बठिंडा: पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा (सीयूपीबी) के कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने प्रो.एस.के. बावा द्वारा संपादित 'एक्शन रिसर्च इन प्रैक्टिस’ शीर्षक पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक एस.एल.एम. पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित की गई है और प्रो. एस.के. बावा, विभागाध्यक्षा, शिक्षा विभाग, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, द्वारा संपादित की गई है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने प्रो. एस.के. बावा को बधाई दी और शिक्षा अनुशासन में बहुमूल्य पुस्तकों का संपादन करने के लिए उनकी सराहना की।
प्रो. एस.के. बावा ने कहा कि 'एक्शन रिसर्च इन प्रैक्टिस' नामक पुस्तक का उपयोग स्कूल स्तर पर कक्षा की समस्याओं के समाधान को समझने और व्यावहारिक अनुसंधान की कार्यप्रणाली से परिचित होने के लिए एक शोध संदर्भ के रूप में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में अनुसंधान के लिए चुने गए मुद्दों से शिक्षकों को कक्षा की स्थितियों में समान चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान प्रो. आर. के. वूसीरिका, डीन इंचार्ज अकादमिक और विश्वविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment