बठिंडा . बठिंडा के ब्लाकों और कलस्स्टर में ब्लाक शिक्षा अफसर एलिमेंट्री लखविन्दर सिंह संगत की निगरानी में दो दिवसीय तीसरे दौर की अलग -अलग विषयों की वर्कशाप शुरू की गई। इस मौके ब्लाक के अलग -अलग प्राथमिक और सेकेंडरी स्कूलों के 45 -45 अध्यापकों के ग्रुप बनाकर नेशनल ऐचीवमैट सर्वेक्षण सम्बन्धित प्रशिक्षण कैंप लगाए जा रहे हैं। इस मौके वर्कशाप के रिसोर्स पर्सन ज़िला कोआरडीनेटर रणजीत सिंह पढ़ो पंजाब टीम, सैंटर हैड टीचर जगदीश कुमार चक्क रल्लदू वाला, बीएमटी सन्दीप कुमार संगत, बीएमटी तरसेम सिंह संगत, गुरप्रीत सिंह डीएम पंजाबी, राजविन्दर सिंह, बीएम, धर्म सिंह बीएम तलवंडी साबो मनदीप ढिल्लों रामपुरा, सुखविन्दर कुमार बठिंडा आदि ने सैमीनार को संबोधित किया।
इन सैमीनार में पहुंच कर स्टेट मीडिया कोआरडीनेटर गुरमीत सिंह बराड़, ज़िला मीडिया कोआरडीनेटर बलवीर सिंह सिद्धू, सुखपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि प्रशिक्षण कैंप में उप जिला शिक्षा अफ़सर मेवा सिंह सिद्धू और शिवपाल गोयल, उप ज़िला शिक्षा अफ़सर भुपिन्दर कौर इकबाल सिंह बुट्टर, बलजीत सिंह सन्दोहा बठिंडा ने अलग -अलग ब्लाकों में चल रहे सैमीनार कैंपों में पंहुच कर पंजाबी हिंदी विेषय के साथ सम्बन्धित प्रशिक्षण अध्यापकों को नेसनल एचीवमैट सर्वेक्षण सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब के स्कूलों में जल्दी ही नेशनल एचीवमैट सर्वेक्षण होने जा रहा है। जो राष्ट्रीय शिक्षा विभाग की तरफ से अक्तूबर नवंबर 2021 महीने में पंजाब के सभी स्कूलों में तीसरी और पांचवी कक्षा और आठवीं और दसवीं तक के विद्यार्थियों का सर्वेक्षण करेगें। नेसनल ऐचीवमैट सर्वेक्षण में भारत में से पहले स्थान पर पंजाब को लाने के लिए शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से अलग -अलग ब्लाकों के बीएमटी पढ़ो पंजाब डीएम टीमों माध्यम से प्रशिक्षण दे कर तैयार किया जायेगा। इस मौके ज़िला मीडिया कोआरडीनेटर बलवीर सिंह सिद्धू ने बताया कि सोमवार से प्रशिक्षण कैंपों में अध्यापकों को चौथे दौर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पंजाब शिक्षा विभाग के 12वीं कक्षा के शानदार नतीजों में अध्यापकों की अहम भूमिका- जिला शिक्षा अधिकारी
बठिंडा जिले में बारहवीं का नतीजा 95.54 प्रतीशत रहा, छात्रों के साथ अभिभावकों में खुशी की लहर
बठिंडा . पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से गत दिवस घोषित किए गए 12वीं कक्षा के नतीजों ने राज्य के सरकारी स्कूल अध्यापकों में नया जोश भर दिया है वही नतीजो के बाद बच्चों में खुशी की लहर दौड़ रही है। शिक्षा विभाग के जिला मीडिया कोआर्डीनेटर बलवीर सिंह सिद्धू, सुखपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बठिंडा जिले के सेशन 2020 -2021 के समय सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के 13962 विद्यार्थियों ने सालाना परीक्षा दी और इसमें से 13340 छात्र पास हुए है। इस तरह पास प्रतिशत 95.54 % रहा है। इस मौके जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी) मेवा सिंह सिद्धू ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को कोरोना पाबंदियों के कारण ज्यादातर समय स्कूल जाने का मौका नहीं मिला। वही आधुनिक संचार साधनों के माध्यम से मानक शिक्षा प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने विभाग की तरफ से तैयार की डिजिटल शैक्षिक सामग्री को विद्यार्थियों तक पुहंचाने के लिए अलग-अलग ऐप्स का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि चाहे इस बार कोविड -19 के कारण सालाना परीक्षा नहीं हुई परन्तु राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यार्थियों को सालाना परीक्षा के लिए हर संभव तरीके और साधन के द्वारा तैयारी करवाई गई थी।
उप जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी) इकबाल सिंह बुट्टर, भुपिन्दर कौर ने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यार्थियों को पूरी तरह कक्षा वाला माहौल देने के लिए डीडी पंजाबी टीवी चैनल के द्वारा भी निरंतर कक्षा लगाई जा रही है । पिछले सेशन के दौरान जब स्कूल कुछ समय के लिए खुले तो सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने अतिरिक्त कक्षा लगा कर अपने विद्यार्थियों को सालाना परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मौके जिला शिक्षा अफ़सर सेकेंडरी मेवा सिंह सिद्धू और उप ज़िला शिक्षा अफसर इकबाल सिंह, भुपिन्दर कौर ने बारहवीं जमात की सालाना परीक्षा के नतीजो में बेहतर कारगुजारी दिखाने के लिए अध्यापकों व छात्रों को बधाई दी।
फोटो - जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी मेवा सिंह सिद्धू, शिवपाल गोयल,उप शिक्षा अफ़सर इकबाल सिंह बुट्टर व भुपिन्दर कौर जानकारी देते।