अमृतसर। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने वीरवार सुबह हेरोइन तस्करी के आरोप में तीन हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से 320 ग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल और नौ ङ्क्षजदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
माल मंडी स्थित एसटीएफ कार्यालय में एआइजी निर्मल सिंह ने बताया कि पकड़े गए हिस्ट्रीटसीटर गुरदासपुर जिले के गांव खहरा कलां के शमशेर सिंह उर्फ शेरा, अमृतसर के गोपाल नगर निवासी नीरज कुमार और जंडियाला गुरु के शेखूपुरा मोहल्ला निवासी शुभेग सिंह जेल से मिले इनपुट पर काम कर रहे थे।
डीएसपी वरिंदर महाजन और डीएसपी अरुण शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपित इलाके में हेरोइन की खेप पहुंचाने जा रहे हैं। नाके पर एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर वरना कार को रोका तो आरोपितों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने पीछा कर काबू कर लिया। आरोपितों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि हेरोइन ठिकाने लगाने का इनपुट उन्हें पिछले छह महीने से फताहपुर जेल से मिल रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि उक्त आरोपित कुछ मामलों में जमानत पर थे और कुछ में भगोड़ा घोषित हो चुके हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
शमशेर सिंह के खिलाफ नौ मामले
गुरदासपुर के शमशेर सिंह के खिलाफ नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2011 में शमशेर के खिलाफ सुल्तानविंड में डकैती, बटाला में हत्या के प्रयास व पानीपत (हरियाणा) में डकैती का केस दर्ज है। छहरर्टा व गुरदासपुर में नशा तस्करी का भी केस दर्ज तहै। इसके अलावा गुरदासपुर की जेल में मारपीट का केस भी दर्ज है। शुभेग व नीररज पर भी तस्करी के केस दर्ज हैं। नीरज हत्या व डकैती में भी नामजद है।
No comments:
Post a Comment