बठिंडा। नगर निगम चुनाव में पहली बार मैदान में कूदी आम आदमी पार्टी में मतदान के दो दिन बाद ही उथल-पुथल शुरू हो गई है। ब्लॉक स्तर के दो नेताओं ने पार्टी की स्थानीय टीम पर किसी तरह का सहयोग न देने का आरोप लगाते हुए पंजाब प्रधान भगवंत मान को अपने इस्तीफे भेजे हैं। हालांकि दोनों नेताओं ने अपने मोबाइल स्विच आफ कर रखे हैं जबकि पार्टी के नेता इस बारे में अनभिज्ञता जता रहे हैं। अपने इस्तीफे में आप नेता ने लिखा है कि वे पार्टी की सारी जिम्मेदारी निष्ठा से निभा रहे हैं, वे वार्ड नंबर 4 से टिकट के प्रमुख दावेदार होने के बावजूद किसी अन्य व्यक्ति को टिकट दे दी गई। इसके बावजूद भी उन्होंने
पार्टी के साथ वफादारी निभाते हुए निगम चुनाव में पूरी मेहनत की हालांकि ड्यूटी के दौरान लोकल टीम से उन्हें किसी तरह का सहयोग प्राप्त नहीं हुआ। इस वातावरण मेसहयोग के बिना अपनी ड्यूटी को सही तरीके से निभा पाना संभव नहीं, इसलिए दुखी होकर अपने पद से इस्तीफा दिया है। वहीं उन्होंने पार्टी के साथ सच्चे सिपाही के तौर पर डटे रहने का भरोसा भी दिया है। एक अन्य ब्लॉक स्तरीय नेता ने स्थानीय टीम पर निगम चुनाव में किसी तरह का सहयोग न मिलने की शिकायत करते हुए पार्टी आलाकमान को इस्तीफा दिया है। इस खबर की चर्चा होने पर इन आप नेताओं ने अपने फोन स्विच आफ कर लिए। जिला महासचिव राकेश पुरी बोले कि ब्लॉक स्तर के नेताओं के साेशल मीडिया पर डाले गए इस्तीफे के बारे में बात हो गई है, उन्हें कोई कन्फ्यूजन था जोकि दूर हो गया है। कोई इस्तीफा नहीं है।
No comments:
Post a Comment