बठिंडा/10 फरवरी: पूर्व केंद्रीय मंत्री सरदारनी हरसिमरत कौर बादल ने आज घोषणा की है कि पंजाब में यां तो नशा रहेगा यां शिरोमणी अकाली दल। अगली शिअद-बसपा गठबंधन सरकार के गठन के तुरंत बाद नौजवानों को ड्रग्स बेचने वालों को पकड़ेगी।
उन्होने कहा, ‘‘ मैं अपनी बहनों को विश्वास दिलाती हूं कि हम नशों के शिकार नौजवान जो ड्रग्स के शिकार हो जाते हैं, को तंग नही करेंगें ,जैसा कि कांग्रेस सरकार ने किया था। हम समाज में उनका पुनर्वास बहाल करेंगें और उन्हे रोजगार देंगें। हम बेचने वालों को निशाना बनाएंगें। मैं पंजाब से ड्रग्स के अभिशाप को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी कोशिश करूंगी’’। सरदारनी बादल ने पार्टी बठिंडा ग्रामीण उम्मीदवार प्रकाश सिंह भटटी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा।
कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ड्रग्स का खतरा दस गुना बढ़ गया है, कहते हुए सरदारनी बादल ने कहा, ‘‘ कांग्रेस विधायकों ने सरेआम ड्रग माफिया के साथ मिलकर न केवल ड्रग्स को संरक्षण दिया , बल्कि मानवता के खिलाफ इस जघन्य अपराध में समान भागीदार भी बन गए। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी और ड्रग्स माफिया के बीच इस खुली मिलीभगत के कारण ही राज्य के हर मोहल्ले में ड्रग्स घुस गया है। उन्होने कहा , ‘‘ हम इस खतरे को हमेशा के लिए समाप्त कर देंगें’’।
सरदारनी बादल ने झूठ बोलने के लिए मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इस बात पर जोर दे रहे हैं कि उन्होने राज्य में बिजली के बिल कम दिए हैं, जबकि सच तो यह है कि कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच सालों में औसत बिजली बिल में पचास फीसदी बढोतरी की अध्यक्षता की है। इन्होने दो महीने की अवधि के लिए एक मामली कटौती की, ताकि सत्ता में आने के लिए लोगों को धोखा दिया जा सके। चन्नी को पता है कि यह कटौती इस साल केवल 31 मार्च तक है। यदि यह सच नही है तो उन्हे इस बात का खंडन करना चाहिए’’।
आम आदमी पार्टी के बारे में बोलते हुए सरदारनी बादल ने कहा कि आप पार्टी ने बड़े पैमाने पर कांग्रेस ने अपराधी और बदनाम किस्म के लोगों को टिकट दिया है। उन्होने कहा कि आप पार्टी ने भी अपने टिकटों का एक बड़ा हिस्सा करोड़ों रूपये में बेचा है। उन्होने पूछा, ‘‘ ऐसी पार्टी कैसे दावा कर सकती है कि वह आम आदमी का प्रतिनिधित्व करती है?
बदलाव के लिए वोट देने के आप पार्टी के आहवाहन का जिक्र करते हुए सरदार बादल ने कहा, ‘‘ आप पार्टी ने आपके क्षेत्र में बदलाव किया है कि उन्होने एक पूर्व अकाली-अमित रतन को पार्टी का टिकट दिया है, जिसे अकाली दल ने किसानों के साथ ठगी मारने के लिए निष्कासित कर दिया था। उन्होने कहा कि इसके विपरीत पिछली अकाली सरकार अन्य प्रतिष्ठित प्रोजेक्टों के अलावा एम्स चिकित्सा सुविधा और केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना करके क्षेत्र के लोगों के जीवन में बदलाव लाया था। उन्होेने कहा कि वास्तविक बदलाव एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बेटी, जिसका सरदार परकाश सिंह बादल द्वारा स्थापित एक मेरिटोरियस स्कूल में पढ़कर एक मेडिकल कॉलेज में प्रवेश हुआ था। ‘‘ हम आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के और अधिक संस्थानों का निर्माण करना जारी रखेंगें।
सरदारनी बादल ने कहा कि शिअद-बसपा गठबंधन की अगली सरकार बी पी एल परिवार की महिला मुख्यिा को 2000 रूपया प्रति महीना तथा सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 400यूनिट मुफ्त बिजली सुनिश्चित के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होने यह भी घोषणा की कि गरीबों को पांच पांच लाख घर दिए जाएंगें और प्राइवेट सेक्टर में दस लाख नई नौकरियों में से पचहतर फीसदी पंजाबियों के लिए आरक्षित होगी।