Wednesday, February 17, 2021

पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस का डंका, बठिंडा में 43 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीते, पंजाब में निर्दलीय आगे, अकाली दल-भाजपा और आप पीछे


Punjab Municipal Election 2021 LIVE Updates:
पंजाब में नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। पंजाब में अभी तक जो चुनावी नतीजे सामने आए हैं, उसमें कांग्रेस पहले नंबर पर, अकाली दल दूसरे नंबर पर, आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर और भाजपा बीजेपी चौथे नंबर पर चल रही है। 2302 वार्डों के लिए कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहली बार चुनाव में 2832 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2037 सत्ताधारी कांग्रेस के और 1569 अकाली दल के उम्मीदवार हैं। भाजपा के टिकट पर 1003, आप की ओर से 1606 और बसपा के 160 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 
यहां पढ़ें पल-पल के अपडेटस...

कहां किस पार्टी के कितने उम्मीदवार जीते?

  1. बठिंडा में 50 वार्डों में से 43 पर कांंग्रेस के तो 7 वार्डों में अकाली दल के उम्मीदवार चुनाव जीते हैं।
  2. अबोहर नगर निगम के 50 वार्डों में से 49 वार्डों पर कांग्रेस और सिर्फ वार्ड-29 में अकाली दल के उम्मीदवार की इकलौती जीत हुई है।
  3. कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी नगर काउंसिल में तस्वीर साफ हो गई है। यहां कुल 13 में से 10 वार्ड कांग्रेस ने तो 3 अकाली दल ने जीते हैं।
  4. होशियारपुर में कुल 50 वार्डों में से 41 पर कांग्रेस, 4 पर भाजपा, 2 पर आप और 3 उम्मीदवार अन्य के जीते हैं।
  5. मुदकी में 13 में से 5 पर कांग्रेस और 8 पर अकाली दल के उम्मीदवार विजयी रहे।
  6. मंडी गोबिंदगढ़ में 29 में से 19 कांग्रेस, 4 अकाली दल, 2 आप और 4 अन्य के खाते में गई हैं।
  7. फतेहगढ़ चूड़ियां में 13 में से 12 कांग्रेस के तो एक पार्षद अकाली दल का बना है।

14 फरवरी को हुई थी वोटिंंग

पंजाब की अबोहर, बठिंडा, बटाला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट और मोगा समेत 8 नगर निगमों और 109 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए 14 फरवरी वोटिंग हुई थी। कुल 2302 वार्डों के लिए 9222 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कुल 4102 पोलिंग बूथ में से 1708 संवेदनशील बूथ और 161 अति संवेदनशील बूथ रहे। कई जगह विभिन्न पार्टियों के वर्कर्स के बीच झड़प हो गई थी।

पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस का डंका, दौड़ में निर्दलीय आगे, अकाली दल-भाजपा और आप पीछे
रायकोट में कांग्रेस का परचम
रायकोट के सभी 15 वार्ड से कांग्रेस जीत गई है। रायकोट नगर काउंसिल पर पहली बार कांग्रेस ने परचम लहराया। जलालाबाद में 17 वार्डों में से 9 वार्डों में कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की है।  

नूरमहल में 12 निर्दलीय जीते
नंगल, लोहियां और नूरमहल में कांग्रेस का पूरा दबदबा कायम हो गया है। नंगल में 15 सीटों पर कांग्रेस, दो सीटों पर भाजपा और दो सीटों पर आजाद प्रत्याशी अभी तक विजयी हुए हैं। लोहियां में भी 9 सीटों पर कांग्रेस 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। नूरमहल में सभी राजनीतिक दलों को पीछे करते हुए 12 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। भाजपा एक सीट पर विजयी हुई है।

राजपुरा के 27 वार्डों में कांग्रेस और दो में भाजपा जीती
राजपुरा में कुल 27 वार्ड में कांग्रेस, दो में भाजपा और एक-एक सीट पर शिअद और आप को जीत मिली है। वहीं मोहाली के वार्ड नंबर 10 में दोबारा मतदान शुरू हो गया है। 

कोटकपूरा के चार वार्ड कांग्रेस के हाथ
कोटकपूरा नगर काउंसिल के वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस की ज्योति मित्तल, वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस के भूपिंदर सिंह,  वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस के पलविंदर कौर और  वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस के घनश्याम मित्तल जीत गए हैं। 

खन्ना में अकाली उम्मीदवार ने लगाए ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप
अबोहर में वार्ड नंबर 1 से लेकर 17 तक कांग्रेस जीती। 33 में भी कांग्रेस को फतेह मिली। रायकोट के 15 में से पहले 10 वार्ड पर कांग्रेस ने परचम लहराया। वहीं खन्ना में वार्ड नंबर 2 के अकाली दल के उम्मीदवार इकबाल सिंह चन्नी ने ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप लगाए। इसके बाद उन्होंने रि काउंटिंग की मांग की है। 

मंडी गोबिंदगढ़ के चार वार्ड पर कांग्रेस विजेता
मंडी गोबिंदगढ़ के वार्ड नंबर 1 में कांग्रेस की पूजा रानी,  वार्ड नंम्बर 2 से कांग्रेस के चरनजीत सिंह,  वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस की टीना शर्मा और वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस के अरविंद सिंगला को जीत मिली है। जलालाबाद के वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस पार्टी के राज कुमार डूमड़ा ने विजय प्राप्त की है।

बठिंडा में 43 वार्ड कांग्रेस ने जीते
अभी तक बठिंडा में सभी 50 वार्डों के नतीजे आ गए हैं। इसमें 43 में कांग्रेस को जीत मिली है। वार्ड एक से मंजीत कौर संधू, तीन से सिमरनजीत कौर, चार से सुखदीप सिंह और छह से बेअंत सिंह की जीत हुई है।

रायकोट में छह वार्ड कांग्रेस के खाते में 
जलालाबाद के वार्ड में 7 से कांग्रेस की नतालिया मुखीजा ने विजयश्री प्राप्त की है। रायकोट के वार्ड नंबर 1 से 6 मे सभी कांग्रेस उम्मीदवार जीत गए हैं। होशियारपुर में कांग्रेस का टिकट कटने के बाद वार्ड नंबर 6 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन के वाइस चेयरमैन पंडित ब्रह्म शंकर जिंपा करीब 700 मतों से जीते।

कांग्रेस का दबदबा
फरीदकोट से वार्ड नंबर एक से कांग्रस उम्मीदवार चरनजीत कौर 608 वोट से जीती। बठिंडा के वार्ड नंबर तीन से कांग्रेसी बलजीत कौर विजयी हुई। कपूरथला के वार्ड नं. 1 से कांग्रेस की वीना सलवान जीत गई हैं। जलालाबाद में 7 वार्डों के नतीजे आ चुके हैं जिनमें से 4 अकाली दल ने, 2 कांग्रेस ने और 1 आम आदमी पार्टी ने जीत ली है। 

कल आएंगे मोहाली निगम के परिणाम
पंजाब में नगर निकाय चुनाव में मतगणना शुरू हो चुकी है। अमलोह के वार्ड नंम्बर 12 के हुए उपचुनाव में आजाद उम्मीदवार बलतेज सिंह जीत गए हैं। राज्य के 8 नगर निगमों अबोहर, बठिंडा, बटाला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट और मोगा में चुनाव हुए हैं। वहीं, मोहाली नगर निगम के दो बूथों पर बुधवार को दोबारा से मतदान होगा। इस कारण मोहाली नगर निगम के नतीजे 18 को आएंगे। 

इस बार 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित
चुनाव में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। 2302 वार्डों के लिए कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहली बार चुनाव में 2832 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2037 सत्ताधारी कांग्रेस के और 1569 अकाली दल के उम्मीदवार हैं। भाजपा के टिकट पर 1003, आप की ओर से 1606 और बसपा के 160 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।   


No comments:

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE