बठिंडा. सेहत पर परिवार भलाई विभाग चंडीगढ़ की हिदायत पर सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में 30 जनवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक एंटी लैपरोसी(कुष्ठ रोग) जागरूकता मुहिम चलाई जाएगी। इस मौके जिला प्रोग्राम अफसर डा. सीमा गुप्ता ने बताया कि इस समय पूरे जिले में 12 मरीज इस योजना के तहत लैपरोसी का इलाज ले रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि लैपरोसी (कुष्ठ रोग) का इलाज 6 महीने से एक साल तक चलता है और मरीज बिल्कुल ठीक हो जाता है। लैपरोसी का इलाज राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त किया जाता है। कुष्ठ रोग (लैपरोसी) होने की निशानियाँ हैं जैसे कि पंजे और उगलियों का कंमजोर होना, आंख बंद करन में तकलीफ आना, शरीर पर सुन्न होना व दाग पड़ना, निशान में लाली और उभरापन, दौड़ू का मोटा होना और दर्द न होना, लैपरा रिएक्शन आदि। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को शरीर और ऐसे चिन्ह या लक्षण नज़र आते है तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में चमड़ी रोगों के माहिर डाक्टर से जांच करवाई जाए। इससे सही समय पर इस रोग का इलाज शुरू किया जा सकेगा। सेहत विभाग की तरफ से शुरू किए जा रहे इस पंद्रहवाड़े के दौरान कुष्ठ रोग से बचाओ संबंधित विभाग की तरफ से जन-जागरूकता गतिविधियों को भी शुरू किया जाएंगा।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
8 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें