बठिंडा. कोरोना से बचाव के लिए मैडीकल स्टाफ को रेडक्रास सोसायटी बठिंडा के सचिव दर्शन कुमार बांसल की रहनुमायी में स्थानिय सिविल अस्पताल को 400 आईसोलेशन गाउन दिए गए। सिविल अस्पताल बठिंडा के सीनियर मैडीकल अफ़सर डा.मनिन्दर पाल सिंह ने यह सामान रेडक्रास सोसायटी के फस्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया ने सुपुर्द किया। एसएमओ डा.मनिन्दर पाल सिंह ने रेडक्रास सोसायटी का धन्यवाद करते कहा कि समय-समय पर रेडक्रास सोसायटी की तरफ से कोविड की रोकथाम सम्बन्धित रिलीफ मैटीरियल देकर योगदान दिया जा रहा है। फस्ट एड ट्रेनर नरेश पठानिया ने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी की तरफ से भेजी जाती राहत सामग्री पंजाब रेडक्रास शाखा चंडीगढ़ के द्वारा जिला रेडक्रास सोसायटी को भेजी जाती है। यह राहत सामग्री आगे जरुरतमंद को बाँट दी जाती है। इस मुहिम से कई कीमती जाने बचाने में मदद मिलती है वही कोरोना को रोकने में काफी सहायक सिद्ध होती है। एसएमओं डा.मनिन्दर पाल सिंह और फस्ट एंड ट्रेनर नरेश पठानिया ने लोगों को अपील की कि कोरोना की रोकथाम के लिए हमे अभी भी हाथों की सफाई, सोशल डिस्टैंसिंग और फेस मास्क लगाने जैसे नियमों की पालना करनी चाहिए और टीकाकरण के लिए अगे आना चाहिए।
फोटो सहित-बीटीडी-3-रेडक्रास सोसायटी के ट्रेनर नरेश पठानिया सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. मनिंदर को आइसोलेशन गाउन देते।
No comments:
Post a Comment