-इलाके में पढ़े लिखे व सूझवान उम्मीदवार होने के साथ पेशे से है डाक्टर, समाज सेवा में भी रहे हैं अग्रणी
बठिंडा। वार्ड नंबर 42 से आप के उम्मीदवार सुखचरण सिंह बराड़ ने अपनी चुनाव मुहिम को तेज करते घर-घर जाकर लोगों को आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की। डा. सुखचरण सिंह बराड़ वार्ड नंबर 42 से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। नगर निगम चुनावों में डा. बराड के पक्ष में सैकड़ों नौजवान व महिलाएं घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रही है। उनके समर्थन में चल रही मुहिम ने विरोधियों को भी चिंता में डाल दिया है। पहली बार चुनाव मैदान में उतरे डा. सुखचरण सिंह बराड़ का इलाके में अच्छा रुतबा होने के कारण आम लोगों में बेहतर पकड़ है जिसका उन्हें फायदा भी मिल रहा है। नौजवान होने के साथ पढ़े लिखे व सूझवान होने के चलते हर वर्ग के लोग उन्हें पसंद भी करते हैं। पेशे से डाक्टर होने के कारण वह गरीब व जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए हरदम तैयार रहते हैं व लाकडाउन व कोरोना काल में उन्होंने समाज के हर वर्ग को सहायता दी। डा. सुखचरण बराड़ का कहना है कि इलाके का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी। लंबे समय से अकाली दल व कांग्रेस ने राज किया लेकिन पिछड़े माने जाने वाले इस इलाके की विकास की तरफ कभी भी ध्यान नहीं दिया जिसके चलते सड़क, पानी, सीवरेज व स्ट्रीट लाइटों की समस्या पूर्व की बरकरार है। चुनाव जीतने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता इलाके को शहर का सबसे विकसित वार्ड बनाने रहेगी वही गरीब व जरूरतमंद लोगों तक विभिन्न स्कीमों का लाभ सही ढंग से पहुंचे इसके लिए वह दिन रात एक कर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमा पार्टी चुनावों में अकाली दल व कांग्रेस की तरफ से पांच साल में किए झूठे वायदों क पोल खोलेगी व असल विकास को लेकर लोगों से वायदा कर रही है। शहर में लंबे समय से लंबित योजनाओं को पूरा करवाना उनका मुख्य एजेंडा होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों व दबे कुचले लोगों की पार्टी है व उनके लिए विकास ही सबसे आगे है। इसका प्रमाण दिल्ली में हुआ अपार विकास दिखाता है जहां स्मार्ट स्कूलों से लेकर सड़कों, गलियों व कालोनियों में हर काम हुआ वही गरीबों को पेंशन से लेकर हर बुनियादी सुविधा दी गई। पंजाब में भी इसी मा़डल पर आप काम करेगी व देश का नंबर वन प्रदेश बनाएंगी। इसके लिए जरूरी है कि लोग विधानसभा चुनाव से पहले नगर निगम चुनावों में उन्हें जीत दिलाकर हमारा मेयर बनवाएं। उन्हें विश्वास है कि नगर निगम चुनावों में उनके उम्मीदवार हर वार्ड में विजयी होंगे व अकाली दल व कांग्रेस का गरुर तोड़ने में सफल होंगे।
No comments:
Post a Comment