खन्ना (लुधियाना)। लुधियाना जिले के कस्बा खन्ना में यूथ कांग्रेस के सचिव ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक वह चुनाव में अपने ताऊ की हार को लेकर व्यथित था। असल में उसके ताऊ को पार्टी ने सिंबल पर चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया और फिर वह निर्दलीय ही मैदान में उतर गए। हार भी गए।
खन्ना का 32 वर्षीय गुरिंदर सिंह सोमल युवा कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता और जिला सचिव के पद पर था। 2015 में हुए नगर कौंसिल चुनाव में सोमल की ताई कुलदीप कौर पत्नी गुरमेल सिंह काला वार्ड-4 से चुनाव जीती थी। इस बार उम्मीद थी कि काला को मौका मिले, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सोमल ने आजाद चुनाव लड़ रहे ताऊ गुरमेल का साथ देने के लिए पार्टी से बगावत कर ली। उसे ताऊ की जीत के साथ सियासी समीकरण फिर पहले की तरह ठीक हो जाने की आस थी, लेकिन वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई और उसका ताऊ चुनाव में दूसरे नंबर पर रहा है।
इस हार के कारण सोमल को बहुत ठेस पहुंची। बीती रात को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी। इसमें उसने ताऊ को 616 वोट देने के लिए लोगों का धन्यवाद किया था। रात बीतने के बाद अगले दिन दोपहर 12 बजे तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने दरवाजा खोला। अंदर उसका शव पंखे से लटक रहा था।
सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों के मुताबिक वह अपने पीछे पत्नी और चार साल की बेटी छोड़ गया है। गर्भवती होने के कारण पत्नी मायके गई हुई थी। गुरिंदर घर के कमरे में अकेला ही था। उधर इस बारे में SHO सदर हेमंत कुमार का कहना है कि चुनाव परिणाम आने के बाद सोमल मानसिक रूप से परेशान था। इसी तनाव में उसने यह कदम उठा लिया।
No comments:
Post a Comment