शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

बठिंडा के सहायक कमिश्नर का निर्देश : नरमे के गैरकानूनी बीज की बिक्री रोकने को जिलास्तरीय टीमें गठित, होगी छापामारी


बठिडा.
नरमे की फसल पर सफेद मक्खी के संभावित हमले की रोकथाम के लिए नदीन नष्ट मुहिम चलाने को खेतीबाड़ी विभाग की ओर से विभिन्न विभागों के मुखियाओं से अहम बैठक बुलाई। सहायक कमिश्नर जनरल वरिंदर कुमार की अध्यक्षता में बुलाई बैठक में सफेद मक्खी के पनाहगार नदीन जिनमें कंघी बूटी, पीली बूटी, पुठकंडा, धतूरा, भंग, गाजरघास, मकोह, गुत्तपट्‌टना व जंगली सूरजमुखी को नष्ट करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने तमाम विभागों के मुखिया को एक सप्ताह के अंदर अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट मुख्य खेतीबाड़ी अफसर दफ्तर में जमा करवाने की हिदायत दी।

मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डॉ. बहादर सिंह सिधू ने बताया कि खेतीबाड़ी विभाग की ओर से नरमे की फसल पर सफेद मक्खी के संभावित हमले को रोकने के लिए सफेद मक्खी के पनाहगार नदीनों को नष्ट करने के लिए मार्च से गांवों में किसान सिखलाई कैंप संबंधी शेड्यूल तैयार किया गया है। इन कैंपों के जरिए किसानों को सफेद मक्खी की रोकथाम के लिए नदीन नष्ट करने को प्रेरित किया जाएगा। इस संबंधी विभाग की ओर से \अखबार, मोबाइल वैन एवं विभागीय लिटरेचर के जरिए किसानों को जागरूक किया जाएगा। खेतीबाड़ी विभाग की ओर से तैयार की गई पीपीटी के जरिए तमाम विभागों को पनाहगार नदीनों व सफेद मक्खी के लार्वा तथा एडल्ट की पहचान करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने तमाम विभागों के अधिकारियों को नरमे की फसल की बिजाई से पहले 10 अप्रैल तक अपने विभाग के अधीन आते एरिया में सफेद मक्खी के पनाहगार नदीनों को नष्ट करने के निर्देश दिए।

मुख्य खेतीबाड़ी अफसर ने डिप्टी डायरेक्टर बागवानी को उनके विभाग के अधीन आती सब्जियां जिनमें बैंगन, आलू, टमाटर, मिर्च, मूंगी व खीरे आदि के किसान खेतों में विशेष तौर पर ध्यान देने को कहा क्योंकि सफेद मक्खी इन सब्जियों पर पलती है। उन्होंने बताया कि खेतीबाड़ी विभाग की ओर से नरमा-कपास के अनधिकृत बीज जोकि गुजराती बीज अथवा किसी अन्य राज्यों से आता है, को जिले में आने से रोकने के लिए

जिलास्तरीय टीमें गठित की गई हैं जोकि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर चेकिंग करेंगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि इस साल नरमा-कपास के बीज की पीएयू लुधियाना की ओर से सिफारिश की गई किस्मों के बीज की ही बिजाई की जाए, यह बीज सिर्फ सरकारी विभागों अथवा रजिस्टर्ड डीलरों से ही खरीदा जाए। बीज खरीदते समय पक्का बिल, बैच नंबर अलॉट नंबर जरूर लिया जाए कयोंकि इन अनाधिकृत बीजों पर भी सफेद मक्खी पलती है तथा नरमे की झाड़ पर असर पड़ता है।

 

 

 

 

गुजरात के पूर्व डीजीपी चितरंजन सिंह को नम आखों से दी अंतिम विदाई, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

 


बठिडा :
वरिष्ठ वकील अजायब सिंह सिद्धू के बेटे व गुजरात के पूर्व डीजीपी चितरंजन सिंह को वीरवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दे दी गई। बठिडा के दाना मंडी स्थित राम बाग में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

इस मौके बठिडा के एसएसपी भूपिदरजीत सिंह विर्क, एसपी एच सुरिद्रपाल सिंह, डीएसपी एस संजीव सिगला व मक्खन सिंह ने पूर्व डीजीपी चितरंजन सिंह की मृतक देह को फूल मालाएं अर्पित की। चितरंजन सिंह सिद्धू के अंतिम संस्कार के मौके पूर्व मेयर बलजीत सिंह बीड़ बहमन, सुखदेव चहल, रिटायर्ड एडीसी शिवदेव सिंह, सीए आदर्शपाल गुप्ता, जगजीत सिंह जीवन सिंह वाला, डा. इंद्रदीप सिंह सरां, अमरिदर सिंह सिद्धू, रघबीर सिंह शेरगिल, एसएस कंवर, सिविल लाइंस एसेासिएशन के प्रधान सरबजीत सिंह कंवर, अशोक धुनिके के अलावा जिला बार एसोसिएशन के प्रधान लकिदर सिंह भाईका, सचिव शमिदर सिंह संधू, ज्वाइंट सचिव गौरव गुप्ता, उप प्रधान डा. गुरप्रीत सिंह बराड़, पूर्व प्रधान कंवलजीत कुटी, नंद लाल गर्ग, हरपाल सिंह खारा, तरमिदर सिंह सोढ़ी, महिदर सिंह सिद्धू, जय गोपाल गोयल, पूर्व सचिव जगमीत सिद्धू आदि मौजूद थे।

पूर्व डीजीपी चितरंजन सिंह के बेटे सूर्य प्रताप सिंह सिद्धू ने बताया कि उनके पिता बठिडा अपने भाई से मिलने के लिए अहमदाबाद से तीन दिन पहले ही आए थे। पहले बठिडा आए और इसके बाद वे चंडीगढ़ चले गए। लेकिन वहां उनको हार्ट की समस्या आ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। 

एक दिन पहले ही था जन्म दिन

चितरंजन सिंह के करीबी रिश्तेदार राजिदर सिंह ने बताया कि चितरंजन सिंह का एक दिन पहले ही जन्म दिन था। उनका जन्म 23 फरवरी 1953 को हुआ था जबकि जन्म दिन के एक दिन बाद 24 फरवरी 2021 को उनका निधन हो गया। परिवार में पत्नी रेनू सिद्धू, बेटी हरकमल सिद्धू व रूपकमल सिद्धू, बेटा सूर्य प्रताप सिंह सिद्धू हैं। चितरंजन सिंह गुजरात में साढ़े तीन साल डीजीपी रहे। उनकी माता का डेढ़ साल पहले निधन हो गया था, जबकि उनके 97 वर्षीय पिता अजायब सिंह अभी स्वस्थ हैं।

सेहत बीमा योजना: 28 फरवरी तक बनाए जाएंगे सरबत्त सेहत बीमा योजना के तहत ई-कार्ड


बठिंडा।
सरबत्त सेहत बीमा योजना के तहत 28 फरवरी तक बनने वाले बनने वाले ई-कार्डों को लेकर वार्ड स्तर पर ई जिला प्रशासन की मदद से प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लाभपात्रियों के ई कार्ड बनाने को लेकर वार्ड नंबर 28 के पार्षद विजय कुमार सिंगला द्वारा निजी दिलचस्पी लेते न सिर्फ अपने वार्ड में घर-घर लोगों को संदेश पहुंचाया वही कैंप में ड्यूटी देते लोगों के ई कार्ड बनाए गए। उधर ई कार्ड बनाने को लेकर आज तक हुई प्रगति की समीक्षा करते डिप्टी कमिशनर महिंदर पाल ने कहा कि प्रशासनिक यत्नों के कारण लाभपात्रियों द्वारा अपने ई कार्ड बनवाने के लिए उपराले तेज कर दिए गए हैं जो कि एक अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा आयुष्मान भारत सरबत्त सेहत बीमा योजना के अधीन लोगों को मानक सेहत सुविधाओं देने का सार्थक प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी तक ई-कार्ड बनाने की विशेष मुहिम चलाई गई है और इस का लाभ जरुर उठाना चाहिए।उन्होंने बताया कि जिले में कामन सर्विस सेंटर (सीएससी), सेवा केंद्र ओर मार्केट कमेटी में ई कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस स्कीम तहत लाभपात्री परिवारों को 5 लाख रुपए सालाना नगदी रहित इलाज सेवा मुहैया करवाई 

अमृतसर-जामनगर इकोनामिक कोरिडर के लगाया 3387 करोड़ का टेंडर चार मार्च को खुलेगा, चार जिलों से जमीन अधिग्रहण को लेकर प्रोसेस शुरू



बठिडा. देश के बड़े हाईवों में से एक अमृतसर-जामनगर का काम राजस्थान में शुरू होने के बाद अब पंजाब में भी रफ्तार पकड़ने लगा है। नेशनल हाईवे आफ अथार्टी ने पंजाब में सड़क बनाने के लिए तीन सेक्शन बनाकर अलग- अलग टेंडर लगा दिए हैं, जिसकी वैल्यू 3387 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह टेंडर चार मार्च को खुलेगा। जिसके अलाट होने के बाद सड़क बनाने का काम पंजाब में भी शुरू हो जाएगा। दूसरी तरफ इस सड़क को लेकर पंजाब के लोग विरोध भी कर रहे हैं। जिनके द्वारा सड़क के लिए जमीन न देने को लेकर धरने भी लगाए जा रहे हैं।

वहीं हाईवे के लिए पंजाब के चार जिलों से जमीन अधिग्रहण को लेकर प्रोसेस शुरू हो गया है। यह प्रोजेक्ट दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस-वे को जोड़ते हुए सुल्तानपुर लोधी के गांव टिब्बा से निकलेगा, जो बठिडा के संगत कलां तक पंजाब में बनाई जाएगी। इसके बाद आगे यह बठिडा से डबवाली तक बनने जा रही सिक्स लेन सड़क के साथ जुड़ जाएगी। इस हाईवे के पूरा होने के बाद अमृतसर से जामनगर की दूरी 1430 किलोमीटर से कम होकर 1316 किलोमीटर की रह जाएगी। जबकि इसको बनाने का मकसद अमृतसर-जामनगर के बीच ट्रांसपोर्ट के अलावा पंजाब के बठिडा, राजस्थान के बाड़मेर व गुजरात के जामनगर की रिफाइनरी को आपस में जोड़ना है। यह देश का पहला ऐसा एक्सप्रेस-वे होगा, जो तीन रिफाइनरियों को आपस में जोड़ेगा।

किया जा रहा है जमीनों का अधिग्रहण

इस प्रोजेक्ट को लेकर जमीन अधिग्रहण संबंधी राज्य के कपूरथला जिले की सब डिविजन सुल्तानपुर लोधी के 17, जालंधर जिले की सब डिविजन शाहकोट के 13, मोगा जिले की सब डिविजन मोगा के 22 व निहाल सिंह वाला के 14 और बठिडा जिले की सब डिविजन बठिडा के 12, रामपुरा फूल के 10 व तलवंडी साबो के 5 गांवों की जमीन को एक्वायर किया जाएगा। इसके लिए राज्य में कुल 1100 हेक्टेयर जमीन को एक्वायर करने के बाद 2200 पेड़ों को काटा जाएगा। इसमें 15 हेक्टेयर जमीन जंगलात विभाग की है। इस हाईवे की लंबाई बेशक 1316 किलोमीटर है। लेकिन इसका पंजाब में 155 किलोमीटर का हिस्सा बनाया जाएगा। इसके अलावा यह 6 रेलवे क्रासिंग से होकर गुजरेगा तो रोड पर नौ मेजर ब्रिज व 20 माइनर ब्रिज भी बनाए जाएंगे।

ऐसे जोड़ेगा राज्य के हाईवे

अमृतसर-जामनगर तक बनने वाला हाईवे दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस हाईवे के साथ सुल्तानपुर लोधी से जुड़ेगा, जिसके बाद यह बठिडा तक 155 किलोमीटर बनाया जाएगा। इसके साथ ही लुधियाना के मुल्लांपुर से एक अलग एक्सप्रेस हाईवे बठिडा तक बनाया जाएगा, ताकि इसको लुधियाना के साथ जोड़ा जा सके। इसके बाद यह आगे बठिडा से डबवाली तक बन रही सिक्स लेन रोड के साथ संगत कलां से जुड़ेगा। इन सब के आपस में जुड़ने के बाद अमृतसर व लुधियाना दो मुख्य शहर बठिडा में आकर इस रोड को लिक कर जाएंगे। इसके बाद राजस्थान के हनुमानगढ़ से आगे अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस हाईवे सूरतगढ़, बीकानेर के रास्ते से निकलेगा। वहीं हनुमानगढ़ से अजमेर तक बन रही रोड के साथ यह हनुमानगढ़ में लिक कर जाएगा। इसके चलते पंजाब के अमृतसर व लुधियाना इकोनामिक कोरिडोर के द्वारा गुजरात के जामनगर व राजस्थान के अजमेर के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा लुधियाना के मुल्लांपुर से रोपड़ के लिए भी अलग सड़क बनाई जाएगी। 

बठिडा से लुधियाना जाना भी होगा आसान

इस एक्सप्रेस वे के बनने के बाद बठिडा से लुधियाना जाना भी आसान हो जाएगा। अब पहले लोगों को बरनाला से आगे सिंगल सड़क के रास्ते से जाना पड़ता है। मगर जब यह पूरा हो गया तो बठिडा-चंडीगढ़ फोरलेन से होकर गांव लहरा मोहब्बत के पास से एक्सप्रेस-वे के साथ जुड़ जाएंगे। इसके बाद यह लुधियाना से बठिडा तक बनने वाली सड़क से भी जुड़ेगा। इसके अलावा यह हाईवे सुल्तानपुधर लोधी व तलवंडी साबो को भी आपस में जोड़ेगा। वहीं इस प्रोजेक्ट को लेकर बठिडा की जिला रेवेन्यू अफसर सरोज रानी का कहना है कि रोड के निर्माण को लेकर काम शुरू हो गया है। इसके लिए जमीन की निशानदेही भी हो चुकी है, जबकि प्रोजेक्ट के लिए बठिडा के 27 गांवों से जमीन अधिग्रहण की जाएगी।





इनडोर फंक्शन करने पर 100 तथा आउटडोर में 200 लोगों को शामिल होने की मंजूरी, पर संक्रमण के प्रभाव से पैलेसों में होने वाले समारोह प्रभावित



बठिडा. कोरोना के बढ़ रहे केसों के बाद पंजाब सरकार ने एक बार फिर सख्ती कर दी है। इसके चलते अब इनडोर फंक्शन करने पर 100 तथा आउटडोर में 200 लोगों को शामिल होने की मंजूरी है। जबकि इससे पहले 500 लोग एकत्रित हो सकते थे। सरकार के इस फैसले के बाद होटल व रिजोर्ट इंडस्ट्री पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। जबकि अब बठिडा के पैलेसों में रखे गए कार्यक्रम रद होने लगे हैं। अगर बठिडा की बात की जाए तो यहां पर 25 के करीब मैरिज पैलेस हैं। इनमें एक मार्च के बाद 200 से ज्यादा कार्यक्रमों की बुकिग है, जबकि एक पैलेस में एवरेज 10 कार्यक्रम की दिन व रात की बुकिग है। लेकिन अब सरकार के फैसले के बाद पैलेस संचालक दुविधा में पड़ गए हैं। उनको यह समझ नहीं आ रहा कि फंक्शनों की बुकिग कैंसिल करें या फिर कम लोगों को बुलाकर फंक्शन को पूरा करें। यहीं नहीं अब लोग भी अपनी शादियों के लिए रिश्तेदारों की गिनती को कम करने में लगे हुए हैं। दूसरी तरफ पैलेस संचालकों में इस बात का रोष है कि अभी तो उनका काम निकलने लगा था, मगर सरकार बार बार ऐसा कर उनको आर्थिक तौर पर कमजोर करना चाहती है। जबकि वह तो पहले ही घाटे में चल रहे हैं।
बठिडा के अविनीश कुमार का कहना है कि उनके किसी रिश्तेदार में चार मार्च को जागरण था। मगर जब नाइट क‌र्फ्यू लगने के हिट मिले व लोगों को कम बुलाने के आदेश जारी हुए तो यह फंक्शन अब 27 फरवरी को किया गया है। इसके अलावा बठिडा के ग्रीन पैलेस में 1 मार्च के बाद 12 कार्यक्रम बुक थे, जिनको अब कैंसिल करने पर विचार किया जा रहा है। वहीं छाबड़ा पैलेस में आठ फंक्शनों की बुकिग है, जिनको अब किसी प्रकार से एडजस्ट करने की कोशिश की जा रही है। इसी प्रकार पार्क व्यू रिजोर्ट में भी आने वाले समय में होने वाले कार्यक्रमों पर असर पड़ रहा है। पैलेस मालिक तो चाहते हैं कि अगर सरकार व्यापारियों को फायदा पहुंचाना चाहती है तो उनके बारे में कुछ सोचे। जबकि कुछ व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाए गए कि सरकार सिर्फ चुनाव करवाना चाहती थी, जब यह पूर्ण हो गए बंद करने के आदेश दे दिए।
बठिडा के ग्रीन पैलेस के जीत सिंह ने बताया कि अब फंक्शन करें या नहीं, कुछ समझ में नहीं आ रही है। जबकि सरकार को चाहिए कि जो बुकिग की जा चुकी है, उनको किसी ने किसी प्रकार से पूरा करवाया जाए। वहीं छाबड़ा पैलेस के रमेश छाबड़ा ने बताया कि उनके द्वारा सारा कुछ देखकर फंक्शनों की बुकिग की गई थी, लेकिन अब उनके काम पर पूरा असर पड़ेगा। इसके अलावा होटल एंड रिजोर्ट एसोसिएशन के पंजाब प्रधान सतीश अरोड़ा ने बताया कि पैलेस वालों ने सभी प्रकार की बुकिग को कर लिया था। इसके लिए डेकोरेशन के अलावा लाइटिग, कैटरिग का प्रबंध कर दिया था। मगर अब लोगों की गिनती कम कर देने के बाद सारा कुछ बिगड़ गया है। अब अगर लोग पैलेस में कम रिश्तेदारों को लेकर आएंगे तो उनके लिए खर्च निकालना भी मुश्किल हो जाएगा। जबकि पैलेस वाले तो पहले ही घाटे में चल रहे हैं।

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

पंजाब में तीन हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पुलिस को कई मामलों में थी तलाश, हेरोइन व पिस्तौल भी बरामद


अमृतसर।
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने वीरवार सुबह हेरोइन तस्करी के आरोप में तीन हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से 320 ग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल और नौ ङ्क्षजदा कारतूस बरामद किए गए हैं। 

माल मंडी स्थित एसटीएफ कार्यालय में एआइजी निर्मल सिंह ने बताया कि पकड़े गए हिस्ट्रीटसीटर गुरदासपुर जिले के गांव खहरा कलां के शमशेर सिंह उर्फ शेरा, अमृतसर के गोपाल नगर निवासी नीरज कुमार और जंडियाला गुरु के शेखूपुरा मोहल्ला निवासी शुभेग सिंह जेल से मिले इनपुट पर काम कर रहे थे।

डीएसपी वरिंदर महाजन और डीएसपी अरुण शर्मा ने बताया कि  तीनों आरोपित इलाके में हेरोइन की खेप पहुंचाने जा रहे हैं। नाके पर एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर वरना कार को रोका तो आरोपितों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने पीछा कर काबू कर लिया। आरोपितों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि हेरोइन ठिकाने लगाने का इनपुट उन्हें पिछले छह महीने से फताहपुर जेल से मिल रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि उक्त आरोपित कुछ मामलों में जमानत पर थे और कुछ में भगोड़ा घोषित हो चुके हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

शमशेर सिंह के खिलाफ नौ मामले 

गुरदासपुर के शमशेर सिंह के खिलाफ नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2011 में शमशेर के खिलाफ सुल्तानविंड में डकैती, बटाला में हत्या के प्रयास व पानीपत (हरियाणा) में डकैती का केस दर्ज है। छहरर्टा व गुरदासपुर में नशा तस्करी का भी केस दर्ज तहै। इसके अलावा गुरदासपुर की जेल में मारपीट का केस भी दर्ज है। शुभेग व नीररज पर भी तस्करी के केस दर्ज हैं। नीरज हत्या व डकैती में भी नामजद है।

जिंदगी की दुश्वारियों से हारा नौजवान:सेना में भर्ती नहीं होने से दुखी लड़के ने नहर में कूदकर दी जान, पीछे से आवाज लगाता रह गया दोस्त


फिरोजपुर।
पंजाब के फिरोजपुर जिले के गांव घल्लखुर्द निवासी 21 वर्षीय नौजवान ने सरहिंद फीडर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस शव की तलाश में जुटी है। सुसाइड का केस दर्ज कर लिया गया है। मृतक ने दोस्त की मौजूदगी में नहर में छलांग लगाई। इससे पहले वह कुछ कर पाता, युवक गहरे पानी में डूब चुका था।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 21 वर्षीय बंटी पुत्र बलदेव सिंह के रूप में हुई है। वह 12वीं पास था और सेना में भर्ती होना चाहता था। वह काफी समय से तैयारी कर रहा था और कई भर्ती रैलियों में शामिल हो चुका था। लेकिन उसे सफलता नहीं मिल रही थी। इसलिए वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था।

दोस्त को लेकर पहुंचा था शराब लेने

बुधवार रात बंटी अपने दोस्त के साथ बस स्टैंड घल्लखुर्द स्थित शराब के ठेके से शराब लेने आया था। दोस्त ने पूछा कि तुम तो कोई नशा नहीं करते, फिर ये क्यों तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। फिर वह और उसका दोस्त नहर की पटरी पर आ गए और वहां खाना खाने के बाद शराब पी। इसके बाद दोनों घर के लिए निकल पड़े।


रास्ते में बंटी ने बाइक रुकवाई और कहा कि फोन पटरी पर रहा गया है। जैसे ही बाइक रुकी, बंटी उतरा और दौड़ता हुआ पटरी पर गया। वहां पहुंचकर बंटी ने नहर में छलांग लगा दी। यह देखकर दोस्त उसके पीछे गया, लेकिन जब तक वह उसे बचा पता, बंटी डूब चुका था। उसी ने मामले की सूचना बंटी के परिजनों और पुलिस को दी।

तरनतारन में पूर्व सीपीएस मीयांविंड के सियासी सलाहकार पर कांग्रेसियों ने किए फायर, अकाली नेता की कोठी के बाहर किया हमला


तरनतारन।
तरनतारन में पूर्व अकाली-भाजपा गठबंधन की सरकार में दो बार चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी (सीपीएस) रहे मंजीत सिंह मीयांविंड के सियासी सलाहकार हरजीत सिंह मीयांविंड पर कार सवार कांग्रेसियों ने गोलियां चलाईं। हरजीत ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मौके पर पहुंचे डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने आरोपित सरबजीत सिंह छब्बा निवासी मीयांविंड, जोरावर सिंह निवासी फतेहपुर बदेशा के अलावा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना वैरोंवाल में इरादत्न हत्या व अवैध असलहा रखने की धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की है।

हरजीत सिंह अपने पिता सुच्चा सिंह व पूर्व सीपीएस मन्ना के भाई रंजीत सिंह राणा (पूर्व चेयरमैन जिला परिषद) के साथ बुधवार की शाम को मंजीत सिंह मीयांविंड की कोठी के बाहर खड़े थे। वहां पर आइ टवेंटी कार (पीबी एन 2719) आकर रुकी। इसमें से कांग्रेस समर्थक सरबजीत सिंह मीयांविंड, जोरावर सिंह निवासी फतेहपुर बदेशा व एक अज्ञात व्यक्ति बाहर आया। आरोपितों ने पूर्व सीपीएस मंजीत सिंह मीयांविंड का नाम लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। हरजीत ने बताया कि उसने जब आरोपितों को ऐसा करने से रोका तो रिवाल्वर से गोलियां चलाना शुरू कर दीं। एक फायर मिस हो गया, जबकि दूसरे फायर हरजीत ने खुद को किसी तरह बचाया। आरोपितों ने उसके साथ हाथापाई भी की।

घटना का पता चलते ही पूर्व सीपीएस मंजीत सिंह मीयांविंड ने एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले को जानकारी दी। डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल, थाना वैरोंवाल के प्रभारी इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह, ड्यूटी अफसर सब इंस्पेक्टर केवल सिंह पहुंचे। मंजीत सिंह मीयांविंड के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। उसे कब्जे में लेकर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी बल्ल ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी लिए छापामारी शुरू कर दी गई है।

आरोपितों को किया जाए जल्द गिरफ्तार

पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया, पूर्व सीपीएस हरमीत सिंह संधू, मंजीत सिंह मीयांविंड, शिअद प्रवक्ता प्रो. विरसा सिंह वल्टोहा, शिअद नेता दलबीर सिंह जहांगीर, रमनदीप सिंह भरोवाल, कुलदीप सिंह औलख ने घटना की निंदा करते कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। हालांकि बाबा बकाला के कांग्रेस विधायक संतोख सिंह भलाईपुर ने कहा कि वह हलके से बाहर हैैं। मामला क्या है, इस बाबत अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

