लहरागागा (संगरूर)। बुधवार को घोषित हुए नगर कौंसिल चुनाव के परिणाम में पहले पराजित हुए लहरागागा के दो उम्मीदवारों को बाद में विजेता घोषित करने से लोगों में नाराजगी फैल गई। विरोध में समर्थकों ने ईवीएम लेकर जा रहे ट्रक काे घेर लिया। उन्होंने नहर के पुल पर धरना लगाकर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि पुनः मतगणना करके पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी किया जाए।
बाबा हीरा सिंह भट्ठल काॅलेज में ईवीएम के जरिए वोट की गिनती की गई थी। ऐसे में विजेता घोषित किए जाने पर वार्ड नंबर दो से लहरागागा विकास मंच के सुरिंदर कौर व वार्ड नंबर आठ के आजाद उम्मीदवार सुरिंदर सिंह अपने समर्थकों के साथ लड्डू बांटते हुए खुशी-खुशी अपने वार्डों में लौट रहे थे। तभी अचानक प्रशासन ने उन्हें पराजित करार दे दिया। कांग्रेस के दो उम्मीदवारों को विजेता घोषित किया गया।
इस पर उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने ईवीएम ले जा रहे ट्रक को काॅलेज के गेट पर ही घेर लिया और प्रशासन व चुनाव अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की। उम्मीदवारों के समर्थकों ने लहरागागा-सूनाम मुख्य मार्ग को जाम कर धरना लगा दिया। मंच के नेता वरिंदर गोयल एडवोकेट, अनिल गर्ग एडवोकेट, भाजपा नेता विनोद सिंगला, आजाद उम्मीदवार संदीप कुमार, गुरी चहल, दविंदर नीटू, आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान संजीव सिंगला ने कहा कि चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में विजय घोषित हुए उम्मीदवार सुरिंदर कौर व सुरिंदर सिंह को हारा हुआ करार दिया गया है।
चुनाव अधिकारी पर कांग्रेस के दवाब में काम करने का आरोप
स्थानीय चुनाव अधिकारी कांग्रेस के दबाव में आकर कागज भरने तक इसी प्रकार की धांधली करते आ रहे हैं। एसडीएम सरकार की शह पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारी ने विजेता उम्मीदवारों को विजेता सर्टिफिकेट कार्यालय में जाकर देने की बात कही थी लेकिन बाहर आते ही उन्हें हारा हुआ उम्मीदवार घोषित कर दिया गया।
हमने विजेताओं की लिस्ट जारी नहीं कीः चुनाव अधिकारी
इस संबंध में चुनाव अधिकारी जीवनजोत कौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी भी विजेता उम्मीदवार की लिस्ट जारी नहीं की थी। जो लिस्ट तैयार है, उसे जिला प्रशासन को भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment