बठिंडा. जिले में पिछले 12 घंटे में तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई। जिले में अब तक 290 लोंगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जानकारी अनुसार पूर्व रात्रि 7.30 बजे दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव मरीज अवतार सिंह पुत्र गुरदास सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी जिला बरनाला की मौत हो गई। उन्हें कोरोना पोजटिव आने के बाद 7 अप्रैल को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। वही स्थिति बिगड़ने के कारण 9 अप्रैल की रात्रि उनकी मौत हो गई।
प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, राजेंद्र, सुमीत ढींगरा, संदीप गिल अवतार सिंह का शव लेकर रात्रि 9.30 बजे बरनाला पहुंचे। उल्लेखनीय है बठिंडा के तहसीलदार सुखवीर सिंह बराड़ मृतक के संस्कार के लिए बरनाला पहुंचे। तहसीलदार सुखवीर सिंह बराड ने शमशान भूमि बरनाला में रात्रि सहारा कोरोना वारयिर्स टीम के साथ अवतार सिंह के शव का अंतिम संस्कार किया। इसी तरह दूसरी मौत गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में दाखिल कोरोना पाजिटिव गुरजंट सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह उम्र 62 वर्ष निवासी चंदसर बस्ती बठिंडा की हुई। जो 5 अप्रैल को कोरोना पाजिटिव के कारण दाखिल हुए थे। मरीज की स्थिति अधिक खराब होने के कारण 10 अप्रैल को मौत हो गई। प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, राजेंद्र, सुमीत ढींगरा, संदीप गिल गुरजंट सिंह के शव को बठिंडा लेकर आए। जहां स्थानीय दाना मंडी शमशान भूमि में पीपीई पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की मौजूदगी में संस्कार कर दिया। इसके अतिरिक्त तीसरी मौत गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में दाखिल कोरोना संक्रमित राजेंद्र कुमार पुत्र चेतन सरूप उम्र 55 वर्ष निवासी बठिंडा की हुई। जो 7 अप्रैल को कोरोना पोजटिव आने के कारण इलाज के लिए दाखिल हुई थी। 10 अप्रैल को उपचार दौरान फरीदकोट में मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, राजेंद्र, सुमीत ढींगरा, संदीप गिल ने शव को पैक करके बठिंडा लेकर आए। जहां स्थानीय दाना मंडी षमषान भूमि में पीपीई पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की मौजूदगी में संस्कार कर दिया।
जैसे-जैसे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे सेहत विभाग की चिता भी बढ़ती जा रही है। यह चिता हररोज नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की कम और सैंपल देने के दौरान अपना गलत पता व फोन नंबर लिखवाने वाले मरीजों की ज्यादा है। ऐसे लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्हें ट्रेस करना विभाग के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। जिले में शुक्रवार को अनट्रेस कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 213 पहुंच गई है, जबकि वीरवार तक यह गिनती 120 थी। वहीं शुक्रवार को 154 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जबकि 43 मरीज ठीक भी हुए हैं।
दरअसल, सैंपल देते समय सही जानकारी न देने के के कारण पाजिटिव मरीजों को ढूंढ़ना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सेहत विभाग न तो इन्हें होम क्वराइंटन कर पा रहा है और न ही उन्हें सरकारी आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कर पा रहा है। उक्त मरीज बिना किसी डर से खुलेआम सड़कों पर घूमकर कोरोना वायरस लोगों को बांट रहे है। सैंपल देने वालों की आधार कार्ड डिटेल लेने के आदेश
सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो का कहना है कि विभाग की तरफ से सैंपल लेने वाले सभी अस्पतालों और प्राइवेट लैब को आदेश दिए गए हैं कि वह मरीज का पूरा पता और फोन नंबर दर्ज करें, जबकि हो सके तो उनके आधार कार्ड की कापी लें। उन्होंने सिविल अस्पताल में बनाए फ्लू कार्नर पर सैंपल देने के लिए आने वाले मरीजों का आधार कार्ड चेक करने के आदेश दिए गए हैं ताकि मरीज का सही पता व फोन नंबर रिकार्ड में दर्ज किया जा सके। जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1410 हुई
सेहत विभाग के अनुसार शुक्रवार को 154 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले, तो वहीं 43 मरीज ठीक हुए, जबकि दो कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत हुई। जिले में पाजिटिव केसों की संख्या 12 हजार 611 पर पहुंच गई है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 10 हजार 938 है। वहीं जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1410 पर पहुंच गई। मृतकों का आंकड़ा 263 हो गया है। 213 मरीज अनट्रेस हैं। अब तक जिले में 18 लाख 4318 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जबकि 1093 मरीज मौजूदा समय में होम आइसोलेट हैं।
जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 183 नए मामले सामने आए, जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई है। सेहत विभाग के अनुसार शनिवार को 167 मरीज ठीक हुए, जबकि 3 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत हुई। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में से मिले 187 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही जिले में अब मिले पाजिटिव केसों की संख्या 12 हजार 796 पर पहुंच गई है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 105 हो गई है। वहीं जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1426 पर पहुंच गई। मृतकों का आंकड़ा 265 हो गया है। वहीं 226 मरीज अनट्रेस हैं। अब तक जिले में 18 लाख 5702 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जबकि 1085 मरीज मौजूदा समय में होम आइसोलेट है, तो 16 मरीज मिल्ट्री अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे है। इसके अलावा 22 मरीजों की गंभीर स्थिति बनी हुई है।
फोटो -बठिंडा में मृतक कोरोना पोजटिव की अंतिम संस्कार करते सहारा जन सेवा के वर्कर।
No comments:
Post a Comment