-
मात्र 33 वार्डों में जीत हासिल कर अकाली दल रहा दूसरे नंबर पर, आम आदमी पार्टी ने तीन सीट जीतकर नथाना में खोला खाता
मात्र 33 वार्डों में जीत हासिल कर अकाली दल रहा दूसरे नंबर पर, आम आदमी पार्टी ने तीन सीट जीतकर नथाना में खोला खाता
बठिंडा. बठिंडा जिले में नगर निगम बठिंडा व 14 नगर कौंसिलों व नगर पंचायतों के लिए हुए चुनाव में 224 वार्डों में से कांग्रेस ने 154 सीटों पर जीत हासिल की है। वही दूसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल ने 33 सीटों पर जीत हासिल की है। जिले में आम आदमी पार्टी के लिए राहत वाली बात है कि उन्होंने नथाना में तीन सीटों पर जीत हासिल की। वही बसपा ने एक व आजाद 29 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। फिलहाल नगर निगम बठिंडा में 50 वार्डों में कांग्रेस ने 43 व अकाली दल ने सात सीटों पर जीत हासिल की। इसी तरह कोठागुरु में 11 सीटों में से 11 में कांग्रेस, भगता में 13 सीटों में 9 कांग्रेस व तीन अकाली दल व एक आजाद उम्मीदवार विजयी हुआ है। मलूका नगर पंचायत में 11 सीटों में 9 पर कांग्रेस व दो पर अकाली दल, भाईरुपा में 13 सीटों में से 8 पर कांग्रेस व 4 पर अकाली दल व एक सीट बसपा के खाते में गई है। महिराज नगर पंचायत की 13 सीटों में से 10 पर कांग्रेस, एक अकाली दल व दो पर आजाद, मौड़ मंडी में 17 सीटों में से 13 पर कांग्रेस, एक पर अकाली दल व तीन आजाद उम्मीदवार जीते। रामा मंडी में 15 वार्डों में से 11 पर कांग्रेस, दो पर अकाली दल व दो आजाद उम्मीदवार, भच्चो मंडी के 13 वार्डों में से 11 पर कांग्रेस व दो पर अकाली दल ने जीत हासिल की है। लहरा मुहब्बत में 11 सीटों में सात पर आजाद उम्मीदवार चुनाव जीते जबकि तीन पर कांग्रेस व अकाली दल, नथाना के 11 वार्डों में से एक पर कांग्रेस, तीन पर अकाली दल, तीन पर आप व चार पर आजाद उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। गोनियाना नगर कौंसिल की 13 सीटों में से सात पर कांग्रेस व 6 पर आजाद उम्मीदवार विजयी हुए है। संगत नगर कौंसिल की 9 सीटों में दो पर कांग्रेस, सात पर अकाली दल ने जीत हासिल की। कोटसमीर की 13 सीटों में से 10 पर कांग्रेस, एक पर अकाली दल व दो पर आजाद उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। इसी तरह कोटफत्ता नगर पंचायत की 11 सीटों में से 9 पर कांग्रेस व दो पर आजाद ने चुनाव जीता है। इस तरह से बठिंडा जिले में हुए चुनावों में 154 सीटों पर कब्जा कर कांग्रेस आगे रही।
No comments:
Post a Comment