बठिंडा। विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही विभिन्न राजनीतिक दलों ने चुनावी सर्गमियां तेज कर दी है। इस दौरान उम्मीदवार जहां घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं वही चुनाव आयोग की तरफ से कोविड को लेकर जारी हिदायतों के तहत वोटरों को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में हलका बठिंडा देहाती से कांग्रेस के उम्मीदवार हरविंदर लाड़ी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इस कड़ी में उनकी बेटी प्रभजीत कौर देहाती हलके के अधीन पड़ते गांव व कस्बों में जाकर लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर अपने पिता हरविंदर लाड़ी को विजेता बनाने की अपील कर रही है। उन्होंने गांव बहिमण दिवाना गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत कांग्रेस की पिछले पांच साल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा वह करके दिखाया है। लोगों को सस्ती बिजली देने की बात बड़ी-बड़ी पार्टियां करती रही लेकिन कांग्रेस ने इस अमली जामा पहनाते लागू करवाया व अब लोगों को नाममात्र ही बिजली का बिल आ रहा है। वही हरविंदर लाड़ी के बेटे गुरजोत सिंह गिल ने भी अपने पिता के पक्ष में गांव गहरी देवी नगर में घर-घर जाकर कांग्रेस के उम्मीदवार हरविंदर लाड़ी को विजेता बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब में हर वर्ग के हितों के लिए कांग्रेस ने काम किया है। बठिंडा देहाती क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं देने के साथ नौजवानों को रोजगार देने के लिए काम किया गया। उन्होंने कहा कि अकाली दल व आप लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। आम आदमी पार्टी दिल्ली माडल की बात करती है लेकिन दिल्ली में शिक्षा, रोजगार व सेहत की बदहाली वहां की जनता अपने मुंह में बताती है। कांग्रेस ने पांच साल में पंजाब के स्कूलों को कान्वेंट स्कूलों के मुकाबले लाकर खड़ा किया जबकि सिविल अस्पतालों में प्राइवेट अस्पतालों से बेहतर सुविधाएं कांग्रेस सरकार में मिली है। उन्होंने लोगों से पंजाब के विकास व शुरू की गई योजनाओं को जारी रखने के लिए कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की। वही कांग्रेस के उम्मीदवार हरविंदर लाड़ी ने कहा कि पंजाब में पांच साल के अंदर जो विकास हुआ उससे राज्य की जनता फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है। वही मनजीत सिंह कोटफत्ता ने भी हरविंदर लाडी के हक में देहाती इलाके में घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगी। इस दौरान इलाके के सैकड़ों परिवारों ने लाड़ी के पक्ष में प्रचार करने व लोगों से कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए दिन रात एक करने की अपील की।
गुरुवार, 27 जनवरी 2022
बठिंडा देहांती विधानसभा सीट से कांग्रेस के हरविंदर लाडी के पक्ष में बेटा-बेटी ने किया चुनाव प्रचार, -कांग्रेस ने पांच साल में जो करके दिखाया उससे लोग खुश, राज्य में बनेगी फिर से कांग्रेस की सरकार-लाड़ी
बठिंडा। विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही विभिन्न राजनीतिक दलों ने चुनावी सर्गमियां तेज कर दी है। इस दौरान उम्मीदवार जहां घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं वही चुनाव आयोग की तरफ से कोविड को लेकर जारी हिदायतों के तहत वोटरों को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में हलका बठिंडा देहाती से कांग्रेस के उम्मीदवार हरविंदर लाड़ी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इस कड़ी में उनकी बेटी प्रभजीत कौर देहाती हलके के अधीन पड़ते गांव व कस्बों में जाकर लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर अपने पिता हरविंदर लाड़ी को विजेता बनाने की अपील कर रही है। उन्होंने गांव बहिमण दिवाना गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत कांग्रेस की पिछले पांच साल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा वह करके दिखाया है। लोगों को सस्ती बिजली देने की बात बड़ी-बड़ी पार्टियां करती रही लेकिन कांग्रेस ने इस अमली जामा पहनाते लागू करवाया व अब लोगों को नाममात्र ही बिजली का बिल आ रहा है। वही हरविंदर लाड़ी के बेटे गुरजोत सिंह गिल ने भी अपने पिता के पक्ष में गांव गहरी देवी नगर में घर-घर जाकर कांग्रेस के उम्मीदवार हरविंदर लाड़ी को विजेता बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब में हर वर्ग के हितों के लिए कांग्रेस ने काम किया है। बठिंडा देहाती क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं देने के साथ नौजवानों को रोजगार देने के लिए काम किया गया। उन्होंने कहा कि अकाली दल व आप लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। आम आदमी पार्टी दिल्ली माडल की बात करती है लेकिन दिल्ली में शिक्षा, रोजगार व सेहत की बदहाली वहां की जनता अपने मुंह में बताती है। कांग्रेस ने पांच साल में पंजाब के स्कूलों को कान्वेंट स्कूलों के मुकाबले लाकर खड़ा किया जबकि सिविल अस्पतालों में प्राइवेट अस्पतालों से बेहतर सुविधाएं कांग्रेस सरकार में मिली है। उन्होंने लोगों से पंजाब के विकास व शुरू की गई योजनाओं को जारी रखने के लिए कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की। वही कांग्रेस के उम्मीदवार हरविंदर लाड़ी ने कहा कि पंजाब में पांच साल के अंदर जो विकास हुआ उससे राज्य की जनता फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है। वही मनजीत सिंह कोटफत्ता ने भी हरविंदर लाडी के हक में देहाती इलाके में घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगी। इस दौरान इलाके के सैकड़ों परिवारों ने लाड़ी के पक्ष में प्रचार करने व लोगों से कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए दिन रात एक करने की अपील की।
ਦੇਸ਼ ਡਾ. ਅੰਬੇਡਕਰ ਦਾ ਰਹਿੰਦੀ ਦੁਨੀਆਂ ਤੱਕ ਰਿਣੀ ਰਹੇਗਾ-ਜਗਰੂਪ ਸਿੰਘ ਗਿੱਲ -ਆਪ ਦੇ ਦਫ਼ਤਰ ‘ਚ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ 73ਵਾਂ ਗਣਤੰਤਰਾ ਦਿਵਸ
ਬਠਿੰਡਾ: ਦੇਸ਼ ਦੇ 73ਵੇਂ ਗਣਤੰਤਰ ਦਿਵਸ ਮੌਕੇ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਮੁੱਖ ਚੌਣ ਦਫਤਰ ਵਿੱਖੇ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਆਗੂਆਂ ਅਤੇ ਵਰਕਰਾਂ ਵਲੋਂ ਲੱਡੂ ਵੰਡ ਕੇ ਖੁਸ਼ੀ ਜਾਹਿਰ ਕੀਤੀ ਗਈ I
ਇਸ ਮੌਕੇ ਆਪ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਜਗਰੂਪ ਸਿੰਘ ਗਿੱਲ ਨੇ ਦੇਸ਼ ਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਗਣਤੰਤਰਤਾ ਦਿਵਸ ਦੀ ਵਧਾਈ ਦਿੰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਡਾ. ਭੀਮ ਰਾਓ ਅੰਬੇਡਕਰ ਬਹੁਤ ਮਹਾਨ ਸ਼ਖਸੀਅਤ ਸਨ, ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਨਾ ਸਿਰਫ ਦੇਸ਼ ਦਾ ਸੰਵਿਧਨ ਲਿਖਿਆ, ਬਲਕਿ ਦੇਸ਼ ਨੂੰ ਅਜ਼ਾਦੀ ਦਾ ਅਹਿਸਾਸ ਵੀ ਕਰਵਾਇਆ। ਇਸ ਲਈ ਹਰੇਕ ਭਾਰਤੀ ਡਾ. ਅੰਬੇਡਕਰ ਦਾ ਰਹਿੰਦੀ ਦੁਨੀਆਂ ਤੱਕ ਰਿਣੀ ਰਹੇਗਾ। ਉਹ ਮਹਾਂਪੁਰਸ਼ ਇਸੇ ਮਾਣ ਤੇ ਸਤਿਕਾਰ ਦੇ ਹੱਕਦਾਰ ਹਨ, ਜੋ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਹਮੇਸ਼ਾਂ ਮਿਲਦਾ ਰਹੇਗਾ।
ਸ. ਗਿੱਲ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਡਾ. ਅੰਬੇਡਕਰ ਸਦਕਾ ਹੀ ਹਰੇਕ ਭਾਰਤੀ ਨੂੰ ਐਨਾ ਮਾਨ ਸਨਮਾਨ ਮਿਲ ਸਕਿਆ ਕਿ ਉਹ ਆਪਣਾ ਮਨਪਸੰਦ ਲੀਡਰ ਤੇ ਸਰਕਾਰ ਚੁਣ ਸਕਦੇ ਹਨ। ਸੰਨ 1947 ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਸਾਨੂੰ ਕੋਈ ਵੀ ਕੰਮ ਕਰਨ ਦੀ ਆਜ਼ਾਦੀ ਨਹੀਂ ਸੀ। ਡਾ. ਅੰਬੇਡਕਰ ਵਲੋਂ ਲਿਖਿਆ ਸੰਵਿਧਾਨ ਹੀ ਸੀ, ਜਿਸਦੇ ਲਾਗੂ ਹੋਣ ਨਾਲ ਹੀ ਹਰੇਕ ਭਾਰਤੀ ਨੂੰ ਮੌਲਿਕ ਅਧਿਕਾਰਾਂ ਦੀ ਪ੍ਰਾਪਤੀ ਹੋ ਸਕੀ।
ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਸੇ ਸੰਵਿਧਾਨ ਦੇ ਸਿਧਾਂਤਾਂ ‘ਤੇ ਚਲਦਿਆਂ ਅੱਜ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇਸ਼ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਲਈ ੁ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਹੱਕਾਂ ਲਈ ਲੜਾਈ ਲੜ ਰਹੀ ਹੈ, ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਸਾਨੂ ਤੁਹਾਡੇ ਸਾਥ ਦੀ ਲੋੜ ਹੈ I ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਅਪੀਲ ਕਰਦਿਆਂ ਸ. ਗਿੱਲ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਕ ਵਾਰ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਨੂੰ ਮੌਕਾ ਦੇਣ ਲਈ ਆਉਣ ਵਾਲੀ 20 ਫਰਵਰੀ ਨੂੰ ਚੋਣ ਨਿਸ਼ਾਨ ਝਾੜੂ ਨੂੰ ਦਬਾਉਣ ਤਾਂ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਦਾ ਭਲਾ ਹੋ ਸਕੇ।
आम आदमी पार्टी का हर दिन बढ़ रहा परिवार ,इस बार केजरीवाल सरकार के नारे लगा नौजवान साथी आप में हुए शामिल
बठिंडा: विधान सभा चुनावो की तारीख घोषित होते ही दूसरों पार्टियों का साथ छोड़ कर हर वर्ग अब आम आदमी पार्टी के साथ गरमजोशी के साथ जुड़ रहा है, जिसकी जिन्दा मिसाल हर रोज़ सेकड़ों की संख्या में लोगों का अपनी इच्छा के साथ जुड़ना है, यह बात आज उधम सिंह नगर के लोगों से मिलने के दौरान आप के उम्मीदवार जगरूप सिंह गिल ने कहीं I इस मौके नौजवानों की तरफ से आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए जगरूप सिंह गिल का स्वागत करते एक मिलनी मीटिंग दौरान पार्टी में शामिल हुए I इस मौके जगरूप सिंह गिल की तरफ से नौजवानों को पार्टी झंडा डालते हुए पार्टी में शामिल किया I इस मौके हरीश कुमार, विशु, हैरी, गुरसेवक सिंह, रिकी, रवि, अवतार सिंह, संजू, सन्दीप सिंह, कमलेश की तरफ से इस बार केजरीवाल सरकार के नारे लगाते अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए I इस के साथ साथ पटेल नगर, सुरखपीर रोड, नयी बस्ती, नावदेव रोड के लोगों की तरफ से आप का साथ देने के लिए स्वीकृति भरा I इस मौके बोलते जगरूप सिंह गिल ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद पंजाब के नौजवानों के लिए अच्छी शिक्षा, खेल और कामकाज के साधन बनाना सरकार के पहल कामों की लिस्ट में शामिल होगा I
गुरुवार, 20 जनवरी 2022
कोविड प्रोटोकॉल के चलते कम लोगों के साथ राजनैतीक पार्टियों की तरफ से चुनावी अभियान शुरू
धड़ल्ले से करवाई जा रही है नई ज्वानिंग
बठिंडा, 20 जनवरी (जसप्रीत): आगामी पंजाब विधान सभा चुनाव के अंतर्गत सभी पार्टियों ने कमर कस ली है तथा विभिन्न पार्ट्रियों द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों की तरफ से अपनी चुनावी मुहीम की शुरुयात कर दी गई है, जिसमें मौजूदा कांग्रेस सरकार के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे जगरूप सिंह गिल व शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठजोड़ के सांझे उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला की तरफ से लोगों तक पहुँच करके वोटरों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की जा रही है। शहर के सभी गली मोहल्लों में चुनावी हलचल देखी जानी शुरू हो गई है। हालाकिं चुनावी आयोग द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के चलते बड़ी रैलियों व जलसों पर हाल की घडी पूरी तरह प्रतिबन्ध देखा जा रहा है तथा लोगों को भी अपनी चहेते नेताओं को सुनने के लिए अभी लंबा इंतज़ारकरना पड़ सकता है। इसके इलावा सभी पार्टियों की तरफ से बड़े स्तर पर अन्य दल के समर्थकों व लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए धड़ा धड़ नई ज्वानिंग करवाई जा रही है। पार्टियों के सभी नेता व वर्कर सरगर्म नज़र आ रहे है। इसी दौरान पंजाब की सयासत में दाखिल होते हुए नई बनी साझा पंजाब पार्टी की तरफ से भी अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारते हुए प्रेस वार्ता की गई। इसी बीच भाजपा के नेतृत्व वाले चौथे फ्रंट की तरफ से उम्मीदवार की घोषणा के इंतज़ार में सभी की नज़रे टिकी हुई है और आस लगाई जा रही है कि पंजाब चुनाव को लेकर भी भाजपा अपने पत्ते जल्द खोलेगी।रविवार, 16 जनवरी 2022
विधान सभा चुनाव का जमा अखाड़ा - शहर में सरकारी स्कीम के सोलर प्लाट लगाने को लेकर अकाली दल और कांग्रेसी हुए आमने सामने
-आलम बस्ती में सोलर पैनल से भरे ट्रक का किया अकाली दल के सरुपचंद सिंगला ने समर्थकों के साथ घेराव-कांग्रेसी नेता जयजीत सिंह जौहल भी समर्थकों के साथ पहुंचे, लगाए गए आरोपों को बताया बेबुनियाद
आयकर दफ्तर बठिंडा व शहीद संदीप सिंह सरकारी स्कूल को मिला सबसे साफ होने का खिताब
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर निगम बठिंडा की तरफ से करवाएं गए स्वच्छता मुकाबलेछह कैटेगिरी के बीच करवाएं गए थे मुकाबलें, निगम के घोषित किए परिणाम, साििर्टफकेट देकर किया गया सम्मानित
बठिंडा, 16 जनवरी (जसप्रीत). स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर नगर निगम बठिंडा की तरफ से अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। पिछले साल 2021 में राज्य भर में तीसरा स्थान हासिल करने के बाद निगम अधिकारियों ने उन सभी खामियों को दूर करना शुरू कर दिया है, जिसके कारण उनके पिछले सर्वेक्षण में नंबर कटे थे। वहीं सर्वेक्षण के हर सवाल पर खर उतरने के लिए कड़ी मेहनत निगम अधिकारियों की तरफ से की जा रही है। फरवरी माह में सर्वेक्षण शुरू होने से पहले निगम ने अपने स्तर पर शहर की साफ-सफाई का जायजा लेने के लिए सर्वेक्षण प्रतियोगिता करवाई है। इसमें शहर के सरकारी दफ्तर, स्कूल, कालेज, होटल-रेस्टारेंट, अस्पताल, रिहायशी कालोनियों के अलावा मार्केट एसोसिएशन को शामिल किया गया था, ताकि पता चल सके वह कितने साफ और स्वच्छ है। विभिन्न कैटेगिरी में करवाएं गए इन मुकाबलों में निगम की टीम द्वारा विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल करने के बाद उन्हें फस्ट, सेकेंड और थर्ल्ड रैंक देकर सम्मानित किया गया। निगम की तरफ से घोषित परिणामों में सरकारी दफ्तरों में बठिंडा आयकर दफ्तर को सबसे साफ और स्वच्छ का खिताब मिला है, जबकि स्कूल केटेगिरी में परसराम नगर स्थित शहीद सिपाही संदीप सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को फर्स्ट प्राइज मिला है। इसके साथ रिहाशी कालोनी में ग्रीन सिटी, मार्केट एसोसिएशन में धोबी बाजार एसोसिएशन, होटल में कफर्न इन होटल व अस्पताल में मित्तल अस्पताल को फसर्ट प्राइज मिला है। इस मौके पर निगम दफ्तर में आयोजित एक समागम के दौरान निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर संदीप सिंह रोमाणा, डीसीएफए लखबीर त्रिखा, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर सतीश कुमार बंडरवाल, प्रोग्राम कोआर्डिनेटर एडवोकेट वंशिता पुरी, इंदरजीत कौर व दिलजीत सिंह बराड़ ने विभिन्न कैटेगिरी में विजेता रहने वालों को सबसे साफ होने का सर्टीफीकेट व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।बेस्ट रिहायाशी सोसायटी:
पहला- ग्रीन सिटी कालोनी
दूसरा- गणपति इनक्लेव।
तीसरा-होम लैंड इनक्लेव।
सरकारी दफ्तर:
पहला- आयकर दफ्तर
दूसरा- बीडीपीओ दफ्तर
तीसरा- मार्केट कमेटी
अस्पताल:
पहला- मित्तल अस्पताल बठिंडा।
दूसरा- बिडयाल अस्पताल
तीसरा- राधा कृष्ण आईज केयर अस्पताल।
मार्केट एसोसिएशन:
पहला- धोबी बाजार एसोसिएशन
दूसरा कपड़ा मार्केट बठिंडा।
तीसरा मेडिकल मार्केट बठिंडा।
होटल:
पहला- कंफट इन
दूसरा- होटल मैलडी
तीसरा बाहिया हाईट
स्कूल:
पहला- शहीद सिपाही संदीप सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल परसराम नगर।
दूसरा- गुरू नानक देव पिब्लक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कमला नेहरू कालोनी।
तीसरा- गुडविल पिब्लक स्कूल।
शनिवार, 15 जनवरी 2022
बठिंडा क्राइम : गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का हुआ मेडिकल, तीन ने मिलकर एक को पीटा
गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का हुआ मेडिकल, हाईकोर्ट ने किए थे आदेशबीती 23 दिसंबर को सीआरपीएफ जवानों के साथ हुआ था झगड़ा, कोर्ट में कहा इस झगड़े में उसे भी लगी है चोटें
पैसे डबल करने का दिया झांसा
बैंक खाते खुलवाकर अपने फोन नंबर और ईमेल जोड़कर मारी ठग्गी, मामला दर्ज
बहू के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश के आरोपों के तहत ससुर पर केस दर्ज
मामा की शिकायत पर भांजे खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
नाना के जाली हस्ताक्षर कर कार अपने नाम करने का मामला
दड़ा सट्टा व शराब तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार
हलकी तकरारबाज़ी पड़ी भारी
तीन ने मिलकर एक को पीटा, टेंपू तोडा; मामला दर्ज
रविवार, 2 जनवरी 2022
मित्तल ग्रुप की तरफ से उड़ीया कालोनी में 51 परिवारों को बनाकर दिए जा रहे हैं पक्के घर, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने नींव पत्थर रखकर प्रोजैक्ट की की शुरुआत
कुछ महीनों में ही मकान मुकम्मल करके सम्बन्धित परिवारों को सौंपे जाएंगे - मैनेजिंग डायरैक्टर राजिन्दर मित्तल
दो कमरों समेत रसोई और बाथरूम की सुविधा वाले हर एक मकान पर आएगी तीन लाख रुपए की लागत
बठिंडा, 2 जनवरी (जसप्रीत): मित्तल ग्रुप अधीन चलते द्वारका दास मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से बठिंडा शहर की उड़ीया कालोनी में रहते 51 परिवारों के लिए पक्के मकानों का निर्माण करवाया जा रहा है। जिस का नींव पत्थर रविवार को पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से रखा गया। इस मौके मित्तल ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर राजिन्दर मित्तल और जुआइंट ऐमडी कुशल मित्तल, सुनीता मित्तल के इलावा सीनियर कांग्रेसी नेता जैजीत सिंह जौहल, नगर निगम के मेयर रमन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार, डिप्टी मेयर हरमन्दर सिंह, निगम के कमिशनर बिकरमजीत सिंह शेरगिल्ल, प्लैनिंग बोर्ड के चेयरमैन राजन गर्ग, इंमपरूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन केके अग्रवाल और कांग्रेस पार्टी के प्रधान अरुण वधावन समेत शहर के काऊंसलर और अन्य नेता भी मौजूद थे। समागम में एकत्रित हुए बड़ी संख्या में लोगों जिस में उड़ीया कालोनी के निवासी भी मौजूद थे को संबोधन करते मैनेजिंग डायरैक्टर राजिन्दर मित्तल ने बताया कि उन की माता वेद कुमारी मित्तल का स्वप्न है कि जब उन के पोते कुशल मित्तल का विवाह हो तो वह जरूरतमंद परिवारों के लिए पक्की छत का प्रबंध करे। उन के इस सपने को ही पूरा करते हुए पंजाब सरकार और नगर निगम की तरफ से मिले पूर्ण सहयोग के बाद उड़ीया कालोनी में 51 जरूरतमंद परिवारों के लिए पक्के मकानों को बिल्कुल मुफ़्त बनाकर दिया जा रहा हैं, हर मकान पर तीन लाख रुपए का खर्चा आयेगा और हर मकान में दो कमरों के इलावा रसोई और बाथरूम भी बनाकर दिया जा रहा है। उनके द्वारा इससे पहले बठिंडा स्थित एम्ज़ अस्पताल में मरीजों के साथ आते वारिसों के लिए एक शेल्टर होम बनाने की योजना भी है। इस मौके बोलते वित्त मंत्री पंजाब मनप्रीत सिंह बादल ने जहाँ इस बड़े समाज सेवीं कार्य के लिए पूरे मित्र परिवार का धन्यवाद किया और वहां ही एकत्रित लोगों को मित्तल परिवार की तरफ से समय समय पर किये जा रहे समाज सेवीं कामों सम्बन्धित भी जानकारी दी। इस मौके कांग्रेस पार्टी के ब्लाक प्रधान बलविन्दर सिंह, ब्लाक प्रधान हरविन्दर सिंह के इलावा बीसीऐल्ल इंडस्ट्री और मित्तल ग्रुप के साथ सम्बन्धित अलग अलग प्रोजेक्टों के उच्च अधिकारी भी मौजूद थे।
शनिवार, 1 जनवरी 2022
श्रद्धा व उत्साह से 2022 का बठिंडावासियों ने किया स्वागत, लगाए लंगर व किए समाजसेवा के कार्य
धार्मिक स्थानों पर नतमस्तक हो साल के अच्छा रहने की करी प्रार्थना
स्थानीय गुरुद्वारा श्री किला मुबारक साहिब, गुरुद्वारा श्री हाजी रतन साहिब, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा
साल के पहले दिन शहरवासियों ने लगाए लंगर
किए समाजसेवा के कार्य
मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जन सेवा को बेसहारा गरीब सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की
शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021
15 से 18 साल की उम्र वर्ग के कोरोना टीकाकरण के लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र पंजाब सरकार ने जारी की अडवाईजरी: डा तेजवंत सिंह ढिल्लों, सिवल सर्जनकोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए पूर्ण टीकाकरण और सावधानियां रखना ज़रूरी: सिवल सर्जन
बठिंडा, 31 दिसंबर (जसप्रीत): पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र पंजाब सरकार ने अडवाईज़री जारी की है। इस सम्बन्धित जानकारी देते डा तेजवंत सिंह ढिल्लों सिवल सर्जन ने बताया कि यह अडवाईज़री 15 जनवरी 2022 से पूरे पंजाब में लागू होगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना टीकाकरण की कोई भी ख़ुराक या दूसरी ख़ुराक नहीं लगाई, वह जरूर वेक्सीन लगवाएं तथा ज़्यादा सावधानियॉ रखे। पंजाब सरकार की तरफ से हिदायतें जारी की हैं कि जिन लोगों ने कोरोना टीकाकरण नहीं करवाया वह अपने घरों में ही रहे तथा उन लोगों के लिए किसी भी दफ़्तर, सरकारी और प्राईवेट बैंक (स्टाफ और आम लोग दोनों के लिए) पब्लिक स्थान, सिनेमा हाल, ज़िम्म, फिटनेस सैंटर, मार्केट, समागम, धार्मिक स्थान, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पार्क, सब्ज़ी मंडी, दाना मंडी में जाने की मनाही होगी। उन्होंने कहा अपनी कोरोना टीकाकरण स्थिति का पता करने के लिए आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करके किया जा सकता है और अपना कोरोना सम्बन्धित पहली या कम्पलीट टीकाकरण सम्बन्धित सर्टिफिकेट डाउनलोड भी किया जा सकता है। उन्होंने अपील की कि जिन लोगों के कोवाशीलड की पहली ख़ुराक लगवाए 84 दिन और कोवैकसीन को 28 दिन हो गए हैं, वह दूसरी ख़ुराक नज़दीक के टीकाकरण केंद्र से जल्दी लगवा ले।
डा ढिल्लों ने ज़िला बठिंडा में कोरोना टीकाकरण की स्थिति सम्बन्धित जानकारी दी कि ज़िला बठिंडा में आज तक 994000 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, लगभग 678000 व्यक्तियों के पहली और 316000 व्यक्तियों के कोरोना टीकाकरण की दूसरी ख़ुराक लगाई जा चुकी है। जब कि ज़िला बठिंडा में लगभग 369000 लोगों के पहली ख़ुराक और लगभग 731000 लोगों के दूसरी ख़ुराक लगानी अभी बाकी है। उन्होंने जनता के चुने हुए नुमायंदों, धार्मिक संस्थायों के नुमायंदों और समाज सेवीं संस्थायों से अपील की कि जिले के सभी लोगों का कोरोना टीकाकरण करवाने के लिए सहयोग दे।
इसके साथ ही डा तेजवंत सिंह ढिल्लों सिवल सर्जन बठिंडा ने बताया कि भारत सरकार के सेहत मंत्रालय और पंजाब सरकार के दिशा निर्देश अनुसार 3 जनवरी से शुरू होने जा रहे 15 से 18 साल की उम्र वर्ग के कोरोना टीकाकरण के लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू की जा रही है। इस सम्बन्धित जानकारी देते पूरे भारत में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना टीकाकरण शुरू किया जा रहा है, जिस की रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से शुरू हो रही है। इस मौके ज़िला मास मीडिया अफ़सर डा जगतार सिंह, विनोद खुराना, कुलवंंत सिंह उपस्थित थे।
सेहत विभाग ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव; वेक्सिनेशन की दोनों डोज़ लगवाने और अन्य को भी जागरूक करने के लिए किया प्रेरित
बठिंडा, 31 दिसंबर (जसप्रीत): सूचना और प्रसारन मंत्रालय भारत सरकार और क्षेत्रीय लोग संपर्क ब्यूरो नारनौल की तरफ से आज़ादी के अमृत महोत्सव और ज़िला प्रसाशन बठिंडा और सेहत विभाग के सहयोग के साथ एकीकृत संचार और आऊटरीच प्रोगराम सिवल सर्जन डा. तजवंत सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में जच्चा बच्चा अस्पताल बठिंडा में आयोजित किया गया, जिसमें उपमंडल मैजिस्ट्रेट कंवरजीत सिंह मान पी.सी.ऐस की तरफ से ख़ास तौर पर शिरकत की गई। इस मौके ज़िला टीकाकरन अफ़सर डा. मीनाक्षी सिंगला, डी.ऐम.सी. डा. रमनदीप सिंगला, असिस्टेंट डायरैक्टर यूथ सेवा कुलविन्दर सिंह और ज़िला मास मीडिया अफ़सर जगतार सिंह बराड़ उपस्थित थे। सिवल सर्जन बठिंडा डा.तेजवंत सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते बताया कि 18 साल से अधिक की उम्र के सभी व्यक्ति करोना से बचाव के लिए टीकाकरन की दोनों डोज़ ज़रूर लगवाले और समाज के दूसरे लोगों को भी जागरूक किया जाये। उन्होंने बताया कि उमीकरोन वेरीऐंट की तीसरी लहर पंजाब अंदर दस्तक दे चुकी है और इस से बचाव के लिए वेक्सिनेशन ज़रूरी है। ऐस.डी.ऐम बठिंडा कंवरजीत सिंह मान पी.सी.ऐस. की तरफ से अपने संदेश में कहा गया कि डाक्टरी पेशा एक नोबल काम है। कोविड काल दौरान सेहत विभाग की तरफ से पहली कतार में खड़ कर जंग लड़ी गई। मैडीकल और पैरा मैडीकल स्टाफ की तरफ से अपने परिवारों की परवाह किये बिना लोगों को सेहत सेवाओं मुहैया करवाई गई।
इस मौके सहायक डायरैक्टर कुलविन्दर सिंह ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए बच्चों को बताया कि हमें यह आज़ादी
बड़े ही संघर्ष के बाद मिली है, जिसे संभाल कर रखना नयी पीड़ाी की ज़िम्मेदारी है। फील्ड आउट रीच ब्यूरो सूचना और प्रसारन मंत्रालय भारत सरकार नारनौल के विभाग प्रवक्ता राजेश आरोड़ा ने बताया कि जितना ज़्यादा व्यक्ति वैकसीनेशन करवाएंगे, उतना ही कोरोना बीमारी फैलने की संभावना कम हो जायेगी। प्रोगराम दौरान गोल्डन आर्ट कोटकपूरा की नाटक टीम की तरफ से एक स्किट के द्वारा कोरोना के टीकाकरन बारे संदेश दिया गया। इस मौके बच्चों का क्विज प्रोगराम भी करवाया गया। इस मौके डिप्टी मास मीडिया अफ़सर कुलवंत सिंह, वाइस प्रिंसिपल जी.ऐन.ऐम. स्कूल सुरजीत कौर, प्रिंसिपल ए.ऐन.ऐम. स्कूल अनीता रानी उपस्थित थे।
शनिवार, 25 दिसंबर 2021
छटा पे - कमीशन लागू करवाने के लिए भूख हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारी
बठिंडा और मानसा से स्कूलों के टीचर्ज, कर्मचारी और पैंशनर्स हुए शामिल
बठिंडा, 25 दिसंबर (जसप्रीत): बठिंडा और मानसा के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के टीचर्ज, कर्मचारी और पैंशनर्स की तरफ से छटे पे - कमीशन की रिपोर्ट लागू करवाने के लिए रोष के तौर पर गोल डिग्गी के नज़दीक धरना और भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा एवं सरकार ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की। ज़िला प्रधान श्रीकांत शर्मा ने बताया कि जब तक उनकी जायज माँगों को लागू नहीं किया जाता रोष प्रदर्शन और भूख हड़ताल लगातार जारी रहेगी। भूख हड़ताल में शामिल पैंशन प्राप्त करता पवन शास्त्री, कुलदीप सिंह, रामगोपाल, रवीन्द्र कुमार, चरनजीत कौर, अशोक कुमार, अमरचन्द हुए। ज़िला प्रधान ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के हलके मोरिंडा और आसपास गाँवों में स्टेट स्तर के धरने और जागो रैलियाँ निकालकर सरकार का पिट सियापा किया जा रहा है। यदि छटा पे - कमीशन लागू नहीं किया गया तो वित्त मंत्री के हलके बठिंडा में स्टेट स्तर की विशाल रैली निकाली जाएगी। पवन शास्त्री ने बताया कि यूनियन नेताओं के नेतृत्व में कई बार वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को अपना माँग पत्र दे चुके हैं परन्तु कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। यूनियन नेताओं ने बताया कि सरकार की स्टेट स्तर की यूनियन नेताओं के साथ सुखदायक माहौल में बातचीत चल रही है व जल्दी ही कोई ठोस फ़ैसला सामने आने की पूरी संभावना है तथा अगर उन की जायज माँगों की तरफ जल्दी ही ध्यान न दिया गया तो संघर्ष ओर तेज़ किया जायेगा। जिसका नुक्सान आने वाली मतदान में सरकार को भुगतना पड़ सकता है। धरने में ज़िला मानसा से शाहमुदीन ख़ान, राधे शाम, सुनीता रानी, इन्दु बाला, आलम राणा, कालू राम, नारायण बहादुर, गंगा सिंह, आदेश चंद शर्मा, संजीव कुमार, गुरतेज सिंह, प्रमोद कुमार भोळी देवी आदि शामिल हुए। ज़िला फाजिल्का से बिहारी लाल, अबोहर से बालकृष्ण गुप्ता, उषा मोदी, आशा मक्कड़, प्रवीण ग्रोवर, विमला देवी, सुनीता रानी, सुदेश बाला, भारती, कांता रानी, दमोदर दास शर्मा आदि धरने में शामिल हुए।
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021
शुक्रवार का दिन बठिंडा में धरनों से भरपूर रहा, यूनिवर्सिटियों से लेकर सेहत कर्मचारी सड़कों पर आए; नारेबाजी करते हुए मांगों को उठाया
कम वेतन मिलने से परेशान यूनिवर्सिटियों के अध्यापकों का जारी हैं प्रदर्शन सेहत विभाग के कर्मचारियों ने किया अर्थी फूँक मुज़ाहरा
बठिंडा, 24 दिसंबर (जसप्रीत): मुलाज़िम वर्ग कम वेतन मिलने व अपनी अन्य मांगों को लेकर लगातार धरने प्रदर्शन कर रहा हैं, इसी के चलते शुक्रवार का दिन बठिंडा में धरनों से भरपूर रहा। यूनिवर्सिटियों से लेकर सेहत कर्मचारी सड़कों पर आए और उन्होंने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को उठाया।
28 दिसंबर को सेहत कर्मचारी डायरैक्टर दफ़्तर चंडीगढ़ में करेंगे रोश मार्च
जुआइंट एक्शन समिति सेहत विभाग पंजाब के बुलावे पर अर्थी फूँक मुज़ाहरा किया गया, इस मौके समिति नेता गगनदीप सिंह और जगदीप सिंह विर्क ने बताया कि सेहत विभाग के मुलाजिमों की तरफ से कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन रात बिना छुट्टी काम किया गया। परन्तु पंजाब सरकार ने सेहत कामगारों को रेगुलर करने की बजाय उनके भत्तों में बड़ी कटौती की, जिस कारण सेहत विभाग में काम करने वाली सभी कैटागिरियाँ एक मंच पर इकट्ठे हो गई हैं और संघर्ष के रास्ते चल पड़ीं हैं। मुलाज़ीम नेता दर्शन सिंह और रुखसाना ने बताया कि अगर कच्चे कामगारों को पक्का नहीं किया जाता, भत्ते बहाल नहीं किये जाते, मुलाजिमों का प्रोबेशन पीरियड का बकाया नहीं दिया जाता तथा पे कमीशन व अन्य मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो पंजाब की कांग्रेस सरकार को विधान सभा मतदान में इस का नुक्सान झेलना पड़ेगा। इस मौके समिति नेता सुखमन्दर सिंह सिद्धू और संजीव कुमार ने बताया कि इन माँगों को मनवाने के लिए 27 दिसंबर को पूरे पंजाब में विधायकों को माँग पत्र दिए जाएंगे और 28 दिसंबर को डायरैटर दफ़्तर चंडीगढ़ में रोश धरना दिया जायेगा और धरने उपरांत मुख्य मंत्री पंजाब की कोठी की तरफ मार्च किया जायेगा।
एमआरएसपीटीयू के कच्चे अध्यापकों का धरना चौथे दिन भी रहा जारी
कम वेतन मिलने व अपनी अन्य मांगों के चलते पंजाब सरकार से नराज़ कर्मचारियों की तरफ से अपने प्रदर्शन
जारी रखे जा रहे हैं। उसी दौरान बठिंडा में महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टैकनिकल यूनिवर्सिटी (एमआरएसपीटीयू) के कच्चे अध्यापकों की तरफ से भी प्रदर्शन किया जा रहा हैं। विवि के कच्चे सहायक प्रोफैसरों और डीपीई ने यूनिवर्सिटी के बाहर बादल रोड पर अनिश्चित काल के लिए हड़ताल कर धरना लगाया हुआ है। इस मौके उपस्थित कच्चे अध्यापकों हरअमृतपाल सिंह, सुखदीप सिंह, मनदीप कौर व सुनीता कोतवाल ने बताया कि उनकी तनख़्वाह पंजाब की अन्य यूनिवर्सिटियों के मुकाबले बहुत कम है। उनका कहना है कि ड्यूटी तनदेही के साथ निभाने के बावजूद भी कम तनख़्वाह उनका शोषण है। कच्चे अध्यापकों ने माँग उठाई कि लम्बे समय से काम कर रहे कच्चे अध्यापकों को पक्का किया जाये और सब कच्चे अध्यापक /सहायक प्रफैसरों और डी.पी.ई. की तनख़्वाह बढ़ा के पक्के सहायक प्रफैसर के बराबर दी जाये। इस बारे माँग पत्र लम्बे समय से चरनजीत सिंह चन्नी, मुख्य मंत्री पंजाब, बठिंडा शहरी हलका के नुमायंदे व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, राणा गुरजीत सिंह, टैकनिकल ऐजूकेशन मंत्री, पंजाब और प्रमुख सचिव टैकनिकल ऐजूकेशन, पंजाब को दिया हुआ है, जबकि यूनिवर्सिटी प्रसासन और सरकारी नुमायंदों के साथ मीटिंग बेनतीजा रही हैं।
बठिंडा के पीएयू कैंपस के विज्ञानियों की तरफ से पंजाब सरकार ख़िलाफ़ धरना 30वें दिन भी रहा जारी
पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के खोज और पसार विज्ञानी पिछले तीन हफ़्तों से अपनी बुनियादी माँगों की पूर्ति के लिए लगातार हड़ताल और रोश मुजाहरे कर रहे हैं, जिससे पंजाब प्रांत के किसानों को मुहैया करवाया जाता कृषि साहित्य, भूमि परख, बीज और खेती ज्ञान -विज्ञान के साथ-साथ पेशे के साथ जुड़े खोज, पसार और शिक्षा कार्य बुरी तरह प्रभावित होंगे और इसका सीधा प्रभाव कृषि अर्थकारे पर पड़ेगा, जिस के लिए ज़िम्मेदार, सिर्फ़ पंजाब सरकार और इसका वित्त विभाग ही होगा। यह बातें डा अवतार सिंह ने बताते हुए कहा कि पंजाब फेडरेशन आफ यूनिवर्सिटी एंड कालजिज टीचर्ज आर्गेनाइजेशन के बुलावे पर पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी टीचर्ज एसोसिएशन के बैनर तले बठिंडा स्थित क्षेत्रीय खोज केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र और फार्म सलाहकार सेवा केंद्र के समूह विज्ञानियों की तरफ से मुकम्मल हड़ताल की जा रही है, जो आज 30वें दिन में दाखिल हो गया। इस मौके धरने को डा गुरजिन्दर सिंह रोमाना, डा ए. ऐस. संधू, डा करमजीत सिंह सेखों, डा. गोमती ग्रोवर, डा प्रितपाल सिंह, डा सर्वपिया सिंह और डा.चेतक बिशनोयी ने संबोधन किया।
सरकारी राजिंदरा कालेज में गेस्ट फेकल्टी अध्यापकों ने नई ज्वानिंग के विरुद्ध दिया धरना
स्थानीय सरकारी राजिंदरा कालेज में गेस्ट फेकल्टी अध्यापकों की तरफ से प्रिंसिपल दफ्तर के आगे धरना देते
हुए नारेबाजी की गई। इस मौके मौजूद अध्यापक नेता नित्या शर्मा व कमलजीत सिंह ने बताया कि वो पिछले दो महीने से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें उनके द्वारा एक पक्का मोर्चा राज्य के शिक्षा मंत्री परगट सिंह के घर के आगे लगाया हुआ हैं। इसी के चलते पंजाब एन्ड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से उनके पक्ष को ध्यान में रखते हुए नई जुआइनिंग न करवाने के आदेश दिए गए हैं। उसके बावजूद उनके कालेज में आज दो विषयों के लिए नई ज्वानिंग करवाई जा रही हैं जो कि अदालत के आदेशों की अनदेखी हैं। गेस्ट फेकल्टी का कहना हैं कि वो अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन ऐसे ही जारी रखेंगे तथा अगर ज़रूरत पड़ती हैं तो वो अदालत तक भी पहुँच करेंगे।
गुरुवार, 23 दिसंबर 2021
एमआरएसपीटीयू बठिंडा एवं पीएयू रिसर्च केंद्र के अध्यापकों व वैज्ञानिकों ने गुरूवार को जारी रखा प्रदर्शन
सरकार की नीतियों से परेशान यूनिवर्सिटी संकाय ने दिया धरना, सरकार विरुद्ध की नारेबाजी, भेजे मांग पत्र
इसी प्रकार से एमआरएसपीटीयू के फैकल्टी व स्टाफ
सदस्यों ने रुके हुए वेतन को जारी करने व छठे पे कमीशन की रिपोर्ट को लागू करने
संबंधी पंजाब के गवर्नर, पंजाब सरकार के मंत्रियों व अधिकारियों
को पत्र भेजा है एवं उनके द्वारा यूनिवर्सिटी कैंपस में धरना भी लगाया गया। धरने में रविद्र
कुमार, रजिदर सिंह, संजीव कुमार, रणजीत सिंह,
नीरज
कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से यूनिवर्सिटी कर्मचारियों को समय पर वेतन देने
में असमर्थ हैं। यूनिवर्सिटी का रेगुलर स्टाफ, कांट्रेक्टर
स्टाफ, कंसोलिडेटर्स स्टाफ व ठेकेदारी अधीन काम कर रहा स्टाफ आर्थिक परेशानी
के दौर से गुजर रहा है। विद्यार्थियों के भविष्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने
मांग की कि पंजाब की बाकी यूनिवर्सिटियों की तर्ज पर महाराजा रणजीत सिंह पंजाब
टेक्निकल यूनिवर्सिटी बठिडा को भी वेतन व अन्य जरूरी खर्चों के लिए सालाना ग्रांट
जारी की जाए।
पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के खोज और पसार
विज्ञानी पिछले चार हफ़्तों से अपनी बुनियादी माँगों की पूर्ति के लिए
शनिवार, 18 दिसंबर 2021
वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने 2 करोड़ की लागत के साथ तैयार हुए क्रिसचियन कम्युनिटी हाल का किया उदघाटन, मसीही भाईचारे के साथ किया वायदा निभाया
हाल में फ़रनीचर के लिए 5 लाख रुपए देने का किया ऐलान
गया। उनहोंने यह भी कहा कि सभी धर्मों के लोगों को साथ ले कर चलना कांग्रेस पार्टी की सोच है। इस मौके बादल ने आने वाला क्रिसमस का त्योहार ईसाई भाईचारे के साथ मनाने का वायदा किया और समूह भाईचारे को कम्युनिटी हाल की बधाई भी दी। इस मौके यूनायटड क्रिशचिन वैलफेयर एसोसिएशन और दि पास्टरज़ वैलफेयर एसोसिएशन एवं समूह ईसाई भाईचारे की तरफ से वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का विशेष तौर पर सम्मान किया गया। समागम दौरान नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन के.के. अग्रवाल, ज़िला योजना समिति के चेयरमैन राजन गर्ग, मोहन लाल झूम्बा, कमिशनर नगर निगम बिकरमजीत सिंह शेरगिल्ल, पवन मानी, पास्टर और ईसा मसीह भाईचारे के साथ सम्बन्धित लोग उपस्थित थे।
गुरुवार, 16 दिसंबर 2021
घनी धुंद में लिपटा बठिंडा; तापमान पहुंचा 3.4 डिग्री, दिन भर ठिठुरते रहे लोग
आवाजाई की बढ़ी दिक्क्त, विभिन्न हादसों में 5 जख्मी
बठिंडा, 16 दिसंबर (जसप्रीत): गुरूवार को बठिंडा में शीट लहर ने प्रचंड रूप धारण करते हुए पूरे शहर को अपनी लपेट में ले लिया, जिसके चलते मौसम पूरा सर्द व धुंद, घने कोहरे से भरा रहा। मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार पहले से ही मौसम के ठंडा होने के क्यास लगाए जा रहे थे तथा सुबह से ही लोग ठंडे मौसम की शीत हवा में सभी लोग ठिठुरते रहे जिस कारण यहाँ लोगों को आने जाने में दिक्क्त हो रही थी उसके इलावा अपने काम करने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था। इस सर्द लहर व धुंद के कारण दूध वालों से लेकर स्कूल जाने वाले बच्चे मुश्किल में थे। लोगों को अपने जरूरी कामों के लिए पहुँचने में भी देरी हो रही थी। सीटैट के इम्तिहान के लिए पहुँचने में देरी होने से उम्मीदवारों के लिए समस्या पैदा हो गई थी। कई जगह पर दर्दनाक हादसे भी इस धुंद के कारण हो गए जिसमें कुछ लोगों के जख्मी होने का समाचार है।
विजिबिलटी 7 मीटर तक कम पाई गई
मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को 3.4 डिग्री तक
नीचे चला गया तथा इस दौरान दोपहर के समय कुछ समय के लिए सूर्य दिखा और अधिकतर
तापमान 20.2 डिग्री तक पहुंचा पर ठंड का प्रकोप वैसे ही जारी रहा। ठंडे मौसम के
दौरान छाई घनी धुंद के कारण आवाजाई बेहद प्रभावित रही क्यूंकि विजिबिलटी 7 मीटर तक
कम पाई गई जबकि ग्रामीण क्षेत्र में खेतों के पास यह 3 से 4 मीटर तक भी कम थी।
विभागीय जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ और दिनों में भी ठंड का कहर ऐसे ही जारी
रहेगा व लोगों को अपनी सेहत का भी ख्याल रखना होगा।
विभिन्न जगह हुए 3 हादसों में 5 लोग जख्मी
इस ठंडे मौसन में छाई घनी धुंद के कारण बहुत जगह गाड़ियों के संतुलन खोने व सड़की हादसे होने का समाचार है।
बठिंडा डबवाली रोड पर गणपति इंक्लेव के पास एक तेज रफतार कार ने मोटसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी पहचान मनदीप सिंह पुत्र जसकरन सिंह 24 वर्ष वासी फूस मंडी के तौर पर हुई, जो एम्स अस्पताल से अपनी डयूटी पूरी कर अपने घर फूस मंडी जा रहा था। बठिंडा बादल रोड गांव जैसिंह वाला के पास दो कारों और एक मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। जिसमें एक कार के दो सवार व एक मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कार सवारों की पहचान राम कुमार पुत्र राजू 35 साल वासी फूलोमिठी, दर्शन सिंह पुत्र करतार फूलोमिठी व मोटरसाइकिल सवार कुलवंत सिंह पुत्र गुरजंट सिंह 45 वर्ष वासी गांव मियां के तौर पर हुई। लाल सिंह बस्ती की गली नंबर 33 के पास एक ट्रैक्टर ट्राली और बुलेट मोटरसाइकिल की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। जिसमें मोटसाइकिल चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल की पहचान गुरजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह आयु 30 वर्ष वासी नरूआना गांव के तौर पर हुई। इन हादसों में जख्मी हुए लोगों को सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य संदीप गिल व अन्य ने एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में दाखिल करवाया व उपचार करवाया।
बुधवार, 15 दिसंबर 2021
टोल प्लाज़ा पर पुराने रेट की बहाली तक मोर्चे रहेंगे जारी, बैस्ट प्राईज़ भुचोमंडी, रिलायंस माल बठिंडा और रिलायंस पंप रामपुरा से मोर्चे समाप्त
चुनावी वायदों, नरमे के मुआवज़े, रोज़गार व अन्य मसले हल करवाने के लिए 17 दिसंबर को सूबा समिति की मीटिंग
बठिंडा, 15 दिसंबर (जसप्रीत): भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां ज़िला बठिंडा की तरफ से आज टोल प्लाज़ा लहरा बेगा और जीदा में विजेता जश्न और सवागती रैली की गई जिस में हज़ारों किसानों, मज़दूरों, महिलाओं और कर्मचारी वर्ग के लोगों ने पहुँच कर जश्न मनाए। स्टेज की कार्यवाही शुरू करने से पहले मोर्चे में शहीद हुए किसानों को दो मिनट का मौन धारन कर श्रद्धाँजलि देने के बाद पंडाल में उपस्थित लोगों पर फूलों की वर्षा की गई। जलसे को संबोधन करते सूबा सीनियर सह प्रधान झंडा सिंह जेठूके और ज़िला प्रधान शिंगारा सिंह मान ने सभी को बधाई देते इस संघर्ष से प्रेरणा लेने की बात कही। ज़िला सीनियर सह प्रधान मोठू सिंह कोटड़ा और बसंत सिंह कोठा गुरू तथा महिला संगठन की नेता परमजीत कौर पित्थो ने ऐतिहासिक संघर्ष की जीत की बधाई दी व बाकी रहती मांगे हल करवाने का न्योता दिया। ज़िला जनरल हरजिन्दर सिंह बग्घी ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे के फ़ैसले मुताबिक आज ज़िले में से बैस्ट प्राईज़ भुचोमंडी, रिलायंस माल बठिंडा और रिलायंस पंप रामपुरा से मोर्चे समाप्त कर दिए हैं। तथा जब तक टोल
प्लाज़ा पुराने रेट बहाल नहीं करते यह मोर्चे जारी रहेंगे। इस के इलावा पंजाब सरकार की तरफ से मतदान समय पर किये वायदे, नरमे के मुआवज़े, रोज़गार आदि के मसले हल करवाने के लिए 17 दिसंबर को सूबा समिति की तरफ से मीटिंग कर अगले एक्शन का ऐलान किया जायेगा। इस मौके मानसा में बेरोज़गार अध्यापकों पर अंधाधुन्ध लाठीचार्ज करने वाले डीऐसपी को बरख़ास्त कर पर्चा दर्ज करने की माँग की। आखिर में किसान संघर्ष के साथ सम्बन्धित गीतों के साथ पंडाल में भांगड़ा और गिद्दा डाल कर जश्न मनाया गया।
खबर एक नजर में देखे
लेबल
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
फ़ॉलोअर
संपर्क करे-
Popular Posts
-
-
न्यायिक आयोग की पहली बैठक, अध्यक्ष बोले-जल्द हाथरस जाएंगे:भोले बाबा के 6 सेवादार अरेस्ट, इनमें 2 महिलाएं; वकील बोले- बाबा यूपी छोड़कर भागे नहीं - यूपी के हाथरस हादसे को लेकर न्यायिक आयोग की पहली बैठक नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में हुई। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने कहा- जरूरत पड़ी तो पुलिस ...4 माह पहले
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 वर्ष पहले
-