बठिंडा. बठिंडा के गांव पीरकोट में पंजाब राज्य बिजली निगम के अधिकारियों तरफ से समुचित सुरक्षा यंत्र उपलब्ध नहीं करवाने व बिजली सप्लाई बिना सूचना देने से एक सहायक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। मामले में शिकायत के बाद सदर रामपुरा पुलिस ने ग्रीड के एसएसए, जेई, एसडीओ व एक्सीयन के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में अभी किसी अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सदर रामपुरा पुलिस के पास गुरदीप सिंह वासी भैणी चूहड़ ने शिकायत दी कि उसका लड़का चमकौर सिंह पंजाब राज्य बिजली निगम में सहायक लाइनमैन के तौर पर तैनात था। गत दिवस गांव पीरकोट में बिजली बांधित होने पर वह शटडाउन करवाकर व अधिकारियों को सूचित कर बिजली की सप्लाई ठीक करने के लिए खंबे में चढ़ा था। इस दौरान उसे किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए गए। यही नहीं अभी वह बिजली ठीक कर रहा था कि पीछे से सप्लाई जारी कर दी गई। इससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। इस मामले में सीधे तौर पर बिजली की अचानक सप्लाई लाइन मैन की सूचना के बिना जारी करने का जिम्मेवार एसएसए चरणजीत सिंह ग्रीड बुर्ज ढिलवा, जेई भरपूर सिंह, एसडीओ तेजिंदर सिंह, एक्सीयन कमलजीत सिंह मेन ग्रीड मौड़ मंडी जिम्मेवार है। पुलिस ने शिकायत के बाद सभी चार आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
9 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें