लुधियाना। Indian Railway: कोविड संकट के बाद एक बार फिर रेलवे पटरी पर लौटनी आरंभ हो गई है। नार्दन रेलवे ने 22 फरवरी से 35 नई ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। नई चलाने वाली ट्रेनों के नाम व समय सूची भी जारी कर दी गई है। इन नई ट्रेनों में 12 ट्रेनें फिरोजपुर डिवीजन में तो 23 ट्रेनें नार्दन रेलवे के अन्य डिवीजन में चलेंगी। इन ट्रेनाें में यात्रियाें काे करंट टिकट लेकर सफर करने की सुविधा दी जा रही है।फिरोजपुर डिवीजन में चलने वाली ट्रेनों में लुधियाना से अंबाला के बीच चलने वाली ट्रेन को काफी प्रमुख माना जा रहा है। क्योंकि इस ट्रेन से अंबाला, राजपुरा, गोबिंदगढ, खन्ना, दोराहा व साहनेवाल से कई लोग लुधियाना में काम करने के लिए पहुंचते है। इस ट्रेन का समय सुबह सवा आठ बजे लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पहुचंने का है, जोकि काम करने वालों के लिए काफी उचित है। वहीं इस ट्रेन से लुधियाना से अंबाला के लिए चलने का समय शाम सवा चार बजे का है।
पैसेंजर ट्रेनाें को मेल बनाकर चला रहा रेलवे
इसके इलावा फिरोजपुर डिवीजन में चलने वाली ट्रेनों में पठानकोट से जोगिंदरनगर, बठिंडा से फिरोजपुर, अमृतसर से पठानकोट, बनिहाल से बारामूला व पठानकोट-उधमपुर वाली ट्रेन है। बड़ी बात यह है कि इन नई चलाई जाने वाली सभी ट्रेनों में यात्री करंट टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। वहीं चिंता की बात यह भी है कि यह सभी ट्रेनें पैसेंजर है जिनको मेल बना कर चलाया जा रहा है। ऐसे में हर यात्री से मेल ट्रेन का किराया वसूला जाएगा।
No comments:
Post a Comment