बठिंडा। सरबत्त सेहत बीमा योजना के तहत 28 फरवरी तक बनने वाले बनने वाले ई-कार्डों को लेकर वार्ड स्तर पर ई जिला प्रशासन की मदद से प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लाभपात्रियों के ई कार्ड बनाने को लेकर वार्ड नंबर 28 के पार्षद विजय कुमार सिंगला द्वारा निजी दिलचस्पी लेते न सिर्फ अपने वार्ड में घर-घर लोगों को संदेश पहुंचाया वही कैंप में ड्यूटी देते लोगों के ई कार्ड बनाए गए। उधर ई कार्ड बनाने को लेकर आज तक हुई प्रगति की समीक्षा करते डिप्टी कमिशनर महिंदर पाल ने कहा कि प्रशासनिक यत्नों के कारण लाभपात्रियों द्वारा अपने ई कार्ड बनवाने के लिए उपराले तेज कर दिए गए हैं जो कि एक अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा आयुष्मान भारत सरबत्त सेहत बीमा योजना के अधीन लोगों को मानक सेहत सुविधाओं देने का सार्थक प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी तक ई-कार्ड बनाने की विशेष मुहिम चलाई गई है और इस का लाभ जरुर उठाना चाहिए।उन्होंने बताया कि जिले में कामन सर्विस सेंटर (सीएससी), सेवा केंद्र ओर मार्केट कमेटी में ई कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस स्कीम तहत लाभपात्री परिवारों को 5 लाख रुपए सालाना नगदी रहित इलाज सेवा मुहैया करवाई
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
16 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें