श्री जय दुर्गा महांकाली मंदिर कमेटी पर अपराधिक परिवार को मंदिर में शरण देने का आरोप
बठिंडा। शिव सेना पंजाब के प्रदेश के सीनियर उपप्रधान सुशील कुमार जिंदल ने श्री जय दुर्गा महांकाली मंदिर कमेटी के खिलाफ एसएसपी बठिंडा भूपिंदरजीत सिंह को एक शिकायत कार्रवाई की मांग की है। सुशील जिंदल ने शिकायत में आरोप लगाया है कि कमेटी ने काली माता मंदिर में अपराधिक मामलों में नामजद परिवार को शरण दे रखी है। उधर कमेटी ने अपने उन पर लगाए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि उन्होंने किसी अपराधिक परिवार को शरण नहीं दे रखी है बल्कि उक्त परिवार के खिलाफ तीन साल पहले ही एसएसपी बठिंडा को शिकायत दे चुके हैं लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं की गई। अपनी शिकायत में सुशील जिंदल ने बताया कि उन्हें गत दिवस पता चला कि काली माता मंदिर में रहने वाले विश्वनाथ और प्रमोद के परिवार पर एक परिवार से संतान होने का झांसा देकर 7 लाख रुपए ठगी का केस दर्ज किया गया था, जिसमें एक दिन पहले ही परिवार की तीन महिलाओं को बबली, शमिंदर कौर व मंजीत कौर को मुक्तसर पुलिस गिरफ्तार करके लेकर गई है। जिंदल ने कहा कि उक्त परिवार के दो लड़कों का नाम पिछली होली के समय मंदिर के पीछे हुए युवक की हत्या में नाम शामिल है। उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी से मिलीभगत कर उक्त पुजारी परिवार लोगों से ठग्गियां मार रहा है। उन्होंने एसएसपी बठिंडा से मांग की है कि लोगों से ठग्गियां मारने वाले इस परिवार और कमेटी महासचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उधर इस संबंध में कमेटी के महासचिव का कहना था कि मंदिर में जो रह रहे हैं, उसमें उनका कोई रोल नहीं है। उक्त परिवार की गतिविधियों को देखते हुए उन्होंने तीन साल पहले पंजाब एडं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने एसएसपी बठिंडा को 2018 में उक्त परिवार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे लेकिन आज तीन साल बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
No comments:
Post a Comment