चडीगढ़। पंजाब में बुधवार को नगर निकाय चुनाव 2021 के लिए मतगणना शुरू होने के बाद नतीजे आने शुरू हो चुके हैं। मतगणना केद्रों पर भारी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इस चुनाव को कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (शिअद), भाजपा और आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये चुनाव बेहद अहम मानकर चल रही हैं। भाजपा किसान आंदोलन के चलते इस बार पहली बार अकाली दल से अलग होकर चुनाव लड़ रही है। हालांकि भाजपा के लिए परिणाम एक तरह से निराशाजनक हैं, लेकिन पार्टी नेताओं का कहना है कि यह देखना चाहिए कि शाम तक पार्टी को वोट प्रतिशत क्या रहा।
अमृतसर में एक मतगणना केंद्र के बाहर तैनात पुलिस बल। पूरी सुरक्षा में मतगणना हो रही है।
कहां किस पार्टी के कितने उम्मीदवार जीते?
- बठिंडा में 50 वार्डों में से 43 पर कांंग्रेस के तो 7 वार्डों में अकाली दल के उम्मीदवार चुनाव जीते हैं।
- अबोहर नगर निगम के 50 वार्डों में से 49 वार्डों पर कांग्रेस और सिर्फ वार्ड-29 में अकाली दल के उम्मीदवार की इकलौती जीत हुई है।
- कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी नगर काउंसिल में तस्वीर साफ हो गई है। यहां कुल 13 में से 10 वार्ड कांग्रेस ने तो 3 अकाली दल ने जीते हैं।
- होशियारपुर में कुल 50 वार्डों में से 41 पर कांग्रेस, 4 पर भाजपा, 2 पर आप और 3 उम्मीदवार अन्य के जीते हैं।
- मुदकी में 13 में से 5 पर कांग्रेस और 8 पर अकाली दल के उम्मीदवार विजयी रहे।
- मंडी गोबिंदगढ़ में 29 में से 19 कांग्रेस, 4 अकाली दल, 2 आप और 4 अन्य के खाते में गई हैं।
- फतेहगढ़ चूड़ियां में 13 में से 12 कांग्रेस के तो एक पार्षद अकाली दल का बना है।
जगराओं के वार्ड नं. 13 से कांग्रेस की अनिता सभ्रवाल विजेता रही।
14 फरवरी को हुई थी वोटिंंग
पंजाब की अबोहर, बठिंडा, बटाला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट और मोगा समेत 8 नगर निगमों और 109 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए 14 फरवरी वोटिंग हुई थी। कुल 2302 वार्डों के लिए 9222 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कुल 4102 पोलिंग बूथ में से 1708 संवेदनशील बूथ और 161 अति संवेदनशील बूथ रहे। कई जगह विभिन्न पार्टियों के वर्कर्स के बीच झड़प हो गई थी।
No comments:
Post a Comment