बठिंडा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंजाब, बठिंडा ने आज विद्यार्थियों के सामने आ रही समस्याओं को लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब के वाइस चांसलर को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र सौंपते हुए एबीवीपी कैंपस अध्यक्ष मोहित सिंह राठौर ने कहा एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी में एक सर्वे करवाया जिसमें विद्यार्थियों को बहुत सारी समस्याएं आ रही थी जिसमें मुख्य मांगे हॉस्टल फीस को कम किया जाए, मैस के खाने की गुणवत्ता बढ़ाई जाए, वाई-फाई को इंप्रूव किया जाए आदि इन समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
वही इसके साथ कैंपस की संयुक्त सचिव साक्षी सोनी ने बताया कि हमने गर्ल्स के सामने आ रही समस्याओं को प्रशासन से अवगत कराया गया उन्होंने बताया कि कैंपस में किसी भी गर्ल्स को कोई परेशानी नहीं आने देंगे।
और इसके साथ ही वाइस चांसलर आर.पी. तिवारी जी ने आश्वासन दिया के स्टूडेंट की सभी मांगों को पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा।
मांग पत्र देते समय मुख्य तौर पर एबीवीपी कैंपस प्रेसिडेंट मोहित सिंह राठौर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा सतीश, साक्षी सोनी, चंद्रशेखर, रामजी मिश्रा, मयंक भारद्वाज, मयंक मिश्रा, अश्विन, परमजीत परमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment