-आरोपियों ने शिकायतकर्ता को ग्रीन व्यू के पास नगदी के साथ बुलाया, लिखित समझौता करने की बात करने पर पांच लाख छीनकर हुए फरार
बठिंडा. आए दिन आनलाइन व मैनुयल लोगों को रातों रात अमीर बनाने के सपने दिखाककर उनकी जमापूंजी हड़पने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में बठिंडा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ करीब पांच लाख की ठगी करने, लूटपाट की कोशिश के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। इसमें कैंट पुलिस के पास स्वराज सिंह वासी भागू रोड बठिंडा ने लिखित शिकायत दी कि बलराज सिंह वासी मंडी कला, सुरजीत सिंह वासी बाबा फरीद नगर बठिंडा उसके संपर्क में थे। उक्त लोगों ने 24 फरवरी 2021 को उसके साथ संपर्क किया व बताया कि उन्हें पुराने टेलीविजन वासी ट्यूब मर्करी दिलवाकर उसे आगे छह लाख रुपए तक बेचने का ठेका मिला है। इसमें पुरानी मर्करी काफी सस्ती मिल सकती है व एक कंपनी है जिसे वह उक्त मर्करी बेचकर रातों रात अमीर बन सकते हैं। स्वराज सिंह उक्त लोंगों के झांसे में आ गया व उसने उनके बताए प्लान पर काम करने का फैसला लेकर पैसों का इंतजाम भी कर लिया व उक्त लोगों को पांच लाख रुपए देने के लिए वह ग्रीन व्यू पैलेस बठिंडा के पास चला गया। वहां पहुंचते ही पहले उक्त लोगों ने उसे पैसे देने के लिए कहा लेकिन जब उसने लिखित पढ़त करने की बात कही तो उन्होंने स्वराज सिंह को पकड़कर धक्का मारकर नीचे गिरा दिया व बैग में रखी पांच लाख रुपए की नगदी छीनकर फरार हो गए। इसके बाद ममले की शिकायत थाना कैंट पुलिस के पास की गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते छापामारी कर दोनों आरोपियों को मोटरसाइकिल पर भागते हुए गोनियाना रोड पर ही गिरफ्तार कर लिया। उक्त लोगों के पास से मौके पर साढे चार लाख रुपए की नगदी, मर्करी भी बरामद की गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने आरोपियों को पांच लाख रुपए दिए थे लेकिन मौके पर उनके पास साढ़े चार लाख रुपए की रिकवरी हुई है इसमें 50 हजार रुपए कहा गए इसके बारे में अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
राजस्थान से अफीम लाकर तस्करी करने आए दो लोगों को दाना मंडी से किया गिरफ्तार
बठिंडा. बठिंडा के रामबाग रोड पर नई दाना मंडी में दो लोगों को आधा किलोग्राम अफीम की तस्करी करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। सहायक थानेदार परमजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुरप्रीत सिंह वासी दशमेश नगर मुल्लापुर जिला लुधियाना राजस्थान से अफीम की तस्करी कर बठिंडा में दावा मंडी के पास लोगों को सप्लाई देने का काम करता है। इसी सूचना पर नाकाबंदी कर आरोपी गुरप्रीत सिंह को उसके साथी गुरतेज संह वासी अचरवाल जिला लुधियाना के साथ एक कार सहित टी प्वाइंट रामबाग रोड नजदीक नई दाना मंडी बठिंडा में गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों पर नशा निरोधक एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment