बठिंडा. बठिंडा में कोरोना के केस फिर से आने की स्थिति में जिला प्रशासन ने जिन स्थानों में अधिक भीड़ है व जहां ज्यादा कर्मी काम कर रहे हैं उन संस्थाओं से कोविड-19 की सैंपलिंग करवाने व कुछ हिदायतों की सख्ती से पालना करने के लिए कहा हैं। वही इसमें जिन कर्मियों की रिपोर्ट पोजटिव व नेगटिव आई है उसे डिस्पले बोर्ड में लगाना लाजमी रहेगा। इसमें जारी हिदायतों की सख्ती से पालना करवाने के लिए जिला खुराक व सप्लाई कंट्रोलर अफसर बठिंडा, जिला मंडी अफसर, होटल एसोसिएशन बठिंडा के प्रधान, पीआरटीसी डिपो के जनरल मैनेजर, लीड बैंक के जिला मैनेजर, आईएमए के प्रधान, बार कौंसिल के प्रधान, जिला शिक्षा अफसर बठिंडा के साथ जनरल मैनेजर जैमैटो व सविंगी बठिंडा यह पत्र जारी किया गया है।
इसमें करीब 11 हिदायते जारी कर इनकी सख्ती से पालना करवाने के लिए कहा गया है। जारी हिदायत के अनुसार होटलों, ढांबों, आहतों, रेस्टोरेंटो में काम करने वाले हर कर्मी का कोरोना टेस्ट करवाना लाजमी किया गया है। वही कोविड की एक माह में एक बार सैंपलिंग करवाना जरुरी होगा व हर कर्मचारी की अंतिम समय में हुई सैंपल की तिथि संस्था के बाहर लगे बोर्ड में लिखना जरुरी किया गया है। घर में फूड डिल्वरी करवे वाले हर डिल्वरी बाय का कोविड सैंपल उसके मालिक व कंपनी की तरफ से हर महीने करवाया जाएगा। इस बाबत करवाए गए व इसकी तिथि भी रिकार्ड में रखकर डिस्पले करनी होगी।
जिला खुराक व सप्लाई कंट्रोलर अफसर बठिंडा के अधिकारी क्षेत्र में जिला बठिंडा के सभी शैलर, ईट के भट्ठे, राशन वाले डिपो, गेहूं व चावलों के गोदाम व संबंधित एजेंसियों में काम करने वाले सभी स्टाफ व लेबर का कोविड टेस्ट करवाएंगे। नगर निगम बठिंडा की ममद से रजिस्ट्रड रेहड़ियों व उनके यहां काम करने वाले कर्मियों व हाकरों के कोविड टेस्ट करवाएंगे। सभी नेशनल कोआपरेटिव व प्राइवेट बैंकों के अधिकारी और कर्मचारियों की कोविड सैंपलिंग करवाई जाएगी। जिला मंडी अफसर की सहायता से फल, सब्जी बेचने वाले व होलसेल की दुकान करने वाले ठेकेदार की कोविड सैंपलिंग करवाने का जिम्मा दिया गया है। सफाई कर्मचारियों की सैंपलिंग के साथ आईएमए की तरफ से प्राइवेट अस्पतालों व सेहत संस्थाओं के सभी कर्मचारियों के कोविड टेस्ट करवाए जाएंगे। वही स्कूल स्तर पर कोविड के नोडल अफसर नियुक्त करके सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में कोरोना टेस्ट करवाने के लिए बकायदा मुहिम शुरू की जाए। वही बार एसोसिएशन व दूसरी अन्य संस्थाओं को भी इस बाबत अपने साथ काम करने वाले कर्मियों व सहयोगियों के कोविड सैंपल करवाने की हिदायत दी गई है। प्रशासन ने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए जिले भर में नोडल अफसरों की भी तैनाती की है। इसमें सिविल अस्पताल व विभिन्न सेहत सेंटरों के अधिकारी शामिल है।
No comments:
Post a Comment