बठिंडा. संत निरंकारी मॉडल बठिंडा के जोनल इंचार्ज एसपी दुग्गल की रहनुमाई में सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म जयंती के अवसर पर बठिंडा शहर की अलग-अलग जगहों पर लगभग 400 पौधे लगाए गए। इस दौरान ऐसे क्षेत्रों का चयन किया गया जहां हरियाली कम है व पौधारोपण के लिए समुचित जगह उपलब्ध है। इसी उपलक्ष में शुक्रवार को प्रताप नगर गली नंबर 25 के पब्लिक पार्क में नगर कौंसिलर कुलविंदर कौर की उपस्थिति में पौधे लगाए और इन पौधों की देखभाल करने का प्रबंध भी जिम्मेवार लोगों को सौंपा गया।
दुग्गल ने बताया कि बाबा जी ने हमे सादगी वाला जीवन जीने का तरीका सिखाया। उन्होंने बताया कि प्रदूषण बहार का हो या हमारे अंदर का इंसान के लिए दोनों ही खतरनाक हैं। बाहर वाला प्रदूषण हम पेड़, पौधे लगाकर वातावरण की शुद्धता ला सकते है परन्तु अंदर का प्रदूषण तो सतगुरु की शिक्षायों को जीवन में ढाल कर उनके बताए हुए राश्ते पर चलते हुए मानवता के भले की कामना करते हुए दिलों ने विशालता पैदा करके की जा सकती है।
इस अवसर पर नगर कौंसिलर कुलविंदर कौर ने संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के वर्करों का इस नेक काम के लिए बहुत सराहना की। उन्होंने बताया कि वातावरण शुद्धता की हमारे जीवन में अत्यंत जरुरत है और हम सभी को अपने घरों में एक पैधा जरूर लगाना चाहिए।
फोटो सहित-बीटीडी-1, 2-बठिंडा के प्रताप नगर में पर्यावरण
को साफ सुधरा रखने के लिए पौधारोपण करवाते संत निरंकारी मिशन के प्रमुख दुंगल जी व
सेवादार।
No comments:
Post a Comment