बठिंडा. गांव महाराज में घरेलू झगड़े के चलते एक व्यक्ति ने अपने तीन बेटों के साथ मिलकर अपने ही भतीजे से मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित बाप-बेटों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर कुलदीप सिंह निवासी गांव संदली पत्ती महाराज ने बताया कि उसका अपने आरोपित चाचा गुरबचन सिंह निवासी गांव महाराज के साथ घरेलू झगड़ा चल रहा है। जिसकी रंजिश के चलते गत 17 फरवरी को उसके चाचा गुरबचन सिंह व अपने तीने बेटे गुरजीत सिंह, हरजीत सिंह व जसप्रीत सिंह के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पांच किलो भुक्की व 10 बोतल हरियाणा शराब समेत चार काबू
बठिंडा. जिला पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में दो महिलाओं समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों से पांच किलो भुक्की व 10 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद कर उनके खिलाफ थाना संगत व नंदगढ़ में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना संगत के एएसआइ गुरदीप सिंह के मुताबिक गत वीरवार को पुलिस टीम ने गांव पथराला के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर ट्रक नंबर पीबी-03एजे-9277 को रोककर उसकी तलाशी ली, तो ट्रक से पांच किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ट्रक चालक बूटा सिंह व लखविंदर सिंह निवासी मंडी कलां बठिंडा को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना नंदगढ़ के एएसआइ महिंगा सिंह ने गांव चक अतर सिंह वाला के पास की नाकाबंदी के दौरान स्कूटी सवार महिला सर्बजीत कौर व जसविंदर कौर निवासी गांव रामगढ़ भूंदड़ जिला बठिंडा को 10 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों महिलाओं पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया।
कार की टक्कर से बाइक रेहड़ी चालक की मौत
बठिंडा. वीरवार रात्रि गोनियाना रोड़ पर ट्रांसपोर्ट नगर के समीप बाइक रेहड़ी चालक को एक कार टक्कर मारकर फरार हो गई। हादसे में बाइक रेहड़ी चालक बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वालंटियर निर्भय सिंह, अंकित कुमार एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे तथा घायल को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने घायल संतोष सिंह पुत्र बलजिंदर सिंह (46 वर्ष) निवासी गली नंबर 9 आदर्श नगर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के स्वजनों के बयानों पर अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं गोनियाना मंडी के समीप ट्रक की टक्कर से राहगीर सोमादी पुत्र गोयलामंडी निवासी तपन जिला (यूपी) घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सोसायटी की हाईवे एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची तथा घायल को तुरंत सिविल अस्पताल दाखिल करवाया।
No comments:
Post a Comment