जालंधर में 12वीं की छात्रा ने अपने ही स्कूल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत


जालंधर ।
भोगपुर से दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहां निजी स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाने के कारण 12वीं की एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई है। छात्रा स्कूल यूनिफार्म में थी। बताया जा रहा है कि स्कूल की इमारत से कूदने के कारण छात्रा के सिर में गंभीर चोट लगी थी। उसे पहले निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से जालंधर सिविल अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मौके पहुंची पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। लड़की नाम अल्पना बताया जा रहा है।  बिनपल्के गांव की रहने वाली और उसके पिता चरनजीत विदेश में काम करते हैं। वह गांव में अपनी मां और भाई के साथ रह रही थी। घटना के बाद अल्पना के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

उधर, घटना के बाद पूरे भोगपुर में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर भी भीड़ जुट गई। अभी छात्रा की मौत के कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक अभी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है।

तीन साल पहले शहर के निजी स्कूल की चौथी मंजिल से कूदी थी छात्रा

बता दें कि जून 2018 में शहर स्थिति एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल की दसवीं की छात्रा ने स्कूल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी थी। उसे गंभीर चोटें आई थी पर उसकी जान बच गई थी। मामले में एक शिक्षक पर छात्रा को पढ़ाई को लेकर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगा था। 

गुम हुए अपनों को तलाशना आसान:लुधियाना पुलिस ने लॉन्च किया 'गुमशुदा' ऐप; गायब हुए लोगों को ढूंढने और लावारिसों की शिनाख्त करने में मिलेगी मदद


लुधियाना।
पंजाब के लुधियाना जिले की पुलिस ने गुमशुदा नामक ऐप लॉन्च की है। पुलिस विभाग की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने इस ऐप को तैयार किया है। ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप गुमशुदा हुए लोगों संबंधी जानकारी अपलोड कर सकते हैं। गुमशुदा हुए बच्चों और अन्य लोगों की तलाश में आम लोगों का सहयोग हासिल करने के लिए ही लुधियाना पुलिस ने ऐप लॉन्च की है।


पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने पुलिस लाइंस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसे लॉन्च किया। उन्होंने बताया कि पहले गुमशुदगी के मामलों में पुलिस रिपोर्ट दर्ज करती थी, जिससे गुमशुदा लोगों के बारे में अन्य जगहों पर जानकारी पहुंचाने में समय लग जाता था। कई बार गुम हुए लोग मिल भी जाते थे, मगर उनके बारे में भी जानकारी समय से नहीं मिल पाती थी। लेकिन अब इस प्रक्रिया का तरीका बदल जाएगा।

पुलिस द्वारा लॉन्च की गई गुमशुदा ऐप में गुम हुए शख्स की पूरी डिटेल फोटो समेत अपलोड की जा सकती है। पुलिस के अलावा आम लोग भी इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसमें गुमशुदा हुए लोगों की जानकारी अपलोड कर सकते हैं। इस ऐप की बनने से न केवल सभी थाने गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए इंटरकनेक्टेड हो जाएंगे। बल्कि उन्हें तलाशने में भी आसानी रहेगी।

राकेश अग्रवाल ने बताया कई बार पुलिस अज्ञात शव बरामद करती है। उन शवों की शिनाख्त करने में बड़ी परेशानी होती है। लेकिन गुमशुदा ऐप पर ऐसे शवों के फोटो और डिटेल भी अपलोड किए जा सकेंगे, ताकि बरामद हुए अज्ञात शवों के बारे में जानकारी जुटाने में भी आसानी हो।


कलाकार की अंतिम विदाई:पंजाबी गायकी के सिकंदर को सुपुर्द-ए-खाक करने की रस्में शुरू, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल



  • अस्पताल के बकाया 10 लाख पंजाब सरकार भरेगी, शोक संदेश में मंत्रिमंडल ने कहा-मुल्क ने एक अनमोल हीरा गंवा दिया

मोहाली। पंजाब के प्रख्यात गायक सरदूल सिकंदर को गुरुवार को गमगीन माहौल के बीच अंतिम विदाई देने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उन्हें गांव खेड़ी नौध सिंह के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा, जहां इससे पहले उनके दो भाई सुपुर्द-ए-खाक किए गए थे। इस रस्म के लिए पंजाबभर से कला और राजनीति के क्षेत्र के अलावा अन्य लोग पहुंचना जारी हैं, उधर बीते दिन सुबह से ही परिजन विलाप करते हुए परमात्मा को कोस रहे हैं, 'ओ रब्बा! साड्डा इक तां छड्ड देंदा'।

बता दें कि प्रसिद्ध पंजाबी लोक गायक सरदूल सिकंदर का बुधवार को कोरोना संक्रमण के चलते मोहाली में निधन हो गया। 60 वर्षीय सरदूल पिछले महीनेभर से बीमार थे। पहले किडनी ट्रांसप्लांट करनी पड़ी और फिर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। बुधवार सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली।

एक-दूसरे को सांत्वना देती सरदूल सिकंदर के परिवार और रिश्तेदारी से संबंधित महिलाएं।
एक-दूसरे को सांत्वना देती सरदूल सिकंदर के परिवार और रिश्तेदारी से संबंधित महिलाएं।

पंजाब मंत्रिमंडल ने लोक गायक सरदूल सिकंदर के असामयिक निधन पर दुख प्रकट किया है। शोक संदेश में मंत्रिमंडल ने कहा कि सरदूल सिकंदर के देहांत से मुल्क ने नामवर पंजाबी गायकों में से एक अनमोल हीरा गंवा दिया है। उनके चल जाने से पैदा हुए सूनेपन को दूर करना असंभव है। इसके अलावा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया कि सरदूल सिकंदर के अस्पताल के बनते 10 लाख के बकाया की अदायगी सरकार द्वारा की जाएगी। पंजाबी फिल्म व गायकी के जगत में अपना नाम चमकाने वाले सुरों के इस सिकंदर का दिल फतेहगढ़ साहिब के खेड़ी नौध सिंह में धड़कता था। सरदूल का जन्म 15 अगस्त 1961 को खेड़ी नौध सिंह में हुआ था। इसी गांव की गलियों व खेतों में सरदूल का बचपन बीता और पांचवीं तक की शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से ग्रहण की थी। बचपन में ही सरदूल अपने पिता सागर मस्ताना, जो नामवर तबला वादक थे, से गायकी के सुर सीखने लगे थे। 1988 में सरदूल सिकंदर गांव से शिफ्ट होकर खन्ना में रहने लगे थे, लेकिन गांव से जुड़ी यादों के चलते और आज भी गांव में बसते परिवार के कारण उनका दिल हमेशा यहीं धड़कता रहता था। सरदूल के निधन के बाद गांव में मातम छा गया। हर जुबान से यही निकल रहा था कि उनका बादशाह नहीं रहा। गांव में सरदूल की बड़ी भाभी प्रकाश कौर, भतीजा बावा सिकंदर, छोटी भाभी रजिया बेगम, भतीजे बब्बल खान, नवी खान रहकर संगीत की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। बावा सिकंदर गायक हैं। बब्बल खान तबला वादक हैं।

सरदूल सिकंदर के दो भाई थे। बड़े भाई गमदूर अमन की करीब बीस साल पहले मौत हो गई थी। छोटे भाई भरपूर अली की कुछ समय पहले मौत हुई थी। तीन बहनों में से भी दो बहनों की मौत हो चुकी है। एक बहन करमजीत खन्ना में रहती हैं। दो भाइयों की मौत के बाद इकलौते सरदूल की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजन विलाप करते हुए परमात्मा को कोस रहे थे कि ओ रब्बा साड्डा इक तां छड्ड देंदा।

सरदूल का जन्म 15 अगस्त 1961 को खेड़ी नौध सिंह में हुआ था। इसी गांव की गलियों व खेतों में सरदूल का बचपन बीता और पांचवीं तक की शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से ग्रहण की थी। बचपन में ही सरदूल अपने पिता सागर मस्ताना, जो नामवर तबला वादक थे, से गायकी के सुर सीखने लगे थे। 1988 में सरदूल सिकंदर गांव से शिफ्ट होकर खन्ना में रहने लगे थे, लेकिन गांव से जुड़ी यादों के चलते और आज भी गांव में बसते परिवार के कारण उनका दिल हमेशा यहीं धड़कता रहता था। सरदूल के निधन के बाद गांव में मातम छा गया। हर जुबान से यही निकल रहा था कि उनका बादशाह नहीं रहा। गांव में सरदूल की बड़ी भाभी प्रकाश कौर, भतीजा बावा सिकंदर, छोटी भाभी रजिया बेगम, भतीजे बब्बल खान, नवी खान रहकर संगीत की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। बावा सिकंदर गायक हैं। बब्बल खान तबला वादक हैं।

सरदूल सिकंदर के दो भाई थे। बड़े भाई गमदूर अमन की करीब बीस साल पहले मौत हो गई थी। छोटे भाई भरपूर अली की कुछ समय पहले मौत हुई थी। तीन बहनों में से भी दो बहनों की मौत हो चुकी है। एक बहन करमजीत खन्ना में रहती हैं। दो भाइयों की मौत के बाद इकलौते सरदूल की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजन विलाप करते हुए परमात्मा को कोस रहे थे कि ओ रब्बा साड्डा इक तां छड्ड देंदा।




भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष भानु प्रताप राणा ने किया बठिंडा का दौरा, बोले-2022 में भाजपा बनाएगी राज्य में सरकार


