- सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर में बैठे आंदोलनकारी किसानों को वहां से हटने को कहा है. यूपी पुलिस की तरफ से इन लोगों को आज शाम तक का वक्त दिया गया है.
राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान आंदोलनकारी किसानों की तरफ से कई जगहों पर भारी उपद्रव मचाए जाने के बाद इनसे जुड़े किसान संगठन अब खुद ही किनारा कर आंदोलन को खत्म करने का ऐलान कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के पड़ोसी राज्य सरकारों की तरफ से भी इन प्रदर्शनकारियों को लेकर अब सख्ती बरती जा रही है. यूपी पुलिस ने जहां गाजीपुर से प्रदर्शनकारी किसानों को हटने के लिए कहा तो वहीं हरियाणा के तीन जिलों में इंटरनेट और एसएमएस लगी रोक बढ़ा दी गई है.
सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर में बैठे आंदोलनकारी किसानों को वहां से हटने को कहा है. यूपी पुलिस की तरफ से इन लोगों को आज शाम तक का वक्त दिया गया है. जबकि, नोएडा-दिल्ली के जोड़ने वाले चिल्ली बॉर्डर से आंदोलनकारी किसान पहले ही अनशन खत्म कर वहां से उठ चुके हैं.
उधर, खट्टर सरकार ने आदेश में कहा है कि राज्य के तीन जिले- सोनीपत, पलवल और झज्जर में इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर लगी रोक को 28 जनवरी की शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है.
गौरतलब है कि दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद भारतीय किसान यूनियन का दूसरा धड़ा भानू ने आंदोलन को खत्म करने का ऐलान किया. बीकेयू (भानू) के अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान जो कुछ भी हुआ उनसे काफी दुख पहुंचा. इसके अलावा, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने भी आंदोलन को खत्म करने का बुधवार को ऐलान किया.
No comments:
Post a Comment