बठिंडा। नामांकन भरने के तीसरे दिन तक मंगलवार को जिले में 886 उम्मीदवारों ने नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर कौंसिल चुनाव के लिए नामांकन भरे। इनमें से अकेले बठिंडा नगर निगम की 50 सीटों के लिए 306 उम्मीदवार नामांकन भर चुके हैं जबकि 3 फरवरी को आखिरी दिन सभी 17 रिटर्निंग अफसरों के पास 400 से ज्यादा नामांकन दाखिल होने की संभावना है।
पहले दिन 30 जनवरी को 52, 1 फरवरी को 218 जबकि 2 फरवरी को 616 नामजदगी पत्र भरे गए। तीसरे दिन निगम चुनाव के लिए 164 उम्मीदवार जबकि कोठागुरु के लिए 36, भगता के लिए 27, मलूका के लिए 20, भाईरूपा के लिए 46, मौड़ के लिए 39, रामा के लिए 73, भुच्चो के लिए 22, नथाना के लिए 41, गोनियाना के लिए 59, संगत के लिए 27, कोटशमीर के लिए 34 तथा कोटफत्ता के लिए 26 उम्मीदवारों ने नामजदगी पत्र दाखिल करवाए। इसके अलावा महराज व लहरा मुहब्बत में किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं कराया।
4 को पड़ताल, 5 को नाम वापसी : नामांकन पत्रों की पड़ताल 4 फरवरी की जाएगी जबकि 5 फरवरी को नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे तथा इसी दिन ही उम्मीदवारों को चुनाव निशान अलॉट किए जाएंगे। चुनाव प्रचार 12 फरवरी को शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा जबकि 14 फरवरी को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और 17 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी।
वार्ड 43 में सबसे अधिक 11 महिला उम्मीदवार भिड़ेंगी
महिला आरक्षित वार्ड नंबर 43 में एक साथ 11 महिलाएं आमने-सामने हैं। इनमें विभिन्न 5 राजनीतिक दलों के अलावा 6 आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही है और सभी ने अपने नामांकन दाखिल करवाकर मुहिम तेज कर दी है। इस वार्ड में 3582 वोटें हैं जिनमें से 1639 महिलाएं जबकि 1886 पुरुष हैं। निगम का शायद ही कोई ऐसा वार्ड होगा जिसमें 11 उम्मीदवारों और वो भी महिलाएं चुनाव लड़ रही हों।
यहां कांटे की टक्कर रहेगी। वार्ड में कांग्रेस की अनीता गोयल, भाजपा की शकुंतला देवी, अकाली दल की कर्मजीत कौर गुरथड़ी, आम आदमी पार्टी की अमरपाल कौर, बहुजन समाज पार्टी से राज रानी के अलावा 6 आजाद उम्मीदवार हैं जिनमें नीतू ठाकुर, शमां रानी, पायल रानी, मोनिका शर्मा, निर्मला देवी सचदेवा, रेणु बाला मसौण शामिल हैं।
चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए
बठिडा : स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर चुनाव प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए चुनाव आब्जर्वर विपुल उज्जवल व अमरबीर कौर भुल्लर ने चुनावी स्टाफ के साथ बैठक की। इस दौरान आरओ व एआरओ को चुनाव प्रक्रिया को सही ढंग से पूरा करने के लिए आदेश दिए गए।
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान अगर कोई हिदायतों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा कोरोना के नियमों को भी सही ढंग से पालन करने के लिए हिदायतें जारी की गई। इस मौके पर डीसी बी श्रीनिवासन, एसएसपी भूपिदरजीत सिंह विर्क, एडीसी डी परमवीर सिंह, एसपी सुरिद्रपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
भाजपा ने दो प्रत्याशी बदले, पांच और प्रत्याशियों की सूची जारी
भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम चुनाव को लेकर दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें आठ लोगों के नाम शामिल हैं, जिसमें दो प्रत्याशियों को बदला गया है। एक प्रत्याशी का वार्ड बदला गया है। भाजपा के जिला महासचिव उमेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार की शाम को कोर कमेटी की बैठक हुई । इसमें विचार विमर्श के बाद यह सूची जारी गई है। पहले जारी की गई सूची में वार्ड नंबर 12 व 14 के प्रत्याशियों को बदल दिया गया है। अब वार्ड नंबर 12 से तुलसी कुमार तथा वार्ड नंबर 14 से एडवोकेट बीर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह पहले जारी की गई सूची में 36 नंबर वार्ड से प्रत्याशी बनाए गए रवि मौर्या को वहां से बदलकर वार्ड नंबर 40 से मैदान में उतारा गया है। 36 नंबर वार्ड के प्रत्याशी का निर्णय बुधवार को लिया जाएगा। इसके अलावा वार्ड नंबर 19 से गुरप्रीत कौर, वार्ड नंबर 20 से मनदीप सिंह, वार्ड नंबर 24 से राजपाल, वार्ड नंबर 28 से विशाल साबू तथा वार्ड नंबर 38 से निशा शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है। भाजपा अब तक कुल 40 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। उमेश शर्मा ने कहा कि बाकी 10 प्रत्याशियों की सूची बुधवार दोपहर तक जारी कर दी जाएगी।
कांग्रेस, भाजपा व आप ने पूरे उम्मीदवारों का नहीं किया एलान, लेकिन नामांकन सभी वार्डों से भरा
बठिडा : जिले में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने के तीसरे दिन भी उम्मीदवारों ने अपने पार्टियों के नेताओं के साथ पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन दाखिल करने को लेकर कोरोना को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन जारी की गई है, लेकिन दफ्तरों में हालात तो यह हैं कि यहां पर किसी भी ऐसे नियम को ध्यान में नहीं रखा जा रहा। मास्क लगाना तो हर किसी के लिए अनिवार्य किया गया है। मगर दफ्तरों में आने वाले अधिकतर उम्मीदवार मास्क लगाकर ही नहीं आ रहे हैं। दफ्तरों में सैनिटाइजर की कमी भी देखने को मिल रही है।
नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन मंगलवार को भी कांग्रेस, अकाली, भाजपा व आप पार्टी के नेताओं के साथ आजाद उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। दूसरी तरफ नगर निगम बठिडा के होने वाले चुनावों को लेकर अकाली दल ने तो सभी वार्डों से अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया, लेकिन कांग्रेस ने अभी 14, भाजपा ने 15 व आप ने 1 वार्ड से उम्मीदवार का एलान तो नहीं किया। मगर उनके द्वारा अब नामांकन पत्रों को दाखिल किया जा रहा है। हालांकि इन पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपने अपने वार्ड से नामांकन तो भर दिए, जबकि उनकी लिस्ट का हर कोई इंतजार करता रहा। वहीं अब तो पांच फरवरी के बाद फाइनल होने वाली लिस्ट के बाद ही पता लगेगा कि किस वार्ड से कौन से उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है।
चुनावों को लेकर नामांकन लेने का बुधवार को आखिरी दिन है। इसके बाद चार फरवरी को कागजों की पड़ताल की जाएगी तो पांच फरवरी को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव निशान भी अलाट किए जाएंगे। इसके बाद 14 फरवरी को होने वाले चुनावों से पहले 12 फरवरी की शाम पांच बजे चुनावी शोर थम जाएगा। 17 फरवरी को चुनावों का नतीजा आएगा। जबकि नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन ही ज्यादातर उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल करते हैं। शनिवार को पहले दिन जिले में 52 तो सोमवार को दूसरे दिन जिले में 218 लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
प्रचार के लिए भी 10 को अनुमति
कोरोना के चलते स्थानीय निकाय चुनावों का प्रचार करने के लिए उम्मीदवार भी अपने साथ ज्यादा से ज्यादा 10 लोगों को साथ लेकर जा सकते हैं। इस संबंध में एसओपी भी जारी की गई है, जिसके तहत उम्मीदवार अगर डोर टू डोर प्रचार कर रहा है तो वह अपने साथ 10 लोगों को ही लेकर जा सकता है। हालांकि मास्क पहनना सभी के लिए जरूरी है। वहीं पूरी चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अलग अलग गतिविधियों के लिए अलग अलग एसओपी जारी की गई है।
नथाना : 41 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए
संवाद सूत्र, नथाना : पंजाब में हो रहे नगर पंचायत के चुनाव की कड़ी में नथाना नगर पंचायत के उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस मौके पर रिटर्निंग अफसर बीडीपीओ गगनदीप कौर ने बताया कि मंगलवार को कुल 41 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए जिसमें शिरोमणि अकाली दल बादल के 16, कांग्रेस पार्टी के 15, आप पार्टी के 4 व 6 आजाद उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।