बठिंडा. जिला बठिंडा के कस्बा भगत भाईका में रहने वाले एक व्यक्ति को एक लड़की से शादी कर कनाडा भेजने का झांसा देकर चार लोगों ने 68 लाख 59 हजार 500 रुपए की ठगी मारी। वही उक्त राशि वसूल करने के बाद युवक से 25 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि की मांग करने लगे जब मना कर दिया तो उसे विदेश लेकर जाने से मुकर गए। मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा के पास की गई जिसमें ईओ विंग की तरफ से जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी लोगों पर ठगी व जालसाजी का केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जानकारी अनुसार दियालपुरा पुलिस थाना में गुरपिंदर सिंह वासी भगता भाईका ने शिकायत दी कि उनके परिवारिक सदस्यों की संदीप कौर व उनके परिजनों के साथ जानपहचान थी। इसी दौरान संदीप के परिजनों ने प्रस्ताव रखा कि उनकी लड़की कनाड़ा जाना चाहती है व उसके आइलेट्स में अच्छे बैड भी आए है। अगर वह उसके विदेश जाने का खर्च वहन कर सकते हैं तो वह उसकी शादी गुरपिंदर सिंह के साथ कर देंगे व बाद में दोनों विदेश जाकर रह सकते हैं। इस दौरान संदीप कौर के साथ उसका भाई पुष्पिंदर सिंह वासी बैक साइड खेल स्टेडियम, हरदीप सिंह, वीरपाल कौर ने भी उन्हें झांसे में लिया। इन लोगों पर विश्वास कर उसने 68 लाक 59 हजार 500 रुपए की राशि उक्त लोगों को दे दी। इसमें हरदीप सिंह कनाड़ा चला गया व बाद में कहने लगे कि दी गई राशि को लड़की के भाई को कनाडा भेजने में खर्च हो गई है सो लड़की को विदेश भेजने के लिए 25 लाख रुपए का इंतजाम करो। जब उन्होंने उक्त राशि देने से मना कर दिया तो संदीप कौर व उसके परिजनों ने उसे धमकियां देनी शुरू कर दी व विदेश लेकर जाने से मना कर दिया। वही उसे मामले के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकियां देने लगे। मामले में गुरपिंदर सिंह ने शिकायत जिला पुलिस के पास कर इंसाफ की मांग की थी। इसमें जांच पड़ताल के बाद सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
घरेलु झगड़े में बहूं ने मायके वालों संग मिल कर दी सास की पिटाई, केस दर्ज
बठिंडा. रामपुरा फूल में घरेलु झगड़े में महिला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर सास से मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में रामपुरा पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता अमरजीत कौर वासी गांधी नगर मंडी रामपुरा ने सिटी रामपुरा पुलिस थाना में शिकायत दी कि उसके लड़के प्रभजोत सिंह का विवाह 10 साल पहले आरोपी हरप्रीत कौर के साथ हुआ था। घरेलु झगड़े के चलते वह काफी समय से अपने मायके परिवार के पास जाकर रह रही थी। गत दिवस हरप्रीत कौर अपने परिजन दलजीत सिंह, गुड्डो कौर व करीब 6 अज्ञात लोगों को लेकर उसके घर आए व गाली गलौच करने लगे। उसने जब मना किया तो उक्त लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। उसके शोर मचाने व आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment