पटियाला: माल रोड पर कोर्ट कांप्लेक्स के नजदीक से गुजर रहे सीएम कैप्टन अमरिदर सिंह के भाई मालविदर सिंह का काफिला उस समय रुक गया, जब एक व्यक्ति अपनी पत्नी को बीच रास्ते बुरी तरह से पीट रहा था। घटना मंगलवार शाम साढ़े छह बजे की है। मालविदर सिंह ने उक्त व्यक्ति को रोका लेकिन उसने हंगामा बंद नहीं किया। यही नहीं वह काफिले में शामिल पुलिस मुलाजिमों से बदतमीजी करने लगा तो तुरंत लाहौरी गेट थाना पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। इसके बाद थाना लाहौरी गेट पुलिस उक्त व्यक्ति व उसके परिवार को थाने ले गई, जहां देर शाम पूछताछ के बाद इन्हें छोड़ दिया गया।
घटना के अनुसार उक्त परिवार बठिडा के किंगर दास मोहल्ला का रहने वाला है। टेंपो में दस लोग मिलकर बठिडा से पटियाला श्री काली माता मंदिर में माथा टेकने आए थे। मंदिर में माथा टेकने के बाद एक महिला का पति के साथ झगड़ा हो गया और वह मंदिर से अपने बच्चे सहित निकल गई। परिवार में शामिल सभी लोग इस महिला व बच्चे की तलाश में जुट गए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को रेलवे स्टेशन में खड़ा देखा लेकिन महिला ने अपने पति के साथ जाने से इन्कार कर दिया। पैदल ही माल रोड से मंदिर की तरफ आ रही महिला को उसके पति ने कोर्ट कांप्लेक्स के लाइटों वाले चौक के नजदीक रोक लिया। यहां महिला को टेंपो में बैठने को कहा लेकिन वह नहीं मानी। इस वजह से महिला के पति ने उसे बीच रास्ते में पीटना शुरू कर दिया। महिला को पिटता देख मालविदर सिंह का काफिला रुक गया और उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की। मामला शांत न होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस अधिकारियों को फोन कर दिया तो लाहौरी गेट इंचार्ज सहित अन्य मुलाजिम मौके पर पहुंचे।
पूछताछ के बाद भेज दिया था परिवार को : इंचार्ज थाना लाहौरी गेट के इंचार्ज जसप्रीत सिंह ने कहा कि दंपती के बीच झगड़ा हो गया था, जिस वजह से कैप्टन साहब के भाई का काफिला रुक गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल के बाद परिवार को समझाकर भेज दिया गया।