अनाज मंडियों में चल रही बारदाने की कमी को लेकर शिअद प्रधान सुखबीर बादल पहुंचे बठिंडा की मंडियों में
बठिंडा। आज वीरवार को अचानक बठिंडा की अनाज मंडी में पहुंचे शिअद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम पंजाब सुखबीर सिंह बादल की ओर से किसानों से मुलाकात कर उनको आ रही मुश्किलें का जायजा लिया। उन्होंने अनाज मंडियों में आ रही बारदाने की कमी को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान अनाज मंडियों में बारदाने की कमी के चलते व पड़ रही बारिश के चलते अनाज मंडियों में बैठा है किंतु सीएम साब अपने आवास से ही बाहर नहीं आ रहे। बठिंडा जिले और मोगा जिले की मंडी में गोनियाना मंडी, गोनियाना कलां, मलूका, कोठा गुरु और भगता भइक मंडियों का सुखबीर बादल ने दौरा किया और किसानों से उनकी फसल की खरीद में मदद करने के लिए एसएडी वर्करों से कहा वही गर्मी से बचने के लिए पंखे लगाने का अनुरोध किया। । उन्होंने साथ ही घोषणा की कि पार्टी 24 अप्रैल को राज्य भर में प्रतीकात्मक जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन करेगी, जिसमें उपायुक्त के कार्यालयों के सामने एक ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें किसानों को होने वाली समस्याओं का समाधान करने की मांग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मैं सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांग करता हूं कि वह अपने आवास से बाहर आकर किसानों को आ रही दिक्कतें दूर करने का प्रयास करें। कहा कि बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है विश्वस्तरीय पर फैली कोरोना महांमारी अब दोबारा से लौट आई है किंतु महांमारी से पीड़ित मरीजों को न तो ऑक्सीजन मिल रही है और न ही अस्पतालों में बै़ड मिल रहे हैं। जिससे साफ पता चलता है कि राज्य सरकार इस बीमारी से निपटने के लिए कितनी गंभीर है। सुखबीर बादल ने कहा कि कैप्टन सरकार ने राज्य में गेंहू की खरीद 10 अप्रैल से शुरू करवाई किंतु बाकी अन्य राज्यों में 1 अप्रैल से ही खरीद शुरू हो गई थी। उन्होंने कहा कि यदि उक्त देरी के चलते किसानों की फसल का कोई नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी जबकि किसानों ने तो अपनी फसल सही समय पर काटी।
इस मौके उन्होंने केंद्रीय सरकार के सीधी अदायगी के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने केंद्रीय सरकार को किसानों की जमीन की फर्द देने को सहमति दी है ताकि उनको सीधी अदायगी से भुगतान किया जा सके किंतु जिन किसानों ने ठेके पर जमीन ली है, जिस जमीन का अभी इंतकाल नहीं हुआ या जो कोई पंचायत की जमीन पर खेती कर रहा है तो उसको भुगतान कैसे देगी सरकार। इस मौके उनके साथ बठिंडा शहरी से पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला, मौड़ मंडी इंचार्ज सिकंदर सिंह मलूका, रामपुरा फूल इंचार्ज गुरप्रीत सिंह मलूका, स्थानीय शहर से जगमोहन लाल समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।