जालंधर । भोगपुर से दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहां निजी स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाने के कारण 12वीं की एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई है। छात्रा स्कूल यूनिफार्म में थी। बताया जा रहा है कि स्कूल की इमारत से कूदने के कारण छात्रा के सिर में गंभीर चोट लगी थी। उसे पहले निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से जालंधर सिविल अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मौके पहुंची पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। लड़की नाम अल्पना बताया जा रहा है। बिनपल्के गांव की रहने वाली और उसके पिता चरनजीत विदेश में काम करते हैं। वह गांव में अपनी मां और भाई के साथ रह रही थी। घटना के बाद अल्पना के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
उधर, घटना के बाद पूरे भोगपुर में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर भी भीड़ जुट गई। अभी छात्रा की मौत के कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक अभी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है।
तीन साल पहले शहर के निजी स्कूल की चौथी मंजिल से कूदी थी छात्रा
बता दें कि जून 2018 में शहर स्थिति एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल की दसवीं की छात्रा ने स्कूल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी थी। उसे गंभीर चोटें आई थी पर उसकी जान बच गई थी। मामले में एक शिक्षक पर छात्रा को पढ़ाई को लेकर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें