बठिंडा. नरूआणा रोड स्थित एक दूध वाली डेयरी की दीवार तोड़कर अज्ञात लोग लाखों रुपये की कीमत वाली सात भैंस चोरी कर ले गए। चोरी का पता अगले दिन तब चला जब डेयरी मालिक दूध देने के लिए पहुंचा और दीवार टूटी देखकर वह हैरान हो गया। जिसके बाद उसने मामले की जानकारी वर्धमान चाैकी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन चोरों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है। मामले की जानकारी देते हुए शिव कुमार ने बताया कि नरूआणा रोड पर उसकी दूध की डेयरी है। जहां पर उसने भैंसे रखी हुई थी। जब वह सुबह चार बजे जब वह डेयरी पर पहुंचा, तो देखा कि डेयरी की दीवार टूटी पड़ी थी और सात भैंसे गायब थी, जिन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। चोरी हुई भैंस की कीमत करीब पांच लाख रुपये है। चोरी की जानकारी वर्धमान चौकी पुलिस को दी है। चौकी इंचार्ज एसआइ गणेश्वर कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस मोहल्ले के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक कर रहे है, ताकि चोरों के बारे में जानकारी हासिल कर सके।
घर में
दाखिल होकर की मारपीट, दो सगे भाइयों समेत आठ पर केस दर्ज
बठिंडा. मौड़ मंडी में डीजे
पर गाना लगवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके चलते एक पक्ष के आठ लोगों
ने मिलकर दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के घर जाकर जानलेवा हमला किया और उसे गंभीर रूप
से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित दो सगे भाईयों समेत
कुल आठ लोगों पर मामला दर्ज किया है, जिसमें चार नामदज और चार
अज्ञात है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की अगली
कार्रवाई कर रही है। पुलिस को शिकायत देकर नीरज कुमार निवासी मौड़ मंडी ने बताया कि
गत एक जनवरी को आरोपित मनप्रीत सिंह, दलजीत सिंह, मंगल सिंह निवासी मौड़ मंडी, हरमन सिंह निवासी कोटकपूरा
जिला फरीदकोट व चार अज्ञात व्यक्ति उसके घर में दाखिल हुए और उसके साथ मारपीट कर गंभीर
रूप से घायल कर दिया। पीड़ित के मुताबिक उसका आरोपितों के साथ डीजे पर गाना लगाने को
लेकर विवाद हुआ था। जिसकी रंजिश में उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने मामले की अगली
कार्रवाई शुरू कर दी है।
नशा तस्करी
के आरोप में तीन गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने नशा
तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 किलो भुक्की, 1500 नशीली गोलियां व 9 बोतल देसी शराब बरामद की है। पकड़े गए आराेपितों पर पुलिस ने संबंधित थानों
में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ
के एसआई हरजीवन सिंह के मुताबिक गत रविवार को वह पुलिस टीम के साथ गांव गोबिंदपुरा
में गश्त कर रहे थे। इस दौरान गांव के नहर के पास घूम रहे आरोपित गोरा सिंह निवासी
गांव गोबिंदपुरा को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से
10 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार
कर उसके खिलाफ थाना कैंट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना
बालियांवाली के एसआइ गुरविंदर सिंह ने गश्त के दौरान गांव ढ़ड़े से आरोपित गुरमुख सिंह
निवासी गांव डिख जिला बठिंडा को 1500 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार
कर मामला दर्ज किया गया। जिसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है,
ताकि पूछताछ कर पता चल सके कि आरोपित उक्त नशीली गोलियां लेकर कहां से
आया था। इसके अलावा थाना नेहियांवाला के एएसआइ बलकार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार गांव
जंड़ावाला में छापेमारी कर आरोपित चमकौर सिंह को 9 बोतल देसी
अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर किया। जिसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे
बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।