Punjab Ka Sach Newsporten/ NewsPaper: बठिंडा की रामा तेल रिफायनरी से तेल लाने के लिए किराये पर लिया टैंकर, पहले किराया नहीं दिया बाद में बेच दिया

Thursday, January 28, 2021

बठिंडा की रामा तेल रिफायनरी से तेल लाने के लिए किराये पर लिया टैंकर, पहले किराया नहीं दिया बाद में बेच दिया


बठिंडा.
रामा मंडी स्थित तेल रिफायनरी से तेल लाने व लेकर जाने के लिए एक व्यक्ति को किराये पर दिए टैंकर का एक व्यक्ति ने लंबे समय तक किराया नहीं दिया वही कुछ समय बाद उक्त कैंटर को बेच दिया। इस बाबत रामा पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामा पुलिस के पास शिवराज सिंह वासी गांव हस्सू जिला सिरसा ने शिकायत दी कि कुलदीप सिंह वासी रामसरा ने कुछ समय पहले उससे संपर्क कर कहा कि वह रामा मंडी से तेल निर्यात करने का ठेका ले रहा है व उसके पास तेल का कैंटर है जिसे वह किराये पर लेना चाहता है। इसमें 40 हजार रुपए महीने का किराया देना तय हुआ। आरोपी व्यक्ति ने काफी समय तक तेल का टैंकर किराये पर चलाया लेकिन उसका किराया नहीं दिया। यही नहीं जब उसने कैंटर वापिस करने की बात कही तो बताया गया कि उसने पांच लाख से अधिक कीमत के इस कैंटर को आगे किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिय़ा है। मामले में लिखित शिकायत पुलिस के पास की गई जिसमें जांच के बाद आरोपी व्यक्ति के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी के साथ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

मोटरसाइकिल का सेलेंसर मोडिफाई कर पटाखे चलाने से रोका तो कर दी मारपीट

बठिंडा. सेलबराह गांव में मोटरसाइकिल पर सेलेंसर मोडिफाई कर पटाखे चलाने वाले व्यक्ति को रोकने पर चार लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में थाना फूल के पास लिखित शिकायत दे आरोपी लोगों पर केस दर्ज किया गया है। फूल पुलिस को दी शिकायत में जसपाल सिंह वासी सेलबराह ने बताया कि गांव में डंड सिंह, गद्धू सिंह, धोनी सिंह व मिट्टू सिंह मोटरसाइकिल के सेलेंसर को मोडिफाई कर उसे तेज गति से चलाकर पटाखे चलाते थे। इससे गांव की बुजुर्ग लोग व बीमार व्यक्ति को काफी परेशानी होती थी। गत दिवस जब उक्त लोग गली से मोटरसाइकिल लेकर जा रहे थे तो पटाखे चलाने पर उन्हें रोका गया व ऐसा नहीं करने की नसीहत दी लेकिन उक्त लोगों ने उसका विरोध किया व मोटरसाइकिल रोककर उसे घेरकर मारपीट की। मामले की शिकायत फूल पुलिस के पास की गई जिसमें सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

पुराने झगड़े में छह लोगों ने मिलकर दो से की मारपीट, केस दर्ज  

बठिंडा. गांव मंडी कला में पुराने झगड़े को लेकर छह लोगों ने मिलकर दो लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। बालियावाली पुलिस के पास गोरा सिंह वासी मंडी कलां गांव ने शिकायत दी कि उनका गांव में कुलविंदर सिंह, जसबीर सिंह, गुरविंदर सिंह, लक्खा सिंह, कुलदीप सिंह, चमकौर सिंह के साथ पुराना झगड़ा चल रहा था। इसमें कई बार दोनों के बीच कहासुनी होती रही लेकिन गत दिवस उक्त सभी लोगों ने मिलकर उनके भाई निर्मल सिंह व मौसी किरणा कौर को रोककर मारपीट की व गंभीर रुप से जख्मी कर फरार हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए आसपास के लोगों ने अस्पताल दाखिल करवाया। मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

नशीली गोलियों, शराब व लाहन की तस्करी करने वाले सात नामजद, पांच गिरफ्तार

बठिंडा. जिला पुलिस ने शराब, लाहन व नशीली गोलियों सहित सात लोगों को नामजद किया है। इसमें पांच लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो लोग फरार है। रामा पुलिस के सहायक थानेदार कर्मजीत सिंह ने बताया कि सेवक सिंह वासी कोटबख्तू को गांव से 490 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। सदर रामपुरा पुलिस के एसआई परविंदर कौर ने बताया कि सतनाम सिंह वासी गांव बल्लो के पास 50 लीटर वाहन जब्त की गई जिसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। कनाल कालोनी पुलिस के सहायक थानेदार अक्षय कुमार ने बताया कि सुरजीत सिंह वासी बीड़तलाब को बादल रोड के अंडरब्रिज के पास 300 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि इकबाल सिंह व खुशविंदर सिंह वासी गांव झूंबा को 120 लीटर अवैध शराब के साथ मौके पर रोककर पूछताछ की गई जिसमें इकबाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया लेकिन खुशविंदर सिंह फरार होने में सफल रहा। वही नंदगढ़ पुलिस के होलदार परविंदर सिंह ने बताया कि बलविंदर सिंह वासी बबीहा व लखवीर सिंह वासी कालझरानी जिला बठिंडा को 36 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ पकड़ा गया जिसमें लखबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन दूसरा आरोपी बलविंदर सिंह फरार होने में सफल रहा।

No comments:

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Translate

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 21 Nov 2024

HOME PAGE