बठिंडा। शहर की तीन वाइन कंपनियों से पिछले 4 सालों में 70 करोड़ रुपए का रेवेन्यू रिकवर न करने के मामले में पंजाब सरकार की ओर से जांच शुरू कर दी है। आरटीआई के तहत उक्त खुलासा करने वाले आरटीआई एवं हिंदू एक्टिविस्ट संदीप पाठक ने मामले की जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री पंजाब को शिकायत भेजी थी। पंजाब सरकार ने उक्त मामले की जांच एडीशनल चीफ सेक्रेटरी ए वेणु प्रसाद को सौंप दी है। आरटीआई एवं हिंदू एक्टिविस्ट संदीप पाठक ने बताया कि ईमेल के जरिए उनको पंजाब सरकार की ओर से जानकारी मिली है कि उनकी शिकायत पर जांच शुरू हो गई है। बता दें कि आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट संदीप कुमार पाठक ने एक्साइज विभाग की ओर से स्टेट रिवेन्यू लोस के संबंध में मांगी गई जानकारी के अनुसार गगन वाइन एंड फाइनेंसर लिमिटेड शराब कंपनी के पास 2016 में 17 का 23 करोड 83 लाख 82324 रुपे का रेवेन्यू बाकी है। इसके एकम वाइन कंपनी के पास सरकार और एक्साइज विभाग का 24 करोड़ 33 लाख 21059 स्टेट रिवेन्यू रिकवरी होना बाकी है। वही एडवांस वाइंस कंपनी की तरफ पंजाब सरकार का 20 करोड़ 33 लाख 66395 रुपए स्टेट रिवेन्यू के रिकवर होने बाकी हैं। पंजाब सरकार व एक्साइज डिपार्टमेंट पिछले 4 सालों में इन शराब कंपनियों से एक भी पैसा रिकवर करने में नाकाम रहा है। ।
बुधवार, 10 मार्च 2021
बठिंडा में शराब कंपनियों से 70 करोड रुपए रेवेन्यू रिकवर ना करने के मामले में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने की जांच शुरू
बठिंडा। शहर की तीन वाइन कंपनियों से पिछले 4 सालों में 70 करोड़ रुपए का रेवेन्यू रिकवर न करने के मामले में पंजाब सरकार की ओर से जांच शुरू कर दी है। आरटीआई के तहत उक्त खुलासा करने वाले आरटीआई एवं हिंदू एक्टिविस्ट संदीप पाठक ने मामले की जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री पंजाब को शिकायत भेजी थी। पंजाब सरकार ने उक्त मामले की जांच एडीशनल चीफ सेक्रेटरी ए वेणु प्रसाद को सौंप दी है। आरटीआई एवं हिंदू एक्टिविस्ट संदीप पाठक ने बताया कि ईमेल के जरिए उनको पंजाब सरकार की ओर से जानकारी मिली है कि उनकी शिकायत पर जांच शुरू हो गई है। बता दें कि आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट संदीप कुमार पाठक ने एक्साइज विभाग की ओर से स्टेट रिवेन्यू लोस के संबंध में मांगी गई जानकारी के अनुसार गगन वाइन एंड फाइनेंसर लिमिटेड शराब कंपनी के पास 2016 में 17 का 23 करोड 83 लाख 82324 रुपे का रेवेन्यू बाकी है। इसके एकम वाइन कंपनी के पास सरकार और एक्साइज विभाग का 24 करोड़ 33 लाख 21059 स्टेट रिवेन्यू रिकवरी होना बाकी है। वही एडवांस वाइंस कंपनी की तरफ पंजाब सरकार का 20 करोड़ 33 लाख 66395 रुपए स्टेट रिवेन्यू के रिकवर होने बाकी हैं। पंजाब सरकार व एक्साइज डिपार्टमेंट पिछले 4 सालों में इन शराब कंपनियों से एक भी पैसा रिकवर करने में नाकाम रहा है। ।
बठिंडा : कांग्रेस विधायक प्रीतम कोटभाई पर दो करोड़ रुपये की ठगी का आरोप, तीन लोगों ने एसएसपी को दी शिकायत
एसएसपी को दी गई शिकायत में राजेश भास्कर, राजेश रायकवार, वीरेंद्र रायकवार ने बतया कि वर्ष 2010 में विधायक प्रीतम कोटभाई ने ग्वालियर, आगरा, झांसी, मुरैना में आकर उन जैसे अनेक लोगों के साथ बैठक की। विधायक ने अपनी कंपनियों जीसीए मार्केटिंग, गंगा-कावेरी, जीसी डेयरी, फोना गुड च्वाइस और किसान विकास सेवा के बारे में बताते हुए लोगों से कहा कि पैसा लगाने से कुछ ही समय में दोगुना हो जाता है। इस पर वह प्रीतम कोटभाई के झांसे में आ गए और अपनी जमीन और घर बेचकर दोस्तों, रिश्तेदारों के करीब दो करोड़ रुपये कोटभाई की विभिन्न कंपनियों में लगा दिए। जब उन्होंने कुछ समय बाद कोटभाई से अपनी रकम मांगी तो उन्होंने टाल मटोल करना शुरू कर दिया। पीड़ितों ने बताया कि विधायक पर पहले भी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में धोखाधड़ी के केस दर्ज हो चुके है। पीड़ितों ने शिकायत में बताया कि छह मार्च को वह जब विधायक प्रीतम कोटभाई से गांव कोटभाई स्थित उनके फार्म हाउस पर मिले तो उन्होंने हमारे पैसे लौटाने से इंकार कर दिया और हम तीनों को धमकी दी कि अगर पंजाब या बठिंडा में कहीं दिखाई भी दिए तो जान से मरवा दिए जाओगे।
इस संबंध में कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई का पक्ष
जानने के लिए उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने अपने पर लगे आरोपों के बारे में
सुनते ही कहा कि वो थोड़ी देर में बात करेंगे। इसके बाद विधायक ने फोन काट दिया। एसएसपी
भूपिंदरजीत सिंह विर्क का कहना है कि उनके पास विधायक कोटभाई के खिलाफ शिकायत
पहुंची है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नई बस्ती में युवती का मोबाइल फोन छीना
बठिंडा। मंगलवार देर रात को नई बस्ती में एक एक्टिवा में सवार दो झपटमार एक युवती का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। युवती ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। युवती नैनसी ने बताया कि वो गली नंबर 2 में अपने मोबाइल फोन पर बात कर रही थी कि इस दौरान पीछे से एक एक्टिवा में सवार होकर आए दो युवक उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन देर रात तक पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही
28 पर केस दर्ज करने के बाद भड़के आंगनवाड़ी वर्कर, पहले डीसी दफ्तर व बाद में सिविल अस्पताल के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, समर्थन में आए किसानों ने बठिंडा-मानसा रोड पर लगाया जमा, वाहनों को रोककर लोगों के साथ पुलिस के साथ की बदसलूकी
इस दौरान सिविल अस्पताल के गेट को भी वर्करों ने जाम लगाकर बंद कर दिया जिससे अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन को देखते पूरे जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स व सिविल अस्पताल को भारी पुलिस बल तैनात कर छावनी में तबदील कर दिया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी वर्करों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन पर राजनीतिक रंजिश के तहत जहां केस दर्ज किया वही उनका पक्ष सुने बिना ही उन पर केस दर्ज कर दिया गया। गौरतलब है कि पुलिस ने आंगनवाडी वर्कर यूनियन की प्रधान हरगोबिंद कौर, मैंबर जसबीर कौर व मलकीत कौर सहित अन्य 25 वर्करों पर केस दर्ज किया है।
आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन की बठिंडा ब्लॉक की ओर से मिनी सचिवालय से रोष मार्च निकालकर हनुमान चौक पर पुतला फूंकना था लेकिन नारेबाजी करते हुए वे अचानक आगे को बढ़ गई और तीन कोनी क्रॉस करते ही सुरक्षा कर्मियों में भगदड़ मच गई और लाठियों की चेन बनाकर इन्हें आगे बढ़ने से रोका। इस दौरान आंगनबाड़ी मुलाजिमों व पुलिस कर्मियों के बीच काफी देर तक धक्कामुक्की हुई जबकि पुलिस की ओर से इन्हें खदेड़ने के प्रयास में कई आंगनबाड़ी मुलाजिमों को चोट भी आई। पुलिस पर छेड़खानी के आरोप लगाते हुए आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने 10 मार्च को एसएसपी दफ्तर घेरने का एलान कर दिया है। कांग्रेस नेताओं ने उन्हें शांत करते हुए बरसी पर लगाया लंगर खाने के लिए आग्रह किया।
तेज रफ्तार जिप्सी चालक ने स्कूटी सवार बाप-बेटी को किया घायल, केस
बठिंडा. एक्टिवा सवार बाप-बेटी को टक्कर मारकर घायल करने वाले जिप्सी चालक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसमें विशाल बांसल वासी सुभाष गली अमरिक सिंह रोड बठिंडा ने शिकायत दी कि वह एपनी एक्टिवा पर बेटी रिधी बांसल के साथ माल रोड पर डाक्टर दर्शन के अस्पताल के नजदीक पहुंचे तो इसी दौरान लापरवाही से तेज रफ्तार एक जिप्सी चालक आया व टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में दोनों को काफी गंभीर चोट लगी व उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुरानी रंजिश को लेकर चार लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को रास्ते में घेरकर की मारपीट
बठिंडा. पुरानी रंजिश को लेकर चार लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर घायल कर दिया। तलवंडी साबो पुलिस ने शिकायत के बाद चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास बेअंत सिंह वासी जग्गारामतीर्थ ने बताया कि उसका कुछ समय पहले जस्सा सिंह वासी जग्गाराम तीर्थ के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में आरोपी जस्सा सिंह ने अपने तीन अन्य साथियों को साथ लेकर उसे रास्ते में घेर लिया व मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
बजट से नाराज होकर मनप्रीत बादल के दफ्तर का घेराव करने वाली 28 आंगनवाड़ी वर्करों पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया केस, वर्करों ने पुलिस पर लगाया छेड़खानी का आरोप
बठिंडा. पंजाब सरकार के बजट से नाराज आंगनबाड़ी मुलाजिमों की तरफ से गत दिवस इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के नजदीक धरना दिया था। इस दौरान सड़क जाम करने व आसपास प्रापर्टी को नुकसान की संभावना के मद्देनजर जिला पुलिस ने 28 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें आंगनवाडी वर्कर यूनियन की प्रधान हरगोबिंद कौर, मैंबर जसबीर कौर व मलकीत कौर शामिल है। कोतवाली पुलिस की तरफ से दर्ज केस के संबंध में सहायक थानेदार इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आंगनवाडी वर्कर यूनियन की तरफ से सरकार के खिलाफ गोनियाना-बठिंडा मेन रोड नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम किया गया था। इस दौरान आवागमन करने वाले लोगों को जहां परेशानी का सामना करना पड़ा वही प्रदर्शन के कारण आसपास की प्रापर्टी को नुकसान होने की आशंका बनी रही। इसी के मद्देनजर पुलिस ने करीब 28 आंगनवाड़ी वर्करों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। गौरतलब है कि पंजाब बजट से नाराज आंगनबाड़ी मुलाजिमों की ओर से मंगलवार को वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर के घेराव की कोशिश में पुलिस के साथ काफी धक्कामुक्की हुई थी। पुलिस ने इन्हें आगे बढ़ने से रोका तो महिलाएं सड़क के दूसरी ओर का डिवाइडर फांदकर वित्तमंत्री की माता के भोग समागम के लिए लगाए टैंट में जा घुसी और नारेबाजी शुरू कर दी जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था। आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन की बठिंडा ब्लॉक की ओर से मिनी सचिवालय से रोष मार्च निकालकर हनुमान चौक पर पुतला फूंकना था लेकिन नारेबाजी करते हुए वे अचानक आगे को बढ़ गई और तीन कोनी क्रॉस करते ही सुरक्षा कर्मियों में भगदड़ मच गई और लाठियों की चेन बनाकर इन्हें आगे बढ़ने से रोका। इस दौरान आंगनबाड़ी मुलाजिमों व पुलिस कर्मियों के बीच काफी देर तक धक्कामुक्की हुई जबकि पुलिस की ओर से इन्हें खदेड़ने के प्रयास में कई आंगनबाड़ी मुलाजिमों को चोट भी आई। पुलिस पर छेड़खानी के आरोप लगाते हुए आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने 10 मार्च को एसएसपी दफ्तर घेरने का एलान कर दिया है। कांग्रेस नेताओं ने उन्हें शांत करते हुए बरसी पर लगाया लंगर खाने के लिए आग्रह किया।
आंगनबाड़ी
मुलाजिम यूनियन की प्रदेश प्रधान हरगोबिंद कौर ने अपनी बाजू पर चिकोटी काटने के
निशान दिखाते हुए आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने वर्करों व हेल्परों के साथ
छेड़खानी की। वहीं अपने मंत्री व सरकार की किरकिरी होते देखकर कांग्रेस वर्करों ने
उनसे एक पुतला छीनकर छिपा दिया। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री के विरोध प्रदर्शन के
दौरान पुलिस कर्मियों ने वर्कर-हेल्परों को घसीट कर मारपीट भी की जिससे कई वर्कर व
हेल्परों को चोटें आई।
इंस्पेक्टर राजिंदर कुमार बने बठिंडा सीआईए-1 के इंचार्ज
बठिंडा। एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने इंस्पेक्टर राजिंदर कुमार को सीआईए-1 का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इंस्पेक्टर राजिंदर कुमार ने मंगलवार को सीआईए-1 का चार्ज संभाल लिया। चार्ज संभालने के बाद इंस्पेक्टर राजिंदर कुमार ने कहा कि एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क के दिशा-निर्देशों पर अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी व तनदेही से अदा करेंगे। बता दंें कि इससे पहले राजिंदर कुमार स्पेशल सैल के इंचार्ज थे आैर सीआईए-1, सीआईए-2 में बतौर इंचार्ज सेवाएं दे चुके हैं।
बठिंडा मोटर क्लेम एक्सीडेंट ट्रिब्यूनल का फैसला:एक्सीडेंट में चली गई थी पति की जान, आश्रित पत्नी व परिवार को मिलेगा 2 करोड़ का मुआवजा
बठिंडा। सड़क हादसे में अपने पति को खो चुकी पीड़ित महिला द्वारा दायर एक याचिका पर फैसला सुनाते हुए मोटर क्लेम एक्सीडेंट ट्रिब्यूनल (एमएसीटी) की कोर्ट ने पीड़ित को 2 करोड़ रुपए मुआवजा देने के लिए बीमा कंपनी को आदेश दिया है। बठिंडा निवासी विकास गोयल की 2018 में ट्रक से टक्कर में मौत हो गई थी। परिवार ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में क्लेम के लिए याचिका दायर की गई थी। दुर्घटना से संबंधित सभी प्रकार के सबूत व दस्तावेज, संबंधित वाहन की इंश्योरेंस पॉलिसी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मृत्यु की स्थिति में व घायल होने का प्रमाणपत्र होने जरूरी होते हैं।
बीच सड़क में पार्क किया ट्रक बना था हादसे की वजह
19 मई 2018 को विकास गोयल निवासी चंदसर बस्ती बठिंडा जो गुड़गांव स्थित एक कंपनी में बतौर सीनियर मैनेजर काम करता था अपनी पत्नी अनु बांसल, छोटी बेटी अहाना तथा माता ऊषा रानी के साथ कार में गुड़गांव से नैनीताल जा रहा था। सुबह करीब 4 बजे जब उनकी गाड़ी उधम सिंह नगर जिले के गांव कोतवाली के पास पहुंची तो रास्ते में खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया जिस कारण उसकी कार उक्त ट्रक के पीछे जा टकराई। हादसे में विकास गोयल तथा उसकी माता को गंभीर चोटें लगी तथा अस्पताल में उपचार दौरान 33 वर्षीय विकास गोयल की मौत हो गई।
हादसे के बाद 18 जून 2018 को स्थानीय पुलिस स्टेशन में मृतक के परिजनों के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई। इसके बाद 17 अगस्त 2018 को मृतक की पत्नी अनु बांसल ने अपने वकील संजय गोयल के माध्यम से बठिंडा के मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल में मुआवजे के लिए केस दायर किया। एडवोकेट संजय गोयल ने बताया कि बीती 5 मार्च 2021 को ट्रिब्यूनल के जज मोहम्मद गुलजार की कोर्ट ने उक्त केस में न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी को मृतक विकास गोयल की पत्नी अनु बांसल को 1 करोड़ 68 लाख रुपए समेत ढाई साल का ब्याज रकम 2 करोड़ रुपए बनती है।
एक्सीडेंट में परिजन की मौत या विकलांग होने पर ऐसे पाएं मुआवजा
सड़क हादसे के मामलों की सुनवाई के लिए हर जिले में मोटर एक्सीडेंट क्लेम्स ट्रिब्यूनल बने हैं। पीड़ित पक्ष मुआवजे के लिए ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटा सकता है। वहीं हिट एंड रन मामले में मुआवजा देने के लिए केंद्र सरकार ने सोलेशियम फंड बनाया है। सबसे पहले वाहन से दुर्घटना पर संबंधित थाने में रिपोर्ट करें। एफआईआर होने के 30 दिन के अंदर दुर्घटना सूचना रिपोर्ट मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल में जमा करानी होती है।
कौन होगा मेयर ?:टॉप पद पर पुरुष होगा या महिला, अभी तय नहीं, लेकिन स्टेयरिंग पर बादल परिवार करेगा कंट्रोल!
बठिंडा। बजट सैशन खत्म होते ही एक बारगी फिर शहर में मेयर पद को लेकर चर्चाएं पुन: तेज हो गई हैं। 50 में से 43 वार्डों में प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद कांग्रेस के नेता खुशी से लबालब हैं। सितंबर 2019 में शिअद का हाउस तोड़ने का प्रयास करने वाली कांग्रेस ने जीत के लिए सही वक्त का इंतजार किया तथा विपक्ष को किसी भी तरह की सहानुभूति नहीं मिले, इसके लिए निर्णय को टाल दिया, लेकिन अब जब निगम हाउस पूरी तरह कांग्रेसमयी हो गया है, में टॉप तीन पदों को लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं जिसमें सबसे अव्वल व महत्वपूर्ण मेयर पद है।
शहर में 43 लोगों में मेयर पद पर एक भाग्यशाली पुरुष या औरत भी इसमें शामिल हो सकता है, इसके कयास लग रहे हैं, पर इसका जवाब भविष्य के गर्त में है, लेकिन एक बात तय है कि पद चाहे कोई भी व्यक्ति संभाले, लेकिन निगम के स्टेयरिंग का कंट्रोल बादल परिवार के पास रहेगा, यह पत्थर पर लकीर वाली बात कही जा सकती है।
निगम चुनाव में जिस तरह से बादल परिवार ने कांग्रेस की आवाज को अनसुना कर अपने स्तर पर आजाद होकर टिकटों अलॉट करने के बाद उन्हें चुनाव जिताया है, उससे कांग्रेस में उनके खिलाफ विरोधी स्वर कहीं दबकर रह गए हैं, जोकि हार के बाद बेहद मुखर हो सकते थे। वहीं एक बात तय नजर आ रही है कि शहर में जातीय समीकरण को कांग्रेस जरूर बनाकर रखेगी ताकि 2022 की विधानसभा को जीतना आसान रहे। ऐसे में टॉप तीन पदों पर अलग-अलग जाति वर्ग के लोगों को कांग्रेस लाना चाहेगी।
मेयर पद के दावेदारों में पुरुष व महिलाएं दोनों ही शामिल
निगम हाउस में सबसे सर्वोच्च पद मेयर होता है, ऐसे में इस की लालसा बहुतेरे लोगों के मनों में होगी, लेकिन इस पद के लिए कितने लोग उस स्तर या रैंक पर हैं, यह समझने वाली बात है।बठिंडा मेयर पद के लिए वर्तमान में 8 लोगों को मेयर की कतार में शामिल जा रहा है जिसमें पुरुषों में वार्ड 28 से मास्टर हरमंदर सिंह, वार्ड 30 से बलजिंदर ठेकेदार, वार्ड 37 से अशोक प्रधान व वार्ड 48 से जगरूप गिल शामिल हैं। वहीं महिलाओं में वार्ड 5 से सोनिया बांसल, वार्ड 29 से रीना गुप्ता, वार्ड 31 प्रवीण गर्ग (पवन मानी) तथा वार्ड 35 से रमण गोयल शामिल हैं।
राजनीतिक व जातीय समीकरण देखेगी कांग्रेस
वर्तमान में मेयर पद की रेस में शामिल पुरुषों में सीनियर लोगों में जहां पुराने कांग्रेसी नेताओं में अशोक प्रधान हैं तो जगरूप गिल परिपक्व व विषय एक्सपर्ट माने जाते हैं। वहीं बलजिंदर ठेकेदार के पिता कांग्रेस में पार्षद रहे हैं तथा पिछले काफी समय से वह खुद मनप्रीत बादल ग्रुप में हैं। वहीं हरमंदर मास्टर शिअद में रहे हैं, लेकिन शिअद से बगावत कर उन्होंने बादल परिवार का हाथ थामा था तथा बादल परिवार के निकट व एक्टिव रहे हैं।
वहीं महिलाओं में वार्ड 5 से सोनिया बांसल के पति सुनील बांसल जयजीत जौहल के करीबी हैं। इसी तरह वार्ड 29 से रीना गुप्ता का परिवार पुराना कांग्रेसी है तथा कुछ ही समय पहले पुन: एक्टिव हुए हैं। वार्ड 31 में प्रवीण गर्ग के पति पवन मानी पुराने कांग्रेसी हैं तथा मनप्रीत बादल के काफी करीबी माने जाते हैं। वार्ड 35 की रमण गोयल के पति संदीप गोयल भी बादल परिवार से जुड़े हुए हैं। कुल मिलाकर कांग्रेस निगम के टॉप तीन पदों को अवार्ड करते समय हर तरह के समीकरण साधने की कोशिश करेगी।
मेयर पद के लिए अशोक प्रधान का नाम पर बाजार गर्म
नगर निगम बठिंडा में चुनाव नीतीजे घोषित हुए 20 दिन बीत चुके हैं वही अभी तक मेयर को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो सका है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब सरकार के बजट सत्न के बाद इस बाबत निकाय विभाग के साथ मुख्यमंत्नी कैप्टन अमरिंदर सिंह व वित्त मंत्नी मनप्रीत सिंह बादल मिलकर इस महत्वपूर्ण पद को लेकर अंतिम फैसला लेंगे। वर्तमान में कांग्रेस कमेटी आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस पद पर टकसाली कांग्रेसी को मेयर बनाने में प्रथामिकता दे रहे हैं। इसमें सबसे आगे बठिंडा कांग्रेस में पिछले चार दशक से अधिक समय से सिक्र य रहे रजिर्व कैटागिरी से संबंधित पार्षद अशोक कुमार प्रधान का नाम आगे चल रहा है। अशोक के नाम पर बाजार गर्म है। हालांकि उनके मुकाबले में पूर्व पार्षद जगरु प सिंह गिल का नाम भी चल रहा है लेकिन वित्तमंत्नी मनप्रीत सिंह बादल व निगम चुनावों में कमान संभालकर चल रहे वरिष्ठ कांग्रेसी जयजीत सिंह जौहल अशोक कुमार प्रधान के नाम पर मूक सहमत दिखाई दे रही है। मेयर के चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्नी कैप्टन अमरिंदर सिंह भी फैसला लेते हैं तो वह वित्तमंत्नी मनप्रीत सिंह बादल की पसंद व सहमती को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। इस स्थिति में अशोक कुमार प्रधान वर्तमान स्थिति में सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। बशर्ते निगम में मेयर की सीट महिला के लिए आरिक्षत ना हो जाए। बताते चलें कि अशोक प्रधान पांच साल शहरी यूथ प्रधान, 10 साल जिला यूथ प्रधान, फिर 10 साल जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान रहे हैं। वह पिछले पांच साल से पंजाब कांग्रेस के महासचिव हैं। करोना काल में अशोक प्रधान ने वित्त मंत्नी मनप्रीत बादल और जयजीत सिंह जौहल जोजो के सहयोग से 15000 परिवारों तक राशन की किटें उपलब्ध कराई थी। अशोक मिलनसार और सेवा भाव वाले लीडर है। वह यस बास की फिलास्फी पर काम करते हैं। अगर नगर निगम में मेयर की सीट महिला के लिए आरिक्षत नहीं होती तो अशोक प्रधान की लाटरी निकल सकती है। उधर, शहर में भी अशोक का मेयर बनाने की मांग बलवती होने लगी है। बहुत से पाषर्द भी अशोक प्रधान को मेयर बनाने के पक्षधर है। उधर, अशोक प्रधान कहते हैं कि उन्होंने 45 साल पार्टी की सेवा की है। उन्हें कभी पद का लालच नहीं रहा। अगर कांग्रेस की ओर से उन्हें कोई पद दिया जाता है, तो वह ना नहीं करेंगे।
मंगलवार, 9 मार्च 2021
जेईई मेन के रिजल्ट में मालवा से टाप 3 रैंक आइआइटियन्स क्लासेज के विद्यार्थियों ने हासिल किए
बठिंडा. गत दिवस ज्वाइंट एन्ट्रेन्स एग्जामिनेशन-मेन(जेईई-मेन) के रिजल्ट की घोषणा नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी के द्वारा की गई। इस बार भी मालवा सेल के विद्यार्थियों ने अपनी धाक जमाई। हर बार की तरह इस बार भी जेईई-मेन में आइआइटियन्स क्लासेज के छात्रों की धाक रही। मालवा से टाप 3 रैंक आइआइटियन्स क्लासेज के विद्यार्थियों ने दिया। जिसमें मालवा टापर प्रथम गोयल (99.868 परसेन्टाइल), भाविक गर्ग (99.776 परसेन्टाइल) व युवराज जिंदल (99.464 परसेन्टाइल) शामिल है। इसके अलावा 99 या उससे अधिक परसेन्टाइल लाने वालों में वंश गुप्ता (99.408 परसेन्टाइल) व जसनूर सन्धू (99.244 परसेन्टाइल) रहे।
इस अवसर पर अभिभावकों का संस्थान में खुशी जाहिर करने के लिए ताता लगा रहा। संस्थान के डायरेक्टर प्रभंजन पाण्डेय ने खुशी जाहिर करते बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी हम अपनी सर्वश्रेष्ठता कायम करने में कामयाब रहे। इसका पूरा श्रेय छात्रों की अटूट मेहनत व शिक्षकों के मार्गदर्शन को जाता है। पिछले तीन साल से जबसे परसेन्टाइल सिस्टम शुरू हुआ है तब से अब तक हमने 24 छात्रों को 99 परसेन्टाइन से अधिक मार्कस दिलवाये है। संस्थान के ऐकेडमिक डायरेक्टर विकास त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक की जानकारी के अनुसार फरवरी अटेम्ट में 5 छात्रों ने 99 या इससे अधिक परसेन्टाइल लिए है। सात छात्रों ने 98 परसेन्टाइल से अधिक, 12 छात्रों ने 97 परसेन्टाइन से अधिक, 18 छात्रों ने 95 परसेन्टाइल से अधिक, 26 छात्रों ने 90 परसेन्टाइल से अधिक अंक हासिल किए है। संस्था के सेंटर हैड हेरम्ब पाण्डेय ने बताया कि पिछले साल में दूसरे अटेम्ट में 99.849 परसेम्टाइल तक पहुंचे थे। इस बार हम पहले ही अटेम्ट में इसकों पार करके 99.868 परसेन्टाइल पर पहुंच चुके हैं। हमे पूर्ण विश्वास है कि इस साल के आखिरी अटेम्ट में हम कुछ नया मील का पत्थर स्थापित करेंगे। हमारा पूरी तरह से खुद से ही प्रतिसपर्धा है जो हर साल हम अचीव कर पाते हैं।
फोटो सहित-– जेईई-मेन में आइआइटियन्स क्लासेज के छात्र जिन्होंने 90 से 99.868 परसेन्टाइन हासिल कर मालवा का मान बढ़ाया है।
ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਤੇਗ ਬਹਾਦਰ ਜੀ ਦੇ 400 ਸਾਲਾਂ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ ਨੂੰ ਸਮਰਪਿਤ ਗੱਤਕਾ ਚੈਂਪੀਅਨਸ਼ਿਪ ਵਿਚ ਬਠਿੰਡਾ ਦੀ ਟੀਮ ਅਵੱਲ
ਬਠਿੰਡਾ। ਨੈਸ਼ਨਲ ਗੱਤਕਾ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਆਫ ਇੰਡੀਆ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਗੱਤਕਾ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਪੰਜਾਬ ਵੱਲੋਂ ਭਾਈ ਡੱਲ ਸਿੰਘ ਗੱਤਕਾ ਅਕੈਡਮੀ ਤਖਤ ਸ੍ਰੀ ਦਮਦਮਾ ਸਾਹਿਬ ਤਲਵੰਡੀ ਸਾਬੋ ਵਿਖੇ ਅਕੈਡਮੀ ਦੇ ਮੁੱਖ ਸੇਵਾਦਾਰ ਭਾਈ ਸਰਬਜੀਤ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਜਿਲਾ ਗੱਤਕਾ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਬਠਿੰਡਾ ਦੀ ਦੇਖ ਰੇਖ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਤੇਗ ਬਹਾਦਰ ਜੀ ਅਤੇ 400 ਸਾਲਾਂ ਪ੍ਰਕਾਸ ਗੁਰਪੁਰਬ ਨੂੰ ਸਮਰਪਿਤ ਦੋ ਰੋਜਾ ਨੌਵੀਂ ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਮਹਿਲਾ ਗੱਤਕਾ ਚੈਂਪੀਅਨਸ਼ਿਪ ਕਰਵਾਈ ਗਈ ,ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਪੂਰੇ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਤਕਰੀਬਨ 18-19 ਜਿਲਿਆਂ ਦੀਆਂ ਲੜਕੀਆਂ ਨੇ ਭਾਗ ਲਿਆ।
ਜਿਸ ਵਿੱਚ 14,17,19,22,25 ਉਮਰ ਵਰਗ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਨੇ ਭਾਗ ਲਿਆ,ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਓਵਰ ਆਲ ਟਰਾਫ਼ੀ ਤੇ ਬਠਿੰਡਾ ਦੀਆਂ ਲਡ਼ਕੀਆਂ ਨੇ ਕਬਜਾ ਕੀਤਾ,ਦੂਜੇ ਸਥਾਨ ਤੇ ਪਟਿਆਲਾ ਤੇ ਤੀਜੇ ਸਥਾਨ ਤੇ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਦੀਆੰ ਬੱਚੀਆੰ ਨੇ ਬਾਜੀ ਮਾਰੀ,ਅਕੈਡਮੀ ਦੇ ਮੁੱਖ ਸੇਵਾਦਾਰ ਭਾਈ ਸਰਬਜੀਤ ਸਿੰਘ ਜੀ ਵੱਲੋਂ ਸਾਰਾ ਪ੍ਰਬੰਧ ਬਡੇ ਹੀ ਸੁਚੱਜੇ ਢੰਗ ਨਾਲ ਕੀਤਾ ਗਿਆ,ਜੱਥੇ ਦੇ ਸਿੰਘਾਂ ਵਲੋਂ ਦਿਨ,ਰਾਤ ਇੱਕ ਕਰਕੇ ਸਾਰਾ ਕਾਰਜ ਨੇਪਰੇ ਚਾੜਿਆ,ਬੱਚੀਆਂ ਵਿੱਚ ਬਹੁਤ ਹੀ ਉਤਸਾਹ ਵੇਖਣ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ,ਪਰੋਗਰਾਮ ਦੀ ਅਰੰਭਤਾ ਪੰਜ ਪਿਆਰੇ ਸਹਿਬਾਨਾਂ ਵਲੋਂ ਅਰਦਾਸ ਕਰਕੇ ਕੀਤੀ ਗਈ,ਦੋਨੋੰ ਦਿਨ ਬਹੁਤ ਹੀ ਸਤਿਕਾਰਯੋਗ ਸਖਸੀਅਤਾ ਨੇ ਪਹੁੰਚ ਕੇ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਆਸੀਰਵਾਦ ਦਿੱਤਾ,ਇਨਾਮਾਂ ਦੀ ਵੰਡ ਸੰਤ ਬਾਬਾ ਬਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਜੀ ਦਾਦੂ ਸਾਹਿਬ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸ਼ੋਮਣੀ ਪ੍ਰਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਹਰਿਆਣਾ ਅਤੇ ਸ.ਹਰਜੀਤ ਗਰੇਵਾਲ ਪ੍ਧਾਨ ਨੈਸਨਲ ਗੱਤਕਾ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਆਫ ਇੰਡੀਆ ਨੇ ਕੀਤੀ,ਇਸ ਸਮੇਂ ਪੰਕਜ ਧਮੀਜਾ ਜਨਰਲ ਸੈਕਟਰੀ ਨੈਸ਼ਨਲ ਗੱਤਕਾ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਆਫ ਇੰਡੀਆ,ਸ਼਼.ਹਰਬੀਰ ਸਿੰਘ ਦੁੱਗਲ,ਪ੍ਧਾਨ ਗੱਤਕਾ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਪੰਜਾਬ, ਸ.ਅਵਤਾਰ ਸਿੰਘ ਚੇਅਰਮੈਨ ਗੱਤਕਾ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਪੰਜਾਬ,ਹਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਗਿੱਲ ਕਲਾਂ,ਪਰਧਾਨ ਜਿਲਾ ਗੱਤਕਾ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਬਠਿੰਡਾ,ਕੀਮਤਪਾਲ ਸਿੰਘ,ਜਗਸੀਰ ਸਿੰਘ,ਬਾਬਾ ਜੋਰਾ ਸਿੰਘ,ਬਾਬਾ ਕਾਕਾ ਸਿੰਘ ,ਮਲਤੂਆਣਾ ਸਾਹਿਬ ,ਭਾਈ ਤਲਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ,ਡਾ.ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ,ਡਾ ਰਤੇਸ ਸਰਮਾ ਜੰਮੂ ਤੋ ਡਾ ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਸੁਮਲ, ਡਾ ਕੰਵਲਜੀਤ ਸਿੰਘ, ਕਲਕੱਤਾ ਸਿੰਘ ਮੌੜ ,ਗੁਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਅਹਿਲਨਾਬਾਦ ,ਪੁਸ਼ਪਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਟਹਿਣਾ, ਕਰਨਵੀਰ ਸਿੰਘ ,ਹਰਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ, ਸੇਖਪੁਰੀਆ ਖੜਕ ਸਿੰਘ ,ਦਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਸੂਬਾ, ਸੁਰਜੀਤ ਸਿੰਘ, ਤਲਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਰੈਫਰੀ ਚੀਫ ,ਜਸਕਰਨ ਸਿੰਘ ਭੁੱਚੋ, ਸਿਮਰਜੋਤ ਬਠਿੰਡਾ, ਰਵੀਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ਸੂਬਾ ਸਿੰਘ ਭੋਖੜਾ ,ਕਾਕਾ ਸਿੰਘ ਮਸਤੂਆਣਾ, ਬਾਬਾ ਜਗਦੀਸ਼ਗਿਰ ਖੇੜੀ, ਬਾਬਾ ਜੋਰਾ ਸਿੰਘ, ਬਾਬਾ ਚੇਤਾ ਸਿੰਘ, ਗੁਰਇਕਬਾਲ ਸਿੰਘ, ਲਖਵੀਰ ਸਿੰਘ ਫੌਜੀ, ਕਰਨੈਲ ਸਿੰਘ ਬੱਲੋ ,ਭਾਈ ਸਾਧੂ ਸਿੰਘ ਦਮਦਮੀ ਟਕਸਾਲ, ਆਦਿ ਮੌਜੂਦ ਸਨ।
BATHINDA/आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने शहर में रोष मार्च करते वित्तमंत्री दफ्तर के बाहर लगे बैरिगेट तोड़े, पुलिस से धक्कामुकी
बठिंडा। आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने अपनी मांगों व मसलों को लेकर मंगलवार को वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के बठिंडा स्थित दफ्तर के समक्ष जमकर हंगामा किया। आंगनबाड़ी मुलाजिम ऑल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन के नेतृत्व में शहर में रोष मार्च करते हुए वित्तमंत्री दफ्तर के नजदीक पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें दफ्तर से कुछ दूरी पर ही रोक लिया। इस मौके पर मुलाजिमों व पुलिस में बहसबाजी हुई जिसके बाद मुलाजिम नाका तोड़कर आगे बढऩे में सफल हो गईं। इस दौरान मुलाजिमों व पुलिस के दरमियान धक्कामुक्की भी हुई। पुलिस के रोकने के बावजूद आंगनबाड़ी मुलाजिमों नाकाबंदी तोड़कर रोष प्रदर्शन करने में सफल रहे।
बाद में मुलाजिमों ने दफ्तर के समक्ष पंजाब सरकार का पुतला फूंककर रोष जताया। इस मौके पर यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष हरगोबिद कौर ने कहा कि मुलाजिम लंबे समय से मांगों व मसलों को लेकर आवाज उठा रहे हैं लेकिन सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि बजट में भी मुलाजिमों को कुछ नहीं दिया गया जिस कारण उनमें रोष है।
गौरतलब है कि वित्तमंत्री मनप्रीत ङ्क्षसह बादल की स्व.माता की बरसी पर उनके दफ्तर में एक समागम का आयोजन किया गया था। उक्त समागम के कारण भी पुलिस प्रशासन मुस्तैद था। हालांकि उक्त समागम 10-11 बजे ही सम्पन्न हो गया था लेकिन बड़ी संख्या में कांग्रेसी वर्कर अभी दफ्तर में मौजूद थे।
‘ਮਿਸ਼ਨ ਫ਼ਤਿਹ‘/ 9445 ਹੈਲਥ ਵਰਕਰ ਅਤੇ ਫਰੰਟ ਲਾਈਨ ਵਰਕਰਜ਼ ਨੇ ਲਗਵਾਈ ਕਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ - ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ
ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਹੋਰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਸ. ਤੇਜ ਪ੍ਰਤਾਪ ਸਿੰਘ ਫੂਲਕਾ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜਿਲੇ ਂਚ ਬੀਤੇ 24 ਘੰਟਿਆਂ ਦੌਰਾਨ 15 ਕਰੋਨਾ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਮਰੀਜ਼ ਠੀਕ ਹੋਣ ਉਪਰੰਤ ਆਪਣੇ ਘਰ ਵਾਪਸ ਪਰਤ ਗਏ ਹਨ। ਉਨਾਂ ਅੱਗੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜਿਲੇ ਂਚ ਹੁਣ ਤੱਕ 9445 ਹੈਲਥ ਵਰਕਰ ਅਤੇ ਫਰੰਟ ਲਾਈਨ ਵਰਕਰ ਕਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ ਲਗਵਾ ਚੁੱਕੇ ਹਨ। ਜਿਨਾਂ ’ਚ 4397 ਹੈਲਥ ਕੇਅਰ ਵਰਕਰਜ਼ਾਂ ਨੂੰ ਪਹਿਲੀ ਡੋਜ਼ ਅਤੇ 1428 ਨੂੰ ਦੂਜੀ ਡੋਜ਼ ਦਿੱਤੀ ਜਾ ਚੁੱਕੀ ਹੈ। ਇਸੇ ਤਰਾਂ 3452 ਫਰੰਟ ਲਾਈਨ ਵਰਕਰਜ਼ ਨੂੰ ਪਹਿਲੀ ਡੋਜ਼ ਅਤੇ 168 ਨੂੰ ਦੂਜੀ ਡੋਜ਼ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਹੈ। ਉਨਾਂ ਇਹ ਵੀ ਸਪੱਸ਼ਟ ਕੀਤਾ ਕਿ 45 ਤੋਂ 59 ਤੱਕ 248 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੰੂ ਅਤੇ 60 ਤੋਂ ਉੱਪਰ 1251 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੰੂ ਡੋਜ਼ ਦਿੱਤੀ ਗਈ।
पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में टीचरों का प्रोबेशन पीरियड को 3 साल से बढ़ाकर 4 साल हुआ