चुनाव बेशक हारे पर लोगो के दिल जीते:- सरीना गोयल

बठिंडा। भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई के  पंजाब प्रधान भानु प्रताप राणा व महामंत्री दीपांशु घई द्वारा बठिण्डा का दौरा किया। इनके साथ प्रदेश सचिव अशुतोष तिवाडी व आई टी प्रमुख अंकित सैनी  विशेष रूप से पहुंचे। जहां जिला शहरी युवा मोर्चा व बठिंडा देहाती की संगठनात्मक बैठक देर रात तक चली। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने बताया कि निगम चुनावो के बाद प्रदेशाध्यक्ष द्वारा शहर व देहाती कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर संगठनात्मक ढांचे तो मजबूत करने के संबंध में चर्चा की व संगठन को मजबूत करने के लिए सुझाव दिए। नए कार्यकर्ताओं को सिरोपा डाल कर पार्टी में शामिल किया, व निगम चुनावो में भाजपा के युवा मोर्चा के उम्मीदवार सरीना गोयल के निवास स्थान पर जाकर कार्यकर्ताओं से बैठक की। सरीना गोयल ने प्रदेशाध्यक्ष से बातचीत के दौरान कहा कि वो बेशक धांधली के चलते चुनाव हार गए है लेकिन लोगो के दिल जीते है। जिसके बाद जोगी नगर स्थित जिलामहामंत्री गगन गोयल के घर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर परिवारिक सदस्यों से मिले।

भानु प्रताप राणा ने कहा कि पिछले दिनों नगर निगम के चुनावों के आए नतीजे स्प्ष्ट तौर पर कांग्रेस की धांधली को उजागर करते है। भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस द्वारा निचले स्तर की राजनीति कर चुनावो में हेर फेर किया गया, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता हताश नही होंगे और लोगो को कांग्रेस की असलियत बताएंगे। भानु प्रताप राणा ने कहा कि बेशक कांग्रेस धांधली कर चुनाव जीत गई,लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को लोगो ने नकारा था। जिसके कारण लोगो के दिल जीतने में नाकामयाब रही कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में बड़ी हेरफेर की है। नतीजों के दिन ही मशीनों में क्लाजिंग डेट चुनाव के दिनों से भिन्न थी, व किसी को भी शील चेक नही करवाई गई। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में लोग कांग्रेस की इसी गुंडागर्दी का जबाब देते हुए बड़ी बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाएंगे व  नशा रोकने, रोजगार देने, वजीफा घोटाला, गरीब बच्चो के हक खाने व लोगो की भावनाओ से खिलवाड़ करने वाली  कांग्रेस को चलता करेंगे, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की और से जारी निर्देशो के अनुसार जल्द ही पूरी टीम बना कर कार्य को गति दी जाएगी व कांग्रेस की  असलियत लोगो तक पहुंचाई जाएगी, अशुतोष तिवाडी ने कहा कि बठिण्डा में विकास के नाम पर हुए विनाश को सभी शहरवासी अच्छे से देख रहे है व इसका जबाब विधानसभा चुनावों में देंगे , इस मौके पर देहाती प्रभारी मुनीश मित्तल, परमवीर काका,महामंत्री संजीव डागर, उपाध्यक्ष परेश गोयल, प्रतीक शर्मा, साहिल सेतिया,कोषाध्यक्ष गौरव गोयल, आईटी प्रमुख ऋषव जैन, आफिस इंचार्ज जानप्रीत गिल,शुभम, मोहित, अमृतपाल, देहाती  के जिला प्रधान रिशु गर्ग, गौरव कालड़ा, हमेश व अन्य लोग उपस्थित थे।

रेलवे यार्ड में लाईन नंबर 13 पर अज्ञात नवयुवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या की


बठिंडा.
आज वीरवार प्रात 7 बजे रेलवे यार्ड में लाईन नंबर 13 पर जहां गाड़ीयां शंटिंग करती है वहां एक नवयुवक ने शंटिंग कर रही मालगाड़ी के नीचे आत्महत्या कर ली। दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य राजेंद्र कुमार, मनी कर्ण दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। घटना की सूचना थाना जीआरपी पुलिस को दी। जीआरपी के एएसआई मलकीत सिंह पुलिस पार्टी सहित घटना स्थल पर पहुंचे व घटना की जांच की। अज्ञात नवयुवक दो भागों में बट गया था। नवयुवक के पास से ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिससे अज्ञात की पहचान हो सके। प्रथमषाक्ष्य में ऐसा प्रतीत होता था कि नवयुवक ने रेलगाड़ी के नीचे आत्महत्या की है। सहारा टीम द्वारा लाश को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। सहारा प्रवक्ता गौतम गोयल ने बताया लाश को सुरक्षित रख दिया गया है। उन्होने कहा कि आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। सहारा की तरफ से अपील की गई कि अगर किसी के मन में आत्महत्या का विचार आता है तो वह एक बार सहारा मुख्यालय में जरूर आए सहारा द्वारा उसकी समस्या को हल करके का प्रयास किया जाएगा। उल्लेखनीय है पिछले तीन दिनों मंे तीन नवयुवक आत्महत्या कर चुके है।


नई चुनी गई पार्षद उषा गोयल ने सहारा को 5100 रूपए का सहयोग दिया


बठिंडा। मानवता की सेवा को समर्पित सहारा जनसेवा मुख्यालय पर वार्ड नंबर 27 से नगर निगम के लिए चुनी गई कांग्रेस पार्षद उषा गोयल पत्नी राजकुमार गोयल पहुंची। उषा गोयल ने बेसहारा गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों के लिए 5100 रूप्ए की दान राषि सहारा अध्यक्ष विजय गोयल को भेंट की। सहारा द्वारा नगर पार्षद उषा गोयल का आभार प्रकट किया गया।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 25 Nov 2024

HOME PAGE