बठिंडा. नगर निगम बठिंडा के चुनावों में 50 साल बाद कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर अपना मेयर बनाने में सफलता हासिल की है। दोपहर साढ़े 12 बजे तक घोषित 50 सीटों के परिणाम में कांग्रेस ने 43 सीटों पर एतिहासिक जीत हासिल कर ली थी जबकि रहती 7 सीटों पर शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार जीते हैं।
घोषित परिणाम में वार्ड नंबर एक और वार्ड नंबर 48 में कड़ा मुकाबला देखने को मिला जहां वार्ड नंबर एक से अकाली दल के उम्मीदवार ने कांग्रेस के और वार्ड नंबर 48 से कांग्रेस के उम्मीदवार जगरुप सिंह गिल ने 24 वोटों के अंतर से अपने मुकाबले खड़े उम्मीदवार को पराजित किया।
अभी तक बठिंडा के चार वार्डों 1, 3, 4 और 6 के नतीजे आए हैं। सभी से कांग्रेस को जीत मिली है। वार्ड एक से मंजीत कौर संधू, तीन से सिमरनजीत कौर, चार से सुखदीप सिंह और छह से बेअंत सिंह की जीत हुई है।
वही कांग्रेस की सतोष महंत , हरविंदर लड्डू , शाम लाल जैन भी विजेता बने है, वार्ड नं 19 से शिअद की शीला रानी जीती है। वार्ड नंबर 20 से मक्खन सिंह ने जीत हासिल की। वही वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस की नेहा जिंदल ने भी जीत हासिल की है। वही वार्ड नंबर 43 से कांग्रेस की अनीता गोयल, वार्ड नंबर 42 से कांग्रेस के सुखराज सिंह औलख ने जीत हासिल की है। वार्ज नंबर 36 से लेकर 50 तक में कांग्रेस ने पर्चम लहराया है।
No comments:
Post a Comment