पूर्व विधायक सिंगला ने शिअद वर्करों के साथ शहर में बांटे मास्क और सैनीटाईज़र
कहा-कैप्टन सरकार कोरोना के साथ निपटने में रही असफल, लोग सतर्क होकर मास्क पहनना न छोड़े-सिंगला
बठिंडा . आम आदमी पार्टी के बाद अब शिरोमणि अकाली दल ने भी कांग्रेस सरकार पर घपले के आरोप लगा निशाना साधा है। शिअद के पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला ने कहा कि लोग कोरोना महामारी से बेहाल थे व राज्य की कांग्रेस सरकार फतेह कीट के नम पर करोड़ों का घपला कर रही थी वही प्राइवेट अस्पतालों को महंगी वैक्सीन बेचकर करोड़ों रुपए अपनी जेबों में डाल रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसी मौकाप्रस्त व घपलेवाली सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं रहा है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश और प्रदेश के लोगों को बड़ी संख्या में प्रभावित किया है। दूसरी लहर पहले से कहीं अधिक खतरनाक साबित हुई है। महामारी से लोगों को बचाने के लिए जहां शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, शिरोमणी अकाली दल और प्रदेश की अलग-अलग सामाजिक और धार्मिक जत्थेबंदियों की तरफ से आक्सीजन, दवाएं और खाने का प्रबंध किया वही प्रदेश सरकार महामारी के साथ निपटने में बुरी तरह से असफल रही और सरकार की तरफ से लोगों की जान बचाने की जगह जेब भरने को प्रथमिकता दी गई। यह आरोप पूर्व शिअद के विधायक सरुप चंद सिंगला की तरफ से भट्टी रोड पर जरूरतमंदों को मास्क और सैनीटाईज़र बांटते समय पत्रकारों के साथ बातचीत करते लगाए। सिंगला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की सेहत संभाल संस्था और देश के सेहत माहिरों की तरफ से कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बारे में आगामी चेतावनी देने के बावजूद भी केंद्र और सूबा सरकार की तरफ से महामारी को लेकर पुख़्ता प्रबंध नहीं किए। प्रदेश के लोगों को जरूरत के समय न तो आक्सीजन मिली और न ही सस्ते इलाज के प्रबंध किए गए। प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मंत्रियों ने महामारी की आंड में लोगों की जान बचाने की बजाय फतेह कीट व साजों सामान की खरीद के नाम पर अपनी जेबे भरने को प्रथमिकता दी गई। सेहत मंत्री की तरफ से महंगे भाव पर वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों को बेची और फतेह किट की खरीद में करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया। सिंगला ने बताया कि प्रदेश के लोगों को बचाने के लिए पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल के दिशा निरदेशा पर पार्टी की तरफ से हलका स्तर पर आक्सीजन, दवाएं और खाने के लंगर लगाए गए। बठिंडा में भी एक महीने से अधिक समय से संगठन की तरफ से यह सेवा बिना रुकावट चलाई जा रही है। शहर के अलग अलग वार्डों में टीमें बनाकर कोरोना मरीजा के लिए आक्सीजन दवा और खाने के पैकेट पहुँचाएं जा रहे हैं। इस के इलावा शिरोमणी अकाली दल की तरफ से शहर में सब्जी, फलों की रेहड़ियों, खोखों और छोटे दुकानदार को मास्क और सैनीटाईज़र बांटे जा रहे हैं। आज वीरवार को भट्टी रोड पर रेहड़ियों और छोटे दुकानदार को मास्क और सैनीटाईज़र वितरित किए गए। इस मौके लोगों को तीसरी लहर के खतरे से सचेत रहने के लिए जागरूक भी किया गया। उन्होंने लोगों से प्रशासन और सेहत माहिरों की हिदायतों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके रकेश सिंगला, दीनव सिंगला, हरपाल सिंह ढिल्लों,अमरजीत विर्दी, भुपिन्दर सिंह भुप्पा, आनंद गुप्ता, गुरप्रीत सिंह बेदी, राणा ठाकुर, राकेश कुमार कांसल और मीडिया इंचार्ज रत्न शर्मा मलूका हाजिर थे।
फोटो --बठिंडा में शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज व पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला लोगों को मास्क व सेनिटाइजर वितरित करते।
No comments:
Post a Comment