बठिडा. नरमे की फसल पर सफेद मक्खी के संभावित हमले की रोकथाम के लिए नदीन नष्ट मुहिम चलाने को खेतीबाड़ी विभाग की ओर से विभिन्न विभागों के मुखियाओं से अहम बैठक बुलाई। सहायक कमिश्नर जनरल वरिंदर कुमार की अध्यक्षता में बुलाई बैठक में सफेद मक्खी के पनाहगार नदीन जिनमें कंघी बूटी, पीली बूटी, पुठकंडा, धतूरा, भंग, गाजरघास, मकोह, गुत्तपट्टना व जंगली सूरजमुखी को नष्ट करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने तमाम विभागों के मुखिया को एक सप्ताह के अंदर अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट मुख्य खेतीबाड़ी अफसर दफ्तर में जमा करवाने की हिदायत दी।
मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डॉ. बहादर सिंह सिधू ने बताया कि
खेतीबाड़ी विभाग की ओर से नरमे की फसल पर सफेद मक्खी के संभावित हमले को रोकने के
लिए सफेद मक्खी के पनाहगार नदीनों को नष्ट करने के लिए मार्च से गांवों में किसान
सिखलाई कैंप संबंधी शेड्यूल तैयार किया गया है। इन कैंपों के जरिए किसानों को सफेद
मक्खी की रोकथाम के लिए नदीन नष्ट करने को प्रेरित किया जाएगा। इस संबंधी विभाग की
ओर से \अखबार, मोबाइल
वैन एवं विभागीय लिटरेचर के जरिए किसानों को जागरूक किया जाएगा। खेतीबाड़ी विभाग की
ओर से तैयार की गई पीपीटी के जरिए तमाम विभागों को पनाहगार नदीनों व सफेद मक्खी के
लार्वा तथा एडल्ट की पहचान करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने तमाम
विभागों के अधिकारियों को नरमे की फसल की बिजाई से पहले 10 अप्रैल
तक अपने विभाग के अधीन आते एरिया में सफेद मक्खी के पनाहगार नदीनों को नष्ट करने के
निर्देश दिए।
मुख्य खेतीबाड़ी अफसर ने डिप्टी डायरेक्टर बागवानी को उनके
विभाग के अधीन आती सब्जियां जिनमें बैंगन, आलू, टमाटर, मिर्च, मूंगी
व खीरे आदि के किसान खेतों में विशेष तौर पर ध्यान देने को कहा क्योंकि सफेद मक्खी
इन सब्जियों पर पलती है। उन्होंने बताया कि खेतीबाड़ी विभाग की ओर से नरमा-कपास के
अनधिकृत बीज जोकि गुजराती बीज अथवा किसी अन्य राज्यों से आता है, को
जिले में आने से रोकने के लिए
जिलास्तरीय टीमें गठित की गई हैं जोकि रेलवे स्टेशन, बस
स्टैंड आदि जगहों पर चेकिंग करेंगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि इस साल
नरमा-कपास के बीज की पीएयू लुधियाना की ओर से सिफारिश की गई किस्मों के बीज की ही
बिजाई की जाए, यह
बीज सिर्फ सरकारी विभागों अथवा रजिस्टर्ड डीलरों से ही खरीदा जाए। बीज खरीदते समय
पक्का बिल, बैच
नंबर अलॉट नंबर जरूर लिया जाए कयोंकि इन अनाधिकृत बीजों पर भी सफेद मक्खी पलती है
तथा नरमे की झाड़ पर असर पड़ता है।
No comments:
Post a Comment