Punjab Ka Sach Newsporten/ NewsPaper: April 2022

Sunday, April 24, 2022

रेल मुलाजिमों के लिए हर संघर्ष करने को वचनबद्ध है URMU और NFIR: संजीव चौहान

पुरानी पेंशन बहाली के लिए यूआरएमयू और एनएफआईआर ने बीसी शर्मा के नेतृत्व में कसी कमर,यूआरएमयू के शाखा सचिव संजीव चौहान और प्रधान मंगल सैन बोले, रेल मुलाजिमों के हको के लिए लड़ते जान गंवाने से नहीं करेंगे गुरेज

बठिंडा, 24 अप्रैल. (ऋतेश श्रीवास्तव). पुरानी पेंशन बहाली के लिए उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) और एनएफआईआर (नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन) ने आंदोलन की तैयारी कर ली है। इस संबंध में रणनीति बनाई जा रही है। एनएफआईआर के महामंत्री बीसी शर्मा के नेतृत्व में अंबाला मंडल के सचिव मनमीत सिंह विभिन्न स्टेशनों पर रेल मुलाजिमों से विचार चर्चा कर रहे हैं। उक्त जानकारी आज बठिंडा में उत्तरीय रेलवे मज़दूर यूनियन (यूआरएमयू) के शाखा सचिव संजीव चौहान और प्रधान मंगल सैन ने दी। दोनों नेताओं ने कहा कि

संगठन ने रणनीति तैयार की है कि हर रेलवे स्टेशन पर गेट मीटिंग का आयोजन कर रेल कर्मचारियों को आंदोलन से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि रेल मुलाजिमों के हको के लिए लड़ते जान गंवाने से वह गुरेज नहीं करेंगे। चौहान ने कहा कि  जब तक नई पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू नहीं की जाती तब तक आंदोलन शांत नहीं होगा। एनएफआईआर और यूआरएमयू के सभी सदस्यों ने कमर कस ली है। चौहान और सैन ने कहा कि सरकार रेलवे का निजीकरण कर रही है। 

सरकार रेलवे की मुद्रीकरण नीति का सहारा लेकर कुछ व्यक्तिगत एकाधिकारवादियों को लाभ पहुंचना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार को ध्यान देने चाहिए कि कई देशों ने निजीकरण प्रयास विनाशकारी रहे हैं। निजी कंपनियों द्वारा जो भी नीति लागू करेगी उसका असर आम जनता पर भारी पड़ेगा। कार्यकर्ताओं ने महंगाई भत्ते की तीनों किश्तों के एरियर का शीघ्र भुगतान करने निजीकरण व ठेकेदारी प्रथा बंद करने, वर्कशाप प्रोडक्शन यूनिट एवं प्रिटिग प्रेस को नहीं बेचने, जनता को बेहतर सुविधा देने के लिए खाली पदों पर शीघ्र नियुक्ति किए जाने, ट्रैकमैन को पदोन्नति ओपन टू आल किए जाने, एनपीएस हटाकर पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, रेलकर्मियों के आश्रित माता-पिता को मेडिकल व पास सुविधा दिए जाने सहित विभिन्न मांगों को उठाया। रेलवे यूनियन नेताओं ने कहा कि रेल मुलाजिमों के लिए वह हर संघर्ष करने को वचनबद्ध है। 

इस दौरान ओमप्रकाश, हेमराज, अमित ओबराय, संजीव कुमार, राज कुमार, काला राम, हरजिंदर सिंह आदि ने अपने विचार प्रकट किए। वही सरकार से कर्मचारी विरोधी नीतियों पर फिर से विचार कर इसे वापिस लेने व मांगों को पूरा करने के लिए कहा है.। 


Sunday, April 17, 2022

बठिंडा में ट्रेवल एजेंट ने ही रची थी फर्जी पुलिस कर्मचारी बनकर 42 लाख रुपये लूट की साजिश, पुलिस ने अमृतसर निवासी ट्रेवल एजेंट और उसके दूसरे साथी लुधियाना निवासी समेत 4 अज्ञात लोगों पर किया मामला दर्ज




 - बठिंडा के हनुमान चौंक स्थित एक निजी होटल में ठहरे हुए थे पीड़ित नौजवान फर्जी पुलिस कर्मी बनकर आए चार लोगों ने दो युवक को होटल से अगवा कर लूटे थे 42 लाख रुपये

बठिंडा। शनिवार तड़के करीब पांच बजे फिल्मी स्टाइल में फर्जी पुलिस कर्मचारी बनकर आए चार अज्ञात लोगों ने शहर के हनुमान चौंक स्थित एक निजी होटल में ठहरे हुए दो नौजवानों को अगवाकर उनसे 42 लाख रुपये लूट के मामले का मास्टरमाइंड कोई ओर नहीं बल्कि अमृतसर की एएम कालोनी रंजीत एवन्यू सी ब्लाक का निवासी जगदीश सिंह उर्फ लक्की व नूरपुर लुधियाना रूलर निवासी निशान सिंह ही है। पीड़ित युवकों के दोस्तों को कनाडा भेजने की बजाएं उनके 42 लाख रुपये हड़पने के लिए उक्त लोगों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। जिसकी प्लानिंग उन्होंने पहले ही कर ली थी। इसके चलते एजेंट ने पूरी वारदात को असल लूट में बदलने के लिए पीड़ित युवकों के साथ अपने एक साथी को छोड़ दिया, ताकि वह दोनों युवकों पर हर समय नजर रख सके और मौका देखकर वारदात को अंजाम दे सके। इसलिए तय योजना के अनुसार चार अज्ञात लोगों में से दो लोग पुलिस की वर्दी पहनकर होटल में आए और दोनों युवकों को नशा तस्करी करने और नशा का पर्चा दर्ज करने की धमकी देकर उन्हें होटल से अगवा किया और कुछ दूरी पर ले जाकर उनसे पैसे वाला बैग छीनकर फरार हो गए। अचानक हुई लूट की वारदात के बाद ना पीड़ित युवकों को कुछ समझ आ रहा था और नहीं पुलिस को कुछ पता चल रहा था, लेकिन होटल में ठहरने वाले एजेंट का साथी निशान सिंह वारदात के बाद से वह घटनास्थल से गायब हो गया। इसके बाद से पुलिस को शक हुआ और पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पूरी कहानी समझ अा गई और पुलिस ने पीड़ित युवकों के बयानों पर आराेपित ट्रेवल एजेंट जगदीश सिंह उर्फ लक्की व निशान सिंह समेत चार अज्ञात लोगों पर अपहरण, लूट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस मामले में अभी किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने अमृतसर के ट्रेवल एजेंट समेत फरार चल रहे उसके साथी की गिरफ्तरी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है,जबकि फर्जी पुलिस कर्मी बनकर आरोपितों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमे अलग-अलग जगहाें पर उनकी तलाश कर रही है।


ट्रेवल एजेंट ने पीड़ित युवकों को ठहराया था बठिंड के होटल में

थाना सिविल लाइन पुलिस कोे शिकायत देकर पटियाला की गोबिंद इनक्लेव अर्बन फेस तीन निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि अक्टूबर 2021 में पंजाब इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी राजपुरा में पढ़ाई करता था। इस दौरान उसकी दोस्ती पटियाला की प्रोफेसर कालोनी निवासी शविंदरप्रीत सिंह के साथ हो गई। इसके चलते वह अक्सर एक दूसरे से मिलते रहते थे। गुरप्रीत सिंह के मुताबिक उसके दोस्त शविंदरप्रीत सिंह व उसका दोस्त माकरल नजदीक सनौरी अड्डा पटियाला निवासी दीपक शर्मा उर्फ दीपू ने कनाडा जाना था। इसके चलते बीती 14 अप्रैल को वह और उसका दोस्त जर्मन कालोनी पुरानी कैंट रोड फरीदकोट निवासी वरिंदर सिंह 42 लाख रुपये, जिसमें 17 लाख रुपये भारतीय करंसी और 25 लाख रुपये अमरीकी डालर देकर उन्हें बठिंडा भेज दिया था, चूकिं पटियाला में ट्रेवल एजेंट जगदीश सिंह उर्फ लक्की से बातचीत हुई थी कि शविंदरप्रीत सिंह व दीपक शर्मा को कनाडा भेजने के बदले 42 लाख रुपये खर्च आएगा, जोकि उन्होंने शविंदरप्रीत सिंह व दीपक कुमार के जयपुर हवाई अड्डे से कनाडा पहुंचने के बाद आरोपित एजेंट जगदीश सिंह उर्फ लक्की की तरफ से भेजे गए आरोपित निशान सिंह नूरपुर वेट लुधियाना को देने थे।

--------

गुरप्रीत सिंह के अनुसार वह 42 लाख रुपये लेकर 14 अप्रैल को शविंदरप्रीत सिंह की स्कोडा गाड़ी के जरिए बठिंडा के हनुमान चाैंक स्थित फाइव रिवर होटल में दाेपहर 1 बजे पहुंचे । इसके बाद एजेंट लक्की उसके दोस्त शविंदरप्रीत सिंह व दीपक कुमार को लेकर जयपुर चला गया, जबकि उसे और उसके दोस्त वरिंदर सिंह के साथ अपने साथी निशान सिंह को बठिंडा में छोड़ दिया। इसके बाद वह तीनों होटल के कमरा नंबर 203 और 204 में ठहर गए। 15 अप्रैल की रात करीब 9 बजे आरोपित निशान सिंह उनके कमरे में आया और पैसे चेेक करके चला गया। 16 अप्रैल की सुबह करीब पांच बजे उनके कमरे के दरवाजा आरोपित निशान सिंह ने खड़का। आरोपित निशान सिंह की अावाज सुनकर उन्होंने जब कमरे का दरवाजा खोला, तो चार अज्ञात लोग साथ आए। इसमें 2 लोगों ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी, जबकि दो सिविल वर्दी में थे। इसके बाद आरोपित निशान सिंह समेत उक्त चार अज्ञात लोग उसके कमरे में दाखिल हुए और उन्हें कहने लगे कि आप लोग चिट्टे का काम करते हो, और उनके पास ड्रग मनी की बात कहकर उन्हें डरना धमकाना शुरू कर दिया। इस दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें पिस्तौल दिखाकर कहां कि वह सीआईए स्टाफ के कर्मचारी है। इसके बाद पुलिस पूछताछ करने के लिए उनसे पैसे वाला बैग लिया और उन्हें अपनी गाड़ी स्विफ्ट डिजाइर कार में बिठाकर अपने साथ ले गए। कुछ दूर जाने के बाद मलोट रोड पर स्थित एक होटल के बाहर आरोपितों ने उन्हें गाड़ी से नीचे उतरा दिया और पैसे वाला बैग लेकर फरार हो गए। इसके बाद वह मोटरसाइकिल से लिफ्ट लेकर वापस होटल अाए और मामले की जानकारी पुलिस को दी।

----------

थाना सिविल लाइन के प्रभारी हरविंदर सिंह सरा ने बताया कि पीड़ित युवकों के बयानों पर आरोपित ट्रेवल एजेंट जगदीश सिंह उर्फ लक्की और निशान सिंह समेत चार अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Friday, April 15, 2022

राजा जी और बाजवा साहब की जोड़ी 2024 में आने वाले लोकसभा चुनावों में पंजाब में सभी सीटों पर विजय पताका फहराएगी: मनिंदर सिंह सेखो


मौड़ मंडी, 15 अप्रैल. ( हरमिंदर 
अविनाश) .हलका मौड़ के सेवादार मनिंदर सिंह सेखों ने पीपीसीसी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और सीएलपी लीडर प्रताप सिंह बाजवा को उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि राजा जी और बाजवा साहब की जोड़ी साल 2024 में आने वाले लोकसभा चुनावों में पंजाब में सभी सीटों पर विजय पताका फहराएगी। उन्होंने कहा कि राजा वडिंग युवाओं में लोकप्रिय है, उनकी नियुक्ति से कांग्रेस में नई उर्जा का संचार हुआ है ‌। 

मनिंदर सिंह सेखों ने डिप्टी सीएलपी लीडर डॉ. राज कुमार चब्बेवाल और पीपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशू को भी बधाई दी। संधू ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस वर्कर्स में उत्साह का आलम है। सभी साथियों को नई टीम से ढ़ेरों उम्मीदें हैं। हर कांग्रेसी कार्यकर्ता को यकीन है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ग्राउंड लेवल पर कांग्रेस को मजबूत करेंगे। युवा नेता होने के चलते उनकी नौजवानों के साथ हर वर्ग में पैठ मजबूत है जिसका लाभ पंजाब कांग्रेस को  मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह राजा वडिंग एक सुलझे हुए नेता व उन्हें संगठन  में काम करने व वर्करों को साथ लेकर चलने का लंबा अनुभव है। इसके चलते चुनावी रणनीति से लेकर संगठन  को मजबूत करने के लिए उनके अनुभव कांग्रेस को फायदा देंगे व कांग्रेस पहले से मजबूत होकर उभरेगी व आने वाले लोगसभा चुनावों में कांग्रेस सभी 13 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि नौजवानों के अंदर राजा बडिंग को लेकर भारी उत्साह है। आने वाले समय में पार्टी  में बड़े स्तर पर संगठन तौर पर बदल  होगा जिसमें नौजवानों को प्रतिनिधित्व मिलेगा। उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के प्रधान बनने के बाद  विरोधियों में बेचैनी  पनपने लगी है। विधानसभा में बेबाक व जोर शोर से लोगों की आवाज उठाने वाले राजा वडिंग पंजाब के हकों की लड़ाई को तेज करेंगे व विरोधी दल खासकर आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव से पहले लोगों को गुमराह कर जीत हासिल करने का भी पर्दाफाश करेंगे। आप सरकार  पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। 



पंजाब के बाद अब Himachal Pardash के लोग रिवायती पार्टियों का करेंगे सफाया-अजय दत्त/ कांगडा में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए लोगों में भारी उत्साह, भाजपा के नेता अरविंद केजरीवाल की हिमाचल ऐंटरी से बौखलाए

 

चंडीगढ, 15 अप्रैल (श्रीवास्तव) .
पंजाब में हुए विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली बडी सफलता के बाद नवम्बर महीने को हिमाचल प्रदेश में होने जा रही विधान सभा चुनाव में लोग रिवायती पार्टियों का सफाया करके आम आदमी पार्टी की सरकार हिमाचल प्रदेश में लाने का उत्साह दिखा रहे है। यह विचारों का प्रगटावा आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश के चुनाव को इंचार्ज व दिल्ली के विधायक अजय दत्त ने एक मुलाकात दौरान करते हुए किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कनवीनर व दिल्ली प्रदेश के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में लोगों को दी गई मूलभूत सुविधाए, शिक्षा, स्वास्थ सुविधा,युवाओं को रुजगार आदि कार्यो से देख कर पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को रिकार्ड तोड जीत दिलाई है। इस तरह अब नवम्बर 2022 को हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव मेंआम आदमी पार्टी की सरकार बने के लिए भारी उत्साह दिखा रहे है और आप की लोगों को दी जाने वाली सुविधायों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है, हिमाचल प्रदेश में आप पार्टी की दिन ब दिन लोगों में बढ़ रही लोकप्रियता को देख कर भाजपा व कांग्रेस पार्टी के नेताओं को घबराहट हो रही है। इस लिए वह आम आदमी पार्टी के वर्करों को डरा धमका कर पार्टी प्रचार के लिए रोकना चाहते है। परन्तू आप के वर्क वह योद्धा है जो शहीदों के सपनों को पुरा करने के लिए प्रण लेकर अपने घरों से चल पड़े है। वह किसी के डराने धमकाने से नहीं रूकेंगे।  अजय दत्त ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने पहले और भाजपा अब राज कर रही है इस देवभूमि हिमाचल प्रदेश का विकास व उन्नति जो होनी चाहिए थी, वह नहीं हो सकी। इस लिए आप पार्टी की सरकार बनने पर हिमाचल प्रदेश के युवायों के लिए रोजगार,शिक्षा व विभिन्न तरह की सुविधायों का प्रबंध किया जाएगा और साथ में भ्रष्टाचार व महंगाई मुक्त किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कुछ दिनों में होने वाली आम आदमी पार्टी की कांगडा रैली में मंडी की रैली से भी ज्यादा लोग पहुंचने की संभावना है। इसके लिए आप पदाधिकारियों व वर्करों ने व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है व लोगों का भारी जनसमर्थक उन्हें हर जगह से मिल रहा है। इससे विरोधी भी परास्त हो रहे हैं। 



Thursday, April 14, 2022

भारतीय जनता पार्टी पूर्वी मंडल बठिंडा द्वारा डाक्टर बी आर अम्बेडकर के जन्मदिन पर पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया


बठिंडा, 14 अप्रैल (pks)। 
भारतीय जनता पार्टी पूर्वी मंडल बठिंडा द्वारा डाक्टर बी आर अम्बेडकर के जन्मदिन पर पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नरेश मेहता ने की। इसमें भाजपा नेता राज नंबरदार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम में सबसे पहले सभी उपस्थित सदस्यों ने डाक्टर अंबेडकर साहब को  पुष्पांजलि अर्पित भेंट की गई। इस अवसर पर राज नंबरदार ने कहा कि डाक्टर अंबेडकर साहब के पास इतनी डिग्रियां थीं जितनी किसी के पास नहीं। डाक्टर साहब ने हमेशा समाज में ऊंच नीच का भेदभाव समाप्त करने के लिए अपना जीवन गुजार दिया। उन्होंने गरीबों के उत्थान के लिए कानून बनाए। राज नंबरदार ने कहा कि डाक्टर अंबेडकर साहब का बनाया संविधान ही आज पूरे भारत को एक धागे में पिरोए हुए है जबकि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान का संविधान सरकार बदलते ही बदल जाता है। कार्यक्रम में पूर्वी मंडल अध्यक्ष नरेश मेहता, पंजाब सह मीडिया प्रभारी सुनील सिंगला, जिला उपाध्यक्ष अशोक बालियां वाली, बबीता गुप्ता, जसवीर महराज, वीनू गोयल, कुलवंत पूहला, लव सचदेवा, अनूप गर्ग, विनोद मित्तल, विजय कांसल, दिनेश सिंगला, नरिन्द्र कुमार व अन्य सदस्य शामिल हुए। काफी सदस्यों ने डाक्टर अंबेडकर साहब के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं बारे जानकारी सांझा की। बैठक में देशवासियों को सभी सदस्यों द्वारा खालसा पंथ के साजना दिवस व महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी गईं।

Wednesday, April 13, 2022

Bathinda- नकली आईपीएस व आरपीएफ जवान बन लोगों को गुमराह करने वाले महिला सहित दो गिरफ्तार, पुलिस चौकी सींगो इंचार्ज को फोन कर बंगार डाली तो पकड़ा गया, आरोपी से पुलिस ने वर्दी की बरामद


बठिंडा. 
जिला पुलिस ने दो स्थानों में नकली पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। पहले मामले में तलवंडी पुलिस ने नकली आईपीएस को गिरफ्तार कर उससे पुलिस अफसर की वर्दी बरामद की है। आरोपी की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ जस्सी निवासी रायपुर जिला मानसा के तौर पर हुई है। आरोपी थाना मोड़ के एसएचओ से बंगार में शराब की पेटी ले चुका था और अब सींगो पुलिस चौकी से बंगार लेने पहुंचा तो पकड़ा गया। 

सीआईए स्टाफ बठिंडा के इंस्पेक्टर तरजिंदर सिंह ने बताया कि सुखविंदर सिंह उर्फ जस्सी बड़े पुलिस अफसरों के पास बतौर लांगरी बठिंडा, मानसा, चंडीगढ़ में काम कर चुका है। उन्होंने बताया कि सुखविंदर पिछले डेढ़ वर्ष से अपने आप को आईपीएस जसविंदर सिंह बताकर लोगों और पुलिस वालों के साथ ठगी कर रहा था। आरोपी ने थाना मोड के एसएचओ से बंगार में शराब की पेटी ली थी और तीन चार दिन पहले आरोपी ने सींगो पुलिस चौकी के इंचार्ज को बंगार डाली और जब आरोपी बंगार लेने तलवंडी पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से होंडा सिटी कार और आईपीएस को वर्दी बरामद कर आरोपी के खिलाफ थाना तलवंडी में केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी।

वही एक अन्य मामले में आरपीएफ की वर्दी पहन बठिंडा रेलवे स्टेशन पर डयूटी करने पहुंची युवती को जीआरपी पुलिस ने पकडा है। आर पी एफ की वर्दी पहनकर बठिंडा रेलवे स्टेशन पर डयूटी करने पहुंची युवती को वर्दी में ही थाना जीआरपी पुलिस ने गिरफतार कर लिया। आरोपी युवती की पहचान रमनप्रीत कौर निवासी जिला फरीदकोट के तौर पर हुई है। थाना जी आर पी में आरोपी युवती के खिलाफ धोखाधडी की एफआईआर नंबर 13 दर्ज की गई है। मामला रविवार का बताया जा रहा। थाना जीआरपी के एसआई जतिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी युवती को अदालत में पेश कर बुधवार तक का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। थाना जीआरपी के एसआई जतिंदर सिंह ने बताया कि रविवार को जब वो पुलिस टीम समेत रेलवे स्टेशन पर चैकिंग कर रहे थे तो आरपीएफ की वर्दी पहने युवती रमनप्रीत कौर मिली। जिस से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वो आरपीएफ की कर्मचारी नहीं है। उन्होंने बताया कि महिला पुलिस को साथ लेकर उक्त युवती को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि ‌उक्त युवती के किसी जानने वाले ने उसे आरपीएफ में भर्ती होने संबंधी कहा था। जिस के बाद उक्त व्यक्ति के कहे अनुसार युवती आरपीएफ की वर्दी पहनकर रेलवे स्टेशन बठिंडा पर डयूटी करने पहुंच गई। 

एसआई ने बताया कि पुलिस ने युवती के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया था। जहां पर अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। एसआई ने बताया कि पुलिस उक्त पूरे मामलें की गहराई से जांच कर रही। एसआई के अनुसार जांच के दौरान कोई अन्य व्यक्ति भी आरोपी पाया गया तो उसे भी उक्त मामलें में नामजद किया जाएगा।

कंपनी के स्पोर्ट्स सामान की कापी करने वाले दुकानदार पर केस दर्ज 

बठिंडा. स्पोर्ट्स मार्किट स्थित खेलों का साजों सामान बेचने वाली एक दुकान के मालिक पर कोतवाली पुलिस ने कापी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के पास सुबीन फरुकी वासी मलेरकोटला ने शिकायत दी कि उनकी कंपनी स्टार इंपैक्ट प्राइवेट लिमिटेंड स्पोर्ट्स का सामान बनाती है। उक्त नाम का उनके पास ट्रेडमार्का है। पिछले दिनों उन्हें सूचना मिली कि बठिंडा के स्पोर्ट्स मार्किट स्थित एक दुकान अरोड़ा स्पोर्ट्स इंपोरियम उनके ब्रांड की कापी कर उसमें नकली स्टीकर लगाकर ग्राहकों को गुमराह कर सामान बेच रहा है। मामले में जांच पड़ताल के बाद लिखित शिकायत पुलिस को दी गई। इसमें पुलिस ने अरोड़ा स्पोर्ट्स इंपोरियम के मालिक विनोद अरोड़ा के खिलाफ कापी राइट एक्ट की धारा 63 के तहत केस दर्ज किया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत, एक पर केस 

बठिंडा. नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई। इसमें कनाल कालोनी पुलिस ने मृत युवक के परिजनों के बयान पर नशा खिलाने वाले एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। कनाल कालोनी पुलिस के पास राजू सिंह वासी हंस नगर बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका 22 साल का बेटा ख्वाइश प्रताप नगर में एक व्यक्ति के पास रहता था। उक्त व्यक्ति ने पिछले दिनों उसे नशे की ओवरडोज दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रताप नगर में रहने वाले उक्त व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

केंद्रीय जेल में 9 कैदियों व हवालातियों से 9 मोबाइल फोन, एक हैडफोन व चार बैटरियां बरामद

बठिंडा. केंद्रीय जेल बठिंडा में तलाशी के दौरान जेल प्रशासन ने 9 कैदियों व हवालातियों से 9 मोबाइल फोन, एक हैडफोन व चार बैटरियां बरामद की है। कैंट पुलिस थाना के पास सहायक सुपरिटेंडेट गौरवदीप सिंह ने बताया कि पिछले दिनों केंद्रीय जेल गोविंदपुरा बठिंडा में जेल प्रशासन की तरफ से कैदियों के बैरकों की जांच की गई। इस दौरान जसविंदर सिंह, कैदी जगतार सिंह, दीपक, कुलविंदर सिंह, सन्नी, हवालाती काका सिंह, लखबीर सिंह, अजय कुमार, काका सिंह के बैरक में 9 मोबाइल फोन बरामद किए गए। वही उक्त लोगों के पास एक हैडफोन व 4 मोबाइल की बैटरियां भी जब्त कर केस दर्ज करवा दिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है कि उक्त लोगों के पास मोबाइल फोन व अन्य साजों सामान जेल में कड़ी सुरक्षा के बावजूद कैसे पहुंचा। इसी तरह एक अन्य मामले में सहायक सुपरिटेंडेट जेल सरुपचंद ने कैंट पुलिस के पास शिकायत दी कि विकास संगल व एक अज्ञात व्यक्ति के पास तलाशी के दौरान दो मोबाइल फोन व दो सीमकार्ड बरामद किए गए। इसमें दूसरे आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।  

सात लोगों को नामजद कर 65 लीटर लाहन, 30 किलोग्राम भुक्की व 10 ग्राम हेरोइन बरामद

बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में सात लोगों को नामजद कर 65 लीटर लाहन, 30 किलोग्राम भुक्की व 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है। नथाना पुलिस के होलदार रपिंदरपाल सिंह ने बताया कि मनप्रीत सिंह वासी गांव तुंगवाली को गांव में 35 लीटर लाहन की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। नथाना पुलिस के होलदार अमरिक सिंह ने बताया कि प्रगट सिंह वासी तुंगवाली से 30 लीटर लाहन बरामद की गई। इसमें भी आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। दियालपुरा पुलिस के एसआई हरजीवन सिंह ने बताया कि गुरबचन सिंह, वरिंदरजीत सिंह, गुरचरण सिंह वासी कोठा गुरुका को 20 किलोग्राम भुक्की के साथ गांव कोठा गुरुका में नामजद किया गया जिसमें गुरबचन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो आरोपी फरार है। नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार महिंगा सिंह ने बताया कि बलकरण सिंह वासी फतूहीवाला को गांव चक्क अतर सिंह वाला के पास एक मारुति कार में संदिग्ध अवस्था में जाते रोककर तलाशी ली गई जिसके पास 10 किलोग्राम भुक्की बरामद की गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। थर्मल पुलिस थाना के सहायक थानेदार जसकरण सिंह ने बताया कि स्पेशल स्टाफ पुलिस ने बठिंडा की थर्मल झीलों के पास आरोपी रतन सिंह वासी परसराम नगर बठिंडा को रोककर तलाशी ली। उसके पास 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसमें आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

घर से गैंस सिलेंडर चोरी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

बठिंडा. घर से गैंस सिलेंडर चोरी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नहियावाला पुलिस के पास रजिंदर कौर वासी दशमेश नगर गोनियाना मंडी ने शिकायत दी कि परमिंदर सिंह वासी दशमेश नगर गोनियाना मंडी व एक अज्ञात व्यक्ति ने पिछले दिनों उसके घर से एक गैस सिलेंडर चोरी कर लिया। इसमें पुलिस के पास शिकायत देने के बाद आरोपी परमिंदर सिंह को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है। वही दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है। 

मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को एक ट्रैक्टर सवार ने कुचला, एक की मौत

बठिंडा. रामपुरा के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को एक ट्रैक्टर सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सदर रामपुरा पुलिस के पास सुखदेव सिंह वासी गांव चाउंके ने शिकायत दी कि उसका लड़का सहिजदीप सिंह, लवदीप सिंह व कोमलप्रीत सिंह वासी चाउंके मोटरसाइकिल पर जा रहे थे कि इसी दौरान सुखचैन सिंह वासी चाउंके एक बिना नंबर प्लेट वाला टैक्टर लेकर आया व मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी। इसमें तीनों घायल हो गए व सहिजदीप सिंह की कुछ समय बाद मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


राजा और बाजवा की जोड़ी ने कांग्रेस में फूंकी नई उर्जा: टहल सिंह संधू , पीपीसीसी प्रधान वडिंग और सीएलपी लीडर बाजवा की जोड़ी लोकसभा चुनावों में सभी सीटों पर विजय पताका फहराएगी

बठिंडा, 13 अप्रैल . मार्कफेड के डायरेक्टर और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव टहल सिंह संधू ने कहा है कि पीपीसीसी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और सीएलपी लीडर प्रताप सिंह बाजवा को उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि राजा जी और बाजवा साहब की जोड़ी साल 2024 में आने वाले लोकसभा चुनावों में पंजाब में सभी सीटों पर विजय पताका फहराएगी। उन्होंने कहा कि राजा वडिंग युवाओं में लोकप्रिय है, उनकी नियुक्ति से कांग्रेस में नई उर्जा का संचार हुआ है ‌। 

टहल सिंह संधू ने डिप्टी सीएलपी लीडर डॉ. राज कुमार चब्बेवाल और पीपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशू को भी बधाई दी। संधू ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस वर्कर्स में उत्साह का आलम है। सभी साथियों को नई टीम से ढ़ेरों उम्मीदें हैं। हर कांग्रेसी कार्यकर्ता को यकीन है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ग्राउंड लेवल पर कांग्रेस को मजबूत करेंगे। युवा नेता होने के चलते उनकी नौजवानों के साथ हर वर्ग में पैठ मजबूत है जिसका लाभ पंजाब कांग्रेस को  मिलेगा। 




Tuesday, April 12, 2022

किड्स प्ले स्कूल में वैशाखी पर्व में रंग बिरंगे पंजाबी पहरावे पहनकर पहुंचे नन्हें मुन्ने , स्कूल में वैशाखी पर्व पर पंजाबी ड्रेस प्रतोयिगिता में बांधा समां, वितेजाओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित


 
बठिंडा, 12 अप्रैल. कनाल कालोनी स्थित किड्स एजूकेयर प्ले स्कूल में वैशाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करने व संस्कृति के संबंध में जानकार बनाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें नर्सरी क्लास में मिस पंजाबी युवीन, मिस पंजाबन अनमोलप्रीत कौर को चुना गया। वही एलकेजी क्लास में लड़कों की प्रतियोगिता में रयान व अहन जबकि लड़कियों की प्रतियोगिता में तमनजोत कौर व काव्य ने पहला स्थान हासिल किया। वही यूकेजी क्लास की प्रतियोगिता में लड़कों में अरनब साहू व जसराज सिंह, लड़कियों में सुरमीत व तनीशा ने पहला स्थान हासिल किया। स्कूल की प्रिसिपल सुनिधी साजवान ने बताया कि छोटे बच्चों को महान विरासत के संबंध में जानकारी देने व पर्वों के संबंध में जागरुक करने के लिए वैशाखी पर्व का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों में पंजाबी ड्रैस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न तरह की रंगारंग पोशाक पहनकर हिस्सा लिया। इस दौरान सभी छात्रों ने प्रतियोगिता को इनज्वाय किया। इसमें छात्रों को वैशाखी के महतव व इसके इतिहास के बारे में जानकारी दी। इस दौरान स्कूल प्रंबधक विनोद साजवान वे छात्रों का हौसला बढ़ाया व प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्कूल अध्यापकों की प्रशंसा की। 



Monday, April 11, 2022

शहरवासियों को चुकाना होगा एक साथ 14 माह का डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के यूजर्स चार्जेज ,निगम की तरफ से रेट कम करने के लिए भेजे गए प्रस्ताव को रद करने के बाद बकाया चार्जेज वसूलने की तैयारी में जुटा निगम

 

बठिंडा। 
विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति फायदा लेने के लिए पूर्व वित्तमंत्री की तरफ से बंद करवाएं डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के यूजर्स चार्जेज को अब नगर निगम बठिंडा दोबारा वसूल करेगा। इस बार यह वसूली 1 जनवरी 2021 से होगी यानि बठिंडा के लोगों काे एक साथ 14 माह के डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के यूजर्स चार्जेज निगम के ठेकेदार को चुकाने पड़ेगे। लोगों से यूजर्स चार्जेज वसूल करने के लिए नगर निगम ने पूरी तैयारियां शुरू कर दी। इसके साथ ही निगम के तमाम पार्षदों को पत्र लिखकर अपने-अपने वार्ड से ठेका लेने वाली कंपनी को डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के यूजर्स चार्जेज एकत्र करवाने में सहयोग देने की बात कहीं है, ताकि पिछले करीब छह माह से ज्यादा समय से बंद पड़े इस काम को दोबारा से शुरू किया जा सके और डोर टू डोर कचरा उठाने पर आने वाले खर्चे के लिए आमदनी जुटाई जा सके। ऐसे में राजनीतिक फायदा लेने के लिए गए इस फैसले का खामियाजा जहां ठेके लेने वाली कंपनी को भुगतना पड़ा था, वहीं अब शहरवासियों पर आर्थिक बोझ पड़ेगा, चूकिं निगम का ठेकेदार 1 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल 2022 तक 14 माह का एक साथ यूर्जेस चार्जेज की वसूली निगम की तरफ से तय पुराने रेटों पर ही करेगा, जिसका पूरा बोझ शहर की साढ़े तीन लाख से अधिक आबादी पर पड़ेगा। चूकिं निगम बठिंडा ने इस बार अपने बजट में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के यूजर्स चार्जेज से करीब 1 करोड़ रुपये एकत्र करने का लक्ष्य तय किया है।

हालांकि निगम ने यह काम ठेके पर दिया हुआ है, लेकिन लोगों का सहयोग न मिलने के कारण ठेकेदार के लिए भी वसूली करना कठिन हो गया था। कोरोना संक्रमण काल के चलते कारोबार ठप पड़े रहने से जहां व्यापारिक संस्थानों ने तो निगम की ओर से तय रेटों को देने से हाथ खड़े कर दिए थे और उन्होंने रेट कम करने की मांग की है। वहीं बहुत से घरों के लोग भी यूजर्स चार्जेज नहीं दे रहे हैं। ठेकेदार ने पिछले वित्तीय वर्ष के जनवरी से मार्च माह 2021 तक की वसूली शुरू की थी, लेकिन तीन माह की करीब 40 लाख रुपये की वसूली ही हुई है। जबकि यह 50 लाख रुपये से ऊपर होनी चाहिए थी। निगम ने अपने निर्धारित रेटों के अनुसार तीन माह की करीब डेढ़ करोड़ रुपये के वसूली का अनुमान लगाया था। इसमें करीब 50 लाख रुपये रिहायशी और एक करोड़ रुपये व्यापारिक संस्थानों से वसूली शामिल है। लेकिन घरों से भी पूरी वसूली न हो पाई और व्यापारिक संस्थानों के विभिन्न संगठनों के रेट कम करने की मांग किए जाने के चलते अब निगम ने सभी रेट रिवाइज करने का फैसला किया है, ताकि 100 फीसद वसूली हो सके।

इसके चलते निगम ने 25 नवंबर 2021 को जनरल हाउस की बैठक में रेट रिवाइज करने का प्रस्ताव शामिल किया था। जिसमें अस्पतालों, पैट्रोल पंप व कमर्शियल दुकानों से कचरा कलेक्शन बिल में करीब-करीब 50 फीसदी डिस्काउंट देने के प्रस्ताव को पार्षदों ने पास कर इसे अनुमोदन के लिए राज्य सरकार व लोकल निकाय विभाग को भेजा था, लेकिन निकाय विभाग ने रद करते हुए इनसे पूरा कचरा बिल वसूलने का निर्देश जारी किए है। निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर हरपाल सिंह भुल्लर द्वारा पार्षदों की जानकारी के लिए जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि हाउस में मत संख्या-51 के अनुसार 25 सितंबर 2018 को गार्बेज कलेक्शन के लिए यूजर चार्ज वसूलने के रेट निर्धारित किए गए थे जिसकी वसूली का जिम्मा साफ्टेल सॉल्यूशंस बठिंडा को दिया गया था। अब इस प्रस्ताव के रद होने के बाद निगम 1 जनवरी 2021 से यह पैसा बाजार से कुलेक्ट करेगा।

कमर्शियल में निगम 100 वर्ग फुट तक 50 रुपये, 100 से 200 वर्ग फुट तक 100 रुपये, 200 से 300 वर्ग फुट 150 रुपये, 300 से 500 वर्ग तक 200 रुपये तथा 500 से 1000 वर्ग फुट तक 250 रुपये तथा 1000 वर्ग फुट से बड़े कमर्शियल प्लेस से 500 रुपये गार्बेज यूजर चार्ज निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह पैट्रोल पंप से प्रतिमाह 500 रुपये, बैंक व दूसरे वित्तीय संस्थान 1000 रुपये तथा अस्पताल से 15 बैड तक 1000 रुपये, 16-30 बैड 2000 रुपये, 30 से 50 बैड 5 हजार तथा 50 बैड से ऊपर के अस्पताल से 10 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। जिसको अब निगम की ओर से सबसे वसूल किया जाएगा।

नगर निगम बठिंडा के कंट्रोल में करीब 58 हजार घर व करीब 17 हजार कॉमर्शियल दुकानें आती हैं। इसके अलावा सैकड़ों अस्पताल व पैट्रोल पंप को निगम कंट्रोल करता है, लेकिन इन संस्थानों से गार्बेज कलेक्शन बिल 1 जनवरी 2021 से अटका हुआ है।

निगम की ओर से वर्ष 2018-19 में जब करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के 46 मिनी टिप्पर खरीदे गए थे, तो उस समय यह योजना बनाई गई थी कि प्रत्येक माह यूजर्स चार्जेज की वसूली की जाएगी। इस यूजर्स चार्जेस से न केवल मिनी टिप्परों की मेंटीनेंस और तेल का खर्चा निकलेगा, बल्कि मिनी टिप्परों के लिए ठेके पर रखे 300 ड्राइवरों और हेल्परों का वेतन भी निकलेगा। निगम की ओर से इस योजना के तहत वर्ष 2019 में कुछ वसूली की गई, लेकिन उसके बाद उचित योजना के अभाव में यह वसूली भी बंद होकर रह गई थी।

Sunday, April 10, 2022

गोवा में 17 हस्तियों को मिला राष्ट्रीय I.P.C. अवार्ड, शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ 17 वां राष्ट्रीय आईपीसी अवार्ड , ब्रह्मकुमारी शोभा बहन व टीम के अति उत्कृष्ट प्रवचन व गीत से हुआ कार्यक्रम का आगाज


गोवा, 9 अप्रैल (डॉ.ऋतेश श्रीवास्तव).
शनिवार को शाम  ब्रिगेजा हाल पंजीम गोवा मे 17 वें राष्ट्रीय आईपीसी अवार्ड का भव्य व रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे 7 क्षेत्र से 17 राष्ट्रीय आईपीसी रत्न अवार्ड दिए गए गए। आईपीसी अवार्ड से सम्मानित होने वाले शिक्षा रत्न में नवनीत जयपुरियर नवी मुंबई, श्रीमती विंदिया गायश : गोवा, श्रीमती गीता खेरा : दिल्ली, मिस सबीना हुर्कडली गोवा व समाजसेवा रत्न के तौर पर पियूष गाँधी जळगाव महाराष्ट्र, श्रीमती शिल्पा गाँगुली गोवा के नाम रहे। जबकि चिकित्सा रत्न के तौर पर डॉ. अमित दायस गोवा और डॉ. सुरेंद्र पाण्डेय ठाणे, महाराष्ट्र ( देश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति पर देश की पहली पीएचडी हासिल करने वाले ) को मिला। इसी तरह पत्रकारिता रत्न के तौर पर अशद बी. शेख इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पालघर महाराष्ट्र, प्रेम बाबू अम्बेश आज, प्रिंट मीडिया मैनपुरी उप्र के हिस्से अवार्ड आया। 

इस दौरान कला रत्न  बिपिन पाणिग्राही एक्टर फ़िल्म गोदाम मुंबई महाराष्ट्र, सागर मुले कलाकार, गोवा, संजय हामलकर पेंटिंग गोवा को अवार्ड दिया। साहित्य रत्न में श्रीमती जयश्री राय गोवा को सम्मान दिया गया। आईपीसी रत्न के तौर पर कृष्ण केशव  पाण्डेय गोवा, कल्पनाथ शुक्ल थाने महाराष्ट्र ने अपना अवार्ड हासिल किया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आयोजन टीम गोवा  के. के. पाण्डेय, श्रीमती ज्योति राव, डॉ. संदीप प्रभुगाकर, श्रीमती सुनीता त्रिवेदी ने जी तोड़ मेहनत की। ब्रह्मकुमारी शोभा बहन व टीम के अति उत्कृष्ट प्रवचन व गीत से कार्यक्रम का आगाज किया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री एडवोकेट रमाकांत घोलप मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। उन्होंने इस बेजोड़ आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की। गोवा के भविष्य  उत्पल परीकर को युवा यंग लीडर सम्मान दिया गया। इस मौके बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष  सदानंद तनावड़े  उपस्थित रहे। अंत में इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी के अध्यक्ष डॉ परमिंदर एस. पांडेय ने सभी साथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परमिंदर पाण्डेय के अलावा महासचिव कृष्णा पाण्डेय, जळगाव अध्यक्ष  रिकेश जैन, इंजीनियर मनोज पाण्डेय, इंजीनियर पूजा पाण्डेय, अकोला आईपीसी अध्यक्ष हेमेंद्र राजगुरु, मुंबई महिला अध्यक्ष श्रीमती सारु बेन भोकिया, वरिष्ठ समाज सेवक डॉ. नीरज दुबे, फ़िल्म डिवीज़न आईपीसी अध्यक्ष अजय कश्यप और आईपीसी प्रतिनिधि अवधेश कुमार ने अपनी बखूबी सेवा निभाई। 




अंग्रेजों की तरफ से लागू अप्रत्यक्ष टैक्स निति को समाप्त करे सरकार-जसपा प्रधान सुरेश गोयल


बठिंडा, 9 अप्रैल (हरिदत्त जोशी ).
बठिंडा, 10 अप्रैल(जोशी). जरनल समाज पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय प्रधान सुरेश गोयल ने अप्रत्यक्ष टैक्स प्रणाली पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने अप्रत्यक्ष टैक्स प्रणाली द्वारा आम-जन को अंधेरे में रखकर उसकी अंधा धुंध लूट करने की भरपूर कोशिश की थी। लेकिन समाज के व्यापारी वर्ग द्वारा जनता के सहयोग से  जबरदस्त विरोध के चलते उन्हें यह इरादा छोड़ना पड़ा। हम उन्हें समझाने में सफल रहे कि अप्रत्यक्ष टैक्स प्रणाली भ्रष्टाचार व काले धन की जननी साबित होगी। वही आजादी के बाद अपने नेताओं ने जनता के भारी विरोध के चलते भी जबर से 1956 में यह विदेशी टैक्स प्रणाली लागू कर दी। इसमें पहले सेल टैक्स बाद में वैट और अब जीएसटी के रूप में अप्रत्यक्ष टैक्स प्रणाली जारी रखे हुए हैं। इससे व्यापार असुरक्षित होता गया और व्यापारी भ्रष्ट तंत्र की जंजीरों में जकड़ा गया। आजाद देश में गुलामी का जीवन वसर करने को मजबूर हो रहा है। उन्होंने कहा कि  अंग्रेजों ने 1922 में प्रत्यक्ष टैक्स प्रणाली लागू कर व्यापारी की स्थिति अनुसार एक मुश्त 22-44-71-105-211 के पांच ग्रेड व दर्जे वार्षिक वसूली के लिए बना दिए। इसे लोग खुशी से भरने लगे। राजाओं के समय राजा व्यापारी की स्थिति अनुसार हुण्डी भेजते थे जिसे लोग अदा करना अपना धर्म समझते हुए खुशी से भरते थे लेकिन विकटतम अप्रत्यक्ष टैक्स प्रणाली ने  व्यापारी को चोर ना होते भी चोर कहलाने पर मजबूर कर दिया। नतीजा व्यापारी लाखों करोड़ों का व्यापार होते भी अपने इकलौते बेटे को दूर नौकरी के लिए भेजने को मजबूर है जबकि पहले वो धन को हाथों की मैल (गंदगी)समझते थे। इसे समाज हित में शिक्षा और चकित्सा मुफ्त देने की व्यवस्था के अलावा धर्मशालाएं, कुएं आदि पर धन खर्च करने में गौरवान्वित महसूस किया जाता था। महाराजा अग्रसेन जी ने राज का त्याग कर अपनी संतान को व्यापार व्यवस्था शुद्ध करने तथा आर्थिक तौर पर कमजोर हुए व्यक्ति को हर घर से एक ईंट एक रुपये देने की व्यवस्था से समाज में एकरसता बनाए रखने का अनोखा तरीका भी हमें दिया। उन्होंने कहा कि  देश को पुनः विश्व गुरू बनाने हेतु प्रत्यक्ष टैक्स प्रणाली लागू करें और समाज को पूर्व की तरह शिक्षा एवं चिकित्सा बिलकुल मुफ्त सबको बराबर देने की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी जाए। इससे बेरोजगारी, भ्रष्टाचार खत्म होगे व बराबरता का समाज सिर्जन होगा। वही देश को तोड़ने वाली आरक्षण नीति समाप्त हो जाएगी वही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि देशहित में केंद्र सरकार को इस विषय पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। इससे जहां देश का व्यापारी संपन्न होगा व उसे वर्तमान टैक्स प्रणाली से होने वाली दिक्कतों से राहत िमलेगी वही देश में तरक्की के नए रास्ते बनेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस विषय पर अपनी बात को सार्वजनिक मंच पर रखने के साथ इसे लेकर किसी भी तरह का तर्क व बहस अपनी टीम के साथ करने के लिए तैयार है। सुरेश गोयल देश में सामान्य वर्ग की समस्याओं को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं व आरंक्षण को लेकर भी आंदोलन खड़ा करने का काम किया।  



हेल्थ एवेयरनेस सेमीनार-इलेक्ट्रो होम्योपैथी से हर क्रोनिक डिसीज का इलाज संभव: डॉ. प्रो. हरविंदर


बठिंडा, 9 अप्रैल (पंजाब का सच न्यूज ).
देश की प्रसिद्ध अलकेमी रिर्सच लैब व फार्मा की ओर से इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा को प्रफुल्लित करने के लिए बठिंडा के एक निजी होटल में एक दिवसीय साईंटीफिक रिर्सच सैमीनार काआयोजन किया गया। इसमें दूर दराज से आए डाक्टरों ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए। अलकेमी के एमडी और इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के नेशनल वाईस प्रेसीडेंट प्रो. डा. हरविंदर सिंह ने इस दौरान इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा की गंभीर बीमारियों के निदान पर प्रकाश डाला। उन्होंन कहा कि कैंसर, ओवरियन सिस्ट, गाल ब्लैडर स्टोन, हैपाटाईटिस सी, डायबिटीज, कब्ज, सायटिका, अस्थमा, नशा छुड़ाना, किडनी, लीवर आदि की गंभीर बीमारियों में उक्त पैथी से इलाज के सार्थक परिणाम निकले हैं। बस डैल्यूशन और फारमूला सही होना चाहिए। उन्होंने कहा दर्जनों डाक्टरों की ओर से विभिन्न क्रोनिक डिसीज पर मरीजों की पेश की गई केस हिस्ट्री से इस बात के पुख्ता परिणाम मिले हैं। इस दौरान सीसीएम इंस्टीट्यूट व हास्पिटल की डायरेक्टर  डा. वरिंदर कौर, सीईओ डॉ. परमिंदर सिंह ने दर्जनों उदाहारण पेश किए। इस मौके डॉ. बलजीत सिंह, डॉ. आत्मा सिंह लुधियाना, डॉ.जसवीर सिंह जस्सी, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. राजविदरसिंह, डॉ. ईशू जिंदल, डॉ. जगजीत सिंह हनुमानगढ़, डॉ. सुखजिंदर सिंह फिरोजपुर, डॉ. सिमरन कौर लुधियाना आदि ने अपने एक्सपीरियंस खास तौर पर शेयर किए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि 114 पेड़-पौधों के अर्क(स्पेजरिक एसेंस) पर आधारित उक्त इलेक्ट्रो होम्योपैथी शरीर में रक्त और रस में आई अशुद्धीयों को दूर कर रोग का जड़ से निदान करती है। 1865 में इटली के डाक्टर काउंट सीजर मैटी की ओर से उक्त पैथी की खोज की गई थी। देश में तकरीबन पांच लाख डाक्टर उक्त पैथी से मरीजों का उपचार कर रहे हैं। पंजाब में इनकी तादात 25 हजार से ज्यादा है। इस मौके ई.एच.एफ.के नेशनल मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ ऋतेश श्रीवास्तव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और केन्द्र सरकार के हैल्थ व फैमिली वैल्फेयर की ओर से अंडर न्यू साईंस के तहत उक्त पैथी की प्रेक्टिस, प्रमोशन, स्टडी पर किसी तरह की रोक नहीं है। इस की दवाऐं अन्य पैथियों से सस्ती है। उक्त पैथी की मान्यता को लेकर केंद्र सरकार के हैल्थ डिपार्टमेंट आधीन गठित आईडीसी की पांच बैठकें हो चुकी है। उम्मीद है कि जल्द रेकोनाइजेशन की मांग पूरी होगी। सेमिनार में हाजिर डाक्टरों ने  इलेक्ट्रो होम्योपैथी से उपचार को जहां   आधुनिक विज्ञान  की एक सुगम उपटार की विधि बताया वही इसके प्रसार के लिए काम करने पर जोर दिया।  



Monday, April 4, 2022

E.H.F. के सर्वसम्मति से हुए चुनावों में नेशनल प्रेजिडेंट के पद पर डॉ. पीएस पांडेय (महाराष्ट्र) को चुना गया, नेशनल वाईस प्रेजिडेंट के तौर पर पंजाब से डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह और नेशनल जरनल सेक्रेटरी के तौर पर डॉ. सुरिंदर पांडेय का चयन

नई दिल्ली/ मुंबई. इलेक्ट्रो होमियोपैथी फाउंडेशन (राष्ट्रीय ऐसोसिएशन) के आम सहमती से हुए चुनावों में राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी गई है। ईएचएफ के सर्वसम्मति से हुए चुनावों में नेशनल प्रेजिडेंट के पद पर डॉ. पीएस पांडेय, महाराष्ट्र को चुना गया है। जबकि नेशनल वाईस प्रेजिडेंट के तौर पर पंजाब से डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह

नेशनल जरनल सेक्रेटरी डॉ. सुरिंदर पांडेय,  नेशनल सेक्रेटरी डॉ. कैप्टन एमपीएस पुज्जी नई दिल्ली, नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. रणधीर शर्मा, नेशनल कोषाध्यक्ष डॉ. बापूजी पाटिल, नेशनल मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ. ऋतेश श्रीवास्तव, नेशनल वाइजर्स डॉ. आर पी शर्मा, डॉ. एस आर पंडित, डॉ. सुशांत पाधी, फाउंडर मेंबर डॉ. के के शर्मा, डॉ. एम एस हुसैन, डॉ. सुजा खान, डॉ. शशिकांत पाटील, नेशनल स्पोक्सपर्सन डॉ. अचला मोगरा, राजस्थान और डॉ. दविंदर अरोड़ा नेशनल एग्जीयूकेट मेंबर के तौर पर चुना गया है‌। नेशनल प्रेजिडेंट  डॉ. पीएस पांडेय, महाराष्ट्र ने ईएचएफ की राष्ट्रीय टीम के सभी साथियों को उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरा श्वास है कि सभी साथी इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के प्रचार प्रसार के लिए काम करेंगे। इसके अलावा ईएचएफ की ओर से सभी स्टेट में प्रदेश प्रधानों की नियुक्तियां जल्द फाइनल कर दी जाएंगी। उक्त नियुक्ति पर देश भर के इलैक्ट्रोहोम्योपैथी  डाक्टरों ने पदाधिाकारियों को बधाई दी।  



नियोनेटल मोटेलिटी रेट कम करने में सहायोगी होगें एनआरपी प्रोग्राम, -मालवा क्षेत्र में नवजात मृत्यु दर घटाने पर करेगे काम, प्रति वर्ष 1000 पर 20-21 नवजात शिशुओं की किसी कारणवंश मृत्यु हो जाती हैं : आईएपी प्रधान डा. कपिल बांसल

 

बठिंडा (Haridutt Joshi). M-9855285033.haridutt08@gmail.com. इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स और एनआरपी(आईएपी) की ओर से ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (टीओटी) प्रोग्राम का आगाज किया गया। जिसमें बठिंडा के विजय किड्स अस्पताल केे डा. कपिल बांसल पीडियाट्रिक-नियोनेटालोजिस्ट व प्रधान आईएपी बठिंडा ब्रांच ने भाग लिया। इस मौके प्रधान आईएपी डा. कपिल बांसल ने टीओटी की ट्रेनिंग ली और नवजात मृत्यु दर को घटाने के लिए प्रयास का आश्वासन दिया। जिसमें बताया गया कि हाल में किए गए आंकलन में सामने आया कि प्रति वर्ष 1000 पर 20-21 नवजात शिशुओं की किसी कारणवंश मृत्यु हो जाती हैं। जिसे 2030 तक कम करके 10 से कम लेकर आना है। डा. कपिल ने बताया कि इस प्रकार के टीओटी प्रोग्राम से ट्रेंड नर्सेस और स्टॉफ को इस बाबत ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान डा. कपिल ने बताया कि आईओपी की ओर से भविष्य में ऐसे में कई कार्यक्रम किए जाएगें जिसमें पीडियाट्रिक्स और स्टॉफ को अपनी सर्विसेज़ में ओर सुधार करने और नई टैक्निक को अपनाने में सहयोग मिलेगा। इन सब ट्रेनिंग से आए दिन नवजात मृत्यु दर स्वाभिक प्रभावित होगी। डा. कपिल बांसल ने बताया कि टे्रनिंग दो भागों में करवाई जाएगी। जिसमें बेसिक और एडवांस दोनो प्रोग्राम होगें। जिससे आने वाले दिनों मेंं नियोनेटल मोटेलिटी रेट कम करने में सहायता प्राप्त होगी। 

प्रोग्राम के अंत में एनआरपी आयोजकों  डॉ विकास सेंट्रल को-ऑर्डिनेटर एनआरपी, डॉ सोमशेखर  सेंट्रल को-ऑर्डिनेटर एनआरपी और अन्य सहायक डॉ संजीव, पायल और सारिका और सभी संकाय सदस्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बखूबी सेवा निभाई। डॉ. कपिल बांसल (विजय किड्स हॉस्पिटल, बठिंडा) ने कहा कि एनआरपी के क्षेत्र में मालवा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काम करने का आश्वासन दिलाया। 




Sunday, April 3, 2022

बठिंडा के गांव बीवी वाला के सरकारी हाई स्कूल के अध्यापकों ने निकाली दाखिला को लेकर जागरुता रैली, लोगों ने कहा-इंफासट्रैक्चर व एजुकेशन में गोवर्मेंट स्कूल ही Best है


बठिंडा। सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने व अभिभावकों को स्कूलों में दी जाने वाली बेहतर सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य भर में अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत अध्यापक टोलियां बनाकर जहां जागरुकता रैली निकाल रहे हैं वही लोगों से बात कर उन्हें सरकारी स्कूलों में मिलने वाली बेहतर शिक्षा व साधनों के बारे में जानकारी देकर बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पंजाब सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में बच्चों को दाखिला करवाने के लिए बठिंडा के गांव बीवी वाला के सरकारी हाई स्कूल की प्रिंसिपल पूजा रानी, अध्यापिका एसएस टीचर अंजली गुप्ता, साइंस टीचर अनिला गुप्ता, पंजाबी टीचर बलवीर कौर, हिंदी टीचर निर्मल रानी , डीपी टीचर हरप्रीत कौर ,मैथ टीचर सकीना रानी, मैथ टीचर अशोक कुमार, कंप्यूटर टीचर अनुराधा कुमार ने गांव में जागरुकता रैली का आयोजन किया। 


इस अभियान को स्थानीय स्तर पर लोगों का भारी समर्थन मिला व लोगों ने अध्यापकों को आश्वस्त किया कि वह अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाएंगे। इस मौके गांव की सरपंच परमजीत कौर के पति बलविंदर सिंह और पंच बलदेव सिंह, चेयरमैन जसपाल सिंह ,जगतार सिंह मेंबर भी शामिल रहे। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी स्कूलों में नीजि स्कूलों के मुकाबले बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। स्कूलों में कंप्यूटर लैब से लेकर हर विषय के बेहतर अध्यापकों की तैनाती की गई है वही समय-समय पर बच्चों को शारीरिक व मानसिक विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है। सरकारी स्कूलों के छात्र जहां प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं वही आयोजित बोर्ड की परीक्षा में भी छात्रों ने अपना दबदबा मनाया है। इस दौरान विद्यार्थियों की ओर से बैनर और तख्तियां पकड़ कर जागरूक रैली निकाली गई। जिसमें घर घर जाकर बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल करवाने के लिए लोगों को अपील की गई।



Friday, April 1, 2022

पंजाब में निजी स्कूलों को फीस वृद्धि से रोकना आसान नहीं, कमेटी बनाकर कानून लाना होगा


चंडीगढ़। School Fees: पंजाब  मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भले ही प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि पर रोक लगा दी हो, लेकिन इसे लागू करना सरकार के लिए आसान नहीं होगा। सरकार को इसके लिए कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसके लिए अलग कमेटी बनाकर पंजाब सरकार को कानून बनाना होगा। 

पूर्व शिक्षा मंत्री सिंगला बोले, हमने भी किया था फैसला, कोविड के कारण कानून नहीं बना सके

पंजाब के पूर्व शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला का कहना है कि सरकार को इसके लिए कानून बनाना पड़ेगा, जिसे विधानसभा में पास करवाना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान कांग्रेस सरकार ने भी यह फैसला लिया था, लेकिन फीस रेगुलेशन एक्ट के तहत प्राइवेट स्कूलों को फीस में आठ प्रतिशत वृद्धि करने का प्रविधान है।

वहीं, 2016 में हाईकोर्ट की ओर से बनाई गई कमेटी के सदस्य रहे डा. प्यारा लाल गर्ग का कहना है कि सरकार को अपने फैसले की अधिसूचना जारी करनी पड़ेगी। अन्यथा,  उसका हश्र भी कांग्रेस सरकार के आदेश की तरह ही होगा। 2021 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए थे कि वह कोविड पीरियड को देखते हुए स्कूल फीस में वृद्धि न करें। इसके बाद स्कूल प्रबंधन हाई कोर्ट चले गए थे।

उन्‍होंने बताया कि पंजाब रेगुलेशन आफ फीस आफ अनएडिड एजुकेशन इंस्टीट्यूशन बिल-2016 में कैप्टन सरकार ने 2019 में संशोधन किया था। इसके तहत स्कूलों को फीस में आठ प्रतिशत वृद्धि करने का अधिकार दिया गया था। इससे ज्यादा फीस वृद्धि करने पर स्कूल प्रबंधन को सरकार से इजाजत लेनी थी। 2019 में किए गए इस संशोधन के कारण हाई कोर्ट ने प्राइवेट स्कूलों को आठ प्रतिशत वृद्धि करने की मंजूरी दी थी।

डा. प्यारा लाल गर्ग का कहना है कि सरकार प्राइवेट स्कूलों को फीस वृद्धि से रोक सकती है। इसके लिए सरकार को कमेटी बनानी होगी। यह कमेटी हाई कोर्ट के जज के अधीन बने तो अच्छा होगा, क्योंकि स्कूलों को एक प्लेटफार्म देना होगा, जहां पर वह दस्तावेज पेश कर सकें कि वह फीस क्यों बढ़ाना चाहते है।

