मंगलवार, 15 जून 2021

बठिंडा नगर निगम में काम कर रहे आउटसोर्स टिपर कर्मचारियों ने किया विरोध तेज, शहर में पांच दिनों से नहीं उठा कूड़ा आज सड़कों में निकलकर निकाला रोष मार्च


बठिंडा.
आउटसोर्स टिपर कर्मचारियों द्वारा सर्विस रेगुलर करने व वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर करीब पांच दिनों से करीब 360 कर्मी शुक्रवार से हड़ताल पर हैं। टिपर यूनियन के कर्मियों की मांग को सफाई सेवक यूनियन पंजाब समर्थन कर रही है। लोकल निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा से बातचीत सिरे नहीं चढ़ने के बाद हालात जस के तस हैं। वही समूह कर्मचारियों ने मंगलवार को निगम व स्थानीय निकाय विभाग की बेरुखी के विरोध में बाजारों में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान संकेतिक तौर पर वाहनों को रोककर सरकार का पुतला जलाया गया। 

पिछले चार दिनों से घरों से कचरा नहीं उठने से हालात बेहद खराब थे तथा बारिश से स्थिति और भयावह हो रही थी जिसमें शहर से काफी अधिक कचरा प्वांइट खत्म करने के चलते लोग मजबूरीवश खाली प्लाटों व सड़कों पर कचरा गिरा रहे थे। टिपर यूनियन के प्रधान रिंकू ने कहा कि वह पक्की नौकरी तथा वेतन वृद्धि की मांग सरकार से कर रहे हैं जिस पर कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार प्रधान ने कहा कि टिपर कर्मियों की पांच दिन की हड़ताल से घरों से कचरा नहीं उठने से हालातों को देखते हुए निगम ने घरों से कचरा उठवाने को सोमवार को पहले दिन 20 ट्रालियां व रेगुलर स्टाफ को जिम्मा सौंपा तथा मंगलवार को 15 और ट्रालियां कचरा लेने के लिए शहर में घूमी।


अशोक प्रधान ने कहा कि टिपर कर्मी ठेकेदार की लेबर है। मेरे बाद कमिश्नर निगम बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने उन्हें मीटिंग के लिए बुलाया पर वह नहीं आए। यह लोकतंत्र का तरीका नहीं है। टिपर कर्मी अपनी बात टेबल पर रखें। नौकरी ज्वाइन करते समय टिपर कर्मियों को प्राइवेट नौकरी की शर्तों का पता था। कोरोना काल में वह हड़ताल पर चले गए जो सही नहीं है। वही यूनियन ने निगम अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो इस आंदोलन को प्रदेश स्तर पर लेकर जाएंगे व सभी निगम व कौंसिलों में कामकाज बंद किया जाएगा। 

फोटो -बठिंडा में अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे टिपर सफाई कर्मचारी। फोटो-सुनील 


Bathinda-जिले में कोरोना से 7 मौतें, 47 नए केस और 165 करोना प्रभावित मरीज ठीक हुए: डिप्टी कमिश्नर

बठिंडा. बठिंडा, 15 जून(जोशी): डिप्टी कमिशनर बी.श्रीनवासन ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना प्रभावित 7 व्यक्तियों की मौत,  47 नए केस और 165 कोरोना प्रभावित मरीज़ ठीक होने के उपरांत अपने घर वापस लौट गए हैं। कोरोना महामारी के साथ निपटने के लिए जिले के अंदर कोविड -19 के अंतर्गत कुल 366836 सैंपल लिए गए, जिन में से 40557 पॉजिटिव केस आए, जिस में से 38856 करोना प्रभावित मरीज़ कोरोना वायरस पर फतेह हासिल करके अपनी -अपने घर वापस लौट चुके हैं। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस समय जिले में कुल 708 केस एक्टिव हैं और अब तक करोना प्रभावित 993 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इस समय 604 करोना पॉजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं।

डीसी बी श्रीनिवासन ने बताया कि पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित विभिन्न टीमों ने जिले के विभिन्न गांवों में  लोगों के कोरोना सैंपल लिए। कोरोना मुक्त गांव अभियान के तहत जिले के विभिन्न गांवों में कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रतिदिन कोरोना टेस्टिंग कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। डीसी ने लोगो से कोविड 19 नियमों का पालन करने की अपील की है।

