बठिंडा. कोरोना की दूसरी लहर के बीच जिले में दो पोडटिव मरीजों की मौत हो गई। स्थानीय दिल्ली हार्ट अस्पताल में एक कोरोना पाजिटिव महिला सरोज रानी पत्नी भूषण कुमार सिंगला उम्र 59 साल निवासी पंचवटी नगर की मौत हो गई। उन्हें 18 फरवरी को कोरोना पाजिटिव आने के बाद इलाज के लिए दिल्ली हार्ट इंस्टीच्यूट बठिंडा में दाखिल करवाया गया था। इसमें हालत खराब होने पर शुक्रवार को उपचार के दौरान सुबह के समय कोरोना के कारण उनकी मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य जग्गा, मनी कर्ण, संदीप गिल, राजेंद्र कुमार व सुमीत ढींगरा, हरबंस सिंह व तिलक राज ने शव को पैक करके स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी में लाए यहां सहारा टीम ने पीपीई किटें पहन कर परिजनों की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान सहित संस्कार कर दिया।
इसके इलावा इंद्राणी अस्पताल नामदेव रोड पर एक व्यक्ति हरबंस लाल गुप्ता पुत्र कस्तूरी लाल उम्र 63 साल निवासी भट्टी रोड की मौत हो गई। उन्हें 17 फरवरी 2021 को कोरोना पाजिटिव आने के बाद इंद्राणी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। उनकी उपचार के दौरान 25 फरवरी की रात्रि कोरोना के कारण मौत हो गई। सहारा मुख्यालय में जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य संदीप गिल, सुमीत ढींगरा, हरबंस सिंह, तिलक राज व जग्गा ने स्थानीय शमशानभूमि दाना मंडी में शव लाकर पूर्ण सम्मान सहित पीपीई किटें पहन कर परिजनों की मौजूदगी में संस्कार कर दिया।
फोटो-कोरोना पोजटिव मृतक का अंतिम संस्कार करते सहारा वर्कर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें