बठिंडा. बठिंडा के गांव पीरकोट में पंजाब राज्य बिजली निगम के अधिकारियों तरफ से समुचित सुरक्षा यंत्र उपलब्ध नहीं करवाने व बिजली सप्लाई बिना सूचना देने से एक सहायक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। मामले में शिकायत के बाद सदर रामपुरा पुलिस ने ग्रीड के एसएसए, जेई, एसडीओ व एक्सीयन के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में अभी किसी अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सदर रामपुरा पुलिस के पास गुरदीप सिंह वासी भैणी चूहड़ ने शिकायत दी कि उसका लड़का चमकौर सिंह पंजाब राज्य बिजली निगम में सहायक लाइनमैन के तौर पर तैनात था। गत दिवस गांव पीरकोट में बिजली बांधित होने पर वह शटडाउन करवाकर व अधिकारियों को सूचित कर बिजली की सप्लाई ठीक करने के लिए खंबे में चढ़ा था। इस दौरान उसे किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए गए। यही नहीं अभी वह बिजली ठीक कर रहा था कि पीछे से सप्लाई जारी कर दी गई। इससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। इस मामले में सीधे तौर पर बिजली की अचानक सप्लाई लाइन मैन की सूचना के बिना जारी करने का जिम्मेवार एसएसए चरणजीत सिंह ग्रीड बुर्ज ढिलवा, जेई भरपूर सिंह, एसडीओ तेजिंदर सिंह, एक्सीयन कमलजीत सिंह मेन ग्रीड मौड़ मंडी जिम्मेवार है। पुलिस ने शिकायत के बाद सभी चार आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
11 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें