कहा-लोग कोरोना से बेहाल थे तो कांग्रेस सरकार फतेह कीट और वैक्सीन के नाम पर करोड़ों का घपला कर भर रही थी जेबे


पूर्व विधायक सिंगला ने शिअद वर्करों के साथ शहर में बांटे मास्क और सैनीटाईज़र

कहा-कैप्टन सरकार कोरोना के साथ निपटने में रही असफल, लोग सतर्क होकर मास्क पहनना न छोड़े-सिंगला

बठिंडा . आम आदमी पार्टी के बाद अब शिरोमणि अकाली दल ने भी कांग्रेस सरकार पर घपले के आरोप लगा निशाना साधा है। शिअद के पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला ने कहा कि लोग कोरोना महामारी से बेहाल थे व राज्य की कांग्रेस सरकार फतेह कीट के नम पर करोड़ों का घपला कर रही थी वही प्राइवेट अस्पतालों को महंगी वैक्सीन बेचकर करोड़ों रुपए अपनी जेबों में डाल रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसी मौकाप्रस्त व घपलेवाली सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं रहा है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश और प्रदेश के लोगों को बड़ी संख्या में प्रभावित किया है। दूसरी लहर पहले से कहीं अधिक खतरनाक साबित हुई है। महामारी से लोगों को बचाने के लिए जहां शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, शिरोमणी अकाली दल और प्रदेश की अलग-अलग सामाजिक और धार्मिक जत्थेबंदियों की तरफ से आक्सीजन, दवाएं और खाने का प्रबंध किया वही प्रदेश सरकार महामारी के साथ निपटने में बुरी तरह से असफल रही और सरकार की तरफ से लोगों की जान बचाने की जगह जेब भरने को प्रथमिकता दी गई। यह आरोप पूर्व शिअद के विधायक सरुप चंद सिंगला की तरफ से भट्टी रोड पर जरूरतमंदों को मास्क और सैनीटाईज़र बांटते समय पत्रकारों के साथ बातचीत करते लगाए। सिंगला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की सेहत संभाल संस्था और देश के सेहत माहिरों की तरफ से कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बारे में आगामी चेतावनी देने के बावजूद भी केंद्र और सूबा सरकार की तरफ से महामारी को लेकर पुख़्ता प्रबंध नहीं किए। प्रदेश के लोगों को जरूरत के समय न तो आक्सीजन मिली और न ही सस्ते इलाज के प्रबंध किए गए। प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मंत्रियों ने महामारी की आंड में लोगों की जान बचाने की बजाय फतेह कीट व साजों सामान की खरीद के नाम पर अपनी जेबे भरने को प्रथमिकता दी गई। सेहत मंत्री की तरफ से महंगे भाव पर वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों को बेची और फतेह किट की खरीद में करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया। सिंगला ने बताया कि प्रदेश के लोगों को बचाने के लिए पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल के दिशा निरदेशा पर पार्टी की तरफ से हलका स्तर पर आक्सीजन, दवाएं और खाने के लंगर लगाए गए। बठिंडा में भी एक महीने से अधिक समय से संगठन की तरफ से यह सेवा बिना रुकावट चलाई जा रही है। शहर के अलग अलग वार्डों में टीमें बनाकर कोरोना मरीजा के लिए आक्सीजन दवा और खाने के पैकेट पहुँचाएं जा रहे हैं। इस के इलावा शिरोमणी अकाली दल की तरफ से शहर में सब्जी, फलों की रेहड़ियों, खोखों और छोटे दुकानदार को मास्क और सैनीटाईज़र बांटे जा रहे हैं। आज वीरवार को भट्टी रोड पर रेहड़ियों और छोटे दुकानदार को मास्क और सैनीटाईज़र वितरित किए गए। इस मौके लोगों को तीसरी लहर के खतरे से सचेत रहने के लिए जागरूक भी किया गया। उन्होंने लोगों से प्रशासन और सेहत माहिरों की हिदायतों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके रकेश सिंगला, दीनव सिंगला, हरपाल सिंह ढिल्लों,अमरजीत विर्दी, भुपिन्दर सिंह भुप्पा, आनंद गुप्ता, गुरप्रीत सिंह बेदी, राणा ठाकुर, राकेश कुमार कांसल और मीडिया इंचार्ज रत्न शर्मा मलूका हाजिर थे।

फोटो --बठिंडा में शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज व पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला लोगों को मास्क व सेनिटाइजर वितरित करते।     


ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਸਿੰਗਲਾ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿੱਚ ਵੰਡੇ ਮਾਸਕ ਅਤੇ ਸੈਨੀਟਾਈਜ਼ਰ, ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਕਰੋਨਾ ਨਾਲ ਨਿਜੱਠਣ ਚ ਰਹੀ ਅਸਫਲ – ਸਿੰਗਲਾ

 


ਬਠਿੰਡਾ.
ਕਰੋਨਾ ਮਹਾਮਾਰੀ ਦੀ ਦੂਜੀ ਲਹਿਰ ਨੇ ਦੇਸ਼ ਅਤੇ ਸੂਬੇ ਦੇ ਲੋਕਾ ਨੂੰ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਕੀਤਾ ਹੈ। ਦੂਜੀ ਲਹਿਰ ਪਹਿਲਾ ਨਾਲੋ ਕਿਤੇ ਵੱਧ ਖਤਰਨਾਕ ਸਾਬਿਤ ਹੋਈ ਹੈ।ਮਹਾਮਾਰੀ ਤੋਂ ਲੋਕਾ ਨੂੰ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਜਿੱਥੇ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਗੁਰੂਦੁਆਰਾ ਪ੍ਰੰਬਧਕੀ ਕਮੇਟੀ, ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਅਤੇ ਸੂਬੇ ਦੀਆ ਵੱਖ ਵੱਖ ਸਮਾਜਿਕ ਅਤੇ ਧਾਰਮਿਕ ਜੱਥੇਬੰਦੀਆਂ ਵੱਲੋ ਲੋਕਾ ਲਈ ਆਕਸੀਜਨ, ਦਵਾਈਆ ਅਤੇ ਖਾਣੇ ਦਾ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕੀਤਾ। ੳੱਥੇ ਹੀ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਮਹਾਮਾਰੀ ਨਾਲ ਨਿਜੱਠਣ ਵਿੱਚ ਬੁਰੀ ਤਰਾ ਅਸਫਲ ਰਹੀ  ਅਤੇ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋ ਲੋਕਾ ਦੀ ਜਾਨ ਬਚਾਉਣ ਦੀ ਥਾਂ ਜੇਬਾਂ ਭਰਨ ਨੂੰ ਤਰਜੀਹ ਦਿੱਤੀ ਗਈ। ਇਹ ਦੋਸ਼ ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਸਰੂਪ ਚੰਦ ਸਿੰਗਲਾ ਵੱਲੋ ਭੱਟੀ ਰੋਡ ਤੇ ਲੋੜਵੰਦਾਂ ਨੂੰ ਮਾਸਕ ਅਤੇ ਸੈਨੀਟਾਈਜ਼ਰ ਵੰਡਣ ਸਮੇ ਪੱਤਰਕਾਰਾ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਦੇ ਲਗਾਏ। ਸਿੰਗਲਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕੋਮਾਂਤਰੀ ਪੱਧਰ ਦੀਆ ਸਿਹਤ ਸੰਭਾਲ ਸੰਸਥਾਵਾ ਅਤੇ ਦੇਸ਼ ਦੇ ਸਿਹਤ ਮਾਹਿਰਾ ਵੱਲੋ ਕਰੋਨਾ ਮਹਾਮਾਰੀ ਦੀ ਦੂਜੀ ਲਹਿਰ ਬਾਰੇ ਅਗਾਊ ਚਿਤਾਵਨੀ ਦੇਣ ਦੇ ਬਾਵਜੂਦ ਵੀ ਕੇਂਦਰ ਅਤੇ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋ ਮਹਾਮਾਰੀ ਤੋ ਲੋਕਾ ਨੂੰ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਪੁਖਤਾ ਪ੍ਰਬੰਧ ਨਹੀ ਕੀਤੇ । ਸੂਬੇ ਦੇ ਲੋਕਾ ਨੂੰ ਲੋੜ ਸਮੇ ਨਾ ਤੇ ਆਕਸੀਜਨ ਮਿਲੀ ਤੇ ਨਾ ਹੀ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋ ਲੋਕਾ ਨੂੰ ਸਸਤੇ ਇਲਾਜ ਦੇ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕੀਤੇ ਗਏ। ਸੂਬੇ ਦੀ ਕਾਂਗਰਸ ਸਰਕਾਰ ਅਤੇ ਮੰਤਰੀਆ ਨੇ ਮਹਾਮਾਰੀ ਦੀ ਆੜ ਵਿੱਚ ਲੋਕਾ ਦੀ ਜਾਨ ਬਚਾਉਣ ਦੀ ਬਜਾਏ ਆਪਣੀਆ ਜੇਬਾ ਭਰਨ ਨੂੰ ਤਰਜੀਹ ਦਿੱਤੀ ਗਈ। 



ਸਿਹਤ ਮੰਤਰੀ ਵੱਲੋ ਮਹਿੰਗੇ ਭਾਅ ਤੇ ਵੈਕਸੀਨ ਵੇਚਣੀ ਅਤੇ ਫਤਿਹ ਕਿੱਟ ਦੀ ਖਰੀਦ ਵਿੱਚ ਕਰੋੜਾ ਰੁਪਏ ਦਾ ਘੋਟਾਲਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਸਿੰਗਲਾ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸੂਬੇ ਦੇ ਲੋਕਾ ਨੂੰ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਪਾਰਟੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸੁਖਬੀਰ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਦੇ ਦਿਸ਼ਾ ਨਿਰਦੇਸ਼ਾ ਅਨੁਸਾਰ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋ ਹਲਕਾ ਪੱਧਰ ਤੇ ਆਕਸੀਜਨ, ਦਵਾਈਆ ਅਤੇ ਖਾਣੇ ਦੇ ਲੰਗਰ ਲਗਾਏ ਗਏ। ਬਠਿੰਡਾ ਵਿੱਚ ਵੀ ਇੱਕ ਮਹੀਨੇ ਤੋ ਵੱਧ ਸਮੇ ਤੋ ਜੱਥੇਬੰਦੀ ਵੱਲੋ ਇਹ ਸੇਵਾ ਨਿਰਵਿਗਣ ਚਲਾਈ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ। ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵੱਖ ਵੱਖ ਵਾਰਡਾਂ ਵਿੱਚ ਟੀਮਾ ਬਣਾ ਕੇ ਕਰੋਨਾ ਮਰੀਜਾ ਲਈ ਆਕਸੀਜਨ ਦਵਾਈਆ ਅਤੇ ਖਾਣੇ ਦੇ ਪੈਕਟ ਪਹੁੰਚਾਏ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ। ਇਸ ਤੋ ਇਲਾਵਾ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਵੱਲੋ ਸ਼ਹਿਰ ਵਿੱਚ ਸ਼ਬਜੀ, ਫਲਾਂ ਦੀਆ ਰੇਹੜੀਆਂ, ਖੋਖੇ ਅਤੇ  ਛੋਟੇ ਦੁਕਾਨਦਾਰਾ ਨੂੰ ਮਾਸਕ ਅਤੇ ਸੈਨੀਟਾਈਜ਼ਰ ਵੰਡੇ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ। ਅੱਜ ਭੱਟੀ ਰੋਡ ਤੇ ਰੇਹੜੀਆਂ ਅਤੇ ਛੋਟੇ ਦੁਕਾਨਦਾਰਾ ਨੂੰ ਮਾਸਕ ਅਤੇ ਸੈਨੀਟਾਈਜ਼ਰ ਵੰਡੇ ਗਏ। ਇਸ ਮੋਕੇ ਲੋਕਾ ਨੂੰ ਤੀਜੀ ਲਹਿਰ ਦੇ ਖਤਰੇ ਤੋ ਸੁਚੇਤ ਰਹਿਣ ਲਈ ਜਾਗਰੂਕ ਵੀ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਲੋਕਾ ਨੂੰ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਅਤੇ ਸਿਹਤ ਮਾਹਿਰਾਂ ਦੀਆ ਹਦਾਇਤਾ ਦਾ ਪਾਲਣ ਕਰਨ ਲਈ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਸਿੰਗਲਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੀ ਸਮੂਚੀ ਜੱਥਬੰਦੀ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਲੋਕਾ ਦੀ ਸੇਵਾ ਵਿੱਚ 24 ਘੰਟੇ ਹਾਜਿਰ ਹੈ। ਜੱਥੇਬੰਦੀ ਵੱਲੋ ਲੋਕਾ ਨੂੰ  ਹਰ ਤਰਾ ਦੀ ਜਰੂਰਤ ਲਈ ਹੈਲਪਲਾਇਨ ਨੰਬਰ ਦੀ ਦਿੱਤੇ ਗਏ ਹਨ। ਇਸ ਮੋਕੇ ਰਕੇਸ਼ ਸਿੰਗਲਾ, ਦੀਨਵ ਸਿੰਗਲਾ, ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋ,ਅਮਰਜੀਤ ਵਿਰਦੀ, ਭੁਪਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਭੁੱਪਾ, ਆਨੰਦ ਗੁਪਤਾ ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬੇਦੀ, ਰਾਣਾ ਠਾਕੁਰ, ਰਾਕੇਸ਼ ਕੁਮਾਰ ਕਾਂਸਲ ਅਤੇ ਮੀਡਿਆ ਇੰਚਾਰਜ ਰਤਨ ਸ਼ਰਮਾ ਮਲੂਕਾ ਹਾਜਿਰ ਸਨ।  

बठिंडा में साला करता था लड़की से छेड़खानी, 9 लोगों ने कर दी जीजा की पिटाई, केस दर्ज

बठिंडा. लड़की से छेड़खानी करने पर 9 लोगों ने मिलकर लड़के के जीजा से मारपीट कर घायल कर दिया। संगत पुलिस के पास भगवान सिंह वासी गुरथड़ी ने शिकायत दी कि उसका सासा हरप्रीत सिंह वासी जस्सी बागवाली की बहन के साथ छेड़खानी करता था। इसका उक्त लोग विरोध कर रहे थे। इसी रंजिश में गत दिवस जसबीर सिंह अपने 8 साथियों के साथ उसके घर आए व लड़के के जीजा भगवान सिंह के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने हमलावर आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

बठिंडा जिले में बिजली निगम के चार अधिकारियों की लापरवाही से गई लाइन मैन की जान, पुलिस ने किया केस दर्ज

बठिंडा. बठिंडा के गांव पीरकोट में पंजाब राज्य बिजली निगम के अधिकारियों  तरफ से समुचित सुरक्षा यंत्र उपलब्ध नहीं करवाने व बिजली सप्लाई बिना सूचना देने से एक सहायक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। मामले में शिकायत के बाद सदर रामपुरा पुलिस ने ग्रीड के एसएसए, जेई, एसडीओ व एक्सीयन के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में अभी किसी अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सदर रामपुरा पुलिस के पास गुरदीप सिंह वासी भैणी चूहड़ ने शिकायत दी कि उसका लड़का चमकौर सिंह पंजाब राज्य बिजली निगम में सहायक लाइनमैन के तौर पर तैनात था। गत दिवस गांव पीरकोट में बिजली बांधित होने पर वह शटडाउन करवाकर व अधिकारियों को सूचित कर बिजली की सप्लाई ठीक करने के लिए खंबे में चढ़ा था। इस दौरान उसे किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए गए। यही नहीं अभी वह बिजली ठीक कर रहा था कि पीछे से सप्लाई जारी कर दी गई। इससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। इस मामले में सीधे तौर पर बिजली की अचानक सप्लाई लाइन मैन की सूचना के बिना जारी करने का जिम्मेवार एसएसए चरणजीत सिंह ग्रीड बुर्ज ढिलवा, जेई भरपूर सिंह, एसडीओ तेजिंदर सिंह, एक्सीयन कमलजीत सिंह मेन ग्रीड मौड़ मंडी जिम्मेवार है। पुलिस ने शिकायत के बाद सभी चार आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  

बठिंडा में शादी कर कनाड़ा भेजने का झांसा दे लड़की वालों ने 68.59 लाख की मारी ठगी, पहले दी राशि से लड़की के भाई को भेज दिया कनाडा बाद में 25 लाख अतिरिक्त राशि की करने लगे मांग

बठिंडा. जिला बठिंडा के कस्बा भगत भाईका में रहने वाले एक व्यक्ति को एक लड़की से शादी कर कनाडा भेजने का झांसा देकर चार लोगों ने 68 लाख 59 हजार 500 रुपए की ठगी मारी। वही उक्त राशि वसूल करने के बाद युवक से 25 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि की मांग करने लगे जब मना कर दिया तो उसे विदेश लेकर जाने से मुकर गए। मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा के पास की गई जिसमें ईओ विंग की तरफ से जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी लोगों पर ठगी व जालसाजी का केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जानकारी अनुसार दियालपुरा पुलिस थाना में गुरपिंदर सिंह वासी भगता भाईका ने शिकायत दी कि उनके परिवारिक सदस्यों की संदीप कौर व उनके परिजनों के साथ जानपहचान थी। इसी दौरान संदीप के परिजनों ने प्रस्ताव रखा कि उनकी लड़की कनाड़ा जाना चाहती है व उसके आइलेट्स में अच्छे बैड भी आए है। अगर वह उसके विदेश जाने का खर्च वहन कर सकते हैं तो वह उसकी शादी गुरपिंदर सिंह के साथ कर देंगे व बाद में दोनों विदेश जाकर रह सकते हैं। इस दौरान संदीप कौर के साथ उसका भाई पुष्पिंदर सिंह वासी बैक साइड खेल स्टेडियम, हरदीप सिंह, वीरपाल कौर ने भी उन्हें झांसे में लिया। इन लोगों पर विश्वास कर उसने 68 लाक 59 हजार 500 रुपए की राशि उक्त लोगों को दे दी। इसमें हरदीप सिंह कनाड़ा चला गया व बाद में कहने लगे कि दी गई राशि को लड़की के भाई को कनाडा भेजने में खर्च हो गई है सो लड़की को विदेश भेजने के लिए 25 लाख रुपए का इंतजाम करो। जब उन्होंने उक्त राशि देने से मना कर दिया तो संदीप कौर व उसके परिजनों ने उसे धमकियां देनी शुरू कर दी व विदेश लेकर जाने से मना कर दिया। वही उसे मामले के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकियां देने लगे। मामले में गुरपिंदर सिंह ने शिकायत जिला पुलिस के पास कर इंसाफ की मांग की थी। इसमें जांच पड़ताल के बाद सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

घरेलु झगड़े में बहूं ने मायके वालों संग मिल कर दी सास की पिटाई, केस दर्ज 

बठिंडा. रामपुरा फूल में घरेलु झगड़े में महिला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर सास से मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में रामपुरा पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता अमरजीत कौर वासी गांधी नगर मंडी रामपुरा ने सिटी रामपुरा पुलिस थाना में शिकायत दी कि उसके लड़के प्रभजोत सिंह का विवाह 10 साल पहले आरोपी हरप्रीत कौर के साथ हुआ था। घरेलु झगड़े के चलते वह काफी समय से अपने मायके परिवार के पास जाकर रह रही थी। गत दिवस हरप्रीत कौर अपने परिजन दलजीत सिंह, गुड्डो कौर व करीब 6 अज्ञात लोगों को लेकर उसके घर आए व गाली गलौच करने लगे। उसने जब मना किया तो उक्त लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। उसके शोर मचाने व आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

बठिंडा बस स्टेंड के पास कबीर जूस कार्नर में मारपीट व तोड़फोड़ करने वाले 16 बदमाश नामजद, दो गिरफ्तार

बठिंडा. कोतवाली पुलिस ने गत दिवस बस स्टेंड कोर्ट रोड के पास स्थित एक जूस कार्नर के मालिक से मारपीट करने व दुकान में तोड़फोड़ करने वाले 16 लोगों को नामजद किया है। इसमें दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य लोग फरार बताए जा रहे हैं। कोतवाली पुलिस के पास जयविजय वासी गणपति एक्लेव बठिंडा ने शिकायत दी कि वह बस स्टेंड कोर्ट रोड के पास स्थित सब्जी मंडी में कबीर जूस कार्नर नाम से दुकान चलाता है। गत दिवस उसकी दुकान में एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ जूस पीने के लिए आया। जूस पीने के बाद उसने कहा कि जूस ठीक नहीं थी इसलिए वह पैसे नहीं देंगा। जय विजय ने उसे जूस में कमी बताने के लिए कहा लेकिन उक्त व्यक्ति आग बबूला हो गया व उसे देख लेने की धमकियां देकर वहां से चला गया। कुछ समय बाद उसकी दुकान में राहुल, करण, दीपू कैप्सूल, कमल, आजाद, रवि, लवप्रीत सिंह, मंगल पांडे वासी प्रीत नगर व करीब 8 अन्य अज्ञात लोग आए व दोपहर के समय हुई घटना की बात कर उसकी दुकान में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी वही जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की वही दुकान में आए ग्राहकों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी हासिल कर आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया जिसमें लवप्रीत सिंह और मंगल पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

36 हजार 600 नशीली गोलियों व लाहन सहित 6 लोगों को किया गिरफ्तार

बठिंडा. जिला पुलिस ने छह लोगों को 36 हजार 600 नशीली गोलियों, 200 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस ने 36 हजार नशीली गोलियों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार बलवंत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग आसपास के जिलों में बनी अवैध दवा फैक्ट्रियों से बड़ी तादाद में नशीली गोलियां लाकर सप्लाई कर रहे हैं। इसी सूचना पर उन्होंने सरहिंद नहर के टी प्वाइंट संतपुरा रोड पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान गुरजीत सिंह, जगसीर सिंह वासी चक्क काला सिंह जिला मुक्तसर साहिब व कुलवंत सिंह वासी चक्क जवाहरके वहां से दो पहिया वाहन में जा रहे थे। शक के आधार पर उन्हें रोका गया व उनके पास स्थित बैग की जांच करने पर उसमें 36 हजार नशीली गोलियां बरामद की गई। तीनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। इसी तरह तलवंडी साबो पुलिस के सहायक थानेदार गोबिंद सिंह ने बताया कि अमनदीप सिंह, जसकरण सिंह वासी सिंगों को गांव में 600 नशीली गोलियों को साथ गिरफ्तार किया गया है। नंदगढ़ पुलिस के होलदार कुलबीर सिंह ने बताया कि बूटा सिंह वासी बीड़ तलाब को गांव झूंबा में 200 लीटर लाहन की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।


बुधवार, 9 जून 2021

सरूपचंद सिंगला ने कहा-वित्त मंत्री और उनकी टीम समाज सेवीं संस्थाओं की मेहनत पर अपनी पीठ न थपथपाए, वही जयजीत सिंह जौहल ने कहा सरुपचंद सिंगला बिना तथ्यों के लगा रहे आरोप

 वित्तमंत्री दे शहरी समस्याओं का जवाब, जोजो के पास नहीं है विपक्ष से सवाल करने का अधिकार -सिंगला

-मैं वित्त मंत्री का दफ्तरी इंचार्ज और रिश्तेदार हूं अगर मुझे ट्रागेट करेगें तो जबाव भी दूंगा-जयजीत सिंह जौहल 

बठिंडा: शहर की समस्याओं के प्रति शिरोमणी अकाली दल की ड्यूटी बनती है कि वह जीते हुए विधायक को सवाल करे और विधायक का फर्ज बनता है वह विरोधी पक्ष की तरफ से उठाई जाने वाली समस्या का जवाब दे। परंतु बठिंडा के विधायक व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के रिश्तेदार जयजीत सिंह जोजो कौन है जो लोगों की समस्या का जवाब दे रहे हैं और विरोधी पक्ष ख़ास कर पूर्व विधायक को सवाल करे। यह गुस्सा शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक व प्रधान व्यापार विंग सरूप चंद सिंगला ने प्रैस बयान जारी करते हुए व्यक्त किया है। उन्होंने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को सलाह दी कि वोट लोगों ने मनप्रीत बादल को डालीं थे नाकि जयजीत सिंह जोजो को, जो शहर में अपनी धौंस जमाकर लोगों को डरा धमका रहे हैं। पूर्व विधायक ने सवाल किया कि यदि खजाना मंत्री और उस की टीम में दम है तो वह साढ़े चार साल पहले लोगों की कचहरी में किए हीरो साइकल के कारख़ाना खोलने वाले गुंमराहकुन वायदे के अंतर्गत उस कारखाने का पता दे जिसके नाम पर उन्होंने लोगों से वोटे माँगीं और जीत हासिल की।  वह लोगो को जवाब दे कि शहर में साफ़ पीने वाला पानी, सुंदर सड़कें, भ्रष्टाचार रहित प्रशासन कहाँ है। सरकार के आखिरी समय में आ कर अब नींव पत्थर रखकर लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता। पुरानी टाईल खोद कर नया रूप दे कर किये जा रहे भ्रष्टाचार का जनता जवाब मांगती है। पूर्व विधायक ने खजाना मंत्री को शहरी समस्या पर जवाबदेह होने की सलाह देते कहा कि आने वाले मतदान में हर बात का जवाब जनता की कचहरी में देना पड़ेगा। पूर्व विधायक ने समाज सेवीं संस्थायों की तरफ से चलाए जा रहे कोविड सेंटर पर फोटो सैशन न कराकर लोगों की मदद करने की सलाह दी और सवाल किया कि डेढ़ साल पहले एकत्रित किया फंड कहां खर्चा उसका जवाब जनता को दो न कि बेतुके तकरीरें के साथ लोगों को गुमराह करे, समाज सेवीं संस्थाओं की मेहनत पर पीठ थपथपाना बंद करे। इस मौके उनके साथ हरपाल सिंह ढिल्लों, निर्मल सिंह संधू, राजविन्दर सिंह, बलवंत राय नाथ, हरजीत सिविया,हैपी कंवर, मोहित ठाकुर मनप्रीत गोसल आदि उपस्थित थे।

सिंगला तथ्यों के विपरित लगा रहे हैं आरोप-जयजीत सिंह जौहल 

वही दूसरी तरफ सरुपचंद सिंगला की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयजीत सिंह जौहल ने कहा कि वह तैश में आकर मनगढ़त आरोप लगा रहे हैं। सिंगला ने गत दिवस आरोप लगाया था कि वह सब्जी फड़ी वालों से अवैध वसूली कर रहे हैं जबकि रेहड़ी व फड़ी वालों से तीन हजार रुपए प्रतिमाह मार्किट कमेटी के मार्फत पंजाब सरकार किराया ले रहे हैं। जहां तक कांग्रेस की तरफ से आरोपों का जबाव देने की बात है उनके पास वित्त मंत्री के आफिस इंचार्ज की जिम्मेवारी है व वह मनप्रीत बादल से रिशतेदार है व सरुप सिंगला उन्हें हर बार ट्रागेट करते हैं जिसका वह जबाव दे रहे हैं। नींव पत्थर की राजनीति पर उन्होंने कहा कि अकाली दल ने सबसे ज्यादा चुनावी नींव पत्थर रहे है जबकि उन्होंने शहर के विकास के पत्थर रखे हैं। कोविड सेंटरों में जहां तक उनकी भागीदारी की बात है यह समाज सेवी संस्थाएं ही भलीभाति बता सकती है कि उनका योगदान क्या है।   

फोटो सहित-बीटीडी-14-सरुपचंद सिंगला। 


नगर निगम की एफएडसीसी कमेटी की लिमिट एक करोड़ करने का अकाली दल ने भी जताया विरोध, ठेकेदार कौंसलरों को लूट करने का दिया लाइसेंस : हरपाल ढिल्लों

बठिंडा. शहर में पिछले साढ़े चार साल से कांग्रेसी नेताओं को अवैध कारोबार करने की छूट देने के बाद अब नगर निगम में भी वित्त मंत्री ने शहर के दो ठेकेदारों को सरकारी पैसों की लूट करने का लाइसेंस दे दिया है। यह आरोप अकाली दल यूथ के शहरी प्रधान और नगर निगम हाऊस में विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह ढिल्लों ने लगाए। उन्होंने बताया कि नगर निगम की फाइनेंस व कंट्रेक्ट कमेटी के मैंबर नामजद किए जाने के बाद फाइनेंस कमेटी की तरफ से करवाए जाने वाले कार्यों की लिमट दस लाख से बढ़ाकर सीधी एक करोड़ रुपए कर दी। इस फैसले संबंधी नगर निगम के कौंसलरों को कोई सप्लीमैटरी एजेंडा जारी नहीं किया गया। जबकि नियमानुसार हाउस में बिना एजेंडा जारी किए किसी प्रस्ताव को पास नहीं किया जा सकता। वित्त मंत्री की तरफ से अपने नजदीकी कांग्रेसियों को आर्थिक लाभ देने के लिए नियमों को तोड़कर यह फैसला हाउस पर थोपा गया। इस कमेटी को एक करोड़ रुपए तक के काम अपने स्तर पर करवाने की आज़ादी होगी और इसलिए कमेटी को हाऊस की मंजूरी की ज़रूरत नहीं होगी। वित्तीय कमेटी में चुने गए मैंबर बलजिन्दर सिंह और प्रवीण गर्ग के पति पवन मानी लंबे समय से ठेकेदारी के साथ जुड़े हुए हैं। वित्तीय कमेटी के मैंबरों की तरफ से ठेकेदार परिजन को मैंबर बनाना और लिमिट 10 लाख से एक करोड़ करना अपने आप में शक पैदा करने वाला फ़ैसला है। कमेटी के मैंबर अपने निजी लाभ के लिए टैंडर तैयार करेंगे और अपनी सुविधा मुताबिक सभी काम करवाएंगे। हरपाल ढिल्लों ने कहा कि शहर के विकास पर लगने वाले पैसो की लूट अकाली दल किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा। अकाली दल इस फ़ैसले की निंदा करता है और फ़ैसले पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब, चीफ सैक्ट्री और स्थानिक सरकार के मंत्री को शिकायत भेजी जाएगी। यदि सरकार की तरफ से इस फैसले पर रोक नहीं लगाई गई तो अकाली दल नगर निगम के बाहर धरना लगाएगा। वही जरूरत पड़ने पर अदालत का सहारा भी लेगा। इस मौके पर हरपाल ढिल्लों के इलावा काऊंसलर गुरदेव छिन्दा, शेरी गोयल, शीला रानी, सुरेश चौहान, अमनदीप कौर, मक्खण सिंह भी हाजिर थे। प्रैस को यह जानकारी मीडिया इंचार्ज रत्न शर्मा मलूका की तरफ से दी गई।

फोटो -हाउस में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह ढिल्लो।


Bathinda बस स्टैंड के पास 24 नौजवनों ने मामूली तकरार के बाद दुकानदार पर किया हमला, दुकान में की तोड़फोड

बठिंडा. शहर में अपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। बस स्टैंड के पास मामूली तकरार के बाद लगभग दो दर्जन युवकों ने घातक हथियारों से लैस होकर एक दुकानदार पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जानकारी अनुसार बस स्टैंड के पास जूस व फ्रूट का काम करने वाले जयविजय दुकान पर बैठा था तभी स्कूटी पर सवार एक युवक महिला के साथ पहुंचा और उसने जूस पीने के बाद पैसे देने में आनाकानी की ओर गाली गलोच पर उतर आए। जयविजय ने हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगने की कोशिश की लेकिन युवक शायद नशे में था तो उसने कहा कि वे 2 घंटे के भीतर ही तुझे मजा चखाएंगे। थोड़ी समय बाद ही वह अपने साथ लगभग दो दर्जन युवकों को लेकर आ धमका। उन्होंने ईंट पत्थर बरसाकर पहले दुकान के शीशें तोड़े व फिर कृपानों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। शोर सुनकर उसका भाई जो नजदीक ही करियाने की दुकान करता है बचाने आया तो उससे भी मारपीट की। उनकी इस लड़ाई में एक महिला भी चपेट में आ गई जिसकी टांग टूट गई, जिसे नौजवान वैल्फेयर सोसायटी के सदस्यों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। युवक जान से मार देने की नीयत से उस पर हमला करते रहे और वह चिलाता रहा। हमले में उसकी एक टांग व बाजू टूट गई जिसे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर धोबीआना बस्ती के थे जिसका नेतृत्व कालिया नामक  बदमाश कर रहा था और कह रहा था कि यह जीवित बचना नहीं चाहिए। बुरी तरह घायल करने के बाद युवक आराम से चले गए जबकि कुछ ही दूरी पर बस अड्डा पुलिस स्टेशन भी मौजूद है लेकिन बदमाशों के इस तांडव के दौरान कोई भी पुलिस कर्मी वहां नहीं पहुंचा। इस घटना को लेकर व्यापारी वर्ग में पूर्ण रोष है। पंजाब व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित कपूर, सचिव संदीप वर्मा, मैहना चौक बाजार के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने कहा कि शहर में गुंडागर्दी बढ़ गई है पुलिस इन पर नकेल कसने में नाकाम है। युवा व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक गर्ग ने कहा कि कब तक व्यापारी गुंडा तत्वों से मार खाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पहले ही कोरोना के कारण मंदी का दौर चल रहा है ऊपर से व्यापारियों पर रोजाना हमले हो रहे है और पुलिस मूंक दशक बनी हुई है। थाना प्रभारी बस अड्डा चौंकी मनप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने कालिया नामक युवक की पहचान कर ली है लेकिन अभी वह फरार है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


रैडक्रास सोसायटी बठिंडा की तरफ से जिला प्रबंधकीय कांप्लैक्स में मुलाजिमों और पब्लिक को मास्क वितरित किए


बठिंडा.
कोरोना की रोकथाम संबंधी किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत बुधवार को जिला रैडक्रास सोसायटी बठिंडा की तरफ से सचिव दर्शन कुमार बांसल की रहनुमाई में जिला प्रंबधकीय कांप्लैक्स में कोविड कंट्रोल रूम, कोविड डाटा सेल, ब्रांचों के मुलाजिमों और आम जनता को फेस मास्क वितरित किए गए। रैडक्रास सोसायटी के फस्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया और उनके सहयोगी लाइब्रेरी अटेंडेंट संदीप कुमार ने मास्क बांटने के साथ पब्लिक को कोरोना से बचाव सम्बन्धित टिप्स भी दिए। उन्होंने मास्क को सही ढंग के साथ लगाने सम्बन्धित जानकारी भी दी। ट्रेनर नरेश पठानिया ने बताया कि रैडक्रास सोसायटी की तरफ से समय समय पर फेस मास्क, सैनीटाईजर, सोप्स, अवेयरनैस लिटरेचर और अपेक्षित समान बांटा जा रहा है। इसके साथ ही अस्पतालों में से कोविड का इलाज करवाने के उपरांत होमकेयर में रह रहे लोगों को डाक्टरी सलाह अनुसार आक्सीजन कोनसनटरेटर भी मुहैया करवाए जा रहे हैं। सचिव रैडक्रास दर्शन कुमार बांसल ने बताया कि गांव नथाना में श्री आनंत अनाथ आश्रम को कन्नटेनमैंट एरिया घोषित करने के दौरान आश्रम में रह रहे बच्चों को दूध की सेवा भी सोसायटी की तरफ से प्रदान की गई।

फोटो सहित-बीटीडी-3- जिला प्रशासकीय काप्लेक्स में रेडक्रास सोसायटी के नरेश पठानियां कर्मचारियों को मास्क वितरित करते।  


बठिंडा में ´पिछले डेढ़ माह में अब तक सबसे कम 2 कोरोना मृतकों की मौत, सहारा ने किया अंतिम संस्कार


बठिंडा.
कोरोना पाजिटिव महामारी में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या लगातार घट रही है जो कि बहुत ही सुखद खबर है। इसके साथ साथ ही कोरोना पाजिटिव से होने वाली मौतों में भी भारी कमी आई है। धीरे धीरे कोरोना का प्रकोप घटता जा रहा है परंतु हमें अभी भी कोरोना बीमारी के प्रति जागरूक रहना होगा। कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क और दो गज की दूरी रखनी होगी। हम सभी मिलजुल कर इस बीमारी पर काबू पा सकेगे। आज जिले में सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम की ओर से दो कोरोना पाजिटिव मृतकों का संस्कार किया गया। पहली मौत मनप्रीत कौर पत्नी गुरतेज सिंह आयु 38 वर्ष वासी भुच्चो मंडी जो पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल थी। इसी तरह दूसरी परमजीत कौर पत्नी हरपाल सिंह 48 वर्ष वासी धनसूकखाना जो मैक्स अस्पताल बठिंडा में दाखिल था। दोनों शवों का सहारा टीम ने पीपीई किटें पहन कर संस्कार कर दिया।


मलोट रोड़ से बादल रोड़-रिंग रोड़ सड़क पर पड़े खड्डे से असंतुलित हुआ तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत, एक गंभीर घायल


बठिंडा. मंगलवार की देर रात मलोट रोड़ से बादल रोड़-रिंग रोड़ सड़क पर बने खड्डे के कारण एक तेज रफ्तार बाइक असन्तुलित हो कर सड़क पर गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर गौतम शर्मा, साहिब सिंह एम्बुलैंसे सहित मौके पर पहुंचे तथा गंभीर घायल गोबिंद सिंह (42 वर्ष) पुत्र अजैब सिंह निवासी बहमन दीवाना को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया जहाँ हालत गंभीर होने कर कारण घायल को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया। वहीं मृतक बलबीर सिंह के शव को सहारा जन सेवा एम्बुलेंस ने सिविल अस्पताल पहुंचाया।

फोटो - दर्दनाक हादसा जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है।


जिला पुलिस ने लाहन व नशीली गोलियों के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार 

बठिंडा. जिला पुलिस ने तीन स्थानों में 220 लीटर लाहन और 5600 नशीली गोलियों के साथ तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। कैंट पुलिस के सहायक थानेदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि निर्मल सिंह वासी भुच्चो कला के पास से 20 लीटर लाहन बरामद की गई जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सिटी रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार देशपाल सिंह ने बताया कि मक्खन लाल वासी रामपुरा मंडी को 200 लीटर लाहन के साथ रामपुरा से गिरफ्तार किया गया। तलवंडी साबो पुलिस के एसआई अवतार सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह वासी फिरोजपुर को 5600 नशीली गोलियों के साथ तलवंडी साबों से गिरफ्तार किया गया है। 


खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 24 Nov 2024

HOME PAGE