वही मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने 3 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।

कोरोना मृतकों की सूचि

1. सुखदेव सिंह पुत्र दियाल सिंह 65 वर्ष वासी कर्मगढ सत्रां जो सिविल अस्पताल गिदड़वाहा में दाखिल था

2. कौर सिंह पुत्र करतार सिंह आयु 75 वर्ष वासी हमीरगढ़ जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था

3. महिंद्र सिंह पुत्र केहर सिंह आयु 78 वर्ष वासी भाईरूपा जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था


पति से विवाद के चलते महिला ने छह साल की बच्ची सहित झील में कूदकर दी जान, पति के साथ झगड़े के बाद बेटी के साथ मायके परिवार में आकर रह रही थी महिला, बेटा पति के साथ रह रहा


बठिंडा.
पति के साथ घरेलु विवाद में एक महिला ने अपनी छह साल की बच्ची के साथ झील में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बठिंडा में मंगलवार सुबह एक महिला और करीब 6 साल की एक बच्ची की लाश झील से बरामद की गई हैं। मृतक महिला की पहचान रमनप्रीत कौर (33 वर्ष) पत्नी सुखपाल सिंह निवासी गांव गिलपत्ति जिला बठिंडा के तौर पर हुई। उक्त महिला का अपने पति के साथ कुछ समय से विवाद चल रहा था तथा स्थानीय अदालत में इस संबंधी कोर्ट केस भी चल रहा था। महिला गोनियाना अपने मायके घर अपनी बेटी सहित रह रही थी। महिला का बेटा पति के पास रह रहा था। थाना थर्मल पुलिस मामले की जांच कर रही है। संस्था सदस्यों ने मृतक बच्ची तथा महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।

महानगर की नौजवान वैलफेयर सोसायटी के प्रधान सोनू माहेश्वरी ने बताया कि उन्हें मंगलवार सुबह करीब 10 बजे थर्मल पावर स्टेशन की झील नंबर 2 एक बच्ची की लाश पानी पर दिख रहे होने की सूचना मिली थी। उन्होंने सोसायटी के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचकर उसे निकाला और साथ ही पुलिस को सूचित किया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सोनू ने बताया कि बच्ची की लाश को निकालकर पुलिस के हवाले किया ही था कि इसी दौरान एक महिला की लाशा भी पानी के ऊपर आ गई। फिर उसे भी निकाल लिया गया है।

उधर इस बारे में थर्मल पावर स्टेशन के थाना प्रभारी रविंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस ने समाज सेवी संस्था की मदद से एक महिला और एक बच्ची की लाश को निकलवाकर मोर्चरी में भिजवाया है। शुरु आती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। महिला के हाथ पर अंग्रेजी में एस लिखा हुआ था और साथ ही दिल का निशान भी बना हुआ है। महिला ने अपने पति के साथ घरेलु विवाद के चलते ऐसा कदम उठाया है। 

फोटो सहित-बीटीडी-1,2,3-बठिंडा झील से मिली महिला व बच्चे की लाश वही नौजवान सोसायटी के वर्कर शवों को बाहर निकालते हुए।


ਸਾਧੂ ਸਿੰਘ ਧਰਮਸੋਤ ਦੁਆਰਾ ਕੀਤੇ ਗਏ ਸਕਾਲਰਸ਼ਿੱਪ ਘਪਲੇ ਵਿਰੁੱਧ ਆਪ ਵੱਲੋਂ ਭੁੱਖ ਹੜਤਾਲ, ਸਾਧੂ ਸਿੰਘ ਧਰਮਸੋਤ ਦੇਵੇ ਅਸਤੀਫ਼ਾ-ਮਨਜੀਤ ਸਿੰਘ


ਬਠਿੰਡਾ:
ਅੱਜ ਬਠਿੰਡਾ ਵਿੱਚ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋ  ਦਲਿਤ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੇ ਵਜ਼ੀਫ਼ੇ ਵਿੱਚ ਹੋਏ ਘੁਟਾਲੇ ਸਬੰਧੀ ਲੜੀਵਾਰ ਭੁੱਖ ਹੜਤਾਲ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੀ ਗਈ । ਇਸ ਲੜੀ ਤਹਿਤ ਪਹਿਲੇ ਦਿਨ  ਮਨਜੀਤ ਸਿੰਘ ਜਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਐਸ ਸੀ ਵਿੰਗ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿੱਚ ਨਵਦੀਪ ਸਿੰਘ ਜੀਦਾ ਸੂਬਾ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਲੀਗਲ ਸੈੱਲ ਪੰਜਾਬ ਅਤੇ ਅਨਿਲ ਠਾਕੁਰ ਸੂਬਾ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਟ੍ਰੇਡ ਵਿੰਗ  ਦਲਿਤ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀ ਪੋਸਟ ਮੈਟ੍ਰਿਕ ਵਜ਼ੀਫ਼ੇ ਵਿਚ ਹੋਏ ਘਪਲੇ ਵਿਰੁਧ ਭੁੱਖ ਹੜਤਾਲ ਤੇ ਬੈਠੇ ਹਨ ।  ਇਸ ਮੌਕੇ ਐੱਸ ਸੀ ਵਿੰਗ ਦੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮਨਜੀਤ ਸਿੰਘ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਹ ਭੁੱਖ ਹੜਤਾਲ ਇੱਕ ਹਫ਼ਤਾ ਲਗਾਤਾਰ ਚੱਲੇਗੀ। ਓਹਨਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਭਰਿਸ਼ਟ ਪਰਿਵਾਰ ਕਲਿਆਣ ਮੰਤਰੀ ਸਾਧੂ ਸਿੰਘ ਧਰਮਸੋਤ ਜਿਸ ਨੇ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਦੋ ਲੱਖ ਗ਼ਰੀਬ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ 1539 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਖਾਧੇ ਹਨ ਪਰ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਸੈਂਟਰ ਸਰਕਾਰ ਤੇ ਦੋਸ਼ ਲਾਉਂਦੇ ਹੋਏ ਸਾਧੂ ਸਿੰਘ ਧਰਮਸੋਤ ਨੂੰ ਕਲੀਨ ਚਿੱਟ ਦੇ ਦਿੱਤੀ ਪਰ ਅਸਲ ਦੋਸ਼ੀ ਸਾਧੂ ਸਿੰਘ ਧਰਮਸੋਤ ਹੈ। ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ ਕਿ ਸਾਧੂ ਸਿੰਘ ਧਰਮਸੋਤ ਨੂੰ ਬਰਖ਼ਾਸਤ ਕਰਕੇ ਸਜਾ ਦੇਣੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ ਅਤੇ ਗ਼ਰੀਬ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਵਜੀਫ਼ਾ ਛੇਤੀ ਤੋਂ ਛੇਤੀ ਬੱਚਿਆਂ ਦੇ ਖਾਤਿਆਂ ਵਿੱਚ ਪਾਉਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ ਤਾਂ ਜ਼ੋ ਓਹ ਆਪਣੀ ਪੜ੍ਹਾਈ ਦੁਬਾਰਾ ਤੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਸਕਣ।

ਆਪ ਆਗੂ ਨਵਦੀਪ ਜੀਦਾ ਅਤੇ ਅਨਿਲ ਠਾਕੁਰ  ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਜਿਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪਿਛਲੇ ਸੱਤਰ ਸਾਲਾਂ ਤੋਂ ਰਵਾਇਤੀ ਰਾਜਨੀਤਕ ਪਾਰਟੀਆ ਨੇ ਦਲਿੱਤ ਵੋਟ ਬੈਂਕ ਨੂੰ ਭਰਮਾ ਕੇ ਅਤੇ ਝੂਠੇ ਵਾਅਦੇ ਕਰਕੇ ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਸਰਕਾਰਾਂ ਬਣਾਈਆਂ ਪਰ ਅੱਜ ਤੱਕ ਕਿਸੇ ਵੀ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਦਲਿੱਤ ਭਾਈਚਾਰੇ ਨੂੰ ਨਾ ਮੁਫ਼ਤ ਸਿਹਤ ਸੇਵਾਵਾਂ, ਨਾ ਮੁਫ਼ਤ ਪੜ੍ਹਾਈ, ਨਾ ਨੌਕਰੀ ਅਤੇ ਨਾ ਹੀ ਕੋਈ ਹੋਰ ਸੁੱਖ ਸੁਵਿਧਾ ਦਿੱਤੀ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਤੇ ਓਹਨਾ ਨਾਲ਼ ਨੀਲ ਗਰਗ ਜਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰੀ, ਗੁਰਜੰਟ ਸਿੰਘ ਸਿਵੀਆਂ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬਠਿੰਡਾ ਦਿਹਾਤੀ, ਮਾਸਟਰ ਜਗਸੀਰ ਸਿੰਘ ਜੋਆਇੰਟ ਸੈਕਟਰੀ ਐੱਸ ਸੀ ਵਿੰਗ ਪੰਜਾਬ, ਬਲਜਿੰਦਰ ਕੌਰ ਵਾਈਸ ਪ੍ਰੈਜ਼ੀਡੈਂਟ ਮਹਿਲਾ ਵਿੰਗ ਪੰਜਾਬ, ਰਕੇਸ਼ ਪੁਰੀ ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ, ਐੱਮ ਐਲ ਜਿੰਦਲ ਜਿਲ੍ਹਾ ਕੈਸ਼ੀਅਰ, ਬਲਕਾਰ ਸਿੰਘ ਭੋਖੜਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੀਡੀਆ ਇੰਚਾਰਜ, ਬਲਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਜਿਲ੍ਹਾ ਦਫ਼ਤਰ ਇੰਚਾਰਜ, ਕੁਲਦੀਪ ਕੌਰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮਹਿਲਾ ਵਿੰਗ,  ਅਮਰਪਾਲ ਕੌਰ, ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ,  ਯਾਦਵਿੰਦਰ ਤੁੰਗਵਾਲੀ, ਬਲਜੀਤ ਬੱਲੀ, ਭੁਪਿੰਦਰ ਬਾਂਸਲ, ਪੱਪੂ ਨਾਹਰ, ਗੋਬਿੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਅਚਲਾ ਸ਼ਰਮਾ, ਕਮਲਜੀਤ ਕੌਰ ਭੁੱਚੋ, ਹੈਪੀ ਬਠਿੰਡਾ, ਜਨਾਰਧਨ ਮਹੀਓ, ਗੁਰਮੀਤ ਰਾਮਗੜ੍ਹੀਆ, ਸਰਬਜੀਤ ਕੌਰ  ਐਡਵੋਕੇਟ ਗੁਰਲਾਲ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਹੋਰ ਬਹੁਤ ਸਾਰੇ ਵਲੰਟੀਅਰਜ ਵੀ ਹਾਜ਼ਿਰ ਸਨ।

पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया

बठिंडा: पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी की माता श्रीमती केशव देवी तिवारी के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए विश्वविद्यालय में 14 जून 2021 को शोकसभा आयोजित की गई। इस अवसर पर अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री कंवल पाल सिंह मुंदरा ने शोक व्यक्त करते हुए बताया कि कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी की माता श्रीमती केशव देवी तिवारी 92 वर्ष की आयु में दिनांक 11/06/2021 को स्वर्ग सिधार गई। उनका अंतिम संस्कार दिनांक 12/06/2021 को गृह ग्राम बदराओं तिवरियान, तहसील सिरमौर, जिला रीवा में किया गया। श्रीमती केशव देवी तिवारी अपने पीछे प्रो. राघवेन्द्र तिवारी सहित 4 लड़के, 2 लड़कियां, नाती पोते सहित पूरा परिवार छोड़ गई हैं। 

डीन छात्र कल्याण प्रो. विनोद गर्ग ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्रीमती केशव देवी एक मेहनती गृहिणी थीं। उन्होंने संयुक्त परिवार में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए और उन्हें समाज तथा देश की सेवा करने के योग्य बनाया। शोक संतप्त परिवार के साथ अपनी गहरी संवेदना साझा करते हुए  उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय परिवार प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी के साथ है।

इस शोकसभा के दौरान सीयूपीबी के अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने प्रार्थना की कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे तथा शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

फोटो -स्वर्गीय केशव देवी तिवारी की फाइल फोटो। 


बठिंडा में थर्मल पावर स्टेशन की झील में मिली महिला और एक बच्ची की लाश, शिनाख्त की कोशिश में जुटी पुलिस


बठिंडा
. बठिंडा में मंगलवार सुबह एक महिला और करीब 6 साल की एक बच्ची की लाश बरामद की गई हैं। इन्हें मोर्चरी भिजवाकर पुलिस ने इनकी शिनाख्त की कोशिशें शुरू कर दी हैं। हालांकि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन फिलहाल तफतीश जारी है।

महानगर की नौजवान वैलफेयर सोसायटी के प्रधान सोनू माहेश्वरी ने बताया कि उन्हें मंगलवार सुबह करीब 10 बजे थर्मल पावर स्टेशन की झील नंबर 2 एक बच्ची की लाश पानी पर दिख रहे होने की सूचना मिली थी। उन्होंने सोसायटी के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचकर उसे निकाला और साथ ही पुलिस को सूचित किया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सोनू ने बताया कि बच्ची की लाश को निकालकर पुलिस के हवाले किया ही था कि इसी दौरान एक महिला की लाशा भी पानी के ऊपर आ गई। फिर उसे भी निकाल लिया गया है।

उधर इस बारे में थर्मल पावर स्टेशन के SHO रविंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस ने समाज सेवी संस्था की मदद से एक महिला और एक बच्ची की लाश को निकलवाकर मोर्चरी में भिजवाया है। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। इनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन महिला के हाथ पर अंग्रेजी में S लिखा हुआ है और साथ ही दिल का निशान भी बना हुआ है।

 

 

Bathinda Crime-लापरवाह वाहन चालकों की टक्कर से दो लोगों की मौत, चालक मौके से फरार

बठिंडा. जिले में दो स्थानों पर लापरवाही से वाहन चलाकर मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने टक्कर मारने वाले दो चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिटी रामपुरा फूल पुलिस के पास रुप चंद वासी नजदीक धर्मशाला लंबी रोड गांव डिक्ख ने शिकायत दी कि उसका भतीजा खुशदीप हैप्पी शर्मा वासी डिक्ख उम्र करीब 22 साल व रुपचंद दो मोटरसाइकिलों में सवार होकर रामपुरा फूल से अपने गांव डिक्ख की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान आरोपी अमीन खान तेज रफ्तार से घोड़ा ट्राला लेकर उनके पीछे से आया व मोटरसाइकिल के आगे आकर अचानक ब्रेक मार दी जिससे उसके भतीजे खुशदील शर्मा का मोटरसाइकिल ट्राला से टकरा गया व उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्राला चालक अमीन खान वासी वार्ड नंबर दो फलावाली कावेरा जिला बिकानेर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है। इसी तरह थाना संगत पुलिस के पास जसबीर कौर वासी नौसहिरा डल्ला जिला तरनतारन ने शिकायत दी कि उसका पति जंगीर सिंह किसी काम से बठिंडा के गांव गहरी बूटर के पास आया था। जहां तेज रफ्तार ट्रक चालक जिसका नंबर पीबी 03 ऐजे 9599 था ने उसे टक्कर मारी जिससे जंगीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रक चालक वहां से फरार हो गया।

पांच ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

बठिंडा. दियालपुरा पुलिस ने पांच ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार अमृतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने गांव जलाल के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान संदिग्ध हालत में गगनदीप सिंह वासी भगता भाईका को घूमते पूछताछ की गई तो उसके पास से पांच ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जमीनी विवाद में सात लोगों ने मिलकर एक ही परिवार के तीन लोगों को पीटा, हवा में किए फायर

बठिंडा. कस्बा भगता भाईका में जमीनी झगड़े को लेकर सात लोगों ने मिलकर तीन लोगों से मारपीट की व हवा में फायर कर जान से मारने की धमकिया दी। मामले में दियालपुरा पुलिस थाना के पास हरसिमरनप्रीत सिंह वासी भगता भाईका ने शिकायत दी कि प्रीतम सिंह, कुलदीप सिंह, रेशम सिंह, बलप्रीत सिंह, गग्गा सिंह के साथ गांव में जमीनी विवाद काफी समय से चल रहा था। इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी लेकिन गत दिवस उक्त लोगों ने दो अन्य साथियों के साथ हरसिमरनप्रीत सिंह, उसके पिता सतविंदरपाल सिंह व दादा को रोककर गाली गलौच की व विरोध करने पर तीनों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही जाते समय हवा में फायर कर उन्हें जान से मारने की धमकियां दी। मामले की शिकायत पुलिस के पास करने के बाद सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

 

Bathinda-बल्लाराम नगर में रात के समय बेकरी पर पथराव कर गल्ले से 25000 लूटकर अज्ञात लोग हुए फरार, पुलिस ने शुरू की जांच

बठिंडा. सोमवार रात बल्लाराम नगर में स्थित एक बेकरी से पांच बदमाश पथराव कर 25000 रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना का पता चलते ही थर्मल पुलिस के सहायक थानेदार गुरचरण सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल की जांच करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्लाराम नगर गली नंबर 10- 5 दीप ज्योति बेकरी के बाहर देर शाम करीब आठ बजे एक सफेद रंग की आई20 कार आकर रुकी। कार से पांच अज्ञात लोग बाहर निकले और बेकरी पर ईंट और पत्थरों से हमला बोल दिया। आरोपी बेकरी के शीशे तोड़ने के बाद अंदर दाखिल हुए और गल्ले से करीब 25 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए।

जिस समय यह घटना हुई उस समय बेकरी की संचालक मीनू दुकान में ही थी जो पथराव होने के कारण अंदर छुप गई और आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बेकरी संचालक मीनू ने बताया अचानक उनको बेकरी के मेन गेट के शीशा टूटने की आवाज सुनाई दी। वह शीशा टूटने का कारण जानने के लिए बाहर निकलने वाली थी कि इतने में लगातार पथराव होने लगा। इस कारण वह अपनी जान बचाने के लिए अंदर छुप गए। इस दौरान कुछ अज्ञात लोग दुकान के गल्ले से करीब 25000 नगदी लूट कर फरार हो गए। थाना थर्मल पुलिस के एएसआई गुरचरण सिंह का कहना था कि बेकरी संचालक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

सोमवार, 14 जून 2021

बेरोजगार युवक को पत्नी ने काम ढूढने के लिए कहा तो फंदा लगा कर ली आत्महत्या, पहले पत्नी से की मारपीट फिर उठाया कायराना कदम


बठिंडा।
नई बस्ती गली नंबर 1 में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने घर में फंदा लगा लिया। आसपास के लोगों ने युवक को तुरंत उतार लिया तथा समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही संस्था के वालंटियर सफल गोयल, अतुल जैन, राजविंदर धालीवाल एम्बुलैंसे सहित मौके पर पहुंचे। 

युवक की नब्ज चल रही थी। संस्था सदस्यों ने बेसुद्ध पड़े युवक को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान प्रिंस कुमार (25 वर्ष) पुत्र लखवीर सिंह के तौर पर हुई। मृतक की पत्नी ने बताया कि चार साल पहले उनकी लव मैरिज हुई थी। लेकिन इन दिनों काफी समय से प्रिंस बेरोजगार था तथा उसकी पत्नी प्रिंस को नौकरी करने के लिए कहती थी। आज फिर नौकरी करने के लिए कहने पर प्रिंस ने गुस्से में अपनी पत्नी को पीटा तथा बाद में कमरे में जा कर पंखे के साथ खुद को फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।

नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा ने फ्री वेक्सीन कैम्प में 215 लोगों को लगाई वेक्सीन


बठिंडा।
समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक फ्री वेक्सिन कैम्प का आयोजन नौजवान वेलफेयर सोसाइटी फ्री कोविड सेंटर, किशोरी राम अस्पताल में किया गया। कैम्प के दौरान सेहत विभाग की और से आई टीम द्वारा 18 वर्ष से लेकर अधिक आयु वाले 215 लोगों की मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करके कोविड शील्ड तथा को-वेक्सिन की डोज़ लगाई गई। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी, उपाध्यक्ष रोहित गर्ग, कोषाध्यक्ष दीपक बांसल, सदस्य राकेश कांसल, साहिब सिंह, सफल गोयल, राकेश जिंदल, जनेश जैन, राजविंदर धालीवाल, जगदीप सिंह, अतुल जैन, चन्द्र प्रकाश, जगदीप गिलपत्ति, हरप्रीत सिंह नोनी, अनीश जैन, गौतम अरोड़ा, ललित, कृष्ण बांसल, रविन्द्र बांसल, यादविंदर कंग, आदि ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। संस्था द्वारा 20 जून तक लगातार इसी जगह फ्री वेक्सीन कैम्प लगाया जाएगा।

बठिंडा जिले में कोरोना के नए केसों की कमी से साथ मृतकों की तादाद भी कम हुई, एक मृतक का किया संस्कार

बठिंडा. अप्रैल और मई के महीनों में कहर बरपाने के बाद अब जून में कोरोना संक्रमण में धीरे धीरे कमी आती जा रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 8 अप्रैल 2021 के बाद रविवार को जहां सबसे कम 42 नए केस रिकार्ड किए गए हैं। वहीं यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सबसे राहत वाली बात यह रही कि सोमवार को कोरोना से मात्र एक व्यक्ति की मौत रिकार्ड की गई है। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है जिसके चलते एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 740 के करीब रह गई है। करीब 74 दिन बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 900 से कम आया है। इससे पहले 1 अप्रैल 2021 को जिले में कुल 963 एक्टिव कोरोना के मरीज थे। फिलहाल जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 986 हो गई है।

लगातार घट रहे कोरोना संक्रमण के केसों के चलते लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है। मरीजों की गिनती कम होने से अब विभाग कोरोना की तीसरी वेब की तैयारियों में जुट गया है। यह वेब बच्चों के लिए ज्यादा घातक होने का अंदेशा जताए जाने के चलते जिले के निजी अस्पतालों को बच्चों के इलाज की तैयारियों का ब्यौरा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग बैठक भी कर चुका है। वहीं स्वास्थ्य अधिकारी और डिप्टी कमिश्नर लगातार लोगों से कोविड - 19 नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। सेहत अधिकारियों के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर की पीक में आए ज्यादातर मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। इसके चलते अस्पतालों में खाली बेड़ों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार अगर आने वाले दिनों में मरीजों की गिनती न बढ़ी तो दम तोड़ने वाले मरीजों की गिनती भी शून्य पर आ जाएगी।

स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल कोरोना पॉजिटिव सोइंदर कौर पत्नी दारा सिंह 62 वासी झंडू के की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की कोरोना वारियर्स टीम मनीकरन शर्मा, राजेंद्र कुमार, गौतम गोयल ने सोइंदर कौर के शव को गांव झंडू के श्मशान भूमि में ले जाकर पी.पी.ई. पहन कर पूरे सम्मान के साथ संस्कार किया


फोटो-कोरोना संक्रमण से मृत्य महिला का संस्कार करते सहारा जन सेवा के वर्कर। 


गुरु नानक देव चैरिटेबल ब्लड सेंटर में विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वैच्छिता से 55 लोगों ने किया रक्तदान : अजीत सिंह चौधरी


बठिंडा:
गुरु नानक देव चैरिटेबल ब्लड सेंटर जीटी रोड़ स्थित की ओर से ब्लड डोनर डे के उपलक्ष्य पर महा रक्तदान शिविर का आगाज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक किया गया। शिविर के दौरान स्वैच्छिकता से रक्तदान करने वालों की संख्या 55 के करीब रही, जिसमें युवाओं ने अन्य डोनरों से प्रेरित होकर पहली बार अपना रक्तदान किया और भविष्य में भी रक्तदान करने के लिए प्रण लिया। शिविर संबंधी जानकारी देते हुए ब्लड सेंटर के एमडी अजीत सिंह चौधरी ने बताया कि उनका चैरिटेबल ब्लड सेंटर मालवा रिर्जंन का स्वौत्तम रक्तदान जांच केंद्र हैं। उनके ब्लड सेंटर का मुख्य मक्सद हर एक जरूरतमंद को रक्त मुहैया करवाना हैं। जिसने पिछले पांच सालों में हजारों की तदाद में मरीजों को रक्त मुहैया करवा उनकी जान बचाई है।

इस साल भी वे रक्तदाता दिवस मौके लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया और इस साल की थीम खून दें और दुनिया को धडक़ते रहें नारे के  तहत पूरा वर्ष कार्यरत रहेगें। वहीं इस मौके खास तौर पर उपस्थित रहे बठिंडा विकास मंच के प्रधान राकेश नरूला और प्रिंसीपल डा. वीना गर्ग ने बताया कि रक्त एक ऐसी जरूरत हैं जिसकी पूर्ति के लिए केवल दान ही किया जा सकता है। ऐसे में प्रत्येक मानव का फर्ज बनता हैं कि वे समय समय पर अपना रक्तदान कर एक व्यक्ति की जान को बचाए। कोविड जैसे हालातों में भी लोगों ने बढ़चढ कर रक्तदान कर इस महामारी में लोगों की जान बचाई। इसके समाजसेवी रमनीक वालिया, निलेश पठानिया, जॉली जैन, रविकांत अरोड़, रमेश मेहता, आशीष बांसल, जगमीत सिंह आदि उपस्थित रहें।

फोटो - विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित कैंप में रक्तदान करते डूनर। फोटो-अशोक



आम आदमी पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रधान अमनजोत खालसा शिरोमणी अकाली दल में शामिल, कैप्टन सरकार की पंजाब विरोधी नीतियों ने बर्बाद किया पंजाब वही आप का झाडू पंजाब में बिखरा-सरुप सिंगला


बठिंडा:
आम आदमी पार्टी को उस समय झटका लगा जब पूर्व ब्लाक प्रधान अमनजोत सिंह खालसा ने पूर्व विधायक सरूपचंद सिंगला की लोकहित स्कीमों से प्रभावित होकर शिरोमणी अकाली दल में शामिल होने की घोषणा कर दी। इस दौरान सिंगला ने खालसा को सिरोपा देकर पार्टी में शामिल किया व उन्हें पूरा सम्मान देने की बात कही। पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने कहा कि आप का आधार अब ख़त्म हो चुका है,  झाड़ू पंजाब में पूरी तरह से बिखर चुका है। आप के पास पंजाब की भलाई, विकास के लिए कई योजना नहीं और न ही उनके पास पार्टी की कमांड करने वाला कोई प्रभावी नेता है। इससे पंजाब के लोग व वर्कर अब पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस का हाल भी बेहाल हो चुका है व लोग उनके झूठे वायदों से भलीभाती जानकार हो चुके हैं। कैप्टन सरकार ने पंजाब विरोधी नीतियों के कारण राज्य को बर्बादी की कगार में खड़ा कर दिया है। वही लोगों को अब एकमात्र उम्मीद शिरोमणि अकाली दल से है व आने वाले चुनावों में फिर से राज्य में अकाली दल की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल के यत्नों से हाल ही में अकाली दल का बसपा के साथ चुनावी समझौता बड़ा कदम है जो पंजाब के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा और सरकार का आधार बनाएंगा। इस मौके निर्मल सिंह संधू, हरविंदर गंजू, राजविंदर सिंह, हरपाल सिंह ढिल्लों, मोहित ठाकुर, मनप्रीत गोसल,हरजीत सिविया, हैपी कंवर, राकेश कुमार, मनप्रीत बठिंडा, राणा आदर्श नगर आदि हाज़िर थे।

फोटो-शिअद हलका इंचार्ज व पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला आप छोड़कर अकाली दल में शामिल होने वाले खालसा को सिरोपा देकर सम्मानित करते। फोटो-अशोक  



खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 25 Nov 2024

HOME PAGE