तरनतारन में पंजाब पुलिस के एक जवान ने बुधवार रात थाने में आत्महत्या कर ली। वह यहां मुंशी के तौर पर कार्यरत था और कल नाइब् ड्यूटी पर था। पता चला है कि मुंशी ने एक युवक को अपने पास बिठा रखा था। जब इस बारे में थाना प्रभारी को पता चला तो दोनों में कहासुनी हुई। इसके बाद उसने जहर खा लिया। सुबह शव मिला तो उसे मोर्चरी में भिजवाकर पुलिस ने मामले की जांच का क्रम शुरू कर दिया है।
मृतक की पहचान जिले के कस्बा झब्बाल स्थित थाने में मुंशी के तौर पर कार्यरत हरपाल सिंह के रूप में हुई है। वह बुधवार रात नाइट ड्यूटी पर तैनात था। गुरुवार सुबह उसकी आत्महत्या के बारे में पता चलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि एक व्यक्ति को बिना केस दर्ज किए बाहर अपने पास बिठा रखा था। थानेदार जसवंत सिंह ने पूछा तो मुंशी ने उसके अपना परिचित होने की बात कही। इसके बाद थानेदार ने आरोपी के साथ मुंशी को भी हवालात में डालने की बात कह डाली। उनके चले जाने के बाद इसी बात की वजह से बेइज्जती महसूस कर चुके मुंशी ने ड्यूटी के दौरान जहर खा लिया। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें उसने अपनी आत्महत्या के पीछे के सारे कारणों का खुलासा किया है।
No comments:
Post a Comment