बठिंडा. शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक और व्यापार विंग के प्रधान सरूप चंद सिंगला को पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की तरफ से गत दिवस उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद पूर्व विधायक ने शहर में सक्रियता बढ़ा जन संपर्क मुहिम के अंतर्गत विभिन्न मोहल्लों और वार्डों में बैठकें की जा रही हैं। मंलवार को बठिंडा के प्रसिद्ध समाज सेवक मास्टर मान सिंह के नेतृत्व में दर्जनों परिवारों ने शिअद में शामिल होकर पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला को हर तरह से सहयोग देने का भरोसा दिया।
पूर्व विधायक की तरफ से पार्टी में शामिल करवाते हुए पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिया गया। पूर्व विधायक ने विभिन्न वार्डों में बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका मुख्य मकसद साफ सुथरी राजनीति व लोगों की सेवा करना है, जिसके लिए वह हमेशा यत्नशील रहेंगे। उन्होंने कैप्टन सरकार को हर फ्रंट पर फेल करार देते हुए लग रहे बिजली कटों के लिए वित्तमंत्री को जिम्मेदार बताया और कहा कि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की पंजाब विरोधी नीतियां व सोच इसके लिए जिम्मेदार है, क्योंकि वित्तमंत्री कभी भी पंजाब का भला नहीं सोच सकते। उन्होंने कहा कि जिस नेता के मन में भ्रष्टाचार और निजी लोभ लालच हो, वह लोगों का भला नहीं कर सकता। शहर में रेत माफिया की तरफ से बठिंडा को लूटा जा रहा है, सरकारी जमीनों पर कब्जे किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल की सरकार आने पर बठिंडा में हुए हरेक विकास कार्य की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी। इस मौके उनके साथ जंगीर सिंह गुरू नानकपुरा, मलकीत सिंह प्रधान गुरुद्वारा कमेटी, दर्शन सिंह रोमाणा, दलजीत सिंह रोमाणा, निर्मल सिंह संधू, राजविंदर सिंह, हरपाल सिंह ढिल्लों, मक्खन सिंह, बीबी बलविंदर कौर, भुपिंद्र सिंह भूपा, राजिंदर सिंह राजू सरां, मोहनजीत पुरी, जगदीप सिंह गहरी, राणा एमसी, मनप्रीत गोसल, राणा आदर्श नगर आदि उपस्थित थे।
फोटो -समाज सेवी मास्टर मान सिंह समर्थकों सहित अकाली दल में हुए शामिल। फोटो-अशोक