-गांव घुंमण कलां में धरना
लगा कर डीपू होल्डर और फूड सप्लाई आधिकारियों खिलाफ की नारेबाजी
मौड़ मंडी. केंद्र और पंजाब सरकार जहां जरूरतमंद
परिवारों तक सस्ते भाव में राशन पहचाने के उपराले कर रही है, वहां ही खुराक और सिविल सप्लाई विभाग के आधिकारियों की मिली भुगत के चलतमे
डीपू होलडरों की तरफ से सरकारी राशन को बीच में ही खुर्द बुर्द किया जा रहा है,
ऐसा ही एक मामला गांव घुम्मण कलां में सामने आया, जहां गरीब परिवारों की तरफ से सतीश कुमार के डीपू आगे धरना लगा कर डीपू होल्डर,
खुराक और सिविल सप्लाई विभाग के आधिकारियों खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस मौके अमरजीत सिंह, रामजीत सिंह, प्रवीण
बेगम, जैसमीन बेगम, छिन्दर कौर,
सुखपाल कौर ने खुराक और सिविल सप्लाई विभाग के आधिकारियों पर दोष लगाते
हुए कहा कि मुलाजिमों की मिली भुगत के साथ डीपू होल्डर सतीश कुमार लंबे समय से कार्ड
धारक परिवारों को प्रति जीव के हिसाब के साथ गेहूं और अन्य राशन देने की बजाय बड़ा
काट लगा कर गरीबों के राशन की हेरा फेरी करता आ रहा है। उन्होनें कहा कि हम कई बार
इस की सूचना फूड सप्लाई के आधिकारियों को दे चुके हैं, परंतु
किसी भी अधिकारी ने डीपू होल्डर पर कार्यवाही करनी मुनासिब नहीं समझी, जिस कारण डीपू होल्डर सरेआम गरीबों के मुंह से राशन निकाल कर आगे महंगे भाव
बेच रहा है। गांव वासी जगजीत सिंह, रेशम सिंह, जसवीर कौर, किरना कौर ने कहा कि डीपू होल्डर की रिहाईश
मौड़ मंडी होने के कारण डीपू अकसर ही बंद रहता है, डीपू खोलने
का भी कोई पक्का टाईम नहीं और न ही डीपू के बाहर स्टाक बोर्ड लगा। गरीब लोग दो चार
दिन डीपू पर चक्कर मारते मारते परेशान हो जाते हैं, इसी वजह कारण
वह राशन लेने से वंचित रह जाते हैं, फिर इन लोगों की तरफ से गरीबों
के राशन को आगे महंगे भाव बेच कर मोटी कमाई की जाती है। उन्होनें आगे कहा कि जो कुछ
महीने पहले मोदी सरकार की तरफ से प्रति कार्ड 5 किलो छोले की
दाल और 25 किलो प्रति जीव के हिसाब के साथ मु़फ्त गेहूं आई थी,
वह भी गरीबों में नहीं बांटी गई, बल्कि डीपू होल्डर
ने धोखे के साथ घर घर जा कर लाभपातरियों से मशीन द्वारा अंगूठे लगवा कर सरकार का भेजा
राशन खुर्द बुर्द कर दिया। उन्होंने पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और
खुराक और सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु से मांग की कि गांव घुम्मण कलां के डीपू
में आए राशन की बारीकी के साथ जांच की जाए, गरीबों का बाकी रहता
राशन दिया जाए और डीपू समय सिर खोलना यकीनी बनाया जाए।
जब डीपू होल्डर सतीश कुमार के साथ बात करनी चाही, तो
फोन उन के पुत्र रमन ने उठाया और कहा कि इस मामले संबंधी सारी जानकारी आपको बैठ कर
बता सकते हैं।
एएफएसओ त्रिलोक राये के साथ बात की तो उन्होनें कहा कि इंस्पेक्टर खपतकारों के बयान लिख रहा है और उच्च आधिकारियों को डीपू सस्पैंड करने बारे लिखा जाएगा।
गरीबों के राशन में हेरा फेरी बरदाश्त नहीं होगी
जब जिला फूड सप्लाई कंट्रोलर बठिंडा जसप्रीत सिंह काहलो से बात की तो उन्होनें कहा सरकार की तरफ से गरीबों के लिए भेजे जाते राशन के साथ यदि कोई हेरा-फेरी करेगा, तो वह बरदाश्त नहीं होगा, परंतु इस मामले की जांच करवाई जा रही है।
फोटो-गांव घुंमण कलां के डीपू आगे धरना लगा कर नारेबाजी करते हुए उपभोक्ता।
No comments:
Post a Comment