चंडीगढ़। पंजाब में सीमावर्ती इलाके अमृतसर, गुरदासपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट और तरनतारन के एजुकेशन ब्लॉक में टीचरों का प्रोबेशन पीरियड को 3 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दिया गया है। इस संबंध में आज पंजाब विधानसभा में पंजाब एजुकेशन अमेंडमेंट बिल 2021 पास किया गया। इसका आम आदमी पार्टी ने विरोध किया। आप के विरोध के बावजूद यह बिल बहुमत से पास हुआ।
बिल को लाने के पीछे पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में टीचरों को रोके रखने का है, क्योंकि आमतौर पर सीमावर्ती इलाकों में टीचर नहीं जाना चाहते। तीन साल का प्रोबेशन पीरियड खत्म होने के बाद टीचर कहीं पर भी अपना तबादला ले सकता है, लेकिन अब इस अवधि को बढ़ाने से उसे 4 साल तक सीमावर्ती इलाकों में अपनी सेवाएं देनी होंगी।
ਵਿਧਾਇਕਾ ਪ੍ਰੋ ਰੁਪਿੰਦਰ ਕੌਰ ਰੂਬੀ ਨੇ ਸਰਬੱਤ ਸਿਹਤ ਬੀਮਾ ਯੋਜਨਾ ਦਾ ਮੁੱਦਾ ਵਿਧਾਨਸਭਾ ਸੈਸ਼ਨ ਚ ਚੁੱਕਿਆ
पंजाब से आयी हाईटेक 'AC Tractor Trolley' सुविधाओं के मामले में होटल भी फेल; यहां पढ़ें खूबियां
नई दिल्ली/ सोनीपत। कृषि कानूनों के विरोध में कुंडली बार्डर पर चल रहे आंदोलन का नजारा अब बदलने लगा है। बढ़ते तापमान को देखते हुए आंदोलनस्थल पर बने टेंटों में इसी अनुरूप सुविधाएं भी बदलने लगी है। यही हाल अब यहां पहुंचने वाल ट्रैक्टर-ट्रालियों का भी है। ठंड के दिनों में तंबूनुमा ट्रालियों में जहां गद्दे-कंबल के साथ-साथ लकड़ियां भरी रहती थी, वहीं अब लग्जरी और एसी ट्रालियां यहां पहुंचने लगी हैं। इन ट्रालियों को मोडिफाई कर आकर्षक रूप दिया है।
अंदर से इंसूलेटर, वाल पेपर लगाकर इसे पूरी तरह से वातानुकूलित किया गया है और बाहर इसमें विंडो एसी लगाई गई है, जो सोलर सिस्टम से चलता है। आंदोलनस्थल पर खड़ी यह ट्राली लाेगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
डेढ़ लाख में मोडिफाई हुआ ट्राली
पंजाब से एसी ट्राली लेकर पहुंचे युवराज सिंह ने बताया कि इस ट्राली को मोडिफाई में करीबन डेढ़ लाख रुपये का खर्च आया है। ट्राली की दीवार पर बाहर तो लोहे की चद्दरें ही हैं, लेकिन धूप और गर्मी से इसे बचाने के लिए अंदर से तापरोधी मैटेरियल लगाया गया है। इसी तरह छत पर फाल्स सीलिंग लगाई गई है और दीवारों को खूबसूरत वाल पेपर से सजाकर आकर्षक लुक दिया गया है।
डेढ़ किलो वाट का लगा है सोलर पैनल
ट्राली में लगी एसी को चलाने के लिए बाहर से बिजली लेने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए ट्राली में ही डेढ़ किलोवाट का सोलर पैनल लगाया है। इस सोलर पैनल से एसी आसानी से चल जाता है। यही नहीं इसे ट्रैक्टर की बैट्री से भी चलाया जा सकता है।
मनोरंजन और आराम का पूरा प्रबंध
ट्राली में एसी के साथ-साथ आराम करने और मनोरंजन व अन्य सुख-सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा गया है। ट्राली के अंदर ही एक बड़ी एलईडी भी लगी है। साथ ही एक फ्रिज भी इसमें लगा है, ताकि बढ़ते तापमान को देखते हुए पानी आदि को आसानी से ठंडा किया जा सके।
इसके अलावा ट्राली में आठ आरामदेह गद्दे भी खूबसूरत मैट पर बिछाए गए हैं। करीब छह फीट ऊंची छत को लाइट, फाल्स सीलिंग और बीटों के जरिए आकर्षक ढंग से सजाया गया है, ताकि इसके अंदर बैठने पर किसी होटल के सजे हुए कमरे का एहसास हो सके। इसमें लगे सभी विद्युत उपकरण सोलर पैनल से ही चलते हैं, जो ट्राली की छत के ऊपर लगे हैं।
बठिंडा में एक और कोरोना पाजिटिव की मौत सहारा टीम ने किया संस्कार
खबर एक नजर में देखे
लेबल
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
फ़ॉलोअर
संपर्क करे-
Popular Posts
-
मोदी बोले- महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट को नकारा:डंके की चोट पर कहा- एक हैं तो सेफ हैं; कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती - महाराष्ट्र चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी ने कहा- महाराष्ट्र देश का 6वां राज्य है जिसने भाजपा को लगातार तीन बार जनादेश...12 घंटे पहले
-
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 वर्ष पहले
-