बठिंडा दाना मंडी से विजिलेंस ने 8 हजार गेहूं की बोरियां बरामद की
बठिंडा। वीरवार देर रात भाजपा नेताओं द्वारा दाना मंडी में बिहार से आई गेहूं की सूचना पर शुक्रवार को फूड व सप्लाई विभाग के चीफ विजिलेंस आफिसर डायरेक्टर डा. राकेश सिंगला ने दाना मंडी में पहुंचकर रेड की। इस मौके पर दाना मंडी के ओपन गोदाम में करीब 8 हजार गेहूं बोरियां बरामद की गईं। हजारों क्विंटल गेहूं िबहार और अन्य राज्य से सस्ता दामों पर खरीदकर लाया गया था।
खाद्य आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने बताया कि बठिंडा की दाना मंडी में स्थित मैस बाबू राम, अशोक कुमार और लक्ष्मी ऑयल मिल केस दर्ज किया गया है। भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के सदस्यों ने सुबह ही दाना मंडी में गेहूं के स्टाक के करीब धरना लगा दिया था तथा यूनियन ने कहा कि बिहार से आई सस्ती गेहूं काे मंडी में कतई बिकने नहीं दिया जाएगा तथा पुलिस गलत काम करने वाले आढ़तियों पर केस दर्ज करे।
No comments:
Post a Comment