वहीं, पूर्व शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला का कहना है कि सरकार को अगर प्राइवेट स्कूलों को फीस वृद्धि से रोकना है, तो कानून बनाना होगा। जहां तक वर्दी व किताबों की बात है तो कांग्रेस सरकार पहले ही यह कर चुकी है। हमारी सरकार के दौरान ही यह लागू हो गया था कि स्कूल अभिभावकों पर किसी खास दुकान या स्कूल से किताब या वर्दी खरीदने के लिए दबाव नहीं बना सकता है।

दिल्ली में आप ने लड़ी थी लंबी लड़ाई

प्राइवेट स्कूलों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जो फैसला लिया है, दिल्ली में केजरीवाल सरकार पहले ही इसे लागू कर चुकी है। दिल्ली में भी कांग्रेस सरकार ने प्राइवेट स्कूलों के फीस वृद्धि पर रोक लगा दी थी। सरकार ने कई प्राइवेट स्कूलों के वित्तीय आडिट भी करवाए थे। इसके लिए आप सरकार को लंबी कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी। पंजाब में भी आप सरकार उसी माडल को अपनाने जा रही है।

बठिंडा के नए डीसी शौकत अहमद ने जम्मू-कश्मीर के गांव में कड़ी चुनौतियों के बीच पूरी की पढ़ाई, अब संभालेंगे बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर का चार्ज

बठिंडा (हरिदत्त जोशी)। बठिंडा के नए डिप्टी कमिश्नर (डीसी) की जिम्मेवारी शौकत अहमद को सौंपी गई है। जमीन से जुड़े व काम के प्रति सजग व इमानदार अफसर के तौर पर उनकी पहचान है। पंजाब में सीएम दफ्तर से लेकर जिला प्रशासकीय अफसर के तौर पर विभिन्न जिम्मेवारी निभाने वाले शौकत अहमद किसी पहचान के मोहताज नहीं है। सामान्य परिवार में जन्में शौकत अहमद ने अपनी मेहनत के दम पर देश की सबसे बड़ी प्रशासकीय सेवा यूपीएससी की परीक्षा पास की व आईएएस अफसर बने। उनका जन्म 7 मार्च, 1985 को एक मिडिल क्लास परिवार में जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के वगनूरा ब्लाक के अधीन एक दूर –दूराज के गांव विजार में हुआ। यह गांव श्रीनगर से 50 किलोमीटर दूर है, परन्तु यहां न कोई पक्की सड़क थी, न पीने वाले पानी की सुविधा थी, और बिजली की सप्लाई कभी -कभी आती थी। पिता बशीर अहमद बिजली डिपार्टमैंट में लाईनमैन रहे, शौकत जी की माता जी का नाम राजा बेगम है। बहुत ही कठिन हालातों में शौकत जी ने गांव के स्कूल में 10वीं तक पढ़ाई की, उसके बाद नाउपुरा में अलनूर इस्लामिया माडल स्कूल में 12वीं तक पढे। जो कि उनके घर से 3 किलोमीटर दूर था और प्रतिदिन उन्हें पैदल स्कूल जाना पड़ता था। इसके बाद उन्होंने सीईटी का टैस्ट क्लियर किया और वेटनरी विज्ञान एंड एनिमल हेसबैंडरी पाठ्यक्रम ज्वाइन किया। साल 2008 में उक्त डिग्री कम्पलीट हुई। जहां शौकत अहमद जी ने इसमें टाप किया वही गोल्ड मैडिलिस्ट रहे | परन्तु इसके बाद भी उनके पास रोजगार का कोई मौका नहीं था, फिर इसके बाद सिवल सर्विसज की बिना किसी कोचिंग के तैयारी शुरू की और साल 2009 -10 में पहली कोशिश में ही पूरे देश में से 256वें रैक हासिल किया। उसके बाद पोस्टल सर्विस में असिटैंट चीफ अकाउटेस अफसर के तौर पर जम्मू में काम किया, परन्तु इस सर्विस में शौकत जी खुश नहीं थे और फिर 2013 में दूसरी बार यूपीएससी में 41वां रैक हासिल किया। अपनी मेहनत व लग्न के साथ कठिन परिश्रम के दम पर वह गांव में शौकत डीसी के नाम के साथ मशहूर हो गए। शौकत अहमद चीफ मिनिस्टर के एडीशनल प्रिसीपल सैक्ट्री, एसडीएम संगरूर, सीईओ वक्फ़ बोर्ड चंडीगढ़, एक्साइड व टैक्सटेशन कमिश्नर पटियाला, कमिश्नर म्यूंनिसीपल कार्पोरशन पटियाला, एडीसी डवेलप्मेंट पटियाला के तौर पर बड़े ओहदों में रहते अच्छा काम कर चुके हैं | अब उन्हें बठिंडा के डिप्टी कमिशनर के तौर पर प्रभार दिया गया है। शौकत अहमद जी की खासियत यह है कि वह बहुत ज़्यादा मेहनती इंसान हैं, जो सिर्फ अपनी मेहनत के दम पर एक 2,500 की आबादी वाले छोटे से गांव से आज इतने बड़े ओहदे तक पहुंचे हैं।


बठिंडा एम्स के छात्र ने लगाया सीनियर्ज पर रैगिंग का आरोप, छोड़ा हॉस्टल, प्रबंधन ने शुरू की जांच


-अपने हास्टल के कमरे में खत छोड़कर, अचानक चला गया घर, एम्स प्रबंधक बोले रैगिंग वाली कोई बात नहीं

-वही एम्स ने मामले की जांच के लिए गठित की टीम, एंटी रैगिंग कमेटी करेगी पूरे मामले की निगरानी  

बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी). बठिंडा एम्स में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक विद्यार्थी ने अपने कुछ सीनियर साथियों पर रैगिंग करने का आरोप लगाते हुए बिना किसी को कुछ बताए लड़कों के हास्टल से कहीं चला गया। विद्यार्थी ने जाते हुए अपने हास्टल के कमरे में एक पत्र छोड़ा है, जिसमें किसी विद्यार्थी का नाम लिखे बिना उसकी रैगिंग करने और उसे मानसिक तौर पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं। जबकि एम्स प्रबंधकों का कहना है कि रैगिंग जैसी कोई बात नहीं है। विद्यार्थी हास्टल में बिना किसी को कुछ बताएं अपने घर चला गया है। उसने एक पत्र जरूर छोड़ा है, लेकिन उसमें उसने किसी का नाम आदि कुछ नहीं लिखा है, लेकिन वह फिर उसके अचानक चले जाने के कारणों की जांच करेंगे। दरअसल, बठिंडा-डबवाली रोड पर स्थित एम्स बठिंडा में मेडिकल के फस्ट ईयर की पढ़ाई करने आया फाजिल्का जिले का रहने वाला सुखमनदीप सिंह नामक विद्यार्थी वीरवार को अचानक अपने हॉस्टल के कमरे से फरार हो गया। युवक कमरे में एक खत छोड़कर गया, जिसमें उसने सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग करने के आरोप लगाए हैं। वहीं मामला सामने आने पर एम्स के अधिकारियों ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार फाजिल्का जिले से संबंधित युवक एम्स में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। वह पिछले एक माह से अपने हॉस्टल के सीनियर छात्रों द्वारा उसकी की जा रही रैगिंग से परेशान चला आ रहा था। सूत्र बताते हैं कि युवक वीरवार सुबह अचानक हॉस्टल के कमरे में एक खत छोड़कर फरार हो गया। युवक ने खत में लिखा कि वह रैगिंग से परेशान होकर उसने जहां से जाने का फैसला किया है। छात्र द्वारा लिखे पत्र की शुरुआत -आई सिरैंडर- शब्द लिख कर की है। इसके बाद उन्होंने लिखा कि हॉस्टल में जिंदगी नर्क बन चुकी है। सीनियर छात्रों की रैगिंग अब और सहन नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी जिंदगी जीने की आजादी है मैं भले कुछ भी पहनूं लेकिन मुझे टोपी पहनने से भी रोका जाता है।उन्होंने कहा कि एक महीने से वह मानसिक तौर पर प्रताड़ित हो रहा है। लेकिन अब और नहीं झेला जाता।हॉस्टल व कॉलेज का वातावरण जेल की तरह बन चुका है। हम बंधुआ मजदूर की तरह महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ सीनियर बहुत अच्छे हैं लेकिन कुछ ने परेशान कर रखा है। उन्होंने आगे लिखा कि पता नहीं मैं अब आगे क्या करूंगा,लेकिन अब यहां और नहीं ठहर सकता। 

इस मामले के बारे में एम्स के डीन डाक्टर सतीश गुप्ता ने कहा कि युवक बिना बताए अपने घर पर गया है और वह सुरक्षित अपने घर पहुंच भी गया है। उसके कमरे से खत जरूर मिला है, लेकिन उसमें किसी का नाम नहीं लिखा और नहीं कोई कारण लिखा है। युवक किस कारण चला गया है, एम्स प्रशासन इसकी गहराई से जांच कर रहा है, लेकिन रैंगिग वाली कोई भी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि एंटी रैगिंग टीम रूल के अनुसार समय-समय पर निगरानी करती है व इसमें छात्रों से भी बात की जाती है। इस दौरान उनके सामने ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया। एम्स एंटी रैगिंग के लिए तय सभी नियमों की सख्ती से पालना करना है। आरंभिक जांच में उनके सामने एक पहलू जरूर सामने आया है कि छात्र को कुछ लोग पहरावे को लेकर बात करते थे व उसे फारमल ड्रेस पहनने व पगड़ी पहनने के लिए कहते थे लेकिन इस बाबत कभी उस पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया गया था। वही डीसी विनीत कुमार ने बताया कि मामला बहुत गंभीर है। मामले की गहराई से जांच की जाएगी और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Bathinda-बिजली निगम के दो अधिकारियों ने किसी दूसरे के नाम पर परीक्षा दे हासिल की नौकरी, केस दर्ज


बठिंडा, 1 अप्रैल (जोशी) . दो साल पहले पंजाब राज्य बिजली निगम में जेई व कार्यकारी इंजिनियर की निकली पोस्टों के लिए दो अधिकारियों ने अपनी जगह पर किसी दूसरे को परीक्षा में बिठाकर नौकरी हासिल कर ली। मामले में शिकायत मिलने के बाद पीएसपीसीएल पटियाला के भर्ती सचिव ने जांच करवाई जिसमें लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर जेई व सीनियर कार्यकारी इंजीनियर के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी व सर्विस रूल के अधीन आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। कैंट पुलिस थाना बठिंडा के पास पीएसपीसीएल के भर्ती सचिव की तरफ से शिकायत दी गई कि साल 2018 में बिजली निगम में प्रमोशन बेस पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें जसविंदर सिंह जेई सब डिविजन घुबाया जलालाबाद जिला फिरोजपुर व गुरमीत सिंह एईई सिनियर कार्यकारी इंजीनियर पीएंडएम मंडल ने आवेदन किया था व लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि दोनों अधिकारियों ने डिजिटल जोन आईडीजेड भुच्चो कला में आयोजित परीक्षा में व्यक्ति तौर पर हिस्सा नहीं लिया बल्कि अपनी जगह पर किसी अन्य व्यक्ति को बिठाकर परीक्षा दिलवा दी। इस परीक्षा में दोनों पास हो गए व बिजली निगम में उनकी नियुक्ति कर दी गई। जांच के बाद धोखाधड़ी का खुलासा होने पर दोनों को विभाग ने पद से निलंबित कर उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाया है। इसमें अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की जाएगी व इस जालसाजी में दोनों का साथ देने वाले परीक्षा सेंटर कर्मी के अलावा परीक्षा में बैठने वाले लोगों के खिलाफ भी कानूनी कारर्वाई अमल में लाई जाएगी।     

पुराने झगड़े को लेकर 8 युवकों ने किया तीन पर हमला, एक घायल 

बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी). पूजा वाला मुहल्ला में पुराने झगड़े को लेकर 8 लोगों ने मिलकर तीन पर जानलेवा हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मामले में 8 लोगों को नामजद कर दो को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के पास करण कुमार वासी सिरकी बाजार ने शिकायत दी कि उसके दोस्त प्रीत के साथ रजनीश वासी संगुआना बस्ती, वैली, गोली सूटर, नलिया वासी गणेशा बस्ती, जगजीत सिंह वासी लाल सिंह बस्ती, युवराज वासी राज डेयरी व निशू वासी आवा बस्ती, साजन वासी अमरपुरा बस्ती के साथ किसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर उक्त लोग उनसे रंजिश रखते थे। गत दिवस करण कुमार अपने दोस्त प्रीत, अमन व गौरव के साथ स्कूटी पर जेठुके हलवाई के नजदीक पूजा वाला मुहल्ला बठिंडा में जा रहे थे। इसी दौरान उक्त सभी आरोपी मोटरसाइकिल पर हथियारों से लैस होकर आए व उन्हें रास्ते में रोक लिया। जब उन्होंने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उन पर कृपाण, गंडासे व बेसबाल से हमला करना शुरू कर दिया। इस झगड़े में उनकी स्कूटी भी बुरी तरह से तोड़ दी। मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस के पास करने के बाद 8 लोगों पर केस दर्ज कर आरोपी रजनीश व जगजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। 

तेज रफ्तार कार चालकों ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को किया घायल 

बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी). जिले में दो स्थानों में तेज रफ्तार कार चालकों ने दो मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। मामले में सदर बठिंडा व कनाल कालोनी पुलिस थाना ने कार चालकों पर केस दर्ज किया है। सदर बठिंडा पुलिस के पास जसविंदर सिंह वासी रामा मंडी ने शिकायत दी कि गत दिवस वह अपने मोटरसाइकिल पर कोटसमीर गांव के पास से जा रहा था कि इसी दौरान हरिंदरप्रीत सिंह वासी गांव रुलदू बंगी तेज रफ्तार कार लेकर आया व सामने से उसकी मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गया व उसे गंभीर चोट लगी। वही कनाल कालोनी पुलिस थाना के पास जसवीर सिंह वासी गांव थेहड़ी जिला मुक्तसर ने शिकायत दी कि गत दिवस वह मोटरसाइकिल पर किसान चौक बादल रोड बठिंडा पर जा रहा था कि एक अज्ञात सैंटरो कार चालक उनकी तरफ आया व टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। हादसे में उसके मोटरसाइकिल का जहां नुकसान हुआ वही उसे भी गंभीर चोटे लगी है। दोनों मामलों में पुलिस अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।


घर में लगा ताला तोड़ने का विरोध करने पर किया जानलेवा हमला, केस दर्ज 

बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी), कामकाज के सिलसिले में लुधियाना में रहने वाले एक व्यक्ति के बठिंडा स्थित सुसराल घर में कब्जा करने की नियत से तीन लोगों ने मिलकर ताला तोड़ दिया व विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। कनाल पुलिस थाना के पास सचिन कुमार वासी माडल टाउन लुधियाना ने शिकायत दी कि उसकी सास परमजीत कौर का घर परसराम नगर बठिंडा में है। वह कामकाज के सिलसिले में लुधियाना में रहता है व गत दिनों अमर सिंह, बलजीत कौर, पिंकी वासी परसराम नगर ने उसकी सास के घर में लगे ताले तोड़ दिए व उसमें कब्जा करने की कोशिश की। मामले की जानकारी मिलने पर जब वह बठिंडा पहुंचा व आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की तो उन्होंने आरोपियों के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद वह उक्त लोगों से ताला तोड़ने के कारण पूछने गया तो तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की व घायल कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस के पास देने के बाद मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

35 नशीली गोलियां व 108 बोतल हरियाणा मार्का शराब की तस्करी करने वाले चार लोग गिरफ्तार

बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी). जिला पुलिस ने दो स्थानों से 35 नशीली गोलियां व 108 बोतल हरियाणा मार्का शराब की तस्करी करने वाले चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार जीत सिंह ने बताया कि साहिब सिंह वासी कोटसमीर को सेंट्रल वेयर हाउस कार्पोरेशन ग्रोथ सेंटर के पास संदिग्ध अवस्था में धूमते पूछताछ के लिए रोका गया। आरोपी के पास मौके पर 35 नशीली गोलियां बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही संगत पुलिस के होलदार किरणपाल कौर ने बताया कि गांव पथराला के पास तारुण गुप्ता वासी बाबा दीप सिंह नगर बठिंडा, सुखजीत सिंह वासी बाबा फरीद नगर बठिंडा, अजैब सिंह वासी उधम सिंह नगर बठिंडा को एक गाड़ी में करीब 108 बोतल हरियाणा मार्का अग्रेजी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।

कबड्डी टूर्नामेंट में हंगामा व फायरिंग करने वाले 9 नामजद तीन गिरफ्तार  

बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी). गत दिवस गांव कोठागुरु का में हुए कबड़्डी टूर्नामेंट में झगड़े व फायरिंग को लेकर दियालपुरा पुलिस ने 9 लोगों को नामजद कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दियालपुरा पुलिस के पास राजविंदर सिंह वासी कोठा गुरुका ने शिकायत दी थी कि गांव कोठागुरु में गर साल की तरह कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में इस बार आयोजित टूर्नामेंट में गांव चाउंके की टीम विजयी रही थी। परिणाम के बाद दूसरे पक्ष से जुड़े लोगों ने कुछ खिलाड़ियों के वेट को लेकर आपत्ति जताई व विरोध जताया था। इसी दौरान विष्णू सिंह, सुरिंदर कुमार वासी भगता भाईका, जगदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह वासी कोठागुरु का व पांच अन्य लोगों ने मिलकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने खेल मैदान में बंदूक व रिवाल्वर लेकर फायरिंग शुरू कर दी व वहां उपस्थित लोगों व खिलाड़ियों के साथ मारपीट की। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विष्णू, सुरिंदर व गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

महिला के हाथ पैर बांध हत्या कर नहर में फैंका, पुलिस ने अज्ञात पर किया केस दर्ज 

बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी). गांव माहीनंगल के नजदीक नहर में एक महिला का शव बरामद किया गया है। महिला के शरीर में किसी तरह का कपड़ा नहीं है व हाथ पैर रस्सी से बांध रखे हैं जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला का कत्ल कर उसकी पहचान छिपाने के लिए शव को नहर में फैंका गया हो। मामले में तलवंडी साबों पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के पास कुलदीप सिंह वासी तलवंडी साबों ने शिकायत दी कि गत दिवस उन्हें सूचना मिली थी कि माहीनंगल क पास नहर में झाड़ियों के पास एक महिला का नग्न अवस्था में शव पड़ा है। वह घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को देकर शव को बाहर निकाला। जांच में खुलासा हुआ कि महिला के हाथ पैर बांधने के बाद उसकी हत्या की गई व शव करीब 20 दिन पुराना है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। 

महिला के प्रेम संबंधों से परेशान पहले प्रेमी ने की आत्महत्या व बाद में पति ने निगला जहर 

बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी). पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान एक व्यक्ति ने जहर पीकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की । इससे पहले जिस व्यक्ति से महिला के अवैध संबंध होने का आरोप लगाया जा रहा था उक्त व्यक्ति ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। संगत पुलिस के पास अस्पताल में दाखिल जगतार सिंह वासी गुरथड़ी ने बयान दर्ज करवाए कि उसकी पत्नी भिंदर कौर के उसके पड़ोसी तरसेम सिंह के साथ प्रेम संबंध थे। इसे लेकर भिदंर कौर के साथ छिंदर कौर, फत्ती सिंह, राजविंदर, किरणा वासी देसू जोधा हरियाणा उसे मानसिक तौर पर परेशान कर मामला दर्ज करवाने की धमकियां देते थे। इसी बात से परेशान होकर तरसेम सिंह ने जहरीला दवा पीकर आत्महत्या कर ली। इसी बात को लेकर जगतार सिंह भी मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा व उक्त लोग उसे भी तंग करने लगे। इसके चलते गत दिवस जगतार सिंह ने भी जहरीला दवा पी ली लेकिन आसपास के लोगों को मामले की भनक लग गई व उन्होंने उसे बठिंडा के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया है। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है। 


खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Translate

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 21 Nov 2024

HOME PAGE