फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर जिले के गांव घल्लखुर्द निवासी 21 वर्षीय नौजवान ने सरहिंद फीडर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस शव की तलाश में जुटी है। सुसाइड का केस दर्ज कर लिया गया है। मृतक ने दोस्त की मौजूदगी में नहर में छलांग लगाई। इससे पहले वह कुछ कर पाता, युवक गहरे पानी में डूब चुका था।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 21 वर्षीय बंटी पुत्र बलदेव सिंह के रूप में हुई है। वह 12वीं पास था और सेना में भर्ती होना चाहता था। वह काफी समय से तैयारी कर रहा था और कई भर्ती रैलियों में शामिल हो चुका था। लेकिन उसे सफलता नहीं मिल रही थी। इसलिए वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था।
दोस्त को लेकर पहुंचा था शराब लेने
बुधवार रात बंटी अपने दोस्त के साथ बस स्टैंड घल्लखुर्द स्थित शराब के ठेके से शराब लेने आया था। दोस्त ने पूछा कि तुम तो कोई नशा नहीं करते, फिर ये क्यों तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। फिर वह और उसका दोस्त नहर की पटरी पर आ गए और वहां खाना खाने के बाद शराब पी। इसके बाद दोनों घर के लिए निकल पड़े।
रास्ते में बंटी ने बाइक रुकवाई और कहा कि फोन पटरी पर रहा गया है। जैसे ही बाइक रुकी, बंटी उतरा और दौड़ता हुआ पटरी पर गया। वहां पहुंचकर बंटी ने नहर में छलांग लगा दी। यह देखकर दोस्त उसके पीछे गया, लेकिन जब तक वह उसे बचा पता, बंटी डूब चुका था। उसी ने मामले की सूचना बंटी के परिजनों और पुलिस को दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें