बठिंडा. कोतवाली पुलिस ने गत दिवस बस स्टेंड कोर्ट रोड के पास स्थित एक जूस कार्नर के मालिक से मारपीट करने व दुकान में तोड़फोड़ करने वाले 16 लोगों को नामजद किया है। इसमें दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य लोग फरार बताए जा रहे हैं। कोतवाली पुलिस के पास जयविजय वासी गणपति एक्लेव बठिंडा ने शिकायत दी कि वह बस स्टेंड कोर्ट रोड के पास स्थित सब्जी मंडी में कबीर जूस कार्नर नाम से दुकान चलाता है। गत दिवस उसकी दुकान में एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ जूस पीने के लिए आया। जूस पीने के बाद उसने कहा कि जूस ठीक नहीं थी इसलिए वह पैसे नहीं देंगा। जय विजय ने उसे जूस में कमी बताने के लिए कहा लेकिन उक्त व्यक्ति आग बबूला हो गया व उसे देख लेने की धमकियां देकर वहां से चला गया। कुछ समय बाद उसकी दुकान में राहुल, करण, दीपू कैप्सूल, कमल, आजाद, रवि, लवप्रीत सिंह, मंगल पांडे वासी प्रीत नगर व करीब 8 अन्य अज्ञात लोग आए व दोपहर के समय हुई घटना की बात कर उसकी दुकान में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी वही जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की वही दुकान में आए ग्राहकों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी हासिल कर आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया जिसमें लवप्रीत सिंह और मंगल पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
36 हजार 600 नशीली गोलियों व लाहन सहित 6 लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने छह लोगों को 36 हजार 600 नशीली गोलियों, 200 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस ने 36 हजार नशीली गोलियों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार बलवंत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग आसपास के जिलों में बनी अवैध दवा फैक्ट्रियों से बड़ी तादाद में नशीली गोलियां लाकर सप्लाई कर रहे हैं। इसी सूचना पर उन्होंने सरहिंद नहर के टी प्वाइंट संतपुरा रोड पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान गुरजीत सिंह, जगसीर सिंह वासी चक्क काला सिंह जिला मुक्तसर साहिब व कुलवंत सिंह वासी चक्क जवाहरके वहां से दो पहिया वाहन में जा रहे थे। शक के आधार पर उन्हें रोका गया व उनके पास स्थित बैग की जांच करने पर उसमें 36 हजार नशीली गोलियां बरामद की गई। तीनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। इसी तरह तलवंडी साबो पुलिस के सहायक थानेदार गोबिंद सिंह ने बताया कि अमनदीप सिंह, जसकरण सिंह वासी सिंगों को गांव में 600 नशीली गोलियों को साथ गिरफ्तार किया गया है। नंदगढ़ पुलिस के होलदार कुलबीर सिंह ने बताया कि बूटा सिंह वासी बीड़ तलाब को गांव झूंबा में 200 लीटर लाहन की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment