बठिंडा. गांव बाडी में 8 लोगों ने मिलकर तीन लोगों से मारपीट कर घायल कर दिया। मामला किसान से जमीन ठेके पर लेने का विरोध करने से जुड़ा है। इसमें संगत पुलिस के पास शिकायतकर्ता बलजिंदर सिंह वासी बाड़ी ने बताया कि उन्होंने भोला सिंह किसान की जमीन कुछ समय पहले ठेके पर ली थी। इस जमीन को ठेके पर लेने का गांव के ही माजी सिंह, राज सिंह, चढत सिंह, सोनी सिंह, सुक्खा सिंह, नसीब कौर व महिंगा सिंह विरोध करते थे व जमीन ठेके पर लेने को बुरा मानकर उन्हें आए दिन ताना देते थे। गत दिवस बलजिंदर सिंह अपने भाई जगसीर सिंह के घर गया तो रंजिशन उक्त लोगों ने एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर भोला सिंह पर हमला कर दिया व उससे मारपीट करने लगे। जब बलजिंदर सिंह व जगसीर सिंह ने ने उसे छुड़ाने की कोशिश की तो उक्त सभी ने मिलकर उनके साथ भी मारपीट करना शुरू कर दी। लाठियों से किए हमले में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां पुलिस ने बयान दर्ज कर हमलावर 8 लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है जबकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
शराब, हेरोइन व लाहन की तस्करी करने वाले चार लोगों को नामजद कर किया गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न थानों में शराब, हेरोइन व लाहन की तस्करी के आरोप में चार लोगों को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार गुरमेल सिंह ने बताया कि इकबाल सिंह वासी चुंघे कलां से सवा नौ बोतल अवैध शराब गांव से बरामद की गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार ज्ञान चंद ने बताया कि बुध सिंह, लखबीर सिंह वासी चुंगवाली को 55 लीटर लाहन के साथ गांव चक्क फतेह सिंह वाला से गिरफ्तार किया गया है। फूल पुलिस के सहायक थानेदार गुरसेवक सिंह ने बताया कि गुरतेज सिंह वासी भाईरुपा को ड्रेन पुल भाईरुपा के पास शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उसके पास चार ग्राम 50 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वही रामा पुलिस के होलदार रणधीर सिंह ने बताया कि हरमंदर सिंह, बलविंदर सिंह वासी पक्का कला से 18 बोतल हरियाणा मार्का शराब गांव तरखानवाला के पास से बरामद की गई है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment