भुच्चो मंडी. धन धन सतगुरु रविदास जी महाराज जी के प्रकाश उत्सव की ख़ुशी में श्री गुरु रविदास कमेटी लहरा खाना द्वारा समूह पंचायत, इलाके के समूह गांवों की संगतों व कमेटियों के सहयोग से विशाल नगर कीर्तन आयोजित किया गया। पांच प्यारों की अगवाई में गांव लहरा खाना के संत बाबा वधावा सिंह जी के तप अस्थान से शुरू हुआ यह नगर कीर्तन भुच्चो मंडी, लहरा बेगा व अन्य गांवों से होता हुआ वापिस गांव लहरा खाना जा कर संपन हुआ। भुच्चो मंडी की गुरुद्वारा रविदास कमेटी और रेलवे स्टेशन के नजदीक श्रधालुओं द्वारा नगर कीर्तन का बड़ी श्रद्धा के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने पांच प्यारों को सिरोपे दे कर उन्हें सम्मानित किया व संगत के लिए चाय का लंगर लगाया। इस दौरान कविश्री जत्थे ने कविश्री सुना संगत को निहाल किया।
श्री बाला जी संघ ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट किये 11 हजार 111 रूपये
भुच्चो मंडी. श्री बाला जी संघ भुच्चो मंडी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 11 हजार 111 रूपये का सहयोग दिया। इस मौके संघ के प्रधान मोहित सिंगला के नेतृत्व में समूह सदस्यों ने राम जन्म भूमि तीर्थ समिति भुच्चो मंडी के प्रबंधकों को चेक भेंट किया। समिति के संयोजक नरोतम दास और संघ के प्रधान मोहित सिंगला ने अयोध्या में बनाये जा रहे विशाल मंदिर से सबंधित 492 वर्षों के संघर्ष के इतिहास सबंधी जानकारी देते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पूरे राष्ट्र के लिए मान की बात है। इस मौके केशियर रिशी गर्ग, रिंकू गर्ग, जोनी गर्ग, पंकज अरोड़ा, रिक्की खुर्मी, हीरा शर्मा, हैप्पी बांसल, गणेश बांसल, विनोद कुमार, नरेश बांसल, विनय गुप्ता, दिनेश गर्ग आदि उपस्थित थे।
फोटो- भुच्चो मंडी में अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए समिति सदस्यों को चेक भेंट करते श्री बाला जी संघ के सदस्य।
No comments:
Post a Comment